Himachal Pradesh News On Schools And Colleges | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/himachal-pradesh-news-on-schools-and-colleges/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Tue, 20 Feb 2024 05:20:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Himachal Pradesh News On Schools And Colleges | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/himachal-pradesh-news-on-schools-and-colleges/ 32 32 हिमाचल के इस जिले में दो दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज https://www.myhimachalnews.com/himachal-lahaul-spiti-schools-and-colleges-remain-closed/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-lahaul-spiti-schools-and-colleges-remain-closed/#respond Tue, 20 Feb 2024 05:20:42 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6760 हम आपके लिए ताजा खबर लेकर आए हैं पिछले दो दिनों से लाहौल-स्पीति (Heavy snowfall in Lahaul-Spiti) क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण केलांग और उदयपुर (Keylong and Udaipur Schools and colleges remain closed) उप-जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि लाहौल-स्पीति में रविवार से […]

The post हिमाचल के इस जिले में दो दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज appeared first on Himachal News.

]]>
हम आपके लिए ताजा खबर लेकर आए हैं पिछले दो दिनों से लाहौल-स्पीति (Heavy snowfall in Lahaul-Spiti) क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण केलांग और उदयपुर (Keylong and Udaipur Schools and colleges remain closed) उप-जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि लाहौल-स्पीति में रविवार से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिस कारण कई इलाकों में हिमखंड खिसकने का खतरा बना हुआ है। लिहाजा जिला प्रशासन ने जनहित में 20 तथा 21 फरवरी 2024 को शैक्षणिक संस्थानों (स्कूल कॉलेज) को बंद रखने का निर्णय लिया है।

उपायुक्त ने कहा कि लाहौल स्पीति में अब तक एक से दो फुट तक बर्फ पड़ चुकी है तथा बर्फबारी लगातार जारी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक यात्रा न करें।

उन्होंने कहा कि घाटी में बिजली पानी और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही सीमा सड़क संगठन के मेजर रवि शंकर ने बताया कि स्टिंगरी से तांदी जीरो पॉइंट तक सड़क बहाल कर दिया हैं।

The post हिमाचल के इस जिले में दो दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-lahaul-spiti-schools-and-colleges-remain-closed/feed/ 0
हिमाचल के स्कूलों में खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियां पर 15 सितम्बर तक रोक https://www.myhimachalnews.com/schools-of-himachal-till-15th-september/ https://www.myhimachalnews.com/schools-of-himachal-till-15th-september/#respond Wed, 23 Aug 2023 17:00:40 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5582 हिमाचल में हो रही बारिश (Rains in Himachal) और इसके कारण सड़कों और अन्य संपर्क साधनों को हुए नुक्सान को देखते हुए शिक्षा विभाग ने हिमाचल के स्कूलों (Himachal schools) में जोनल और जिला स्तर पर होने वाले टूर्नामैंट स्थगित कर दिए हैं। हिमाचल शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा मामले पर विचार-विमर्श करने के बाद […]

The post हिमाचल के स्कूलों में खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियां पर 15 सितम्बर तक रोक appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल में हो रही बारिश (Rains in Himachal) और इसके कारण सड़कों और अन्य संपर्क साधनों को हुए नुक्सान को देखते हुए शिक्षा विभाग ने हिमाचल के स्कूलों (Himachal schools) में जोनल और जिला स्तर पर होने वाले टूर्नामैंट स्थगित कर दिए हैं।

हिमाचल शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा मामले पर विचार-विमर्श करने के बाद यह फैसला लिया गया है। सभी पूर्व निर्धारित खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां 15 सितम्बर तक रोक दी गई हैं। विभाग 15 सितम्बर के बाद मौसम को देखते हुए इस संबंध में अगले आदेश जारी करेगा।

आपको जानकारी दे दे की उच्च शिक्षा निदेशक डाॅ. अमरजीत कुमार शर्मा की तरफ से ये आदेश जारी किए गए हैं। उनका कहना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हिमाचल के कई जिलों में 2 सितम्बर से जोनल स्तर पर टूर्नामैंट शुरू किए जाने थे।

हिमाचल में राज्य स्तरीय टूर्नामैंट की तिथियों में भी हो सकता है बदलाव

इस दौरान राज्य स्तरीय टूर्नामैंट अक्तूबर में निर्धारित किए गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही इसका शैड्यूल जारी कर दिया गया है। 13 अक्तूबर से यह टूर्नामैंट शुरू किए जाएंगे, जो 6 नवम्बर तक चलेंगे लेकिन यदि विभाग जोनल व जिला स्तर के टूर्नामैंट 15 सितम्बर के बाद करवाने के निर्देश देता है तो राज्य स्तरीय टूर्नामैंट के तिथियों में भी बदलाव करना होगा।

The post हिमाचल के स्कूलों में खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियां पर 15 सितम्बर तक रोक appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/schools-of-himachal-till-15th-september/feed/ 0
हिमाचल : 16-17 अगस्त को बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज https://www.myhimachalnews.com/all-schools-colleges-remain-closed-shimla-and-mandi/ https://www.myhimachalnews.com/all-schools-colleges-remain-closed-shimla-and-mandi/#respond Wed, 16 Aug 2023 02:57:39 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5475 हिमाचल के शिमला और मंडी जिले के सभी स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्थान 16 और 17 अगस्त को भी बंद (All schools, colleges remain closed Shimla and Mandi) रहेंगे। जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिले में बारिश और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध सड़कों को देखते हुए यह […]

The post हिमाचल : 16-17 अगस्त को बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल के शिमला और मंडी जिले के सभी स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्थान 16 और 17 अगस्त को भी बंद (All schools, colleges remain closed Shimla and Mandi) रहेंगे। जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिले में बारिश और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध सड़कों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

जानकारी आपको दे दे की 16 और 17 अगस्त को सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी। अरिंदम चौधरी ने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से आदेशों की अनुपालन सुनिश्चित बनाने को कहा है।

हिमाचल 403 सड़कें ब्लॉक

आपको बता दे की प्रशासन ने बीते 14 अगस्त को भी भारी बारिश के दृष्टिगत जिले के शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित की थी। आदेश में कहा गया है कि जिले में भारी बारिश के कारण जिसके कारण 2 नेशनल हाइवे समेत 403 रोड अवरुद्ध हो गए हैं। अनेक जगहों पर बीच बीच में भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों और स्टाफ का शिक्षण संस्थानों के लिए आना सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है। इसे देखते हुए 16 और 17 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रखा गया है।

हेल्पलाइन नंबर जारी किसी भी मदद के लिए

वहीं, उपायुक्त ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए नदी-नालों के पास और भूस्खलन सम्भावित क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी है। उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र मंडी के मोबाइल नम्बर 8544771889 और 9459455714 पर संपर्क करें।

मंडी से कुल्लू की सड़कें क्षतिग्रस्त (Mandi to Kullu roads damaged)

आपको बता दे की मंडी से कुल्लू जाने वाला नेशनल हाईवे 7 (Mandi to Kullu National Highway) मिल तथा पंडोह डैम (Pandoh Dam) के पास बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त है जिसको बहाल होने में अनुमानत: दो हफ्ते से ज्यादा का समय लग सकता है।

मंडी के कुछ मार्ग होंगे जल्द बहाल

मंडी पुलिस ने बताया कि मंडी से कुल्लू बाया कमांड कटौला कल तक बहाल होने की संभावना है। लेकिन यह केवल हल्के वाहनों के लिए चलाया जाएगा। सड़क की हालत के कारण भारी वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पंडोह से गोहर जाने वाली सड़क आज शाम तक बहाल होने की संभावना है। लेकिन इस सड़क से कुल्लू की तरफ आना जाना नहीं हो सकता। क्योंकि नेशनल हाईवे पंडोह डैम के पास बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके बहाल होने में 2 हफ्ते का समय लग सकता है।

मंडी जिला के तहत आने वाली मझबाड पंचायत में पिछले कल हुए भूस्खलन के बाद पुलिस ने दो शव दादी और पोती के बरामद कर लिए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद करीब 24 घंटे के बाद यहां मलबे से शव बरामद किए हैं।

The post हिमाचल : 16-17 अगस्त को बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/all-schools-colleges-remain-closed-shimla-and-mandi/feed/ 0
हिमाचल सरकार ने बंद कर दिए 24 कॉलेज ; अब छात्रों का क्या होगा https://www.myhimachalnews.com/himachal-government-closed-24-colleges/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-government-closed-24-colleges/#respond Sun, 26 Feb 2023 17:26:02 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=4379 चलिए Himachal Pradesh के colleges को लेकर एक बड़ी खबर हम आपको बताते हैं कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से बंद किए गए संस्थानों की जद में प्रदेशभर के 24 कॉलेज भी आए हैं। इनमें पिछले सत्र में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले और पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का अब विश्वविद्यालय में पंजीकरण […]

The post हिमाचल सरकार ने बंद कर दिए 24 कॉलेज ; अब छात्रों का क्या होगा appeared first on Himachal News.

]]>
चलिए Himachal Pradesh के colleges को लेकर एक बड़ी खबर हम आपको बताते हैं कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से बंद किए गए संस्थानों की जद में प्रदेशभर के 24 कॉलेज भी आए हैं। इनमें पिछले सत्र में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले और पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का अब विश्वविद्यालय में पंजीकरण अटक गया है। बता दें कि उनका पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। विश्वविद्यालय इन कॉलेजों को संबद्धता भी नहीं दे पा रहा है, क्योंकि ये कॉलेज डिनोटिफाई हो चुके हैं।

आपको बता दें कि ऐसे में इनमें पढ़ने वाले प्रथम साल के 766 UG students विश्वविद्यालय में पंजीकृत नहीं हो पा रहे हैं, जिस कारण वे परीक्षा फार्म भी अब तक नहीं भर पाए हैं। दरअसल एचपीयू मार्च माह में यूजी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं करवाने की तैयारी कर रहा है। ऐसे सरकार की ओर से बंद किए गए कॉलेजों के छात्र विवि के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं।

यह भी पढ़े : हिमाचल में सरकारी नौकरी : हिमाचल लोकसेवा आयोग भरेगा पंचायत Secretary के 523 पद

यह भी आपको बता दें कि उनका पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। कोई रास्ता नहीं निकला तो ये विद्यार्थी परीक्षा देने से भी वंचित रह सकते है। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. ज्योति प्रकाश ने माना कि सरकार के आदेशों पर अप्रैल 2022 के बाद एचपीयू की परिधि में आने वाले सात जिलों के कॉलेजों को बंद करने से पंजीकरण में पेश आ रही समस्या उनके ध्यान में लाई गई है।

आप जान ले की विश्वविद्यालय ने इन कॉलेजों को संबद्धता प्रदान करने और इनमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का पंजीकरण करने की प्रक्रिया को लेकर आगामी आदेश जारी करने की मांग की है। प्रति कुलपति ने कहा कि नजदीकी कॉलेजों में पंजीकृत कर परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी करवाने जैसा विकल्प देने का प्रयास किया जाएगा।

समस्या का जल्द हो समाधान : ABVP

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विवि इकाई के अध्यक्ष कर्ण भटनागर ने कहा कि सोलन के ममलीग कॉलेज के ऐसे छात्र पंजीकरण करवाने और परीक्षा फार्म भरने को लेकर विवि के चक्कर काटकर परेशान हो रहे हैं।

यह भी पढ़े : हिमाचल के निजी स्कूलों के लिए फरमान : यहाँ देखें पूरी जानकारी

हिमाचल प्रदेश सरकार ने इन छात्रों के परीक्षा फार्म भरने और पंजीकरण करवाने में पेश आ रही समस्या का सरकार और शिक्षा विभाग ने कोई हल अब तक न हीं निकाला है। समस्या जल्द न सुलझाई गई, तो इन छात्रों का साल बर्बाद हो सकता है। इसलिए उन्होंने सरकार से इन छात्रों की समस्या को सुलझाने और विश्वविद्यालय को इस संदर्भ में स्पष्ट आदेश जारी करने की मांग की है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

The post हिमाचल सरकार ने बंद कर दिए 24 कॉलेज ; अब छात्रों का क्या होगा appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-government-closed-24-colleges/feed/ 0
बड़ी खबर : हिमाचल में 386 स्कूलों-कॉलेजों को बंद करने की तैयारी https://www.myhimachalnews.com/386-schools-and-colleges-in-himachal-close/ https://www.myhimachalnews.com/386-schools-and-colleges-in-himachal-close/#comments Thu, 02 Feb 2023 05:41:55 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=3933 बड़ी खबर आपको बता दे की पूर्व BJP government के कार्यकाल के दौरान 1 अप्रैल, 2022 के बाद नए खुले या अपग्रेड किए गए 386 schools colleges को निष्क्रिय करने की तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षण संस्थानों को बंद करने पर लोगों के विरोध से बचने के लिए सरकार ने यह नई तरकीब निकाली […]

The post बड़ी खबर : हिमाचल में 386 स्कूलों-कॉलेजों को बंद करने की तैयारी appeared first on Himachal News.

]]>
बड़ी खबर आपको बता दे की पूर्व BJP government के कार्यकाल के दौरान 1 अप्रैल, 2022 के बाद नए खुले या अपग्रेड किए गए 386 schools colleges को निष्क्रिय करने की तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षण संस्थानों को बंद करने पर लोगों के विरोध से बचने के लिए सरकार ने यह नई तरकीब निकाली है। शिक्षा विभाग ने इन संस्थानों में कार्यरत करीब 800 शिक्षकों को रिक्त पदों वाले संस्थानों में स्थानांतरित करने के लिए सूची भी तैयार कर ली है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दे की बंद होने वाले schools and colleges से students को nearest educational institutions में नए शैक्षणिक सत्र से पहले शिफ्ट किया जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी के लिए यह प्रस्ताव शिक्षा विभाग के पास पहुंच गया है। 11 दिसंबर को Himachal Pradesh में Congress government का गठन होने के बाद पूर्व की BJP government के समय 1 अप्रैल, 2022 के बाद कई विभागों के 600 से ज्यादा कार्यालयों और संस्थानों को बंद कर दिया गया। Schools and colleges को अभी बंद नहीं किया गया।

Degree colleges, Senior secondary, high, middle, primary schools in Himachal

बता दे की Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu ने schools and colleges की पूरी जानकारी प्राप्त होने के बाद ही इस बाबत फैसला लेने के लिए कहा था। इसी कड़ी में जनवरी में शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री को बताया गया था कि 1 अप्रैल, 2022 के बाद भाजपा सरकार ने 23 degree colleges, 98 senior secondary schools, 131 high schools, 85 middle schools और 49 primary schools खोले और स्तरोन्नत किए। इन संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों और स्टाफ की संख्या के अलावा नजदीकी संस्थानों की दूरी से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। 13 जनवरी को हुई कैबिनेट बैठक में इस बाबत कोई चर्चा नहीं हुई।

आपको बता दे की अब शिक्षा विभाग ने आगामी कैबिनेट बैठक के लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है। इसके तहत भाजपा सरकार के समय खुले स्कूलों-कॉलेजों को बंद करने की जगह निष्क्रिय करने की सिफारिश की गई है। योजना के तहत निष्क्रिय किए जाने वाले संस्थानों में नए शैक्षणिक सत्र से पहले ही शिक्षकों को स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

खबर आपको यह भी बता दे की इन स्कूलों में सिर्फ औपचारिकता के लिए शिक्षक नियुक्त होंगे, ताकि यहां दाखिलों के लिए विद्यार्थी कम पहुंचे। निष्क्रिय किए जाने वाले स्कूलों-कॉलेजों के नजदीकी संस्थानों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। नजदीकी संस्थानों में विद्यार्थियों को दाखिले लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

The post बड़ी खबर : हिमाचल में 386 स्कूलों-कॉलेजों को बंद करने की तैयारी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/386-schools-and-colleges-in-himachal-close/feed/ 2
हिमाचल के सरकारी स्कूलों में भरे जाएंगे 530 पद https://www.myhimachalnews.com/government-schools-of-himachal-pradesh/ https://www.myhimachalnews.com/government-schools-of-himachal-pradesh/#comments Tue, 13 Sep 2022 03:33:51 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2750 हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्रवक्ता के 530 पद भरे जाएंगे। मंत्रिमंडल की मंजूरी लेने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय को प्रस्ताव बनाने के आदेश दिए गए हैं।530 posts of spokesperson will be filled in government schools of Himachal Pradesh. The Directorate of Higher Education has been ordered to prepare a proposal for taking […]

The post हिमाचल के सरकारी स्कूलों में भरे जाएंगे 530 पद appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्रवक्ता के 530 पद भरे जाएंगे। मंत्रिमंडल की मंजूरी लेने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय को प्रस्ताव बनाने के आदेश दिए गए हैं।
530 posts of spokesperson will be filled in government schools of Himachal Pradesh. The Directorate of Higher Education has been ordered to prepare a proposal for taking the approval of the Cabinet.

प्रधान सचिव शिक्षा देवेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में बताया गया है कि स्कूल प्रवक्ताओं की सीधी भर्ती की जाएगी।

खुसखबरी : हिमाचल में निकली आशा वर्करों की भर्ती

हिमाचल प्रदेश में खोले गए नए डिग्री कॉलेजों और ग्रामीण, दुर्गम व जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे कॉलेजों में पीरियड आधार पर शिक्षक भर्ती करने के लिए मुख्यमंत्री से मंजूरी लेने का फैसला लिया गया है।

मुख्यमंत्री को इस बाबत निदेशालय की ओर से प्रस्ताव भेजा जाएगा। स्कूलोें में आउटसोर्स आधार पर नियुक्त कंप्यूटर शिक्षकों को सोसायटी के तहत लाने के लिए नियम बनाने का काम निदेशालय को सौंपा गया है।

करीब 1,300 शिक्षक बीते लंबे समय से आउटसोर्स पर सेवाएं दे रहे हैं। बैठक में कॉलेज प्रिंसिपलों की पदोन्नति के लिए महाधिवक्ता से राय लेने का फैसला भी लिया गया है।

प्रयोगशाला परिचरों को अक्तूबर 2012 से संशोधित ग्रेड पे और पे बैंड देने के लिए मामला वित्त विभाग को भेजने की सहमति भी बनी है।

खुशखबरी : हिमाचल के कर्मचारियों और पेंशनरों को करोड़ों जारी

The post हिमाचल के सरकारी स्कूलों में भरे जाएंगे 530 पद appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/government-schools-of-himachal-pradesh/feed/ 1
हिमाचल : किसी बच्चे में फ्लू के लक्षण, तो शिक्षक न बुलाएं स्कूल https://www.myhimachalnews.com/breaking-news-of-himachal-pradesh-schools/ https://www.myhimachalnews.com/breaking-news-of-himachal-pradesh-schools/#respond Sat, 30 Jul 2022 19:30:18 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2562 हिमाचल प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज़ आपको बता दे हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना (corona cases in Himachal) के मामलों को देखते हुए स्कूलों में बड़ी गैदरिंग पर लगी रोक के कारण अब स्कूल मॉर्निंग असेंबली (Himachal school morning assembly) भी नहीं हो पाएगी। उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक की ओर से जारी निर्देशों के […]

The post हिमाचल : किसी बच्चे में फ्लू के लक्षण, तो शिक्षक न बुलाएं स्कूल appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज़ आपको बता दे हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना (corona cases in Himachal) के मामलों को देखते हुए स्कूलों में बड़ी गैदरिंग पर लगी रोक के कारण अब स्कूल मॉर्निंग असेंबली (Himachal school morning assembly) भी नहीं हो पाएगी। उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार स्कूलों को सेनेटाइज करना जरूरी है और किसी भी तरह की गैदरिंग अब स्कूलों में नहीं होगी।

Himachal Schools : स्कूलों और कार्यालयों पर हुआ बड़ा फैसला (CLICK HERE)

ताजा खबर आपको बता हिमाचल में स्कूलों में बच्चों के लिए मास्क लगाना जरूरी किया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होगा, लेकिन गैदरिंग का अर्थ मॉर्निंग असेंबली से भी है। शिक्षा सचिव मनीष गर्ग (Education Secretary Manish Garg) ने बताया कि वर्तमान में जो स्थिति कोरोना की है, उस हिसाब से दिशा-निर्देश जारी हो गए हैं और मॉर्निंग असेंबली भी गैदरिंग की श्रेणी में ही आएगी। इसलिए स्कूलों में नहीं होगी।

Himachal school news today (CLICK HERE)

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को लगातार स्कूलों में कोरोना के मामले मॉनिटर करने के लिए कहा गया है। फिलहाल परहेज में ही सबका बचाव है। गौरतलब है कि राज्य के स्कूलों में कोरोना की पहली लहर के दौरान ही 13 अगस्त, 2020 को मॉर्निंग असेंबली रोक दी गई थी। तब से लेकर अब तक मॉर्निंग असेंबली को बहाल करने के आदेश नहीं हुए हैं।

अब पिछली कैबिनेट के बाद प्रधान सचिव स्वास्थ्य की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं कि स्कूलों में गैदरिंग न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। मानसून ब्रेक के बाद दो दिन पहले ही स्कूल खुले हैं और इनमें मॉर्निंग असेंबली नहीं हो पाएगी। जिस बच्चे में फ्लू की तरह के कोई लक्षण होंगे, उसे भी स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। वहीं विभाग ने शिक्षकों से आग्रह किया है कि वह बच्चों को जागरूक करते रहें और किसी तरह के लक्षण होने पर उन्हें कक्षा में न आने को कहें।

The post हिमाचल : किसी बच्चे में फ्लू के लक्षण, तो शिक्षक न बुलाएं स्कूल appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/breaking-news-of-himachal-pradesh-schools/feed/ 0
छुट्टियों के बाद स्कूलों में मास्क पहनकर आएंगे छात्र-शिक्षक https://www.myhimachalnews.com/new-guidelines-issued-in-schools-after-holidays-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/new-guidelines-issued-in-schools-after-holidays-in-himachal/#respond Wed, 27 Jul 2022 19:12:26 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2526 हिमाचल में छुट्टियों के बाद स्कूलों में नई गाइडलाइन जारी New guidelines issued in schools after holidays in Himachal आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए फेस मास्क पहनना (students and teachers to wear face masks mandatory) अनिवार्य […]

The post छुट्टियों के बाद स्कूलों में मास्क पहनकर आएंगे छात्र-शिक्षक appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल में छुट्टियों के बाद स्कूलों में नई गाइडलाइन जारी

New guidelines issued in schools after holidays in Himachal

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए फेस मास्क पहनना (students and teachers to wear face masks mandatory) अनिवार्य कर दिया है। हिमाचल में शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों (winter vacation schools Himachal) में गुरुवार और ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 30 जुलाई से बरसात की छुट्टियां (rainy holidays Himachal Schools) समाप्त होने के बाद नियमित कक्षाएं शुरू होंगी।

Big news for Himachal government employees (CLICK HERE)

निदेशालय की ओर से स्कूलों को जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों के बीच उचित दो गज की दूरी बनना सुनिश्चित की जाए। भोजन करने से पहले और बाद में हाथ धोने के महत्व को समझाया जाए।

स्कूलों को गुरुवार और शुक्रवार को सैनिटाइज किया जाए। पीने के पानी की टंकियों की सफाई भी सुनिश्चित की जाए। शिक्षकों को बूस्टर डोज लगाने के लिए कहा जाए। मिड-डे मिल बनाने वाले कर्मियों (Mid-day mill workers) को फेस मास्क पहनने और सफाई का ध्यान रखने के लिए कहा जाए। हिमाचल शिक्षा निदेशालय ने सर्दी, खांसी, बुखार और जुकाम के लक्षण वाले विद्यार्थियों से स्कूल नहीं आने की अपील भी की है।

The post छुट्टियों के बाद स्कूलों में मास्क पहनकर आएंगे छात्र-शिक्षक appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/new-guidelines-issued-in-schools-after-holidays-in-himachal/feed/ 0
हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्कूलों में बच्चों को मास्क पहनने के निर्देश https://www.myhimachalnews.com/corona-cases-increasing-in-himachal-schools/ https://www.myhimachalnews.com/corona-cases-increasing-in-himachal-schools/#respond Tue, 19 Jul 2022 20:19:54 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2476 Corona cases increasing in Himachal schools शिमला (Shimla): हिमाचल की राजधानी शिमला (Himachal capital Shimla) में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने बच्चों को मास्क पहनने व सैनिटाइजर साथ लाने के निर्देश दिए हैं। शिमला के अधिकतर निजी स्कूलों (private schools in Shimla) में बच्चों को खांसी-जुकाम होने पर स्कूल […]

The post हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्कूलों में बच्चों को मास्क पहनने के निर्देश appeared first on Himachal News.

]]>
Corona cases increasing in Himachal schools

शिमला (Shimla): हिमाचल की राजधानी शिमला (Himachal capital Shimla) में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने बच्चों को मास्क पहनने व सैनिटाइजर साथ लाने के निर्देश दिए हैं। शिमला के अधिकतर निजी स्कूलों (private schools in Shimla) में बच्चों को खांसी-जुकाम होने पर स्कूल न आने की भी हिदायत दी गई।

वहीं सरकारी स्कूलों (government schools Shimla Himachal ) में भी यदि कोई बच्चा बीमार है तो उसे भी स्कूल न आने को कहा गया है। कोरोना के हर रोज बढ़ रहे मामलों को देखते हुए शिमला के निजी स्कूलों (private schools of Shimla) में बच्चों को कक्षा के कमरों में जहां पहले 2-2 बिठाए जाते थे वहां अब 1-1 करके बिठाया जा रहा है। इसके अलावा स्कूलों में अपना टिफिन, पानी की बोतल व अन्य सामान को एक-दूसरे के साथ शेयर न करने को भी कहा गया है।

The post हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्कूलों में बच्चों को मास्क पहनने के निर्देश appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/corona-cases-increasing-in-himachal-schools/feed/ 0
हिमाचल के स्कूलों में बरसात की छुट्टियां, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए संशोधित आदेश https://www.myhimachalnews.com/rainy-holidays-in-himachal-schools/ https://www.myhimachalnews.com/rainy-holidays-in-himachal-schools/#comments Tue, 21 Jun 2022 03:30:14 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2240 हिमाचल स्कूल छुट्टियों में बड़ा बदलाव हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों (Himachal Pradesh summer vacation schools) में बरसात की छुट्टियां अब 21 जून के बजाय 22 जून से होंगी। उच्च शिक्षा निदेशालय को देरी से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की याद आई है। लिहाजा, सोमवार को निदेशालय ने बरसात की छुट्टियों का […]

The post हिमाचल के स्कूलों में बरसात की छुट्टियां, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए संशोधित आदेश appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल स्कूल छुट्टियों में बड़ा बदलाव

हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों (Himachal Pradesh summer vacation schools) में बरसात की छुट्टियां अब 21 जून के बजाय 22 जून से होंगी। उच्च शिक्षा निदेशालय को देरी से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की याद आई है। लिहाजा, सोमवार को निदेशालय ने बरसात की छुट्टियों का संशोधित आदेश जारी किया है। इन स्कूलों में 22 जून से 29 जुलाई तक 38 दिन की छुट्टियां होंगी।

मंगलवार को प्रदेश के सभी स्कूलों में योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। बीते दिनों बरसात की छुट्टियों का शेड्यूल जारी करते हुए निदेशालय ने योग दिवस के आयोजन को भुला दिया था। 21 जून से 28 जुलाई तक छुट्टियां दी गई थीं। सोशल मीडिया पर फजीहत होने के बाद सोमवार को दफ्तर खुलते ही शिक्षा निदेशालय ने छुट्टियों का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया। योग दिवस के अलावा 21 जून को निर्धारित अन्य गतिविधियां भी स्कूलों में होंगी।

यहां जानें पूरे साल हिमाचल के स्कूलों की छुट्टियों का शेड्यूल (Know here the full year holiday schedule of Himachal schools throughout the year)

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों शिक्षा निदेशालय ने हिमाचल ग्रीष्मकालीन स्कूलों की बरसात और सर्दियों की छुट्टियों (Rrainy and winter holidays of Himachal Schools) के शेड्यूल में बदलाव किया था। इस बार छुट्टियों की कुल संख्या 38 ही रखी गई है। सर्दियों की छुट्टियों में बदलाव करते हुए जनवरी के पहले सप्ताह की जगह अब लोहड़ी (Holiday during Lohri) के दौरान छह दिन का अवकाश देने का निर्णय लिया गया है।

पहले 21 जून से 28 जुलाई तक 38 दिन की बरसात की छुट्टियां देने का फैसला लिया गया था। लेकिन सोमवार को जारी शुद्धिपत्र के अनुसार अब बरसात की छुट्टियां 22 जून से 29 जुलाई होंगी। दिवाली से दो दिन पहले और दो दिन बाद चार छुट्टियां होंगी। लोहड़ी से दो दिन पहले और तीन दिन बाद तक छह छुट्टियां रहेंगी।

The post हिमाचल के स्कूलों में बरसात की छुट्टियां, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए संशोधित आदेश appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/rainy-holidays-in-himachal-schools/feed/ 1