himachal pradesh government jobs 2022-23 | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/himachal-pradesh-government-jobs-2022-23/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Wed, 01 Jun 2022 12:54:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png himachal pradesh government jobs 2022-23 | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/himachal-pradesh-government-jobs-2022-23/ 32 32 हिमाचल में सरकारी नौकरी: हजारों पदों पर होगी भर्ती https://www.myhimachalnews.com/hpssc-government-jobs-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/hpssc-government-jobs-in-himachal/#comments Wed, 01 Jun 2022 12:48:49 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2134 हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (government job) का एक सुनहरा अवसर हाथ लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) द्वारा कुल 1508 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के आवेदन भी शुरू हो गए हैं। इस भर्ती […]

The post हिमाचल में सरकारी नौकरी: हजारों पदों पर होगी भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (government job) का एक सुनहरा अवसर हाथ लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) द्वारा कुल 1508 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

इन पदों के आवेदन भी शुरू हो गए हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्ती 30 जून से पहले-पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

यहां जानें भर्ती संबंधित डिटेल :-

कुल पदः 1508

आवेदन करने की अंतिम तारीखः 30 जून 2022 

एचपीएसएससी रिक्ति विवरण (HPSSC Vacancy Details)

  • पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट 188 
  • प्रयोगशाला सहायक (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान) 3 
  • क्लर्क 82 
  • चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन GrII 24 
  • विधि अधिकारी ग्रेड- II 03 
  • कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना तकनीकी) 198 
  • सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर 01 
  • दवासाज़ 6 
  • छात्रावास अधीक्षक-सह-पीटीआई 1 
  • इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी 3 
  • कनिष्ठ अभियंता (सिविल) 1 1 
  • व्यवहार करनेवाला 186 
  • सब-स्टेशन अटेंडेंट (SSA) 163 
  • इलेक्ट्रीशियन (इलेक्ट्रिकल) 112 
  • इलेक्ट्रीशियन पावर हाउस इलेक्ट्रिकल (पीएचई) 22 
  • इलेक्ट्रीशियन (एम एंड टी) 22 
  • फिटर (Hyd. Mech.) 25 
  • बाजार पर्यवेक्षक 12 
  • मत्स्य अधिकारी 2 
  • मोटर वाहन निरीक्षक 4 
  • ड्राइंग मास्टर 314 
  • फ्रैंकिंग मशीन अटेंडेंट 1 
  • कॉपी धारक 2 
  • डेवलपर 1 
  • मैकेनिक (मुद्रण) 1 
  • प्रेस ड्यूफ्ट्री 3 
  • स्वच्छता पर्यवेक्षक 03 
  • सहायक रसायनज्ञ 1 
  • परफ्यूज़निस्ट (नियमित आधार पर) 4 
  • स्टेनो टाइपिस्ट 48 
  • सांख्यिकीय सहायक 2 
  • वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (वेल्डिंग, पैटर्न मेकिंग, मेचिनिस्ट) 12 
  • मनोवैज्ञानिक-सह-पुनर्वास अफ़सर 1 
  • कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) 24 
  • विधि अधिकारी 1 
  • जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर 1 
  • किन्नौर जिले में सचिव। सहकारी विपणन और कंज्यूमर फेडरेशन लिमिटेड टपरी 1 
  • कंप्यूटर ऑपरेटर 12 
  • कनीय अभियंता 3 
  • नक़्शानवीस 1 
  • संरक्षण सहायक 3 
  • सांस्कृतिक आयोजक 1 

शैक्षणिक योग्यताः

क्लर्कः  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना चाहिए। 

जूनियर ऑफिस असिस्टेंटः 12वीं पास।

वेटरनरी फार्मासिस्टः उम्मीदवारों को 12वीं पास या इसके समकक्ष होना चाहिए और साथ ही राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान के साथ मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। बशर्ते कि उन्होंने दो साल की अवधि के निर्धारित वेटरनरी फार्मासिस्ट ट्रेनिंग कोर्स और इसके लिए डिप्लोमा पास किया हो। 

प्रयोगशाला सहायक(भौतिकी और बैलिस्टिक):  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फोरेंसिक विज्ञान में द्वितीय श्रेणी स्नातक डिग्री

प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान और विष विज्ञान): बी.एससी। (मेडिकल) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक विषय के रूप में रसायन विज्ञान के साथ।

प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञान और सीरोलॉजी): बी.एससी (मेडिकल) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आणविक जीव विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी।क्लर्कः मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री; (अंग्रेजी टाइप-राइटिंग-30 शब्द प्रति मिनट या कंप्यूटर पर हिंदी टाइप-राइटिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए)

मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन ग्रेड- II:साइंस में 10+2; बीएससी (चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी, चिकित्सा प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला, चिकित्सा प्रौद्योगिकी (प्रयोगशाला), चिकित्सा प्रयोगशाला विज्ञान)

लॉ ऑफिस ग्रेड- II: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में प्रोफेशनल डिग्री (एलएलबी) तथा 2 साल का अनुभव।

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी): 12वीं पास( कंप्यूटर टाइपिंग की गति अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट)

असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामरः बीई/बी.टेक. (कंप्यूटर विज्ञान/इंजीनियरिंग या सूचना प्रौद्योगिकी)/एमसीए/„बी‟ या एनआईईएलआईटी का सी‟ स्तर प्रथम श्रेणी या कुल या समकक्ष ग्रेड में कम से कम 60% अंकों के साथ।

डिस्पेंसरः स्कूल शिक्षा बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान / गणित के साथ 10 + 2 तथा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से फार्मेसी में डिप्लोमा / फार्मेसी में स्नातक की डिग्री।

छात्रावास अधीक्षक-सह-पीटीआईः  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष; किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से कम से कम एक वर्ष की अवधि का शारीरिक शिक्षा / प्रशिक्षण में प्रमाण पत्र / डिप्लोमा।

इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजीः मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री) / प्रौद्योगिकी / इंजीनियरिंग या पोस्ट योग्यता के साथ इंजीनियरिंग में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा, 3 साल का अनुभव होना चाहिए। 

लाइनमैनः वायरमैन/इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ मैट्रिक. या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल के डिप्लोमा के साथ मैट्रिक। 

HPSSC ऑनलाइन आवेदन लिंक

चयन प्रक्रियाः 

  • पहलाः लिखित परीक्षा ( 100 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे)
  • दूसराः स्किल टेस्ट (लिखित परीक्षा में पास होने वालों को कौशल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।)

यहां जानें कैसे करें आवेदन?

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाएं।
  • इसके उपरांत आवेदन संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना वायोडाटा दर्ज करें।
  • इसके बाद स्कैन की गई तस्वीर व हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • और अंत में अपने आवेदन फार्म को जमा करें।

आवेदन शुल्क 

  • 2022 सामान्य श्रेणी/ईडब्ल्यूएस, हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक – रु. 360/- 
  • जनरल आईआरडीपी, शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता सेनानी का वार्ड, हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों का वार्ड – रु. 120/- 
  • एचपी के एससी / एचपी के एसटी / एचपी के ओबीसी / एचपी / ईडब्ल्यूएस (बीपीएल) के बीपीएल – रु। 120/- 
  • महिला उम्मीदवार, हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक – कोई शुल्क नहीं

HPSSC ऑनलाइन आवेदन लिंक

The post हिमाचल में सरकारी नौकरी: हजारों पदों पर होगी भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hpssc-government-jobs-in-himachal/feed/ 2
हिमाचल में 17 हजार पदों पर भर्ती करेगी सरकार https://www.myhimachalnews.com/himachal-government-recruit-17-thousand-posts/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-government-recruit-17-thousand-posts/#respond Tue, 29 Mar 2022 05:08:07 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1835 Himachal Government recruit 17 thousand posts हिमाचल प्रदेश सरकार के जल शक्ति, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने आज मंडी जिले में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आने वाले समय में 17 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां करने वाली है। मंत्री के अनुसार इसमें शिक्षा विभाग में लगभग […]

The post हिमाचल में 17 हजार पदों पर भर्ती करेगी सरकार appeared first on Himachal News.

]]>
Himachal Government recruit 17 thousand posts

हिमाचल प्रदेश सरकार के जल शक्ति, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने आज मंडी जिले में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आने वाले समय में 17 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां करने वाली है।

मंत्री के अनुसार इसमें शिक्षा विभाग में लगभग 8 हजार, लोक निर्माण विभाग में लगभग 5 हजार, जल शक्ति विभाग में लगभग 4 हजार पद भरे जाएंगे। वहीं, अन्य विभागों में भी रिक्त पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे प्रदेश के लोगों को रोजगार भी मिलेगा और जनता को भी सुविधा होगी।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में होने वाली हिमाचल कैबिनेट मीटिंग में प्रदेश भर में रिक्त पड़े पदों को भरने को लेकर चर्चा होने के बाद कैबिनेट की मंजूरी से पदों को भरा जाएगा।

हिमाचल में 20 नईं शाखाएं खोलेगा यूको बैंक (UCO Bank to open 20 new branches in Himachal)

वहीं, दूस्सरी तरफ राज्य स्तरीय बैंकर्ज समिति की बैठक शिमला में आयोजित की गई। यूको बैक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी सोमा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बैकों द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को कार्यान्वित करने व बैकों के माध्यम से प्रदेश के विकास के लिए प्रयास बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस दौरान उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बैकों की सेवाएं बढ़ाने के लिए यूको बैंक की 20 नई शाखाएं खोली जाएगी। पिछले दो वर्षो में कोरोना के चलते बैंकों का मुख्य उद्देश्य वित्तीय व्यवस्था बनाए रखना था, लेकिन अब जब कोरोना में कमी आई है तो बैकिंग सेक्टर का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना होगा।

The post हिमाचल में 17 हजार पदों पर भर्ती करेगी सरकार appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-government-recruit-17-thousand-posts/feed/ 0