himachal pradesh pension news | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/himachal-pradesh-pension-news/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Tue, 11 Jun 2024 11:44:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png himachal pradesh pension news | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/himachal-pradesh-pension-news/ 32 32 हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों के लिए फिर खुशखबरी: OPS के लिए बड़ा सरकारी आदेश https://www.myhimachalnews.com/government-employees-in-himachal-order-for-ops/ https://www.myhimachalnews.com/government-employees-in-himachal-order-for-ops/#respond Tue, 11 Jun 2024 11:44:42 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7533 हिमाचल प्रदेश में रिटायर और सेवारत कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. सरकार (Sukhu Govt) की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. ऐसे में अब अनुबंध अवधि (Contract Jobs) के कारण जिन कर्मचारियों की नियमित दस साल की सेवा पूरी नहीं होने की वजह से ओल्ड पेंशन योजना (Old Pension Yojna) का लाभ […]

The post हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों के लिए फिर खुशखबरी: OPS के लिए बड़ा सरकारी आदेश appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में रिटायर और सेवारत कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. सरकार (Sukhu Govt) की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. ऐसे में अब अनुबंध अवधि (Contract Jobs) के कारण जिन कर्मचारियों की नियमित दस साल की सेवा पूरी नहीं होने की वजह से ओल्ड पेंशन योजना (Old Pension Yojna) का लाभ नहीं मिला था, उन्हें भी अब पेंशन मिलेगी. सुप्रीट कोर्ट से फैसला आने के बाद अब हिमाचल सरकार ने यह आदेश जारी किए हैं

दरअसल, एक रिटायर महिला कर्मी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट ने महिला के पक्ष में फैसला सुनाया था. अब आदेश के बाद राज्य सरकार ने इस बारे में ऑफिस मेमोरेंडम जारी कर दिया है.

वित्त विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार की ओर से यह मेमोरेंडम जारी किया गया है. सुप्रीम कोर्ट से आयुर्वेद विभाग की शीला देवी केस में एक जजमेंट आई थी. अब ऐसे कर्मचारी या पेंशनरों को ओल्ड पेंशन मिलेगी, जिनका का सेवाकाल 10 साल से अधिक है. लेकिन शुरुआत में उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट बेस पर नौकरी की थी और इस पीरियड को रेगुलर सर्विस में काउंट नहीं किया गया था. यानी साफ शब्दों में कहे तो अगर आपने दस साल से ऊपर नौकरी (कॉन्ट्रैक्ट और रेगुलर) की है तो आप पेंशन के हकदार होंगे.हिमाचल प्रदेश में नए आदेशों के तहत आने वाली सभी कर्मचारियों को अपने विभागाध्यक्ष के जरिये 30 दिन में विकल्प देना होगा.

हिमाचल प्रदेश में 2003 के बाद से ओल्ड पेंशन बंद हो गई थी. लेकिन 2022 में सुक्खू सरकार ने सत्ता में आने के बाद इसे लागू करने का ऐलान किया था. साल 2023 में यह योजना लागू हुई थी और हिमाचल प्रदेश में करीब 1 लाख 30 हजार रिटायर कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. सुक्खू सरकार ने इसे अपनी चुनावी गारंटी में शामिल किया था.

The post हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों के लिए फिर खुशखबरी: OPS के लिए बड़ा सरकारी आदेश appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/government-employees-in-himachal-order-for-ops/feed/ 0
OPS को लेकर कर्मचारियों की भावनाओं को भड़का रही कांग्रेस : जयराम https://www.myhimachalnews.com/jairam-thakur-ops-a-serious-topic/ https://www.myhimachalnews.com/jairam-thakur-ops-a-serious-topic/#respond Mon, 12 Sep 2022 03:53:23 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2740 जयराम ठाकुर OPS एक गंभीर विषय Old Pension Scheme (OPS) को लेकर कांग्रेस द्वारा कर्मचारियों की भावनाओं को भड़काया जा रहा है और राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले कर्मचारियों ने भी इस मुद्दे को इस तरह से नहीं उठाया जिस तरह से कर्मचारी अब उठाने में लगे हुए हैं। […]

The post OPS को लेकर कर्मचारियों की भावनाओं को भड़का रही कांग्रेस : जयराम appeared first on Himachal News.

]]>
जयराम ठाकुर OPS एक गंभीर विषय

Old Pension Scheme (OPS) को लेकर कांग्रेस द्वारा कर्मचारियों की भावनाओं को भड़काया जा रहा है और राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले कर्मचारियों ने भी इस मुद्दे को इस तरह से नहीं उठाया जिस तरह से कर्मचारी अब उठाने में लगे हुए हैं।

यह बात ऊना में पत्रकारवार्ता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कही। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र कंवर, वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती, विधायक बलवीर चौधरी, एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष रामकुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोहर लाल, लखबीर लक्खी सहित अन्य भी मौजूद रहे।
Chief Minister Jai Ram Thakur said this in a press conference in Una. Cabinet Minister Virendra Kanwar, Finance Commission Chairman Satpal Satti, MLA Balvir Chaudhary, HPSIDC Vice President Ramkumar, BJP District President Manohar Lal, Lakhbir Lakhi and others were also present on the occasion.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओपीएस एक गंभीर विषय है और इसको लेकर मंथन चल रहा है। कांग्रेस अब इसको लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही हैै कि सत्ता में आते ही ओपीएस बहाल कर दिया जाएगा लेकिन कांग्रेस पूरे देश से खत्म हो चुकी है।

अब तक के सबसे खराब दौर में चल रही है और रसातल में चली गई है। बावजूद इसके सत्ता में आने के ख्वाब देखना भी बड़ी हिम्मत का काम है।

हिमाचल आज की ताजा खबरे | Himachal News | 11 September 2022 | Today Himachal News| HP Breaking News

सत्ता में कभी नहीं आएगी कांग्रेस जयराम ठाकुर ( Congress will never come to power Jai Ram Thakur )

जयराम ठाकुर ने कहा कि न सत्ता में कांग्रेस कभी आएगी और न ही केंद्र में आने वाली है। भाजपा सरकार ने कर्मचारियों की हर उचित मांगों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वीरभद्र सरकार ने केंद्र के साथ एमओयू साइन करके ओपीएस खत्म किया था।

यदि कांग्रेसियों को इतनी ही फिक्र थी तो 2003 से लेकर अब तक उन्होंने इसको लागू करने के लिए क्यों कुछ नहीं किया? राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने यह लागू करने की घोषणा की है लेकिन व्यवहारिकता में कुछ नहीं किया गया।

वीरभद्र सिंह के नाम पर वोटें मांगने में लगी हुई है कांग्रेस

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज भी कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में स्व. वीरभद्र सिंह के नाम पर वोटें मांगने में लगी हुई है क्योंकि प्रदेश के कांग्रेसी नेतृत्व में दम नहीं है।

कोई नेता नहीं है जो कांग्रेस की नैया पार लगा सके और इसीलिए वीरभद्र सिंह के नाम का ही सहारा लिया जा रहा है। ओपीएस को लेकर वीरभद्र सरकार के निर्णय पर ही सवाल उठाकर कांग्रेस राजनीतिक लाभ लेने में लगी हुई है।

अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों को लेकर भी कांग्रेसियों को तकलीफ

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों को लेकर भी कांग्रेसियों को तकलीफ है। इन कार्यक्रमों में लगने वाले वाटर प्रूफ टैंटों को लेकर भी तर्कहीन बातें करते हैं।

उन्होंने कहा कि क्या अब कांग्रेसी तय करेंगे कि किस दिन बारिश होगी या किस दिन नहीं? यदि उनके पास कोई ऐसी लिस्ट है तो बताएं? इन सरकारी कार्यक्रमों में कांग्रेस के नेता भी यहां जरूर आएं और इनका हिस्सा बनें।

The post OPS को लेकर कर्मचारियों की भावनाओं को भड़का रही कांग्रेस : जयराम appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/jairam-thakur-ops-a-serious-topic/feed/ 0