HRTC Recruitment - Apply Now for Latest Driver Post | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/hrtc-recruitment-apply-now-for-latest-driver-post/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Tue, 15 Oct 2024 16:17:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png HRTC Recruitment - Apply Now for Latest Driver Post | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/hrtc-recruitment-apply-now-for-latest-driver-post/ 32 32 HRTC बस के नीचे आने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत https://www.myhimachalnews.com/girl-dies-after-coming-under-hrtc-bus-jassur-kangra/ https://www.myhimachalnews.com/girl-dies-after-coming-under-hrtc-bus-jassur-kangra/#respond Tue, 15 Oct 2024 16:17:33 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7889 काँगड़ा जिला के व्यापारिक कस्बा जसूर में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस के टायर के नीचे आने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर पंजाब निवासी निहारिका पुत्री निहाल जसूर सब्जी मंडी के पीछे खेल रही […]

The post HRTC बस के नीचे आने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
काँगड़ा जिला के व्यापारिक कस्बा जसूर में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस के टायर के नीचे आने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर पंजाब निवासी निहारिका पुत्री निहाल जसूर सब्जी मंडी के पीछे खेल रही थी। पास में ही एचआरटीसी वर्कशॉप (HRTC workshop) भी है, जहां हिमाचल परिवहन की बस को बैक करते समय पीछे खेल रही बच्ची बस के पिछले टायर के नीचे आ गई, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

DSP Vishal Verma ने बताया कि बच्ची के परिजन सब्जी मंडी और एचआरटीसी वर्कशॉप के साथ झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं। ढोलक बनाने और बेचने का काम करते हैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने निगम के बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

The post HRTC बस के नीचे आने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/girl-dies-after-coming-under-hrtc-bus-jassur-kangra/feed/ 0
नए साल में HRTC कॉलेज छात्रों के लिए नई सुविधा उपलब्ध करवाएगा https://www.myhimachalnews.com/good-news-for-college-students-hrtc-provide-new-facilities/ https://www.myhimachalnews.com/good-news-for-college-students-hrtc-provide-new-facilities/#respond Mon, 25 Dec 2023 04:48:38 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6617 कॉलेज छात्रों के लिए खुशखबरी नए साल में HRTC प्रदेश भर के कॉलेज विद्यार्थियों को नई सुविधा प्रदान करेगा। इस व्यवस्था के तहत, अब कॉलेज के छात्रों के लिए ऑनलाइन पास बनाए जा रहे हैं और उन्हें पास पाने के लिए बस स्टॉप पर लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए HRTC प्रबंधन […]

The post नए साल में HRTC कॉलेज छात्रों के लिए नई सुविधा उपलब्ध करवाएगा appeared first on Himachal News.

]]>
कॉलेज छात्रों के लिए खुशखबरी

नए साल में HRTC प्रदेश भर के कॉलेज विद्यार्थियों को नई सुविधा प्रदान करेगा। इस व्यवस्था के तहत, अब कॉलेज के छात्रों के लिए ऑनलाइन पास बनाए जा रहे हैं और उन्हें पास पाने के लिए बस स्टॉप पर लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए HRTC प्रबंधन ने सॉफ्टवेयर तैयार किया है. कॉलेज के छात्र जल्द ही HRTC की वेबसाइट पर इस सॉफ्टवेयर फीचर का उपयोग कर सकेंगे।

आपको बता दे की निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शिमला में पहले चरण में यह सुविधा शुरू होगी। इसके बाद यह सुविधा प्रदेश भर में लागू होगी जिससे प्रदेश के लाखों काॅलेज विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। निगम प्रबंधन की इस पहल के तहत काॅलेज के छात्र-छात्राएं बस पास बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के साथ-साथ विद्यार्थी ऑनलाइन ही निर्धारित किराए का भी भुगतान कर सकेंगे।

HRTC बस पास बनाने के लिए वैबसाइट पर लिंक होगा उपलब्ध

एचआरटीसी की वैबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन पास लिंक पर आवेदन करने के बाद आवेदनकर्त्ता का फॉर्म सीधे काॅलेज प्रधानाचार्य तक पहुंच जाएगा। वहीं प्रधानाचार्य काॅलेज द्वारा वैरीफाई करने के बाद या फॉर्म संबंधित क्षेत्रीय प्रबंधक के पास पहुंच जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद संबंधित विद्यार्थी को एसएमएस के माध्यम से पास जारी कर दिया जाएगा।

सुविधा से काॅलेज विद्यार्थियों का समय नहीं होगा बर्बाद

निगम की इस पहल से काॅलेज विद्यार्थियों का पास बनाने के लिए समय बबार्द नहीं होगा। एक बार ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद पूरी प्रकिया अपने आप हो जाएगी और पास बनकर आ जाएगा। वहीं निगम प्रबंधन काऊंटर पर तैनात कर्मचारियों को निगम के अन्य कार्य में भी लगा सकेगा जिससे निगम के अन्य कार्यों में भी तेजी आएगी। वहीं इस प्रकिया से निगम पेपरलैस भी होगा।

The post नए साल में HRTC कॉलेज छात्रों के लिए नई सुविधा उपलब्ध करवाएगा appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/good-news-for-college-students-hrtc-provide-new-facilities/feed/ 0
HRTC की दिवाली त्योहार के तैयारी, दिल्ली-चंडीगढ़-बद्दी के बीच कई स्पैशल बसें चलाई जाएंगी https://www.myhimachalnews.com/hrtc-special-buses-for-diwali-festival-delhi-chandigarh-baddi/ https://www.myhimachalnews.com/hrtc-special-buses-for-diwali-festival-delhi-chandigarh-baddi/#respond Fri, 03 Nov 2023 05:17:41 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6343 HRTC की स्पैशल बसों की पूरी जानकारी यहाँ है दिवाली के पर्ब पर हिमाचल के लोग जो बाहर रहते हैं यानी कि बाहरी राज्यों में जो घर आना चाहते हैं उनके लिए खुशखबरी की खबर है दिवाली के शुभ अवसर पर बाहरी राज्यों में घर आने वाले हिमाचलियों के लिए एचआरटीसी दिवाली से पहले यानी […]

The post HRTC की दिवाली त्योहार के तैयारी, दिल्ली-चंडीगढ़-बद्दी के बीच कई स्पैशल बसें चलाई जाएंगी appeared first on Himachal News.

]]>
HRTC की स्पैशल बसों की पूरी जानकारी यहाँ है

दिवाली के पर्ब पर हिमाचल के लोग जो बाहर रहते हैं यानी कि बाहरी राज्यों में जो घर आना चाहते हैं उनके लिए खुशखबरी की खबर है दिवाली के शुभ अवसर पर बाहरी राज्यों में घर आने वाले हिमाचलियों के लिए एचआरटीसी दिवाली से पहले यानी 10 और 11 नवम्बर (10th and 11th November) को दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी से 173 स्पैशल बसें (HRTC 173 special buses from Delhi, Chandigarh and Baddi) चलाएगा। इसके लिए निगम प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है। ये बसें, दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी से प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए चलेंगी। इस संदर्भ में एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से बसों की संख्या निर्धारित कर दी गई है।

हालांकि बाद में यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसों की संख्या को भी बढ़ाया जा सकता है। निगम प्रबंधन ने अतिरिक्त बसों के संचालन के लिए सभी डीडीएम और आरएम को निर्देश जारी कर दिए हैं। एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि सभी आरएम दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी के अड्डा इंचार्ज के साथ संपर्क में रहेंगे ताकि अतिरिक्त बसों की जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसें मुहैया करवाई जा सकें।

दिवाली के बाद यात्रियों को उनके कार्यस्थल पर छोड़ने के भी निर्देश

निगम प्रबंधन द्वारा दिवाली के बाद यात्रियों को उनके कार्यस्थल पर छोड़ने के लिए भी बसों का प्रबंध करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सभी आरएम यात्रियों को इस संदर्भ में जागरूक करने के लिए बस स्टैंड, एन्क्वायरी काऊंटर और बुकिंग ऑफिसिज में टैलीफोन नंबर भी दर्शाएंगे ताकि यात्री किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क कर सकें।

यहाँ जानें 10 व 11 नवम्बर को दिल्ली से चलेंगे इतनी HRTC बसें

दिल्ली से पालमपुर (Delhi to Palampur) के लिए 10 नवम्बर को 4 स्पैशल ऑर्डीनरी बसें चलेंगी। वहीं जोगिंद्रनगर को 1, पठानकोट को 1, बैजनाथ को 1, धर्मशाला को 2, नगरोटा बगवां को 3 ऑर्डीनरी और 1 वोल्वो बस, हमीरपुर को 4 ऑर्डीनरी बसें, देहरा को 2 ऑर्डीनरी बसें, ऊना को 1, कुल्लू के लिए 1 वोल्वो बस, मंडी को 1 ऑर्डीनरी, सुंदरनगर को 1, सरकाघाट को 1, धर्मपुर को 1 और शिमला के लिए 1 स्पैशल ऑर्डीनरी बस चलेगी। इसी तरह 11 नवम्बर को दिल्ली से पालमपुर को 3 ऑर्डीनरी, जोगिंद्रनगर को 1, पठानकोट को 1, बैजनाथ को 2, धर्मशाला को 2, नगरोटा बगवां को 2, हमीरपुर को 3, देहरा को 2, ऊना को 1, कुल्लू को 1 वोल्वो, मंडी को 1, सुंदरनगर को 1, सरकाघाट को 1, धर्मपुर को 1 और शिमला को इस दिन 4 स्पैशल बसें चलेंगी।

यहाँ जानें चंडीगढ़ से चलेंगी इतनी HRTC बसें

10 व 11 नवम्बर को चंडीगढ़ से भी अलग से स्पैशल बसें चलेंगी। 10 नवम्बर को चंडीगड़ से चम्बा के लिए 2 बसें, धर्मशाला 4, बैजनाथ के लिए 4, पालमपुर के लिए 4, नगरोटा बगवां के लिए 4, देहरा के लिए 4, हमीरपुर के लिए 4, ऊना के लिए 4, कुल्लू के लिए 2, मंडी के लिए 4, सुंदरनगर 4, सरकाघाट 4, बिलासपुर के लिए 4 और परवाणू व सोलन के लिए 2-2 बसें चलेंगी। इसी तरह 11 तारीख को चम्बा के लिए 2 बसें, धर्मशाला 3, बैजनाथ के लिए 3, पालमपुर के लिए 3, नगरोटा बगवां के लिए 3, देहरा के लिए 3, हमीरपुर के लिए 3, ऊना 4, कुल्लू के लिए 2, मंडी के लिए 3, सुंदरनगर 3, सरकाघाट 3, बिलासपुर के लिए 3 और परवाणू व सोलन के लिए 2-2 बसें चलेंगी।

The post HRTC की दिवाली त्योहार के तैयारी, दिल्ली-चंडीगढ़-बद्दी के बीच कई स्पैशल बसें चलाई जाएंगी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hrtc-special-buses-for-diwali-festival-delhi-chandigarh-baddi/feed/ 0
बड़ी खबर : बंद होने वाले हैं HRTC बसों के कई रूट : जानकारी के लिए क्लिक करें https://www.myhimachalnews.com/hrtc-will-reduce-bus-routes/ https://www.myhimachalnews.com/hrtc-will-reduce-bus-routes/#respond Fri, 08 Sep 2023 06:50:24 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5949 हिमाचल में अब बिना सवारियों के घूम रही HRTC बसों के रूटों (Reduce the routes of HRTC) को निगम प्रबंधन घटाएगा। इससे निगम को प्रतिदिन लाखों रुपए की बचत होगी और दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे घाटे से उबरने में मदद मिलेगी। HRTC को बिना सवारी के घूम रही बसें महंगी पड़ रही हैं। हर वर्ष […]

The post बड़ी खबर : बंद होने वाले हैं HRTC बसों के कई रूट : जानकारी के लिए क्लिक करें appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल में अब बिना सवारियों के घूम रही HRTC बसों के रूटों (Reduce the routes of HRTC) को निगम प्रबंधन घटाएगा। इससे निगम को प्रतिदिन लाखों रुपए की बचत होगी और दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे घाटे से उबरने में मदद मिलेगी। HRTC को बिना सवारी के घूम रही बसें महंगी पड़ रही हैं। हर वर्ष HRTC को बसों की डैड माइलेज के कारण करोड़ों रुपए का घाटा उठाना पड़ रहा है।

हाल ही में एचआरटीसी प्रबंधन (HRTC Management) की ओर से शिमला के तारादेवी, लोकल और शिमला ग्रामीण डिपो (Taradevi, Local and Shimla Rural depots of Shimla) में 260 किलोमीटर की डैड माइलेज को समाप्त किया गया है। इससे एचआरटीसी को हर वर्ष करीब 20 से 22 लाख रुपए की बचत होगी। इन 3 डिपो के बाद अब एचआरटीसी प्रबंधन और सरकार पूरे प्रदेश में डैड माइलेज को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि हर वर्ष हो रहे करोड़ों रुपए के घाटे को कम किया जा सके।

निगम प्रबंधन के अनुसार एचआरटीसी माइलेज व अर्निंग दोनों को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। इसमें HRTC को काफी हद तक सहयोग मिला है। HRTC ने प्रति किलोमीटर अर्निंग को 38 से 42 रुपए किया है जबकि लक्ष्य 45 प्रतिशत अर्निंग का है। इसके अलावा माइलेज भी एचआरटीसी की बढ़ी है। इससे पहले जहां 3.45 किलोमीटर की एवरेज एचआरटीसी बसों की है तो अब इसे 3.60 कर दिया गया है।

डैड माइलेज कम करने पर किया जा रहा काम : मुकेश अग्निहोत्री

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri) ने बताया कि प्रदेशभर में डैड माइलेज कम करने पर काम किया जाएगा। किसी रूट पर जा रही बस अंतिम सवारी को छोड़कर जब आती है तो उसके बाद ड्राइवर-कंडक्टरों के रहने के स्थान पर बिना सवारी के जा रही है। कई जगह यह स्थान काफी दूर-दूर हैं। इसके अलावा कई जगहों पर ड्राइवर-कंडक्टरों को डीजल भरवाने के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ रहा है। इन बिना सवारी के चक्करों के कारण HRTC को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का नुक्सान उठाना पड़ रहा है।

निगम डैड माइलेज को कम करने के लिए प्रयास कर रहा है। इसके लिए पंचायत प्रधानों से भी बात की जाएगी कि जहां तक बस जाती है वहीं पर ड्राइवर-कंडक्टरों के रहने की व्यवस्था की जाए ताकि एचआरटीसी के ड्राइवर-कंडक्टरों को रहने के लिए इधर-उधर न जाना पड़े।

The post बड़ी खबर : बंद होने वाले हैं HRTC बसों के कई रूट : जानकारी के लिए क्लिक करें appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hrtc-will-reduce-bus-routes/feed/ 0
HRTC में बम्पर भर्ती की स्वीकृति, कर्मियों को संशोधित वेतनमान जल्द https://www.myhimachalnews.com/bumper-recruitment-in-hrtc-drivers/ https://www.myhimachalnews.com/bumper-recruitment-in-hrtc-drivers/#comments Sat, 01 Oct 2022 18:54:22 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2926 Bumper recruitment in HRTC drivers हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) में चालकों के 250 पद भरे जाएंगे। धर्मशाला में एचआरटीसी निदेशक मंडल की बैठक (बीओडी) में पदों को भरने की मंजूरी दी गई। 250 posts of drivers will be filled in Himachal Pradesh Road Transport Corporation (HRTC). Approval was given to fill up the […]

The post HRTC में बम्पर भर्ती की स्वीकृति, कर्मियों को संशोधित वेतनमान जल्द appeared first on Himachal News.

]]>
Bumper recruitment in HRTC drivers

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) में चालकों के 250 पद भरे जाएंगे। धर्मशाला में एचआरटीसी निदेशक मंडल की बैठक (बीओडी) में पदों को भरने की मंजूरी दी गई।

250 posts of drivers will be filled in Himachal Pradesh Road Transport Corporation (HRTC). Approval was given to fill up the posts in the HRTC Board of Directors meeting (BOD) at Dharamsala.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की। इसके बाद प्रेस वार्ता में मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 तक एचआरटीसी 1,300 करोड़ के घाटे में है। बीते वित्तीय वर्ष में 133 करोड़ का घाटा हुआ है।

इससे कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान देने में देरी हो रही है। शीघ्र संशोधित वेतनमान कर्मचारियों को दिया जाएगा। हालांकि, संशोधित वेतनमान देने से सरकार पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।

Due to this there is a delay in giving the revised pay scale to the employees. Soon the revised pay scale will be given to the employees. However, giving the revised pay scale will increase the additional burden on the government.

हिमाचल की बेटियों ने रचा इतिहास, कबड्डी में पहली बार जीता गोल्ड

मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में एचआरटीसी के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी। एचआरटीसी के बेड़े में 206 बसें पहले शामिल की गई थीं। अब 350 नई बसें शामिल की गई हैं।

Minister Bikram Thakur said that electric buses would be included in the fleet of HRTC in Himachal. 206 buses were earlier inducted in HRTC fleet. Now 350 new buses have been added.

आशा वर्कर के पदों के लिए Interview 4 अक्टूबर को

कहा कि ग्रामीण रूटों पर एचआरटीसी बसें लोगों को बेहतर सुविधाएं दे रही हैं। बसों में सेफगार्ड ट्रैकिंग सिस्टम भी स्थापित किया गया है।

इस दौरान निदेशक उद्योग विभाग राकेश प्रजापति, प्रबंध निदेशक एचआरटीसी संदीप कुमार सहित जीआईसी के उपाध्यक्ष राम कुमार, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री सहित विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिमाचल में एचआरटीसी की संपत्तियों की होगी बाड़बंदी HRTC properties will be fenced in Himachal

परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में एचआरटीसी की जितनी भी जमीनी संपत्तियां हैं, उनकी नए सिरे से राजस्व विभाग से निशानदेही करवाई जाएगी। इसके बाद एचआरटीसी अपनी संपत्ति की बाड़बंदी करवाएगा, जिससे अवैध अतिक्रमण को रोका जा सकेगा।

The Transport Minister said that all the land properties of HRTC in the state would be marked afresh by the Revenue Department. After this, HRTC will get its property fenced, which will prevent illegal encroachment.

पद खाली होने के साथ करते जाएंगे पीसमील वर्करों की भर्ती With the vacancy of the post, the recruitment of Peace Meal Workers will be done

बिक्रम ठाकुर ने बताया कि अब तक 754 पीस मील वर्करों को अनुबंध पर लाया गया है। शेष बचे पीस मील वर्करों की स्क्रीनिंग होने के साथ एचआरटीसी में जैसे-जैसे पद रिक्त होते जाएंगे, उन रिक्त पदों पर शेष बचे पीस मील वर्करों के पदों को भर दिया जाएगा।

Bikram Thakur informed that so far 754 piece meal workers have been brought on contract. With the screening of the remaining Peace Meal Workers, as the posts become vacant in HRTC, the posts of remaining Peace Meal Workers will be filled against those vacant posts.

The post HRTC में बम्पर भर्ती की स्वीकृति, कर्मियों को संशोधित वेतनमान जल्द appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/bumper-recruitment-in-hrtc-drivers/feed/ 3