Himachal Govt Jobs: Big News! | Govt Jobs In Himachal Pradesh https://www.myhimachalnews.com/tag/govt-jobs-in-himachal-pradesh-2020/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Wed, 01 Jun 2022 12:54:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Himachal Govt Jobs: Big News! | Govt Jobs In Himachal Pradesh https://www.myhimachalnews.com/tag/govt-jobs-in-himachal-pradesh-2020/ 32 32 हिमाचल में सरकारी नौकरी: हजारों पदों पर होगी भर्ती https://www.myhimachalnews.com/hpssc-government-jobs-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/hpssc-government-jobs-in-himachal/#comments Wed, 01 Jun 2022 12:48:49 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2134 हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (government job) का एक सुनहरा अवसर हाथ लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) द्वारा कुल 1508 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के आवेदन भी शुरू हो गए हैं। इस भर्ती […]

The post हिमाचल में सरकारी नौकरी: हजारों पदों पर होगी भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (government job) का एक सुनहरा अवसर हाथ लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) द्वारा कुल 1508 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

इन पदों के आवेदन भी शुरू हो गए हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्ती 30 जून से पहले-पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

यहां जानें भर्ती संबंधित डिटेल :-

कुल पदः 1508

आवेदन करने की अंतिम तारीखः 30 जून 2022 

एचपीएसएससी रिक्ति विवरण (HPSSC Vacancy Details)

  • पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट 188 
  • प्रयोगशाला सहायक (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान) 3 
  • क्लर्क 82 
  • चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन GrII 24 
  • विधि अधिकारी ग्रेड- II 03 
  • कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना तकनीकी) 198 
  • सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर 01 
  • दवासाज़ 6 
  • छात्रावास अधीक्षक-सह-पीटीआई 1 
  • इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी 3 
  • कनिष्ठ अभियंता (सिविल) 1 1 
  • व्यवहार करनेवाला 186 
  • सब-स्टेशन अटेंडेंट (SSA) 163 
  • इलेक्ट्रीशियन (इलेक्ट्रिकल) 112 
  • इलेक्ट्रीशियन पावर हाउस इलेक्ट्रिकल (पीएचई) 22 
  • इलेक्ट्रीशियन (एम एंड टी) 22 
  • फिटर (Hyd. Mech.) 25 
  • बाजार पर्यवेक्षक 12 
  • मत्स्य अधिकारी 2 
  • मोटर वाहन निरीक्षक 4 
  • ड्राइंग मास्टर 314 
  • फ्रैंकिंग मशीन अटेंडेंट 1 
  • कॉपी धारक 2 
  • डेवलपर 1 
  • मैकेनिक (मुद्रण) 1 
  • प्रेस ड्यूफ्ट्री 3 
  • स्वच्छता पर्यवेक्षक 03 
  • सहायक रसायनज्ञ 1 
  • परफ्यूज़निस्ट (नियमित आधार पर) 4 
  • स्टेनो टाइपिस्ट 48 
  • सांख्यिकीय सहायक 2 
  • वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (वेल्डिंग, पैटर्न मेकिंग, मेचिनिस्ट) 12 
  • मनोवैज्ञानिक-सह-पुनर्वास अफ़सर 1 
  • कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) 24 
  • विधि अधिकारी 1 
  • जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर 1 
  • किन्नौर जिले में सचिव। सहकारी विपणन और कंज्यूमर फेडरेशन लिमिटेड टपरी 1 
  • कंप्यूटर ऑपरेटर 12 
  • कनीय अभियंता 3 
  • नक़्शानवीस 1 
  • संरक्षण सहायक 3 
  • सांस्कृतिक आयोजक 1 

शैक्षणिक योग्यताः

क्लर्कः  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना चाहिए। 

जूनियर ऑफिस असिस्टेंटः 12वीं पास।

वेटरनरी फार्मासिस्टः उम्मीदवारों को 12वीं पास या इसके समकक्ष होना चाहिए और साथ ही राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान के साथ मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। बशर्ते कि उन्होंने दो साल की अवधि के निर्धारित वेटरनरी फार्मासिस्ट ट्रेनिंग कोर्स और इसके लिए डिप्लोमा पास किया हो। 

प्रयोगशाला सहायक(भौतिकी और बैलिस्टिक):  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फोरेंसिक विज्ञान में द्वितीय श्रेणी स्नातक डिग्री

प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान और विष विज्ञान): बी.एससी। (मेडिकल) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक विषय के रूप में रसायन विज्ञान के साथ।

प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञान और सीरोलॉजी): बी.एससी (मेडिकल) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आणविक जीव विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी।क्लर्कः मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री; (अंग्रेजी टाइप-राइटिंग-30 शब्द प्रति मिनट या कंप्यूटर पर हिंदी टाइप-राइटिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए)

मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन ग्रेड- II:साइंस में 10+2; बीएससी (चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी, चिकित्सा प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला, चिकित्सा प्रौद्योगिकी (प्रयोगशाला), चिकित्सा प्रयोगशाला विज्ञान)

लॉ ऑफिस ग्रेड- II: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में प्रोफेशनल डिग्री (एलएलबी) तथा 2 साल का अनुभव।

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी): 12वीं पास( कंप्यूटर टाइपिंग की गति अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट)

असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामरः बीई/बी.टेक. (कंप्यूटर विज्ञान/इंजीनियरिंग या सूचना प्रौद्योगिकी)/एमसीए/„बी‟ या एनआईईएलआईटी का सी‟ स्तर प्रथम श्रेणी या कुल या समकक्ष ग्रेड में कम से कम 60% अंकों के साथ।

डिस्पेंसरः स्कूल शिक्षा बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान / गणित के साथ 10 + 2 तथा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से फार्मेसी में डिप्लोमा / फार्मेसी में स्नातक की डिग्री।

छात्रावास अधीक्षक-सह-पीटीआईः  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष; किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से कम से कम एक वर्ष की अवधि का शारीरिक शिक्षा / प्रशिक्षण में प्रमाण पत्र / डिप्लोमा।

इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजीः मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री) / प्रौद्योगिकी / इंजीनियरिंग या पोस्ट योग्यता के साथ इंजीनियरिंग में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा, 3 साल का अनुभव होना चाहिए। 

लाइनमैनः वायरमैन/इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ मैट्रिक. या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल के डिप्लोमा के साथ मैट्रिक। 

HPSSC ऑनलाइन आवेदन लिंक

चयन प्रक्रियाः 

  • पहलाः लिखित परीक्षा ( 100 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे)
  • दूसराः स्किल टेस्ट (लिखित परीक्षा में पास होने वालों को कौशल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।)

यहां जानें कैसे करें आवेदन?

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाएं।
  • इसके उपरांत आवेदन संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना वायोडाटा दर्ज करें।
  • इसके बाद स्कैन की गई तस्वीर व हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • और अंत में अपने आवेदन फार्म को जमा करें।

आवेदन शुल्क 

  • 2022 सामान्य श्रेणी/ईडब्ल्यूएस, हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक – रु. 360/- 
  • जनरल आईआरडीपी, शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता सेनानी का वार्ड, हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों का वार्ड – रु. 120/- 
  • एचपी के एससी / एचपी के एसटी / एचपी के ओबीसी / एचपी / ईडब्ल्यूएस (बीपीएल) के बीपीएल – रु। 120/- 
  • महिला उम्मीदवार, हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक – कोई शुल्क नहीं

HPSSC ऑनलाइन आवेदन लिंक

The post हिमाचल में सरकारी नौकरी: हजारों पदों पर होगी भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hpssc-government-jobs-in-himachal/feed/ 2
हिमाचल में सरकारी नौकरियां : हिमाचल में मल्टी टास्क वर्करों के 8 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू https://www.myhimachalnews.com/multi-task-workers-government-jobs-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/multi-task-workers-government-jobs-in-himachal/#respond Tue, 29 Mar 2022 04:33:00 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1828 Multi task workers Government Jobs in Himachal हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में आठ हजार पदों पर पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जिला उपनिदेशकों को कैबिनेट मंजूरी का पत्र जारी कर दिया है। भर्ती से पहले रिक्त पदों को लेकर सभी स्कूलों को विज्ञापन जारी […]

The post हिमाचल में सरकारी नौकरियां : हिमाचल में मल्टी टास्क वर्करों के 8 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू appeared first on Himachal News.

]]>
Multi task workers Government Jobs in Himachal

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में आठ हजार पदों पर पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जिला उपनिदेशकों को कैबिनेट मंजूरी का पत्र जारी कर दिया है। भर्ती से पहले रिक्त पदों को लेकर सभी स्कूलों को विज्ञापन जारी करने को कहा गया है। नियम सात के तहत उपमंडलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी भर्तियां करेगी।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक डॉ. पंकज ललित की ओर से जारी पत्र में उपनिदेशकों को नियम सात के तहत पद भरने की प्रक्रिया को जल्द सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए शुरू करने को कहा गया है।

स्कूल वार रिक्त पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन, वांछित प्रमाणपत्र और दस्तावेज प्राप्त करने के लिए स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार एवं प्रसार करने को कहा गया है। उपमंडल अधिकारी (नागरिक) के भी संपर्क में बने रहने के स्कूल प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। निदेशक ने बताया कि वर्करों की भर्ती के लिए 16 जुलाई 2020, 7 नवंबर 2020 और 7 दिसंबर 2020 को अनुमोदित नीति में संशोधन किया गया है। नियम 18 के तहत अब मुख्यमंत्री की संस्तुति पर वर्करों की भर्ती नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें : लाखों उपभोक्ताओं को झटका : हिमाचल प्रदेश में सस्ते राशन के कोटे में कटौती

38 अंकों के आधार पर होगा चयन
मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती 38 अंकों के आधार पर होगी। मेरिट आधार पर चयन किया जाएगा। जिन आवेदकों के परिवारों में सरकारी नौकरी में कोई नहीं होगा, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। घर से स्कूल की दूरी के आधार पर आठ अंक निर्धारित किए गए हैं। आवेदकों को ग्राम पंचायतों या कार्यकारी अधिकारी से प्रमाणपत्र लाना होगा। जिस क्षेत्र में स्कूल है, वहां के स्थानीय निवासी को आठ अंक दिए जाएंगे।

अन्य क्षेत्र के लोगों को दो से छह अंक मिलेंगे। आठवीं पास को आठ और पांचवीं कक्षा पास को पांच अंक दिए जाएंगे। विधवा अनाथ और दिव्यांगों को आठ अंक मिलेंगे। विषम परिस्थितियों में रहने वाले आवेदकों को पांच अंक दिए जाएंगे। पति से अलग रहने वाली महिला को तीन अंक मिलेंगे। अगर किसी आवेदक के परिवार की ओर से सरकारी स्कूल को भूमि दान में दी गई है, उन्हें भी आठ अंक मिलेंगे। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को तीन अंक दिए जाएंगे। बेरोजगार परिवार से संबंधित आवेदक को भी तीन अंक मिलेंगे।

The post हिमाचल में सरकारी नौकरियां : हिमाचल में मल्टी टास्क वर्करों के 8 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/multi-task-workers-government-jobs-in-himachal/feed/ 0
हिमाचल में नौकरियों ही नौकरियों : हजारों पदों पर भर्ती, JBT को भी.. https://www.myhimachalnews.com/jobs-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/jobs-in-himachal/#comments Wed, 16 Mar 2022 05:07:24 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1781 Jobs in Himachal Jairam government of Himachal Pradesh इस चुनावी वर्ष में नौकरियों का पिटारा खोलने वाली है। एक तरफ जहां इस साल का बजट पेश करते वक्त सीएम जयराम ने सूबे के 30 हजार युवाओं को नौकरियां देने का ऐलान किया है। वहीं, अब सरकार इस दिशा में कदम भी उठाने लग पड़ी है। […]

The post हिमाचल में नौकरियों ही नौकरियों : हजारों पदों पर भर्ती, JBT को भी.. appeared first on Himachal News.

]]>
Jobs in Himachal

Jairam government of Himachal Pradesh इस चुनावी वर्ष में नौकरियों का पिटारा खोलने वाली है। एक तरफ जहां इस साल का बजट पेश करते वक्त सीएम जयराम ने सूबे के 30 हजार युवाओं को नौकरियां देने का ऐलान किया है। वहीं, अब सरकार इस दिशा में कदम भी उठाने लग पड़ी है। इसी कड़ी में ताजा खबर सामने आई है कि प्रदेश सरकार द्वारा जल्द से जल्द शिक्षा और पशुपालन विभाग में खाली पड़े सैकड़ों पदों को भरेगी।

हिमाचल शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे JBT के हजारों पद. (Thousands of JBT posts will be filled in Himachal Education Department.)

प्रदेश के प्रशिक्षित जेबीटी युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार शीघ्र ही शैक्षणिक संस्थानों में जेबीटी के रिक्त पदों को भरने के लिए बैचवाइज भर्ती शुरू करेगी। यह बात Chief Minister Jai Ram Thakur ने मंगलवार को यहां विधानसभा परिसर में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कही।

हिमाचल पशुपालन विभाग में भी 600 नौकरियां. (Thousands of JBT posts will be filled in Himachal Education Department.)

इसी तरह Himachal Pradesh Animal Husbandry Minister Virendra Kanwar ने बताया कि जल्द ही विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 600 से ज्यादा पद भरे जाएंगे। मंत्री ने बताया कि पशु चिकित्सकों के 107 पद रिक्त हैं। इन पदों को भरने के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। फार्मासिस्ट के 188 पदों को की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को प्रस्ताव भेजा गया है। 116 पद बैचवाइज भरे जा रहे हैं। पंचायत वेटनरी सहायकों के पद भी भरे जाएंगे। 239 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के पद भी भरे जाएंगे।

हिमाचल JBT के 3000 से अधिक पद खाली, जानें कहां कितने. (More than 3000 posts of Himachal JBT are vacant, know where how many.)


हिमाचल में जेबीटी के 3301 पद खाली हैं। In Himachal, 19 thousand 620 posts of JBT are sanctioned. Out of these, 16 thousand 319 are filled. There are 1,036 sanctioned posts in Bilaspur. Of these, 811 posts are filled. Also 225 posts are vacant. In Chamba, 2,331 posts are sanctioned and 1,913 are filled. Also 418 are empty. In Hamirpur 779 posts are sanctioned and 580 are filled. There are 199 vacancies in it. The number of sanctioned posts in Kangra is 2,677. Of this, 2,030 are filled and 647 are empty. In Kinnaur out of 297 posts, 285 are filled and 12 are vacant. The number of sanctioned posts in Kullu is 1,466 and 1,367 are filled. At the same time, 99 posts are vacant.

In Lahaul Spiti, out of 329 posts, 308 are filled and 21 are vacant. There are 3,094 sanctioned posts in Mandi and 2,570 are filled. Also 524 posts are vacant. Shimla has 2,924 sanctioned posts and 2,598 are filled. Also 326 are empty. The sanctioned strength of Sirmour is 2,088 and 1,759 are filled. Also 329 are empty. Of the 1,599 posts in Solan, 1,309 are filled and 290 are vacant. Out of 1,000 posts in Una, 789 are filled and 211 are vacant. In Himachal, 762 JBT teachers have been posted in the last three years. In this, 632 have been appointed in 2019, 98 in 2020 and 32 in 2021.

The post हिमाचल में नौकरियों ही नौकरियों : हजारों पदों पर भर्ती, JBT को भी.. appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/jobs-in-himachal/feed/ 2
बड़ी खबर : हिमाचल में 994 पदों पर भर्ती, जानें किस जिले से कितने https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-govt-jobs-2022/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-govt-jobs-2022/#respond Wed, 29 Dec 2021 07:18:25 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1596 हिमाचल प्रदेश में जल्द ही होम गार्ड जवानों के 994 पदों पर भर्ती की जाएगी। हिमाचल प्रदेश में खाली पड़े होम गार्ड जवानों के पद भरने को लेकर विभाग की ओर से हिमाचल सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रदेश भर में होमगार्ड जवानों के 1982 पद खाली पड़े हैं। हिमाचल प्रदेश भर में विभिन्न […]

The post बड़ी खबर : हिमाचल में 994 पदों पर भर्ती, जानें किस जिले से कितने appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में जल्द ही होम गार्ड जवानों के 994 पदों पर भर्ती की जाएगी। हिमाचल प्रदेश में खाली पड़े होम गार्ड जवानों के पद भरने को लेकर विभाग की ओर से हिमाचल सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रदेश भर में होमगार्ड जवानों के 1982 पद खाली पड़े हैं।

हिमाचल प्रदेश भर में विभिन्न जिला प्रशासन चुनाव, राज्य स्तरीय मेलों और त्योहारों जैसे अवसरों पर होमगार्ड जवान महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं प्रदेश के अधिकतर पुलिस थानों का कार्यभार में Home Guards जवानों के सहारे चल रहा है। गौर हो कि प्रदेश में वर्ष 2018 के बाद होमगार्ड जवानों की भर्ती नहीं हो पाई है।

पद का नाम: Himachal Home Guard

पद संख्या: 994 पद

Battalion Wise No. of Posts
Shimla’-2 : 49 Posts
Shimla-3 : 89 Posts
Nahan : 65 Posts
Bilaspur: 72 Posts
Mandi: 142 Posts
Chamba: 79 Posts
Dharamshala: 136 Posts
Hamirpur: 66 Posts
Hamirpur: 64 Posts
Una: 84 Posts
Qualification: 10th pass

आयु सीमा: 18 से 50 वर्ष

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में होम गार्ड जवानों की भर्ती को लेकर विभाग ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश में खाली पड़े 1982 पदों में 50 प्रतिशत पदों को भरने के लिए विभाग ने प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है।

हिमाचल सरकार से मंजूरी मिलने के बाद नव वर्ष पर होम गार्ड जवानों की भर्ती हो सकती है। एडीजीपी होम गार्ड एसपी सिंह ने कहा की हिमाचल सरकार से मंजूरी मिलने के बाद होम गार्ड जवानों के 994 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी

Direct interview jobs in himachal pradesh, walk in interview jobs in himachal pradesh, job interview in himachal pradesh, urgent job in himachal pradesh, private jobs in himachal pradesh, patanjali jobs in himachal pradesh, private jobs in himachal pradesh for freshers, jobs in himachal pradesh for 12th pass, jobs in himachal pradesh for graduates, jobs in himachal pradesh 2021, government jobs in himachal pradesh, jobs in himachal pradesh 2021, jobs in himachal pradesh for graduates, jobs in himachal pradesh for freshers, jobs in himachal pradesh for 12th pass, jobs in himachal pradesh university, jobs in himachal pradesh for civil engineer, jobs in himachal pradesh quora, jobs in himachal pradesh for mba, government jobs in himachal pradesh, private jobs in himachal pradesh, Private jobs in himachal pradesh for freshers, govt jobs in himachal pradesh 2020, teaching jobs in himachal pradesh, bank jobs in himachal pradesh, hotel jobs in himachal pradesh, work from home jobs in himachal pradesh, baddi jobs in himachal pradesh, bank jobs in himachal pradesh 2021, jobs in hydro power project in himachal pradesh, jobs in residential schools in himachal pradesh, jobs for ex servicemen in himachal pradesh, jobs in jica project in himachal pradesh, jobs in hotel in himachal pradesh, jobs for mbbs doctors in himachal pradesh, jobs for civil engineer in himachal pradesh, jobs for mba in himachal pradesh, jobs in ngo in himachal pradesh, jobs in bank in himachal pradesh,

The post बड़ी खबर : हिमाचल में 994 पदों पर भर्ती, जानें किस जिले से कितने appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-govt-jobs-2022/feed/ 0
हिमाचल में नौकरियों ही नौकरियों : 800 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं और 12वीं पास को मौका https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-jobs-recruitment/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-jobs-recruitment/#comments Mon, 27 Dec 2021 05:18:32 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1572 हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार बैठे युवाओं के पास नौकरी पाने के दो सुनहरे मौके हैं। दरअसल, सूबे में दो-दो जगहों पर कुल मिलकर 800 से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है। एक तरफ जहां चंबा में सिक्योरिटी गार्ड के 500 पद भरे जा रहे हैं। वहीं, दूसरी और सोलन जिले में कैंपस साक्षात्कार […]

The post हिमाचल में नौकरियों ही नौकरियों : 800 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं और 12वीं पास को मौका appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार बैठे युवाओं के पास नौकरी पाने के दो सुनहरे मौके हैं। दरअसल, सूबे में दो-दो जगहों पर कुल मिलकर 800 से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है।

एक तरफ जहां चंबा में सिक्योरिटी गार्ड के 500 पद भरे जा रहे हैं। वहीं, दूसरी और सोलन जिले में कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से कुल 313 पदों को भरा जा रहा है। तो आइए एक-एक कर जानते हैं, दोनों ही जॉब ऑफर्स के बारे में:-

313 पदों के लिए होंगे कैंपस साक्षात्कार
इंटरव्यू की पूरी डीटेल: कैंपस साक्षात्कार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन (ITI Solan) में 29 दिसंबर को सुबह 10 बजे आयोजित किए जाएंगे।

313 युवाओं को नौकरी दी जाएगी।

कैंपस साक्षात्कार में 9 कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी। निजी कम्पनियां एवं मैसर्ज एसबीआई जीवन बीमा पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लेंगी।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा:
मैसर्ज फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड हिमाचल प्रदेश और पंजाब में रिलेशनशिप ऑफिसर, ब्रांच मैनेजर, फील्ड अधिकारी के पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 12वीं एवं इससे अधिक निर्धारित की गई है। आयु सीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है।

मैसर्ज सिप्ला लिमिटेड बद्दी में प्रोडक्शन ट्रेनी के लिए शैक्षणिक योग्यता विज्ञान विषय में 12वीं तथा आयु सीमा 18 से 20 वर्ष निर्धारित की गई है।
मैसर्ज शिवालिक बायमेटल्स, सोलन में जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता मैकेनिकल में डिप्लोमा बीएससी निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष रखी गई है।

मैसर्ज टेनेको, परवाणू में अपरेंटिस के लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर तथा आयु सीमा आयु 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है।
मेसर्स टोरेंट फार्मा, बद्दी में विभिन्न पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता बी।फार्मा, एमएससी, एम।फार्मा, एमएससी एनवायरनमेंट साइंस निर्धारित की गई है। इसके लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

चंबा में भरे जाएंगे सिक्योरिटी गार्ड के 500 पद
कब और कहां होगा इंटरव्यू: 29 दिसम्बर को जिला रोजगार कार्यालय चम्बा (रंगमहल) में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

कंपनी का नाम: जी4एस कंपनी

पद का नाम: सिक्योरिटी गार्ड

पदों की संख्या: 500 पद

आयु सीमा: 18 से 35 वर्ष

शैक्षणिक और अन्य योग्यता: दसवीं पास और ऊंचाई 5 फीट 7 इंच रखी गई है।

कहां मिलेगी पोस्टिंग: चयनित युवाओं को बद्दी, पांवटा साहिब, देहरादून, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद में तैनाती दी जाएगी।

वेतनमान: 9 से 12 हजार रुपए

क्या-क्या लेकर जाना है जरूरी: इच्छुक पात्र आवेदक अपनी शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा लेकर 29 दिसंबर को निर्धारित स्थान पर 11बजे उपस्थित हो जाएं।

नोट: मौसम एवं अन्य अप्रत्याशित कारणों के चलते प्लेसमेंट ड्राइव रद्द की जा सकती है।

आवेदक आने से पहले कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899-222209 पर संपर्क कर लें या फेसबुक पेज पर सुनिश्चित कर लें। आवेदकों से आग्रह है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी आवेदक सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें,मास्क का प्रयोग करें व भीड़ न करें तथा एक समय में एक ही आवेदक साक्षात्कार के लिए अंदर आएगा।

चयनित युवाओं को 2800 रुपए सिक्योरिटी राशि भी जमा करवानी होगी जोकि ज्वाइनिंग के समय 800 रुपये होगी बाकी वेतन में काट ली जाएगी।

The post हिमाचल में नौकरियों ही नौकरियों : 800 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं और 12वीं पास को मौका appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-jobs-recruitment/feed/ 3