Infocepts Campus Recruitment Process | Infocepts Data & AI https://www.myhimachalnews.com/tag/infocepts-campus-recruitment-process/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Wed, 28 Aug 2024 17:56:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Infocepts Campus Recruitment Process | Infocepts Data & AI https://www.myhimachalnews.com/tag/infocepts-campus-recruitment-process/ 32 32 Campus Interview : 30 अगस्त को 40 पदों के लिए होगा कैंपस इंटरव्यू https://www.myhimachalnews.com/campus-interview-in-solan-district-employment-office/ https://www.myhimachalnews.com/campus-interview-in-solan-district-employment-office/#respond Wed, 28 Aug 2024 17:56:40 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7788 सोलन ज़िला रोज़गार कार्यालय में 30 अगस्त को 40 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू (Campus interview) आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी District Employment Officer Solan Jagdish Kumar द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि इन 40 पदों में मैसर्ज़ सिस्कैम फार्मोक्रेट्स सोलन (Syscam Pharmocrats Solan) में 5 पद, मैसर्ज़ क्लब महिन्द्रा कण्डाघाट (M/s […]

The post Campus Interview : 30 अगस्त को 40 पदों के लिए होगा कैंपस इंटरव्यू appeared first on Himachal News.

]]>
सोलन ज़िला रोज़गार कार्यालय में 30 अगस्त को 40 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू (Campus interview) आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी District Employment Officer Solan Jagdish Kumar द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि इन 40 पदों में मैसर्ज़ सिस्कैम फार्मोक्रेट्स सोलन (Syscam Pharmocrats Solan) में 5 पद, मैसर्ज़ क्लब महिन्द्रा कण्डाघाट (M/s Club Mahindra Kandaghat) में 14 पद व मैसर्ज़ इंडोरामा प्राईवेट लिमिटिड बद्दी में अप्रेंटिस के 21 पद हैं। इन सभी पदों की भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 30 अगस्त को ज़िला रोज़गार कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।

जगदीश कुमार ने कहा कि मैसर्ज़ सिस्कैम फार्मोक्रेट्स सोलन में 05 पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता बी.फार्मा, एम.फार्मा, बी.एस.सी. कैमिस्ट्री व आयु 21 से 34 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैसर्ज़ क्लब महिन्द्रा कण्डाघाट में 14 पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता होटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन स्पा थैरेपिस्ट, एम.ए. म्यूजिक अथवा डांस व आयु 18 से 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

मैसर्ज़ इंडोरामा प्राईवेट लिमिटिड बद्दी में भर्ती

उन्होंने कहा कि मैसर्ज़ इंडोरामा प्राईवेट लिमिटिड बद्दी (M/s Indorama Private Limited Baddi) में अप्रेंटिस के 21 पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं, डिप्लोमा इन फायर एण्ड सेफ्टी, आई.टी.आई., फिटर, मशीनिस्ट, मैकेनिक इंस्ट्रूमेंट व आयु वर्ग 20 से 26 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि उक्त 40 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 30 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उक्त पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर लॉग इन प्राप्त कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए फ़ोन नंबर का उपयोग करें

उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को ई.ई.एम.आई.एस. पर कैंडिडेट लॉगइन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01792-227242 तथा मोबाईल 78768-26291 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

The post Campus Interview : 30 अगस्त को 40 पदों के लिए होगा कैंपस इंटरव्यू appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/campus-interview-in-solan-district-employment-office/feed/ 0
अजीब मामला : स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पास की लिखित परीक्षा, हासिल किए 32 अंक, जानें पूरा मामला https://www.myhimachalnews.com/himachal-police-recruitment-written-test/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-police-recruitment-written-test/#comments Thu, 07 Apr 2022 03:06:50 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1880 Himachal Pradesh Board of School Education ने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा पास कर ली है। बोर्ड ने यह परीक्षा अनुसूचित जाति वर्ग से पास की है। बोर्ड को 32 अंक भी हासिल हुए हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने यह आवेदन महिला कांस्टेबलों के रिक्त पदों के तहत किया था। जानकारी के अनुसार […]

The post अजीब मामला : स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पास की लिखित परीक्षा, हासिल किए 32 अंक, जानें पूरा मामला appeared first on Himachal News.

]]>
Himachal Pradesh Board of School Education ने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा पास कर ली है। बोर्ड ने यह परीक्षा अनुसूचित जाति वर्ग से पास की है। बोर्ड को 32 अंक भी हासिल हुए हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने यह आवेदन महिला कांस्टेबलों के रिक्त पदों के तहत किया था।

जानकारी के अनुसार Kangra Police की ओर से पुलिस कांस्टेबल भर्ती के तहत ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। इस दौरान क्रमांक नंबर 5443 में अभ्यर्थी ने अपने नाम की जगह पर Himachal Pradesh School Education Board का नाम अंकित कर दिया है।

अनुसूचित जाति वर्ग से भरे गए इस फार्म में पिता का नाम अशोक कुमार दर्शाया गया है, जबकि लिखित परीक्षा में 32 अंक हासिल कर अगले चरण में प्रवेश भी किया है। अभ्यर्थी की ओर से की गई यह गलती अब लिखित परीक्षा के घोषित की गई सूची में उजागर हुई है।

ऐसे कई नाम थे, जोकि अभ्यर्थियों की ओर से गलत भरे गए हैं। एक्सल सीट में वही नाम दर्शाए गए हैं, जो अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान भरे थे। हो सकता है कि अभ्यर्थी के नाम वाले कॉलम में शिक्षा बोर्ड का नाम भर दिया गया हो।

  • डॉ. खुशहाल शर्मा, एसपी कांगड़ा (Dr. Khushal Sharma, SP Kangra)

The post अजीब मामला : स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पास की लिखित परीक्षा, हासिल किए 32 अंक, जानें पूरा मामला appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-police-recruitment-written-test/feed/ 1
हिमाचल कैबिनेट बैठक: आउटसोर्स कर्मियों की पॉलिसी, Multi Task Worker भर्ती समेत इन फैसलों पर लग सकती है मुहर https://www.myhimachalnews.com/himachal-cabinet-meeting-outsourced-multi-task-worker-recruitment/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-cabinet-meeting-outsourced-multi-task-worker-recruitment/#comments Fri, 01 Apr 2022 18:22:24 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1853 Himachal cabinet meeting outsourced multi task worker recruitment हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक सात अप्रैल को साढ़े दस बजे सचिवालय में होनी तय हुई है। सरकार की ओर से विभागाध्यक्षों को कैबिनेट के लिए एजेंडा तैयार करने को कहा गया है। कैबिनेट में लोक निर्माण विभाग में पांच हजार मल्टी टास्क वर्करों के पदों को भरने […]

The post हिमाचल कैबिनेट बैठक: आउटसोर्स कर्मियों की पॉलिसी, Multi Task Worker भर्ती समेत इन फैसलों पर लग सकती है मुहर appeared first on Himachal News.

]]>
Himachal cabinet meeting outsourced multi task worker recruitment

हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक सात अप्रैल को साढ़े दस बजे सचिवालय में होनी तय हुई है। सरकार की ओर से विभागाध्यक्षों को कैबिनेट के लिए एजेंडा तैयार करने को कहा गया है। कैबिनेट में लोक निर्माण विभाग में पांच हजार मल्टी टास्क वर्करों के पदों को भरने की मंजूरी मिल सकती है।

बीते हिमाचल कैबिनेट की बैठक में यह मामला एजेंडे में शामिल था, लेकिन इस पर चर्चा नहीं हो पाई थी। हिमाचल सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बनाने पर विचार कर रही है। इसको लेकर मंडी में कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह की कर्मचारियों के साथ बैठक हुई है।

ऐसे में यह मामला भी कैबिनेट में लाया जा सकता है। शहरी विकास विभाग ने प्रदेश में शहरी रोजगार गारंटी योजना को लागू करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस मामले को भी कैबिनेट की बैठक में मंजूरी के लिए लाया जा सकता है। शिमला नगर निगम के दो महीने के भीतर नगर निगम चुनाव के चुनाव होने हैं। इसको लेकर कैबिनेट में रणनीति बन सकती है। इसके अलावा अनेक विभागों में खाली पदों को भी भरने की मंजूरी मिल सकती है।

वहीं, शुक्रवार को फोरलेन प्रभावितों की ओर से जो भी सुझाव सब कमेटी के समक्ष रखे गए उन्हें ध्यान में रखते हुए कमेटी अनुशंसा करेगी और मंत्रिमंडल की बैठक में प्रभावितों को उचित राहत प्रदान करने की दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जहां पर भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, वहां पर स्थानीय लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं का ध्यान रखा जाए ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

The post हिमाचल कैबिनेट बैठक: आउटसोर्स कर्मियों की पॉलिसी, Multi Task Worker भर्ती समेत इन फैसलों पर लग सकती है मुहर appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-cabinet-meeting-outsourced-multi-task-worker-recruitment/feed/ 2
हिमाचल में रोजगार ही रोजगार, 400 से भी ज्यादा पदों पर होगी भर्ती https://www.myhimachalnews.com/campus-interview-iti-shahpur/ https://www.myhimachalnews.com/campus-interview-iti-shahpur/#comments Sat, 26 Mar 2022 05:21:44 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1807 हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। देश की नामी कंपनियां प्रदेश में कैंपस इंटरव्यू (Campus Interview) के माध्यम से 400 से भी अधिक पदों पर भर्ती करने जा रही हैं। यह भर्ती प्रक्रिया आईटीआई शाहपुर (ITI Shahpur) और ऊना (Una) में आयोजित की जाएंगी। जिसमें 400 से अधिक युवाओं को रोजगार […]

The post हिमाचल में रोजगार ही रोजगार, 400 से भी ज्यादा पदों पर होगी भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। देश की नामी कंपनियां प्रदेश में कैंपस इंटरव्यू (Campus Interview) के माध्यम से 400 से भी अधिक पदों पर भर्ती करने जा रही हैं। यह भर्ती प्रक्रिया आईटीआई शाहपुर (ITI Shahpur) और ऊना (Una) में आयोजित की जाएंगी। जिसमें 400 से अधिक युवाओं को रोजगार (Jobs) मिलेगा।

Campus Interview ITI Shahpur

ITI Shahpur में गोदरेज एंड बॉयस कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं की भर्ती करेगी। यह इंटरव्यू 29 मार्च, 2022 को Industrial Training Institute Shahpur में लिए जाएंगे। आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया इस कैंपस साक्षात्कार में वे युवा भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हो तथा प्रशिक्षु ने दसवीं 50 प्रतिशत अंक और आईटीआई 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो

कंपनी अपने खाली चल रहे 400 पदों पर कर्मियों को रखेगी। कंपनी में वे युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने वर्ष 2015 से 2021 में फिटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिकल, टूल एंड डाई, पीपीओ, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल, डीज़ल मैकेनिक, आर एंड एसी, शीट मेटल वर्कर, कारपेंटर और पंप ऑपरेटर व्यवसायों से सरकारी/ गैर-सरकारी और प्राइवेट संस्थानों से एनसीवीटी और एससीवीटी आईटीआई की परीक्षा उतीर्ण की हो। उन्होंने बताया कि कंपनी चयिनत युवाओं को लगभग 15000 रुपए मासिक सीटीसी सैलेरी के अलावा 92 रुपये के हिसाब से ओवर टाइम व अन्य सुविधा भी मिलेगी।

औद्योगिक प्रशिक्षण Institute Shahpur के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट मुकेश कौशल ने बताया की कंपनी प्रशिक्षुओं को कॉन्ट्रेंक्ट अनुबंध के तौर पर रखेगी। उन्होंने बताया कि इस दिन युवा अपना आधार कार्ड, employment office registration letter, Bonafide Himachali certificate, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से सम्बंधित समस्त प्रमाण पत्र और तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफस अपने साथ लेकर संस्थान में पहुंचे।

यह कैंपस साक्षात्कार सुबह 10 बजे आरंभ होगा व पूर्ण होने तक चलेगा। कैंपस साक्षात्कार में आने वाले अभ्यर्थी को कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) के नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा। इस कैंपस में आने वाले अभ्यर्थी को अपने साथ पीने का पानीए खानाए हैंड सेनेटाइजर व मास्क अवश्य रखना होगा।

The post हिमाचल में रोजगार ही रोजगार, 400 से भी ज्यादा पदों पर होगी भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/campus-interview-iti-shahpur/feed/ 1