hotel management colleges in himachal pradesh | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/hotel-management-colleges-in-himachal-pradesh/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Thu, 09 Jun 2022 11:44:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png hotel management colleges in himachal pradesh | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/hotel-management-colleges-in-himachal-pradesh/ 32 32 Himachal School : समर-विंटर वेकेशन में हो सकता है बदलाव https://www.myhimachalnews.com/director-of-higher-education-dr-amarjit-singh/ https://www.myhimachalnews.com/director-of-higher-education-dr-amarjit-singh/#respond Thu, 09 Jun 2022 04:16:05 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2180 Summer and Winter holiday in Himachal हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों और कालेजों (government schools and colleges of Himachal Pradesh) में समर और विंटर विकेशन में इस साल प्रदेश सरकार बदलाव कर सकती है। इस बारे में उच्च शिक्षा विभाग ने सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें हर साल जो शेड्यूल तय होता था […]

The post Himachal School : समर-विंटर वेकेशन में हो सकता है बदलाव appeared first on Himachal News.

]]>
Summer and Winter holiday in Himachal

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों और कालेजों (government schools and colleges of Himachal Pradesh) में समर और विंटर विकेशन में इस साल प्रदेश सरकार बदलाव कर सकती है। इस बारे में उच्च शिक्षा विभाग ने सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें हर साल जो शेड्यूल तय होता था उसे एक्सटेंड की बात कही गई है। इसमें समर क्लोजिंग और विंटर क्लोजिंग स्कूल-कालेजों (summer closing and winter closing schools and colleges) में जो अवकाश मिलता था उसमें बदलाव करने की मांग काफी समय से शिक्षक भी उठा रहे थे।

अब शिक्षा विभाग ने प्रदेश सरकार को इस बारे में प्रस्ताव भेजा है। इसमें समर क्लोजिंग स्कूलों (summer closing schools) में 21 जून से 28 जुलाई तक 38 दिन का अवकाश होता था, लेकिन अब इस अवकाश को 26 जून से दो अगस्त तक किए जाने की प्रस्ताव तैयार किया गया है।

इसके साथ ही विंटर क्लोजिंग स्कूलों (winter closing schools) में लोहड़ी (Lohri) से ठीक तीन दिन पहले अवकाश करने का भी प्रस्ताव भेजा गया है यानी यहां पर 26 से 31 दिसंबर तक विंटर क्लोजिंग स्कूलों (winter closing schools) में अवकाश होगा। इसके साथ ही कालेजों की बात की जाए तो कालेजों में भी समर वेकेशन (summer vacation in colleges) पहले 20 मई से दस जुलाई तक होती थी, लेकिन अब इसे दस जून से चार जुलाई करने का फैसला किया गया है हालांकि इस बारे में सरकार से मंजूरी मिलना बाकी है उसका

उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत सिंह (Director of Higher Education Dr. Amarjit Singh) ने बताया कि इस बारे में सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। पिछले दो सालों से कोविड के चलते शेड्यूल बिगड़ गया था लेकिन अब स्थिति सामान्य है तो इसमें थोड़ा सा बदलाव किया गया है ताकि छात्रों का सत्र सुचारू रूप से चल सके।

The post Himachal School : समर-विंटर वेकेशन में हो सकता है बदलाव appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/director-of-higher-education-dr-amarjit-singh/feed/ 0
हिमाचल में रोजगार ही रोजगार, 400 से भी ज्यादा पदों पर होगी भर्ती https://www.myhimachalnews.com/campus-interview-iti-shahpur/ https://www.myhimachalnews.com/campus-interview-iti-shahpur/#comments Sat, 26 Mar 2022 05:21:44 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1807 हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। देश की नामी कंपनियां प्रदेश में कैंपस इंटरव्यू (Campus Interview) के माध्यम से 400 से भी अधिक पदों पर भर्ती करने जा रही हैं। यह भर्ती प्रक्रिया आईटीआई शाहपुर (ITI Shahpur) और ऊना (Una) में आयोजित की जाएंगी। जिसमें 400 से अधिक युवाओं को रोजगार […]

The post हिमाचल में रोजगार ही रोजगार, 400 से भी ज्यादा पदों पर होगी भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। देश की नामी कंपनियां प्रदेश में कैंपस इंटरव्यू (Campus Interview) के माध्यम से 400 से भी अधिक पदों पर भर्ती करने जा रही हैं। यह भर्ती प्रक्रिया आईटीआई शाहपुर (ITI Shahpur) और ऊना (Una) में आयोजित की जाएंगी। जिसमें 400 से अधिक युवाओं को रोजगार (Jobs) मिलेगा।

Campus Interview ITI Shahpur

ITI Shahpur में गोदरेज एंड बॉयस कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं की भर्ती करेगी। यह इंटरव्यू 29 मार्च, 2022 को Industrial Training Institute Shahpur में लिए जाएंगे। आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया इस कैंपस साक्षात्कार में वे युवा भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हो तथा प्रशिक्षु ने दसवीं 50 प्रतिशत अंक और आईटीआई 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो

कंपनी अपने खाली चल रहे 400 पदों पर कर्मियों को रखेगी। कंपनी में वे युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने वर्ष 2015 से 2021 में फिटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिकल, टूल एंड डाई, पीपीओ, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल, डीज़ल मैकेनिक, आर एंड एसी, शीट मेटल वर्कर, कारपेंटर और पंप ऑपरेटर व्यवसायों से सरकारी/ गैर-सरकारी और प्राइवेट संस्थानों से एनसीवीटी और एससीवीटी आईटीआई की परीक्षा उतीर्ण की हो। उन्होंने बताया कि कंपनी चयिनत युवाओं को लगभग 15000 रुपए मासिक सीटीसी सैलेरी के अलावा 92 रुपये के हिसाब से ओवर टाइम व अन्य सुविधा भी मिलेगी।

औद्योगिक प्रशिक्षण Institute Shahpur के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट मुकेश कौशल ने बताया की कंपनी प्रशिक्षुओं को कॉन्ट्रेंक्ट अनुबंध के तौर पर रखेगी। उन्होंने बताया कि इस दिन युवा अपना आधार कार्ड, employment office registration letter, Bonafide Himachali certificate, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से सम्बंधित समस्त प्रमाण पत्र और तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफस अपने साथ लेकर संस्थान में पहुंचे।

यह कैंपस साक्षात्कार सुबह 10 बजे आरंभ होगा व पूर्ण होने तक चलेगा। कैंपस साक्षात्कार में आने वाले अभ्यर्थी को कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) के नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा। इस कैंपस में आने वाले अभ्यर्थी को अपने साथ पीने का पानीए खानाए हैंड सेनेटाइजर व मास्क अवश्य रखना होगा।

The post हिमाचल में रोजगार ही रोजगार, 400 से भी ज्यादा पदों पर होगी भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/campus-interview-iti-shahpur/feed/ 1