hindi teacher job in himachal pradesh | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/hindi-teacher-job-in-himachal-pradesh/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Tue, 12 Jul 2022 02:35:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png hindi teacher job in himachal pradesh | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/hindi-teacher-job-in-himachal-pradesh/ 32 32 हिमाचल में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आ गई बंपर भर्ती https://www.myhimachalnews.com/navodaya-vidyalaya-teacher-recruitment-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/navodaya-vidyalaya-teacher-recruitment-in-himachal/#respond Tue, 12 Jul 2022 02:35:42 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2396 Navodaya Vidyalaya teacher recruitment in Himachal नवोदय विद्यालयों (Navodaya Vidyalaya) में शिक्षकों और प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती (Recruitment) की जाएगी। देश भर के नवोदय विद्यालयों में टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल के 1616 पद भरे जाएंगे। जिसके लिए नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) ने आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया दो जुलाई से शुरू हो चुकी […]

The post हिमाचल में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आ गई बंपर भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
Navodaya Vidyalaya teacher recruitment in Himachal

नवोदय विद्यालयों (Navodaya Vidyalaya) में शिक्षकों और प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती (Recruitment) की जाएगी। देश भर के नवोदय विद्यालयों में टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल के 1616 पद भरे जाएंगे। जिसके लिए नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) ने आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया दो जुलाई से शुरू हो चुकी है और आगामी 22 जुलाई तक चलेगी।

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन (Application) किया जा सकेगा। देश भर में कुल 1616 पद भरे जाएंगे। जिसमें टीजीटी के 683, पीजीटी के 397, प्रिंसिपल के 12, संगीत, कला, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन के 181 पद शामिल हैं। प्रिंसिपल (Principal) के पद के लिए साठ फीसदी अंकों के साथ स्नातकोत्तर, बीएड अथवा समकक्ष योग्यता, साथ ही 15 वर्षों का अध्यापन का अनुभव अनिवार्य है।

पीजीटी (PGT) के पदों के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ प्रासंगिक विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन इंटीग्रेटेड कोर्स अथवा प्रासंगिक विषय में मास्टर्स के साथ बीएड, टीजीटी के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ प्रासंगिक विषय में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स अथवा प्रासंगिक विषय में 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर ऑनर्स जरूरी है।

प्रिंसिपल के पदों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष, पीजीटी के लिए 40 वर्ष, टीजीटी और अन्य पदों के लिए 35 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। प्रिंसिपल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 78,800 से लेकर 2,09,200 रुपए तक का मासिक वेतन (Monthly Salary) दिया जाएगा। वहीं पीजीटी पदों के लिए 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपए, टीजीटी के लिए 47,600 से 1,51,100 रुपए और विविध श्रेणी के शिक्षक पदों के लिए 44,900-1,42400 रुपए वेतन निर्धारित है। पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जाएगा।

The post हिमाचल में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आ गई बंपर भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/navodaya-vidyalaya-teacher-recruitment-in-himachal/feed/ 0
हिमाचल नौकरी : TGT, JBT, समेत अन्य अध्यापकों के पद भरे जाएंगे https://www.myhimachalnews.com/tgt-jbt-pgt-posts-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/tgt-jbt-pgt-posts-in-himachal/#comments Mon, 27 Jun 2022 12:39:48 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2251 हिमाचल नौकरी : हिमाचल में अध्यापक बनने का सुनहरा मौका प्रदेश में पूर्व सैनिकों के कोटे से टीजीटी, जेबीटी, पीजीटी, भाषा अध्यापक, कला अध्यापक, शास्त्री और पीईटी अध्यापकों (TGT, JBT, PGT, Language Teacher, Art Teacher, Shastri and PET Teachers) समेत फार्मासिस्ट, लैब असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट (Pharmacist, Lab Assistant, Nursing Assistant) और ड्राफ्ट्समैन (Draftsman) के पद […]

The post हिमाचल नौकरी : TGT, JBT, समेत अन्य अध्यापकों के पद भरे जाएंगे appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल नौकरी : हिमाचल में अध्यापक बनने का सुनहरा मौका

प्रदेश में पूर्व सैनिकों के कोटे से टीजीटी, जेबीटी, पीजीटी, भाषा अध्यापक, कला अध्यापक, शास्त्री और पीईटी अध्यापकों (TGT, JBT, PGT, Language Teacher, Art Teacher, Shastri and PET Teachers) समेत फार्मासिस्ट, लैब असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट (Pharmacist, Lab Assistant, Nursing Assistant) और ड्राफ्ट्समैन (Draftsman) के पद भरे जाएंगे। शिक्षा विभाग में भरे जाने वाले प्रशिक्षक स्नातक अध्यापकों में कला, मेडिकल और नॉन मेडिकल तीनों संकायों के अध्यापकों की भर्ती होगी।

पीजीटी में सभी विषयों के अध्यापकों के पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। सैनिक कल्याण विभाग के रोजगार सेल में इन पदों को भरने के लिए वॉक इन इंटरव्यू दो और चार जुलाई को रखे गए हैं। टीजीटी (आर्ट्स, मेडिकल व नॉन मेडिकल) ((Arts, Medical and Non-Medical)), जेबीटी, भाषा अध्यापक, कला अध्यापक और शास्त्री के पदों के लिए पात्र पूर्व सैनिक विभाग के निदेशालय में दो जुलाई को होने वाले साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

पीजीटी, फार्मासिस्ट, लैब असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट, ड्राफ्ट्समैन और पीईटी (PGT, Pharmacist, Lab Assistant, Nursing Assistant, Draftsman and PET) के पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी चार जुलाई को निदेशालय के रोजगार सेल में होने वाले साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। सूबे के पूर्व सैनिक जो इन पदों के लिए पात्र हैं और 31 मई तक प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं, वे साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर एमएस शर्मा ने कहा कि इन पदों के लिए दो और चार जुलाई को साक्षात्कार होंगे।

The post हिमाचल नौकरी : TGT, JBT, समेत अन्य अध्यापकों के पद भरे जाएंगे appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/tgt-jbt-pgt-posts-in-himachal/feed/ 2