The post सोलन में स्वास्थ्य अधिकारी ने की महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ : हिमाचल के बिलासपुर में महिला से अश्लील हरकत appeared first on Himachal News.
]]>हिमाचल के सोलन (Solan Himachal) में एक लड़की ने स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है. स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक युवती ने इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ ने जांच कमेटी गठित कर सोमवार तक रिपोर्ट देने को कहा है.
युवती द्वारा लगाए आरोप जांच में सही पाए गए तो अधिकारी पर निलंबन की गाज गिर सकती है और यह मामला पुलिस को भी सुपुर्द किया जा सकता है। छेड़छाड़ की घटना सोमवार की बताई जा रही है। इसके अगले ही दिन युवती ने CMO को शिकायत की है। छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
ताजा खबर यह है कि बिलासपुर के घुमारवीं (Ghumarwin, Bilaspur) में एक महिला ने एक युवक पर अश्लील हरकत करने और वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में महिला ने घुमारवीं पुलिस थाने (Ghumarwin police station) में शिकायत दर्ज करवाई है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है.
शिकायत में महिला ने शंका जाहिर की कि आरोपी उसके वीडियो को वायरल कर सकता है। वह इसकी कई बार धमकी दे चुका है। युवक कई दिन से बार-बार फोन करके परेशान कर रहा है। कुछ दिन पहले वह बाजार आई तो रास्ते में एक कार चालक ने कार बैठने को कहा और वह कार में बैठ गईं।
कुछ दूरी पर चलते ही फोन करके परेशान करने वाला युवक भी उसी कार में बैठ गया। इस दौरान युवक ने अश्लील हरकत की और वीडियो बना लिया। अब युवक इस वीडियो को वायरल करने की धमकियां दे रहा है।
The post सोलन में स्वास्थ्य अधिकारी ने की महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ : हिमाचल के बिलासपुर में महिला से अश्लील हरकत appeared first on Himachal News.
]]>The post खेलते-खेलते पानी की बाल्टी में गिरा डेढ़ वर्षीय सारांश, डूबने से मौत appeared first on Himachal News.
]]>खेलते-खेलते वह पानी की बाल्टी में सिर के बल गिर गया। परिजनों ने बताया कि घर की दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था। सारांश की मां मिस्त्रियों को चाय देने दूसरी मंजिल पर गई। इस समय सारांश नीचे खेल रहा था. लेकिन खेलते-खेलते वह पानी से भरी बाल्टी में डूब गया.
सारांश चाचा की बेटी ने जब उसे बाल्टी में पड़ा देखा तो परिजनों को बुलाया। फिर परिजन तुरंत बच्चे को एक निजी क्लिनिक में ले गये. वहां से उसे घुमारवीं अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल में मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। मासूम बच्चे की मौत से परिवार पर गहरा दुख टूट पड़ा। मृतक बच्चे के पिता कुलदीप की बद्दी में दुकान है। इसकी पुष्टि डीएसपी राजकुमार ने की।
The post खेलते-खेलते पानी की बाल्टी में गिरा डेढ़ वर्षीय सारांश, डूबने से मौत appeared first on Himachal News.
]]>The post हिमाचल न्यूज़ : नशे में धुत महिला ने किया हंगामा appeared first on Himachal News.
]]>जानकारी के अनुसार शहर के बीचों-बीच एक महिला नशे में धुत होकर आने जाने वाले लोगों को गाली-गलौच करने लगी। यहां तक कि यह महिला सड़क से गुजर रहे वाहनों के आगे खड़ी होकर वाहनों को रोकने लगी।
इसकी सूचना स्थानीय दुकानदारों को मिली। उनमें से किसी ने इसकी सूचना पुलिस उपाधीक्षक को दी। इसके बाद घुमारवीं थाने से तीन पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। तब तक यह महिला मौके से भाग गई थी। पुलिस के साथ स्थानीय व्यापारी महिला को ढूंढने लगे।
मिनर्वा चौक से बस अड्डा और पुल से लेकर मिनर्वा चौक तक हर तरफ सड़क किनारे, खेतों और लोगों के घरों के बाहर महिला को ढूंढा गया। आधे घंटे के बाद यह महिला हाईवे के बीच दिख गई। पुलिसकर्मी उसे थाने चलने के लिए कहते रहे, लेकिन महिला नशे में इतनी डूब चुकी थी कि वह पुलिस की एक बात भी सुनने को तैयार नहीं थी।
स्थानीय महिलाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद इस महिला को गाड़ी में बैठाया, तब तक महिला पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गई। उधर, डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने कहा कि महिला का मेडिकल करवाकर उसे घर छोड़ दिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
The post हिमाचल न्यूज़ : नशे में धुत महिला ने किया हंगामा appeared first on Himachal News.
]]>The post ताज़ा खबर : हिमाचल जल शक्ति विभाग जल्द ही 5000 रिक्त पद भरेगा appeared first on Himachal News.
]]>कुल्लू, ज्वालामुखी, फतेहपुर, पालमपुर (Kullu, Jawalamukhi, Fatehpur, Palampur) में सीवरेज का कार्य शुरू करवाया है। करीब 3,000 करोड़ के इन प्रोजेक्टों का कार्य पूरा करने का समय भी निर्धारित किया है। वह बंगाणा (Bangana) में गुरुवार को पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
मुकेश ने कहा कि राज्य में हर घर नल योजना के तहत कार्य कर रहे हैं। राज्य में जनता को इतना स्वच्छ जल उपलब्ध होगा कि लोग पैसे देकर पानी नहीं खरीदेंगे।
जल शक्ति विभाग की ओर से लगाए जाने वाले प्याऊ से भी प्यास बुझेगी। कहा कि सत्ता उनके लिए सुख का साधन नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना है। आपदा में हर मंत्री विधायक प्रभावितों तक पहुंच रहा है और मदद कर रहा है। कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल की मदद के लिए फौरी राहत और विशेष पैकेज दे।
कांग्रेस पार्टी में चल रही गुटबाजी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वह कभी जिंदाबाद व मुर्दाबाद से नहीं डरते हैं। उनका फोकस हमेशा विकास पर रहा है। कहा कि विपक्षी नेता कुछ जल्दबाजी में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पांच वर्ष का अरसा लंबी अवधि होती है। विपक्षी नेता धैर्य के साथ काम करें और तथ्यों पर आधारित बात करें।
मुकेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अभी भी सत्ता के सपने ले रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि अब बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार है। उनके साथ कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो व अन्य मौजूद रहे।
The post ताज़ा खबर : हिमाचल जल शक्ति विभाग जल्द ही 5000 रिक्त पद भरेगा appeared first on Himachal News.
]]>The post चिट्टे के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार appeared first on Himachal News.
]]>DSP Anil Thakur ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। चलिए आपको यह भी बता देते हैं कि आरोपियों की पहचान अरुण कुमार उर्फ अनु (32) व संजय कुमार (30) निवासी लहौट, Ghumarwin के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े : मारुति कार खाई में लुढ़की 17 और 21 साल के युवक की दर्दनाक मौत
The post चिट्टे के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार appeared first on Himachal News.
]]>The post दर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट में आई तेज रफ़्तार बाइक appeared first on Himachal News.
]]>ताज़ा जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना National Highway Shimla-Dharamshala (NH-103) पर पेश आया। तेज रफ्तार बाइक सवार दोनों व्यक्ति बाइक सहित ट्रक की चपेट में आ गए। गनीमत यह रही कि दोनों बाइक सवार को हल्की चोटें आई है। हादसे का कारण बाइक चालक की लापरवाही बताई जा रही है।
The post दर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट में आई तेज रफ़्तार बाइक appeared first on Himachal News.
]]>The post हिमाचल कर्मचारियों को दिया जाएगा दिवाली बोनस appeared first on Himachal News.
]]>आपको खुशी की बात बता दे की हिमाचल खाद्य आपूर्ति निगम के कर्मचारियों को दिवाली बोनस मिलेगा। इसके अलावा पांच साल से लंबित एक्स ग्रेशिया राशि का भुगतान, एसोसिएशन की वर्षों से लंबित पब्लिक डिस्टिब्यूशन हेल्पर (पीडीएस) की पदोन्नति की मांग भी पूरी होगी।
It is a matter of happiness to tell you that the employees of Himachal Food Supply Corporation will get Diwali bonus. Apart from this, the payment of ex-gratia amount pending for five years, the association’s demand for promotion of Public Distribution Helper (PDS) pending for years will also be fulfilled.
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
बात बता दे रविवार को हिमाचल प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम कर्मचारी एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल देवेंद्र धीमान की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग से घुमारवीं में मिला।
हिमाचल में छुट्टियों पर पहली बार हिमाचल हाईकोर्ट
Let us tell you that on Sunday, a delegation of Himachal Pradesh Food and Civil Supplies Corporation Employees Association headed by Devendra Dhiman met Food Supplies Minister Rajinder Garg in Ghumarwin.
इस दौरान एसोसिएशन ने उनके साथ लंबित मागों को लेकर विस्तृत चर्चा की। देवेंद्र धीमान ने बताया कि पीडीएस कर्मचारी चतुर्थ कर्मचारी श्रेणी में आते हैं।
CM जयराम ने कर्मचारियों के लिए की बड़ी घोषणा : बढ़ेगी सैलरी
इन कर्मचारियों के पास राशन डिपो का चार्ज है। वर्ष 2008 सेे लेकर इन कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं हुई है। ये सभी कर्मचारी जमा दो से लेकर बीए और एमए पास हैं।
उन्होंने मंत्री को बताया कि एसोसिएशन लगातार यह मांग सरकार से उठाती रही है, लेकिन अभी तक कर्मचारियों को राहत नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम के कर्मचारियों को हर साल एक्स ग्रेशिया दिया जाता था।
पांच साल से इसका भुगतान नहीं हुआ है। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने एसोसिएशन को आश्वस्त किया कि कर्मचारियों की यह मांगें जायज हैं। इन्हें पूरा किया जाएगा। जल्द अधिकारियों के साथ बैठक होगी।
The post हिमाचल कर्मचारियों को दिया जाएगा दिवाली बोनस appeared first on Himachal News.
]]>The post हिमाचल जल शक्ति विभाग में भरे जाएंगे पैरा वर्कर के 4,000 पद appeared first on Himachal News.
]]>मंत्री महेंद्र सिंह (Minister Mahendra Singh) ने कहा कि जल जीवन मिशन के दूसरे चरण में पेयजल परियोजनाओं को मजबूत किया जाना है। इस काम को वर्ष 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है। पहले चरण में घरों में नलके लगाए गए हैं। केंद्र सरकार के निर्देश पर बर्फ संरक्षण के लिए मंडी जोन (Mandi zone) में 353 करोड़ अलग से खर्च होंगे।
दुर्गम और बर्फ से ढके क्षेत्रों में पानी की समस्या रहती है और गर्मी में पानी नहीं मिलता है। यहां पर बर्फ संरक्षण से पानी जुटाया जाएगा। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना (Prime Minister’s Irrigation Scheme) के तहत 379 करोड़ स्वीकृत हुए हैं। इसके अलावा 550 करोड़ के सिंचाई प्रोजेक्ट मंजूरी के लिए केंद्र को भेजे जा रहे हैं।
मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि 1,007 करोड़ रुपये बाढ़ नियंत्रण पर खर्च होने हैं। मंडी के प्रस्तावित हवाई अड्डे के पास सुकेती के तटीकरण के लिए 485 करोड़ खर्च करने प्रस्तावित हैं। ठियोग की पेयजल समस्या दूर (Theog drinking water problem) करने के लिए 160 करोड़ और कसौली और परवाणू पेयजल परियोजना (Kasauli and Parwanoo drinking water projects) पर 110 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं।
The post हिमाचल जल शक्ति विभाग में भरे जाएंगे पैरा वर्कर के 4,000 पद appeared first on Himachal News.
]]>