Himachal School Education Government Jobs in Himachal | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/himachal-school-education-government-jobs-in-himachal/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Thu, 19 Sep 2024 11:09:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Himachal School Education Government Jobs in Himachal | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/himachal-school-education-government-jobs-in-himachal/ 32 32 हिमाचल के स्कूलों में बदलेगा छुट्टियों का शेड्यूल, मौसम को देखते हुए दी जाएंगी छुट्टियां https://www.myhimachalnews.com/holiday-schedule-will-change-in-himachal-schools/ https://www.myhimachalnews.com/holiday-schedule-will-change-in-himachal-schools/#respond Thu, 19 Sep 2024 11:08:53 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7860 आज की ताज़ा खबर में आपको बता दे की हिमाचल के स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र से छुट्टियों के शैड्यूल (Holiday schedule Himachal schools) में बदलाव होनेे जा रहा है। शिक्षा मंत्री के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में विभाग ने मामले पर जिला उपनिदेशकों व […]

The post हिमाचल के स्कूलों में बदलेगा छुट्टियों का शेड्यूल, मौसम को देखते हुए दी जाएंगी छुट्टियां appeared first on Himachal News.

]]>
आज की ताज़ा खबर में आपको बता दे की हिमाचल के स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र से छुट्टियों के शैड्यूल (Holiday schedule Himachal schools) में बदलाव होनेे जा रहा है। शिक्षा मंत्री के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में विभाग ने मामले पर जिला उपनिदेशकों व बीईईओ से सुझाव मांगे है। इस दौरान 141 ब्लॉकों से भी छुट्टियों को लेकर सुझाव मांगे गए है। जिलों को एक माह के भीतर विभाग को यह सुझाव देने को कहा गया है। सूत्रों की मानें तो अब विभाग ने जिला स्तर पर छुट्टियों का कैलेंडर बनाने की योजना भी तैयार की है लेकिन इससे पहले विभाग ब्लॉकों से सुझाव लेगा।

आपको बता दे की अभिभावकों, शिक्षक व छात्रों से भी इसमें राय ली जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रदेश ऊंचाई, मध्य व मैदानी क्षेत्रों में अब अवकाश की तिथियां अलग-अलग होंगी। राज्य के समर वैकेशन स्कूलों में मानसून ब्रेक भी 22 जून की जगह जुलाई के पहले सप्ताह में दिया जा सकता है, जो 10 अगस्त तक जारी रहेगा। इसी तरह विंटर वैकेशन स्कूलों में सर्दियां की छुट्टियां कम कर मानसून में ज्यादा छुट्टियां देने का प्रस्ताव है। गौर हो कि प्रदेश के मौसम में बदलाव होने के कारण सरकार ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियों के शैड्यूल को बदलने का फैसला किया है।

बदलेगा स्कूलों का शैड्यूल लाहौल-स्पिति और कुल्लू में भी

बताया जा रहा है कि लाहौल -स्पीति और कुल्लू में भी छुट्टियों का शैड्यूल (Holiday schedule Lahaul-Spiti and Kullu ) बदलेगा। लाहौल -स्पीति में समर की जगह विंटर वैकेशन किया जाएगा। वही कुल्लू के भी विंटर वैकेशन (winter vacation of Kullu) में बदलाव होगा, ताकि दोनों जिलों के छात्रों को बर्फबारी के बीच स्कूल पहुंचने में दिक्कत न आए। गौर हो कि बीते दिनों शिक्षा मंत्री के साथ हुई विभागीय अधिकारियों की बैठक में इस पर चर्चा की गई।

The post हिमाचल के स्कूलों में बदलेगा छुट्टियों का शेड्यूल, मौसम को देखते हुए दी जाएंगी छुट्टियां appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/holiday-schedule-will-change-in-himachal-schools/feed/ 0
Himachal School News : हिमाचल स्कूलों में 15 जुलाई से बरसात की छुट्टियां https://www.myhimachalnews.com/monsoon-holidays-in-himachal-schools/ https://www.myhimachalnews.com/monsoon-holidays-in-himachal-schools/#respond Sat, 08 Jun 2024 04:12:42 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7530 हिमाचल के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन स्कूलों में (monsoon holidays in Himachal schools) मानसून की छुट्टियों पर एक बार फिर किचकिच के आसार बनने लगे हैं। जून की आठ तारीख हो रही है, पर अभी तक शिक्षा विभाग मानसून अवकाश पर कोई फैसला नहीं ले पाया है। बुद्धिजीवियों और बच्चों की सेहत के लिए चिंतित अभिभावकों […]

The post Himachal School News : हिमाचल स्कूलों में 15 जुलाई से बरसात की छुट्टियां appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन स्कूलों में (monsoon holidays in Himachal schools) मानसून की छुट्टियों पर एक बार फिर किचकिच के आसार बनने लगे हैं। जून की आठ तारीख हो रही है, पर अभी तक शिक्षा विभाग मानसून अवकाश पर कोई फैसला नहीं ले पाया है। बुद्धिजीवियों और बच्चों की सेहत के लिए चिंतित अभिभावकों ने मांग रख दी है कि अवकाश का शेड्यूल बदला जाए, जो छुट्टियां 22 जून से होनी हैं, उन्हें 15 जुलाई से दिया जाए।

सबसे ज्यादा बरसात जुलाई और अगस्त में ही होती है, जिसमें बच्चों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह मांग हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष लोकेंद्र नेगी ने भी सरकार से की है।

ध्यान रहे कि बरसात में होने वाली स्कूलों की छुट्टियों को कुछ नासमझ अधिकारियों ने मध्य जून से शुरू कर दिया। बरसात की छुट्टियों को गर्मी के महीने में देने का कोई कारण समझ नहीं आया। सैकड़ों अभिभावकों ने सरकार से मांग भी रखी है कि जुलाई-अगस्त में होने वाली छुट्टियों को जून महीने में देने का कारण समझाएं, पर किसी ने नहीं सुनी।

जून से जुलाई तक अवकाश और जब बरसात अगस्त माह में

अब होता क्या है…जून से जुलाई तक अवकाश और जब बरसात अगस्त माह में अपने पूरे योवन पर होती है, तो स्कूल रिओपन। फिर अभिभावकों की सांसें सूखी रहती हैं कि उफान पर नदी-नाले, ज्यादा तक रास्ते बंद, बरसात ऐसी कि घर से बाहर निकलना मुश्किल, पर शिमला में बंद कमरों में बैठे अफसर और नेता अनजान। जब अगस्त में स्कूल फिर शुरू होते हैं, तो हर तीसरे दिन जिलों के डीसी को अवकाश की घोषणा करनी पड़ती है। ऐसे में पढ़ाई की बर्बादी और संसाधनों का दुरुपयोग।

दशकों से चली आ रही परंपरा को बदलने का कारण क्या है। जब 15 जुलाई से 31 अगस्त का मानसून अवकाश होता आया, तो नई व्यवस्था क्यों? 15 जुलाई के आसपास ही बरसात अपना उग्र रूप धारण करने लगी है। इसलिए स्कूलों में अवकाश उसी दौरान होना चाहिए।

The post Himachal School News : हिमाचल स्कूलों में 15 जुलाई से बरसात की छुट्टियां appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/monsoon-holidays-in-himachal-schools/feed/ 0
हिमाचल के स्कूलों की बदली टाइमिंग, अब इतने बजे खुलेंगे स्कूल https://www.myhimachalnews.com/timings-of-himachal-schools-changed/ https://www.myhimachalnews.com/timings-of-himachal-schools-changed/#respond Mon, 20 May 2024 11:16:14 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7460 Timings of Himachal schools change : सम्पूर्ण उत्तर भारत भीषण गर्मी से तप गया है। हिमाचल पर असर न पड़े ऎसा हो नहीं सकता , इसलिए हिमाचल में स्कूलों के खुलने का समय बदल गया है. कांगड़ा जिले के सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे खुलेंगे और दोपहर 1:00 बजे बंद हो जायँगे । इस संबंध […]

The post हिमाचल के स्कूलों की बदली टाइमिंग, अब इतने बजे खुलेंगे स्कूल appeared first on Himachal News.

]]>
Timings of Himachal schools change : सम्पूर्ण उत्तर भारत भीषण गर्मी से तप गया है। हिमाचल पर असर न पड़े ऎसा हो नहीं सकता , इसलिए हिमाचल में स्कूलों के खुलने का समय बदल गया है.

कांगड़ा जिले के सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे खुलेंगे और दोपहर 1:00 बजे बंद हो जायँगे । इस संबंध में डीसी कांगड़ा द्वारा आदेश दिया गया है । इसी तरह बिलासपुर में स्कूल सुबह 8 बजे खुलेंगे और दोपहर 2 बजे बंद होंगे।

उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने इसकी अधिसूचना जारी की है। स्कूलों की यह टाइमिंग 21 मई से लागू हो जाएगी। डीएवी स्कूल बिलासपुर में तीसरी से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 8 बजे लगेंगी, जबकि नर्सरी से दूसरी तक की क्लासेज 9 बजे लगेंगी। नर्सरी से चौथी कक्षा के बच्चों की दोपहर साढ़े 12 बजे छुट्टी होगी, जबकि पांचवीं से 12वीं के बच्चों को दोपहर डेढ़ बजे बजे छुट्टी होगी।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने कांगड़ा, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, और शिमला में अगले 4 से 5 दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर लू चलने का अलर्ट जारी किया है।

The post हिमाचल के स्कूलों की बदली टाइमिंग, अब इतने बजे खुलेंगे स्कूल appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/timings-of-himachal-schools-changed/feed/ 0
Himachal School News : हिमाचल में 200 स्कूल बंद https://www.myhimachalnews.com/himachal-school-news-200-schools-closed-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-school-news-200-schools-closed-in-himachal/#respond Sat, 04 Mar 2023 03:20:54 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=4423 Himachal Pradesh से स्कूल को लेकर एक Breaking News सामने आई है जहां हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में पूर्व जयराम सरकार के समय चुनाव से ठीक पहले खोले गए schools में से बिना एडमिशन वाले 200 schools सरकार ने बंद कर दिए हैं। इन स्कूलों को लेकर जारी अधिसूचना को वापस लिया जाएगा। इसके साथ […]

The post Himachal School News : हिमाचल में 200 स्कूल बंद appeared first on Himachal News.

]]>
Himachal Pradesh से स्कूल को लेकर एक Breaking News सामने आई है जहां हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में पूर्व जयराम सरकार के समय चुनाव से ठीक पहले खोले गए schools में से बिना एडमिशन वाले 200 schools सरकार ने बंद कर दिए हैं। इन स्कूलों को लेकर जारी अधिसूचना को वापस लिया जाएगा। इसके साथ ही primary में अधिकतम 15 और हाई तथा senior secondary में अधिकतम 25 बच्चों की एडमिशन की शर्त भी लगाई गई है।

यह भी पढ़े : हिमाचल में भरे जाएंगे आशा वर्कर के 780 पद भरेंगे

आपको यह भी बता दें की इस शर्त को पूरा न करने वाले अपग्रेडेड स्कूल भी बंद हो जाएंगे। पूर्व भाजपा सरकार चुनाव से पहले आखिरी साल में ही करीब 380 new schools खुल गए थे। इनमें से 80 फीसदी अपग्रेडेड स्कूल थे। नए स्कूल सिर्फ प्राइमरी में खुले हैं। इनमें से करीब 200 स्कूल ऐसे थे, जहां नोटिफिकेशन होने के बाद भी एडमिशन नहीं हुई।

खबर आपको यह भी बता दे की जीरो एडमिशन वाले इन स्कूलों को मंत्रिमंडल ने डिनोटिफाई करने के निर्देश दिए हैं। इन स्कूलों में तैनात स्टाफ को अन्य स्कूलों में इस्तेमाल किया जाएगा, जहां पद रिक्त पड़े हुए हैं।

यह भी पढ़े : CM Sukhu बोले ; अब चार साल में पूरी करेंगे गारंटियां

कैबिनेट में शुक्रवार को प्रारंभिक शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से नए खोले गए स्कूलों पर रिपोर्ट की गई थी। अब कैबिनेट के फैसले को दोनों विभाग लागू करेंगे। इसके साथ ही पिछली बैठक में नए डिग्री कालेजों को लेकर हुए फैसले में भी संशोधन किया है।

अंत में आपको यह बता दे इसके अनुसार पहले सिर्फ तीन degree colleges Banikhet, Nohradhar and Kupvi को ही आगे चलाने के निर्देश हुए थे, लेकिन इसमें अब Siraj assembly constituency के छतरी और Shahpur assembly constituency के रिडक़मार को भी शामिल किया जा रहा है। इसके लिए आदेश अलग से जारी होंगे। इन दोनों डिग्री कालेजों में भी 60 से ज्यादा एडमिशन है।

The post Himachal School News : हिमाचल में 200 स्कूल बंद appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-school-news-200-schools-closed-in-himachal/feed/ 0
हिमाचल शिक्षा विभाग में 2117 नौकरियां; TGT के 1587 और स्कूल लेक्चरर के 530 पद भरने की तैयारी https://www.myhimachalnews.com/jobs-in-himachal-education-department/ https://www.myhimachalnews.com/jobs-in-himachal-education-department/#respond Sat, 06 Aug 2022 03:45:48 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2602 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हिमाचल के शिक्षा विभाग में 2117 नौकरियां (Education department of Himachal 2117 jobs ) जल्द मिल सकती हैं। एक तरफ एलीमेंट्री शिक्षा विभाग ने टीजीटी के 1587 पदों पर भर्ती (Recruitment to 1587 posts of TGT Himachal )के लिए सरकार से मंजूरी मांगी है, वहीं दूसरी तरफ हायर एजुकेशन की […]

The post हिमाचल शिक्षा विभाग में 2117 नौकरियां; TGT के 1587 और स्कूल लेक्चरर के 530 पद भरने की तैयारी appeared first on Himachal News.

]]>
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हिमाचल के शिक्षा विभाग में 2117 नौकरियां (Education department of Himachal 2117 jobs ) जल्द मिल सकती हैं। एक तरफ एलीमेंट्री शिक्षा विभाग ने टीजीटी के 1587 पदों पर भर्ती (Recruitment to 1587 posts of TGT Himachal )के लिए सरकार से मंजूरी मांगी है, वहीं दूसरी तरफ हायर एजुकेशन की तरफ से 530 पद स्कूल लेक्चरर के भरे जाने के लिए आग्रह किया गया है। इन दोनों मामलों में शिक्षा सचिव ने फाइल अनुमति के लिए वित्त विभाग में भेज दी है।

टीजीटी हिमाचल के 1587 पद ( 1587 posts of TGT Himachal )

टीजीटी के 1587 पदों में से अभी तक राज्य सरकार से सिर्फ 87 पदों को भरने की अनुमति मिली है, लेकिन प्रारंभिक शिक्षा विभाग बाकी पदों के लिए भी क्लीयरेंस आने के बाद ही भर्ती शुरू करेगा। इसमें टीजीटी आट्र्स के 744, टीजीटी नॉन मेडिकल के 557 और टीजीटी मेडिकल के 286 पद हैं। इनमें से आधे पद बैचवाइज भर्ती में जाएंगे।

सचिवालय में शिक्षा विभाग ने इस मामले को वित्त विभाग के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब वहां से क्लीयर होने के बाद ही शिक्षा विभाग को इसकी मंजूरी मिलेगी और फिर इस बारे में रिक्विजिशन संबंधित भर्ती आयोगों को जाएगी। स्कूल लेक्चरर की भर्ती लोक सेवा आयोग करता है, जबकि टीजीटी की भर्ती हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग करेगा। टीजीटी के कुल पदों में से आधे बैचवाइज आधार पर भरे जाएंगे। इस कारण बैच से नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

स्कूल प्रिंसीपल प्रोमोशन मानसून सत्र के बाद (School Principal Promotion After Monsoon Session)

स्कूल प्रिंसीपल प्रोमोशन (school principal promotion Himachal ) पर फैसला मानसून सत्र के बाद होगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने डीपीसी के लिए जरूरी सभी दस्तावेज सचिवालय पहुंचा दिए हैं और अब शिक्षा सचिव के स्तर पर ही यह डीपीसी होनी है।

हिमाचल के स्कूलों (Himachal schools) में 2016 से प्रिंसीपल प्लेसमेंट ( principal placement) के आधार पर लगाए जा रहे हैं और इन्हें रेगुलर प्रोमोशन दिया जाना अभी बाकी है। इनमें से बहुत से प्रिंसीपल रिटायर हो चुके हैं, लेकिन प्रोमोशन के वित्तीय लाभ का इंतजार कर रहे हैं। शिक्षा सचिव कार्यालय इस बारे में अब मानसून सत्र के बाद ही कोई फैसला ले पाएगा।

The post हिमाचल शिक्षा विभाग में 2117 नौकरियां; TGT के 1587 और स्कूल लेक्चरर के 530 पद भरने की तैयारी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/jobs-in-himachal-education-department/feed/ 0
10वीं-12वीं कक्षा की डेटशीट जारी, जानिए कब से शुरू होंगे एग्जाम https://www.myhimachalnews.com/himachal-10th-12th-class-datesheet-released/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-10th-12th-class-datesheet-released/#respond Thu, 14 Jul 2022 03:15:22 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2420 Himachal 10th-12th class datasheet released हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने (शैक्षणिक सत्र 2021-22) 10वीं व 12वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की कंपार्टमैंट तथा अतिरिक्त विषय/श्रेणी सुधार की डेटशीट (datesheet) जारी कर दी है। 10वीं के परीक्षार्थियों की परीक्षा 2 से 10 अगस्त व 12वीं के परीक्षार्थियों की परीक्षा […]

The post 10वीं-12वीं कक्षा की डेटशीट जारी, जानिए कब से शुरू होंगे एग्जाम appeared first on Himachal News.

]]>
Himachal 10th-12th class datasheet released

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने (शैक्षणिक सत्र 2021-22) 10वीं व 12वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की कंपार्टमैंट तथा अतिरिक्त विषय/श्रेणी सुधार की डेटशीट (datesheet) जारी कर दी है। 10वीं के परीक्षार्थियों की परीक्षा 2 से 10 अगस्त व 12वीं के परीक्षार्थियों की परीक्षा 2 से 11 अगस्त तक होगी। परीक्षा प्रात: कालीन सत्र में 8:45 से 12:00 बजे तक होगी।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी (Himachal Pradesh Board of School Education President Dr. Suresh Kumar Soni) ने कहा कि 10वीं कक्षा में 2 अगस्त को अंग्रेजी, 3 अगस्त को गणित, 4 अगस्त को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 5 अगस्त को सामाजिक विज्ञान, 6 अगस्त को संस्कृत/उर्दू/पंजाबी, 8 अगस्त को हिंदी व 10 अगस्त को कला-ए, स्वर संगीत, अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर साइंस सहित अन्य विषयों की परीक्षा होगी। परीक्षा में कोविड नियमों का पालन किया जाएगा।

हिमाचल में फिर लौटेंगी कोरोना बंदिशें, कैबिनेट मीटिंग में फैसला लेेगी सरकार

12वीं में 2 अगस्त को अंग्रेजी, साइकोलॉजी व सोशोलॉजी, 3 अगस्त को फिजिकल एजुकेशन, योगा, कम्प्यूटर साइंस, हैल्थकेयर, आईटीईएस, एग्रीकल्चर, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन सहित अन्य विषय, 4 अगस्त को मैथमैटिक्स, ह्यूमन इक्लॉजी व फैमिली साइंस, संस्कृत का इग्जाम है। वहीं 5 अगस्त को को अकाऊंटैंसी, फिजिक्स, पॉलिटीकल साइंस, 6 अगस्त को कैमिस्ट्री, हिस्ट्री, उर्दू, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, म्यूजिक, 8 अगस्त को बायोलॉजी, बिजनस स्ट्डी, हिंदी, 10 अगस्त को इक्नोमिक्स व 11 अगस्त को जियोग्राफी का एग्जाम है।

The post 10वीं-12वीं कक्षा की डेटशीट जारी, जानिए कब से शुरू होंगे एग्जाम appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-10th-12th-class-datesheet-released/feed/ 0
हिमाचल सरकारी नौकरी: 10वीं और 8वीं पास के लिए हिमाचल में सरकारी नौकरी https://www.myhimachalnews.com/himachal-school-education-government-jobs-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-school-education-government-jobs-in-himachal/#respond Fri, 08 Jul 2022 05:15:45 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2383 हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार (unemployed in Himachal Pradesh) बैठे युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का एक शानदार मौका है। दरअसल, हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board of School Education) चौकीदार, चपरासी और ड्राइवर (Chowkidar, Peon and Driver) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन आज से शुरू हो गएहैं। Himachal […]

The post हिमाचल सरकारी नौकरी: 10वीं और 8वीं पास के लिए हिमाचल में सरकारी नौकरी appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार (unemployed in Himachal Pradesh) बैठे युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का एक शानदार मौका है। दरअसल, हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board of School Education) चौकीदार, चपरासी और ड्राइवर (Chowkidar, Peon and Driver) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन आज से शुरू हो गए
हैं।

Himachal School Education Government Jobs in Himachal

आइये जानते हैं इन पदों के बारे में विस्तृत डीटेल:-
पद का नाम और संख्या
चौकीदार : 4 पद
चपरासी : 3 पद
ड्राइवर : 1 पद

किस तरह से काम करेगा आरक्षण

  1. चालक का पद एससी मैन
  2. चपरासी का एक-एक पद अनारक्षित (एससी मैन और ईडब्ल्यूएस)
  3. चौकीदार के दो पद अनारक्षित (एक ओबीसी और एक ईडब्ल्यूएस)

नोट: ये सभी पद दैनिक वेतन भोगी के आधार पर भरे जाएंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि: 6 अगस्त, 2022 (300 रुपए लेट फीस के साथ 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं)

शैक्षणिक योग्यता:

  • चौकीदार : 8वीं पास
  • चपरासी : 10वीं पास
  • ड्राइवर : 10वीं पास

आवेदन का मोड : ऑनलाइन

आवेदन फीस (Application Fee) : चपरासी और चौकीदार (Peon and Chowkidar) के पदों के लिए सामान्य और सब कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 600, एससी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस (SC, OBC and EWS) के लिए 600 रुपए रखी गई है।

अधिक जानकारी के लिए हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board of School Education) की ऑफिशियल नोटिफिकेशन नीचे देखें।

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें (Click here to see official notification)

The post हिमाचल सरकारी नौकरी: 10वीं और 8वीं पास के लिए हिमाचल में सरकारी नौकरी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-school-education-government-jobs-in-himachal/feed/ 0