Himachal Pradesh School College News Today | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/himachal-pradesh-school-college-news-today/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Wed, 16 Aug 2023 02:57:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Himachal Pradesh School College News Today | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/himachal-pradesh-school-college-news-today/ 32 32 हिमाचल : 16-17 अगस्त को बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज https://www.myhimachalnews.com/all-schools-colleges-remain-closed-shimla-and-mandi/ https://www.myhimachalnews.com/all-schools-colleges-remain-closed-shimla-and-mandi/#respond Wed, 16 Aug 2023 02:57:39 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5475 हिमाचल के शिमला और मंडी जिले के सभी स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्थान 16 और 17 अगस्त को भी बंद (All schools, colleges remain closed Shimla and Mandi) रहेंगे। जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिले में बारिश और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध सड़कों को देखते हुए यह […]

The post हिमाचल : 16-17 अगस्त को बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल के शिमला और मंडी जिले के सभी स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्थान 16 और 17 अगस्त को भी बंद (All schools, colleges remain closed Shimla and Mandi) रहेंगे। जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिले में बारिश और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध सड़कों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

जानकारी आपको दे दे की 16 और 17 अगस्त को सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी। अरिंदम चौधरी ने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से आदेशों की अनुपालन सुनिश्चित बनाने को कहा है।

हिमाचल 403 सड़कें ब्लॉक

आपको बता दे की प्रशासन ने बीते 14 अगस्त को भी भारी बारिश के दृष्टिगत जिले के शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित की थी। आदेश में कहा गया है कि जिले में भारी बारिश के कारण जिसके कारण 2 नेशनल हाइवे समेत 403 रोड अवरुद्ध हो गए हैं। अनेक जगहों पर बीच बीच में भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों और स्टाफ का शिक्षण संस्थानों के लिए आना सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है। इसे देखते हुए 16 और 17 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रखा गया है।

हेल्पलाइन नंबर जारी किसी भी मदद के लिए

वहीं, उपायुक्त ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए नदी-नालों के पास और भूस्खलन सम्भावित क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी है। उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र मंडी के मोबाइल नम्बर 8544771889 और 9459455714 पर संपर्क करें।

मंडी से कुल्लू की सड़कें क्षतिग्रस्त (Mandi to Kullu roads damaged)

आपको बता दे की मंडी से कुल्लू जाने वाला नेशनल हाईवे 7 (Mandi to Kullu National Highway) मिल तथा पंडोह डैम (Pandoh Dam) के पास बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त है जिसको बहाल होने में अनुमानत: दो हफ्ते से ज्यादा का समय लग सकता है।

मंडी के कुछ मार्ग होंगे जल्द बहाल

मंडी पुलिस ने बताया कि मंडी से कुल्लू बाया कमांड कटौला कल तक बहाल होने की संभावना है। लेकिन यह केवल हल्के वाहनों के लिए चलाया जाएगा। सड़क की हालत के कारण भारी वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पंडोह से गोहर जाने वाली सड़क आज शाम तक बहाल होने की संभावना है। लेकिन इस सड़क से कुल्लू की तरफ आना जाना नहीं हो सकता। क्योंकि नेशनल हाईवे पंडोह डैम के पास बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके बहाल होने में 2 हफ्ते का समय लग सकता है।

मंडी जिला के तहत आने वाली मझबाड पंचायत में पिछले कल हुए भूस्खलन के बाद पुलिस ने दो शव दादी और पोती के बरामद कर लिए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद करीब 24 घंटे के बाद यहां मलबे से शव बरामद किए हैं।

The post हिमाचल : 16-17 अगस्त को बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/all-schools-colleges-remain-closed-shimla-and-mandi/feed/ 0
हिमाचल सरकार ने बंद कर दिए 24 कॉलेज ; अब छात्रों का क्या होगा https://www.myhimachalnews.com/himachal-government-closed-24-colleges/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-government-closed-24-colleges/#respond Sun, 26 Feb 2023 17:26:02 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=4379 चलिए Himachal Pradesh के colleges को लेकर एक बड़ी खबर हम आपको बताते हैं कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से बंद किए गए संस्थानों की जद में प्रदेशभर के 24 कॉलेज भी आए हैं। इनमें पिछले सत्र में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले और पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का अब विश्वविद्यालय में पंजीकरण […]

The post हिमाचल सरकार ने बंद कर दिए 24 कॉलेज ; अब छात्रों का क्या होगा appeared first on Himachal News.

]]>
चलिए Himachal Pradesh के colleges को लेकर एक बड़ी खबर हम आपको बताते हैं कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से बंद किए गए संस्थानों की जद में प्रदेशभर के 24 कॉलेज भी आए हैं। इनमें पिछले सत्र में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले और पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का अब विश्वविद्यालय में पंजीकरण अटक गया है। बता दें कि उनका पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। विश्वविद्यालय इन कॉलेजों को संबद्धता भी नहीं दे पा रहा है, क्योंकि ये कॉलेज डिनोटिफाई हो चुके हैं।

आपको बता दें कि ऐसे में इनमें पढ़ने वाले प्रथम साल के 766 UG students विश्वविद्यालय में पंजीकृत नहीं हो पा रहे हैं, जिस कारण वे परीक्षा फार्म भी अब तक नहीं भर पाए हैं। दरअसल एचपीयू मार्च माह में यूजी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं करवाने की तैयारी कर रहा है। ऐसे सरकार की ओर से बंद किए गए कॉलेजों के छात्र विवि के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं।

यह भी पढ़े : हिमाचल में सरकारी नौकरी : हिमाचल लोकसेवा आयोग भरेगा पंचायत Secretary के 523 पद

यह भी आपको बता दें कि उनका पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। कोई रास्ता नहीं निकला तो ये विद्यार्थी परीक्षा देने से भी वंचित रह सकते है। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. ज्योति प्रकाश ने माना कि सरकार के आदेशों पर अप्रैल 2022 के बाद एचपीयू की परिधि में आने वाले सात जिलों के कॉलेजों को बंद करने से पंजीकरण में पेश आ रही समस्या उनके ध्यान में लाई गई है।

आप जान ले की विश्वविद्यालय ने इन कॉलेजों को संबद्धता प्रदान करने और इनमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का पंजीकरण करने की प्रक्रिया को लेकर आगामी आदेश जारी करने की मांग की है। प्रति कुलपति ने कहा कि नजदीकी कॉलेजों में पंजीकृत कर परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी करवाने जैसा विकल्प देने का प्रयास किया जाएगा।

समस्या का जल्द हो समाधान : ABVP

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विवि इकाई के अध्यक्ष कर्ण भटनागर ने कहा कि सोलन के ममलीग कॉलेज के ऐसे छात्र पंजीकरण करवाने और परीक्षा फार्म भरने को लेकर विवि के चक्कर काटकर परेशान हो रहे हैं।

यह भी पढ़े : हिमाचल के निजी स्कूलों के लिए फरमान : यहाँ देखें पूरी जानकारी

हिमाचल प्रदेश सरकार ने इन छात्रों के परीक्षा फार्म भरने और पंजीकरण करवाने में पेश आ रही समस्या का सरकार और शिक्षा विभाग ने कोई हल अब तक न हीं निकाला है। समस्या जल्द न सुलझाई गई, तो इन छात्रों का साल बर्बाद हो सकता है। इसलिए उन्होंने सरकार से इन छात्रों की समस्या को सुलझाने और विश्वविद्यालय को इस संदर्भ में स्पष्ट आदेश जारी करने की मांग की है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

The post हिमाचल सरकार ने बंद कर दिए 24 कॉलेज ; अब छात्रों का क्या होगा appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-government-closed-24-colleges/feed/ 0
बड़ी खबर : 10 हजार छात्रों को मिलेंगे 11,499 रुपये की कीमत वाले स्मार्ट फोन https://www.myhimachalnews.com/himachal-students-will-get-smart-phones/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-students-will-get-smart-phones/#respond Wed, 20 Jul 2022 06:46:11 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2486 हिमाचल छात्रों को मिलेंगे स्मार्ट फोन ताजा तरीन खबर आपको बता दें हिमाचल प्रदेश के स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले 10,000 मेधावियों को 11,450 रुपये की कीमत वाले स्मार्ट मोबाइल फोन (Himachal Pradesh schools and colleges students will get smart phones) दिए जाएंगे। सरकार ने मेधावियों को सैमसंग गैलेक्सी एम-12 मॉडल के स्मार्ट मोबाइल […]

The post बड़ी खबर : 10 हजार छात्रों को मिलेंगे 11,499 रुपये की कीमत वाले स्मार्ट फोन appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल छात्रों को मिलेंगे स्मार्ट फोन

ताजा तरीन खबर आपको बता दें हिमाचल प्रदेश के स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले 10,000 मेधावियों को 11,450 रुपये की कीमत वाले स्मार्ट मोबाइल फोन (Himachal Pradesh schools and colleges students will get smart phones) दिए जाएंगे। सरकार ने मेधावियों को सैमसंग गैलेक्सी एम-12 मॉडल के स्मार्ट मोबाइल फोन देने का फैसला लिया है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में ड्यूल सिम वाले 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और ओक्टा कोर प्रोसेसर 2.0 के यह फोन होंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय को खरीद प्रक्रिया शुरू करने की सरकार ने मंजूरी दे दी है। जैम पोर्टल के माध्यम से स्मार्ट मोबाइल फोन की खरीद की जा रही है।

यह भी आपको बता दें 15 अगस्त के आसपास मेधावियों को फोन आवंटित करने की योजना है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 की मेरिट सूची में शामिल मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन दिए जाएंगे। 2018-19 और 2019-20 के मेधावियों को हिमाचल सरकार ने बीते दिनों ही लैपटॉप आवंटित किए हैं। बीते वर्ष हिमाचल सरकार ने 2020-21 से मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन देने का फैसला लिया था।

इसी कड़ी में उच्च शिक्षा निदेशालय ने जैम पोर्टल के माध्यम से खरीद प्रक्रिया शुरू की है। स्मार्ट मोबाइल फोन की स्क्रीन 6.3 इंच की रहेगी। फोर जी कनेक्टिविटी वाले फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की होगी। ईयर फोन भी साथ में दिया जाएगा। फोन की स्टोरेज को बढ़ाकर 512 जीबी किया जा सकेगा। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से भारत में स्मार्ट मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी का चयन किया जाएगा।

यह भी आपको बता दें टेम्पर्ड ग्लास और बैक कवर भी मिलेंगे साथ

मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन के साथ टेम्पर्ड ग्लास और बैक कवर भी मिलेंगे। मोबाइल फोन स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए टेम्पर्ड ग्लास लगाया जाता है। बाजार में इसकी कीमत 100 रुपये से शुरू होती है।

यह भी आपको बता दें पांच कैमरों के साथ चार जीबी होगी रैम

हिमाचल सरकार की ओर से मेधावियों को पांच कैमरों के साथ चार जीबी रैम वाले स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। चार कैमरे रियर होंगे जबकि एक कैमरा फ्रंट की ओर होगा। फ्रंट कैमरा आठ पिक्सल वाला है। जबकि रियर कैमरे 48, 5, 2 और 2 मेगा पिक्सल के हैं।

The post बड़ी खबर : 10 हजार छात्रों को मिलेंगे 11,499 रुपये की कीमत वाले स्मार्ट फोन appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-students-will-get-smart-phones/feed/ 0
हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्कूलों में बच्चों को मास्क पहनने के निर्देश https://www.myhimachalnews.com/corona-cases-increasing-in-himachal-schools/ https://www.myhimachalnews.com/corona-cases-increasing-in-himachal-schools/#respond Tue, 19 Jul 2022 20:19:54 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2476 Corona cases increasing in Himachal schools शिमला (Shimla): हिमाचल की राजधानी शिमला (Himachal capital Shimla) में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने बच्चों को मास्क पहनने व सैनिटाइजर साथ लाने के निर्देश दिए हैं। शिमला के अधिकतर निजी स्कूलों (private schools in Shimla) में बच्चों को खांसी-जुकाम होने पर स्कूल […]

The post हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्कूलों में बच्चों को मास्क पहनने के निर्देश appeared first on Himachal News.

]]>
Corona cases increasing in Himachal schools

शिमला (Shimla): हिमाचल की राजधानी शिमला (Himachal capital Shimla) में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने बच्चों को मास्क पहनने व सैनिटाइजर साथ लाने के निर्देश दिए हैं। शिमला के अधिकतर निजी स्कूलों (private schools in Shimla) में बच्चों को खांसी-जुकाम होने पर स्कूल न आने की भी हिदायत दी गई।

वहीं सरकारी स्कूलों (government schools Shimla Himachal ) में भी यदि कोई बच्चा बीमार है तो उसे भी स्कूल न आने को कहा गया है। कोरोना के हर रोज बढ़ रहे मामलों को देखते हुए शिमला के निजी स्कूलों (private schools of Shimla) में बच्चों को कक्षा के कमरों में जहां पहले 2-2 बिठाए जाते थे वहां अब 1-1 करके बिठाया जा रहा है। इसके अलावा स्कूलों में अपना टिफिन, पानी की बोतल व अन्य सामान को एक-दूसरे के साथ शेयर न करने को भी कहा गया है।

The post हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्कूलों में बच्चों को मास्क पहनने के निर्देश appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/corona-cases-increasing-in-himachal-schools/feed/ 0
Himachal School : समर-विंटर वेकेशन में हो सकता है बदलाव https://www.myhimachalnews.com/director-of-higher-education-dr-amarjit-singh/ https://www.myhimachalnews.com/director-of-higher-education-dr-amarjit-singh/#respond Thu, 09 Jun 2022 04:16:05 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2180 Summer and Winter holiday in Himachal हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों और कालेजों (government schools and colleges of Himachal Pradesh) में समर और विंटर विकेशन में इस साल प्रदेश सरकार बदलाव कर सकती है। इस बारे में उच्च शिक्षा विभाग ने सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें हर साल जो शेड्यूल तय होता था […]

The post Himachal School : समर-विंटर वेकेशन में हो सकता है बदलाव appeared first on Himachal News.

]]>
Summer and Winter holiday in Himachal

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों और कालेजों (government schools and colleges of Himachal Pradesh) में समर और विंटर विकेशन में इस साल प्रदेश सरकार बदलाव कर सकती है। इस बारे में उच्च शिक्षा विभाग ने सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें हर साल जो शेड्यूल तय होता था उसे एक्सटेंड की बात कही गई है। इसमें समर क्लोजिंग और विंटर क्लोजिंग स्कूल-कालेजों (summer closing and winter closing schools and colleges) में जो अवकाश मिलता था उसमें बदलाव करने की मांग काफी समय से शिक्षक भी उठा रहे थे।

अब शिक्षा विभाग ने प्रदेश सरकार को इस बारे में प्रस्ताव भेजा है। इसमें समर क्लोजिंग स्कूलों (summer closing schools) में 21 जून से 28 जुलाई तक 38 दिन का अवकाश होता था, लेकिन अब इस अवकाश को 26 जून से दो अगस्त तक किए जाने की प्रस्ताव तैयार किया गया है।

इसके साथ ही विंटर क्लोजिंग स्कूलों (winter closing schools) में लोहड़ी (Lohri) से ठीक तीन दिन पहले अवकाश करने का भी प्रस्ताव भेजा गया है यानी यहां पर 26 से 31 दिसंबर तक विंटर क्लोजिंग स्कूलों (winter closing schools) में अवकाश होगा। इसके साथ ही कालेजों की बात की जाए तो कालेजों में भी समर वेकेशन (summer vacation in colleges) पहले 20 मई से दस जुलाई तक होती थी, लेकिन अब इसे दस जून से चार जुलाई करने का फैसला किया गया है हालांकि इस बारे में सरकार से मंजूरी मिलना बाकी है उसका

उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत सिंह (Director of Higher Education Dr. Amarjit Singh) ने बताया कि इस बारे में सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। पिछले दो सालों से कोविड के चलते शेड्यूल बिगड़ गया था लेकिन अब स्थिति सामान्य है तो इसमें थोड़ा सा बदलाव किया गया है ताकि छात्रों का सत्र सुचारू रूप से चल सके।

The post Himachal School : समर-विंटर वेकेशन में हो सकता है बदलाव appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/director-of-higher-education-dr-amarjit-singh/feed/ 0
स्कूलों में 19 तक बढ़ सकती हैं छुट्टियां, नौवीं से 12वीं तक के छात्र बुलाए जाएंगे https://www.myhimachalnews.com/winter-vacations-in-himachal-pradesh-summer-schools/ https://www.myhimachalnews.com/winter-vacations-in-himachal-pradesh-summer-schools/#respond Sat, 08 Jan 2022 06:20:15 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1646 हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां एक सप्ताह और बढ़ सकती हैं। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर शिक्षा विभाग ने सरकार को दो विकल्पों का प्रस्ताव भेजा है। पहले प्रस्ताव में 16 जनवरी तक स्कूल बंद रखने की सिफारिश है। दूसरे विकल्प में टीका लगा चुके नौवीं से 12वीं कक्षा के […]

The post स्कूलों में 19 तक बढ़ सकती हैं छुट्टियां, नौवीं से 12वीं तक के छात्र बुलाए जाएंगे appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां एक सप्ताह और बढ़ सकती हैं। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर शिक्षा विभाग ने सरकार को दो विकल्पों का प्रस्ताव भेजा है।

पहले प्रस्ताव में 16 जनवरी तक स्कूल बंद रखने की सिफारिश है। दूसरे विकल्प में टीका लगा चुके नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही स्कूल बुलाने का प्रस्ताव है। इस दौरान पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। मुख्यमंत्री की मंजूरी से शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव पर शनिवार को फैसला होने की संभावना है।

अभी ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 9 जनवरी तक अवकाश दिया गया है। 10 जनवरी से ये स्कूल खुलने हैं। प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने पर शिक्षा विभाग ने कुछ समय के लिए स्कूलों को बंद ही रखने का फैसला लिया है। उधर, प्रदेश में तकनीकी शिक्षण संस्थान बंद नहीं होंगे। पॉलीटेक्निक, आईटीआई और इंजीनियरिंग कॉलेज पूर्व निर्धारित शेड्यूल के तहत खुले रहेंगे।

Winter vacations in Himachal Pradesh summer schools may extend by one more week. As the cases of corona infection increase, the Himachal Education Department has sent a proposal of two options to the government.

The first proposal recommends that the school be closed till January 16. In the second option, it is proposed to call only the vaccinated students of class IX to XII to school. During this, online education of students of classes 1 to 8 will continue. With the approval of the Chief Minister, a decision on this proposal of the Himachal Education Department is likely to be taken on Saturday.

At present, Himachal summer schools have been given a holiday till January 9. These schools are to open from January 10. The Himachal Education Department has decided to keep the schools closed for some time as the cases of corona continue to rise in the state. On the other hand, Himachal technical educational institutions will not be closed in the state. Himachal Polytechnic, Himachal ITI and Engineering colleges will remain open as per the pre-determined schedule.

The post स्कूलों में 19 तक बढ़ सकती हैं छुट्टियां, नौवीं से 12वीं तक के छात्र बुलाए जाएंगे appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/winter-vacations-in-himachal-pradesh-summer-schools/feed/ 0
छुट्टियों में भी स्कूलों में बुलाए जाएंगे विद्यार्थी https://www.myhimachalnews.com/winter-holidays-in-himachal-schools/ https://www.myhimachalnews.com/winter-holidays-in-himachal-schools/#comments Thu, 30 Dec 2021 12:11:42 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1600 3 January से देश में 15 से 18 वर्ष आयु के विद्यार्थियों के लिए शुरू हो रहे वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए छुट्टियों के दौरान भी Himachal Pradesh schools में विद्यार्थी बुलाए जाएंगे। प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों में एक जनवरी और ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 3 जनवरी से सर्दियों की छुट्टियां घोषित की गई हैं।  आपको बता […]

The post छुट्टियों में भी स्कूलों में बुलाए जाएंगे विद्यार्थी appeared first on Himachal News.

]]>
3 January से देश में 15 से 18 वर्ष आयु के विद्यार्थियों के लिए शुरू हो रहे वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए छुट्टियों के दौरान भी Himachal Pradesh schools में विद्यार्थी बुलाए जाएंगे। प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों में एक जनवरी और ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 3 जनवरी से सर्दियों की छुट्टियां घोषित की गई हैं। 

आपको बता दे हिमाचल में वैक्सीनेशन ड्राइव को सफल बनाने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बुधवार को सभी जिला उप निदेशकों को पत्र जारी कर 15 से 18 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों को टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर शेड्यूल तैयार करने के निर्देश दिए हैं। 

इसी कड़ी में शिक्षा निदेशक ने बताया कि शेड्यूल के मुताबिक विद्यार्थियों को छुट्टियों के दौरान नजदीकी स्कूलों में बुलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित किए गए इस अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षकों को भी छुट्टियों के दौरान स्कूलों में आना होगा।

बताया गया है कि 15 से 18 वर्ष की आयु के विद्यार्थी प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ऐसे में सभी स्कूल और कॉलेज प्रिंसिपल को निर्देश दिए गए हैं कि इन आयु वर्ग के विद्यार्थियों को चिह्नित कर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने के लिए कहा जाए।

The post छुट्टियों में भी स्कूलों में बुलाए जाएंगे विद्यार्थी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/winter-holidays-in-himachal-schools/feed/ 1
Himachal Education Department changed the schedule of holidays: Holidays in Kullu schools from January 3 to 19 https://www.myhimachalnews.com/himachal-education-department-changed-the-schedule-of-holidays/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-education-department-changed-the-schedule-of-holidays/#comments Fri, 24 Dec 2021 14:00:55 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1561 There will be winter holidays from January 3 to 19 in government and private schools affiliated to the Board of School Education in Kullu district of Himachal Pradesh. After the change in the summer school holidays of the state, the schedule of Kullu district has also been changed on Friday. During these holidays of 17 […]

The post Himachal Education Department changed the schedule of holidays: Holidays in Kullu schools from January 3 to 19 appeared first on Himachal News.

]]>
There will be winter holidays from January 3 to 19 in government and private schools affiliated to the Board of School Education in Kullu district of Himachal Pradesh. After the change in the summer school holidays of the state, the schedule of Kullu district has also been changed on Friday.

During these holidays of 17 days, the work of providing educational material through WhatsApp will continue for the students to continue their studies. Students will be educated under the Har Ghar Pathshala campaign.

The Directorate of Higher Education has issued a letter to the District Deputy Director Kullu on Friday regarding the changes made in the holiday schedule. Under the old schedule, schools in Kullu district used to have a holiday from 26 December to 11 January.

Now the Directorate of Education has changed this schedule from January 3 to January 19. Recently, holidays have been declared by the Directorate in summer schools from January 3 to 8, whereas in these schools the old schedule used to have holidays from December 26 to 31.

Students will be able to correct mistakes in applications till January 5
Eligible students will be able to get the mistakes made in the applications of the meritorious incentive scheme started for preparing competitive examinations for the meritorious students of the state by January 5. A letter in this regard has been issued by the Directorate of Higher Education on Friday.

The Directorate of Education has also released the merit list of the students who will be included under the scheme. Director of Higher Education Dr. Amarjeet Kumar Sharma informed that financial assistance will be provided by the Himachal government to the students joining the meritorious incentive scheme in the academic session 2021-22 for taking coaching.

He said that inaccuracies have been found in many applications received with the Directorate. To remove these errors, the Directorate of Education has given the students an opportunity till January 5.

The post Himachal Education Department changed the schedule of holidays: Holidays in Kullu schools from January 3 to 19 appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-education-department-changed-the-schedule-of-holidays/feed/ 1
Himachal government made changes in the holidays of summer vacation schools. https://www.myhimachalnews.com/summer-vacation-himachal-schools/ https://www.myhimachalnews.com/summer-vacation-himachal-schools/#comments Wed, 22 Dec 2021 04:40:16 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1524 summer vacation Himachal schools The Himachal Pradesh government has made changes in the holidays of schools with summer vacation. Winter break will now be given in these schools from January 3 to 8, whereas earlier winter break was given in schools from December 25 to 31. In order to break the chain of corona in […]

The post Himachal government made changes in the holidays of summer vacation schools. appeared first on Himachal News.

]]>
summer vacation Himachal schools

The Himachal Pradesh government has made changes in the holidays of schools with summer vacation. Winter break will now be given in these schools from January 3 to 8, whereas earlier winter break was given in schools from December 25 to 31.

In order to break the chain of corona in Himachal schools, this time the government has decided to give holidays simultaneously in winter and summer vacation schools. However, winter vacation schools will have holidays from January 1 to February 15.

Orders in this regard have been issued by the Himachal government. In such a situation, these orders will be applicable in all government and private schools affiliated to the Board of School Education of the state. During this, 6 days holidays have been observed in Summer Vacation Schools and 46 days in Winter Vacation Schools.

Himachal Education Secretary Rajiv Sharma says that this decision has been taken in view of the increasing cases of corona in schools. Under this, all the schools in the state will remain closed in the first week of January. This will help break the chain of corona epidemic.

Himachal teacher organizations objected to the decision of the government

Teachers’ organizations have objected to the changes made in the holidays of summer vacation schools. Teachers say that they have fixed their schedule according to the holidays from 26 to 31 December. In such a situation, teachers are not happy about the holidays from January 3 to 8. Teachers are demanding holidays from the government as per the old schedule.

State President of Himachal Government Teachers Association, Virendra Chauhan has demanded the State Government and the Education Secretary to withdraw this decision and restore the old schedule of holidays.

On the other hand, Vijay Heer, general secretary of the Himachal TGT Arts Association, has also demanded from the Himachal government to take holidays under the old schedule.

The post Himachal government made changes in the holidays of summer vacation schools. appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/summer-vacation-himachal-schools/feed/ 4