jobs in Himachal Pradesh | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/jobs-in-himachal-pradesh/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Sat, 24 Jun 2023 13:55:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png jobs in Himachal Pradesh | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/jobs-in-himachal-pradesh/ 32 32 हिमाचल में नौकरियां ही नौकरियां : आवेदन करने के लिए 2 दिन शेष https://www.myhimachalnews.com/apply-for-various-categories-jobs-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/apply-for-various-categories-jobs-in-himachal/#respond Sat, 24 Jun 2023 13:55:38 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5138 विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए आवेदन करने के लिए 2 दिन शेष Press Note *DIRECT INTERVIEW Total Post:- 166. Last Date Submission of Application:- 25/06/2023. Till:- 05:00 PM. Advertisement No. 11231. Notification No. 64347//-66//-DF//4719©®/-//-06-2023. शिमला :- हिमाचल प्रदेश नौकरियों का पिटारा खुल गया है. भर्ती एजेंसी ने (166) पदों को भरने के लिए अधिसूचना […]

The post हिमाचल में नौकरियां ही नौकरियां : आवेदन करने के लिए 2 दिन शेष appeared first on Himachal News.

]]>
विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए आवेदन करने के लिए 2 दिन शेष

Press Note *DIRECT INTERVIEW Total Post:- 166. Last Date Submission of Application:- 25/06/2023. Till:- 05:00 PM. Advertisement No. 11231. Notification No. 64347//-66//-DF//4719©®/-//-06-2023.

शिमला :- हिमाचल प्रदेश नौकरियों का पिटारा खुल गया है. भर्ती एजेंसी ने (166) पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है. प्रदेश की भर्ती एजेंसी हिमाचल अनइंप्लॉयड सर्विसेज एंप्लॉयमेंट सिलेक्शन एसोसिएट्स लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियों के (166) पदों को भरने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2023 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. सभी आवेदन पत्र ऑनलाइन ही लिए जाएंगे. यह सभी पद सीधे इंटरव्यू के आधार पर ही भरे जाएंगे.

ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसके उपरांत आवेदन की तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी . इन सभी पदों को भरने के लिए एजेंसी का विभिन्न कौट्रैक्टरों, मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ पदों को भरने के लिए अथॉरिटी लेटर/ एमओयू साइन हुआ है .

भर्ती एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कुमार ने बताया कि विभिन्न पदों में कंप्यूटर ऑपरेटर के (6) पद , वेतनमान, 12326/-, सिक्योरिटी गार्ड के (18) पद , वेतनमान, 16735/-, कार्यालय सहायक सेल्स एग्जीक्यूटिव (ऑफिस) के (15) पद, वेतनमान , 10,000/-, सीनियर एचआर ह्यूमन रिसोर्स के (2) पद, वेतनमान, 30,540/-, आईटी मैनेजर के (3) पद, वेतनमान , 20760/-, एजेंसी फॉर्म सेल्स ऑफिसर के (20) पद, वेतनमान, 15576/-, आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के (8) पद, वेतनमान , 11235/-, आईटीआई इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के (7) पद, वेतनमान, 13570/-, आईटीआई मैकेनिकल के (9) पद, वेतनमान ,11485/-, पेट्रोल पंप अटेंडेंट के (10) पद , वेतनमान , 12436/-, वर्कशॉप हेल्पर के (12) पद, वेतनमान , 11697/-, रिक्रूटमेंट स्पेशलिस्ट के (6) पद, वेतनमान, 16345/- , अल्ट्रासाउंड रेडियोलॉजिस्ट टेक्नीशियन के (2) पद, वेतनमान, 20755/-, स्टाफ नर्स बीएससी नर्सिंग जीएनएम के (17) पद, वेतनमान , 15733/-, ड्राइवर के (9) पद , वेतनमान , 17745/-, लोन सेल्स कोऑर्डिनेटर फीमेल के (8) पद, वेतनमान , 14826/-, हेल्पर कम सहायक के (14) पद, वेतनमान, 11846/-, मासिक तौर पर दिए जाएंगे .

जबकि आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स एएनएम, बिलिंग वर्कर , जूनियर इंजीनियर, सिविल इंजीनियर के पद जनरल कोटे से भरे जाएंगे. इसके अलावा अन्य वित्तीय लाभ प्रोविडेंट फंड, इपीएफ, इंसेंटिव, मेडिकल इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा, फेस्टिवल बोनस, प्रमोशन, ओवरटाइम, वेतनवृद्धि की सुविधा भी मिलेगी . यह सभी पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे. जिन्हें अनुबंध समाप्ति के बाद नियमित किया जाएगा.

इच्छुक उम्मीदवार यहां करें आवेदन

इन पदों के लिए प्रदेश के कोई भी इच्छुक महिला व पुरुष अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए फोन नंबर सहित अपना बायोडाटा , शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति,आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड, पैन कार्ड ,रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, तहसील कार्यालय द्वारा प्रमाणित (No Income Certificate), संबंधित श्रेणी कैटेगरी कार्ड , साधारण या पीडीएफ फाइल बनाकर भर्ती एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309- 06536 पर निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन भेज सकते हैं . सभी उम्मीदवारों को आवेदन करते समय पदनाम/ अप्लाइड पोस्ट (उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन कर रहा है) लिखना अनिवार्य किया गया है.
अभ्यर्थी की आयु सीमा यहाँ जानें

इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है. अधिकतम आयु सीमा वर्ष में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है. यहां स्पष्ट बता दें कि जो उम्मीदवार इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे , उन्हें सभी श्रेणियों की कैटेगरी जनरल, एससी, एपीएल , बीपीएल एसटी, ओबीसी ,दिव्यांग, स्वतंत्रता सेनानी, फ्रीडम फाइटर, के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क (GST ACT) 1875/- शुल्क जमा करना होगा, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. भर्ती एजेंसी द्वारा अभ्यर्थियों का फाइनल चयन इंटरव्यू प्रक्रिया द्वारा ही किया जाएगा.

इंटरव्यू प्रक्रिया के बारे में यहाँ जानें

इन सभी पदों की इंटरव्यू प्रक्रिया में हिमाचल सामान्य ज्ञान जीके लेटेस्ट (HP G.K Latest) से संबंधित (20) प्रश्न पूछे जाएंगे. यह सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए ही अधिसूचित / आरक्षित किया गए हैं. भर्ती एजेंसी द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की इंटरव्यू प्रक्रिया 28 जून 2023 से लेकर 04 जुलाई 2023 तक ऑडियो / वीडियो कॉलिंग पर ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही ली जाएगी. भर्ती एजेंसी द्वारा इंटरव्यू का फाइनल परिणाम 25 जुलाई 2023 को भर्ती एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in एवं सभी दैनिक समाचार पत्रों एवं अन्य मीडिया वेबसाइट पर उम्मीदवार इनरोलमेंट नंबर, उम्मीदवार के नाम सहित देख सकते हैं. भर्ती एजेंसी द्वारा सभी अभ्यर्थियों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही जारी किए जाएंगे.

शैक्षणिक योग्यता के बारे में यहाँ जानें

इन पदों के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता पांचवी, 8वीं ,10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमकॉम, बीकॉम, एमबीए मार्केटिंग, बीटेक, बीएससी बीएड, एमएससी साइंस, पीजीडीसीए, डीसीए, बीबीए ,बीसीए, डिप्लोमा हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग इंजीनियर, डिप्लोमा अकाउंटेंट, एवं संबंधित पदों के लिए आईटीआई डिप्लोमा, जीएनएम डिप्लोमा/ डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है.

सभी अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट भेजना अनिवार्य किया गया है, एवं किसी भी उम्मीदवार का अपराधिक रिकॉर्ड कोर्ट/ न्यायालय में विचाराधीन नहीं होना चाहिए. भर्ती एजेंसी द्वारा सभी नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को 5 अगस्त 2023 को जॉइनिंग करनी होगी.

सभी नियुक्त किए गए अभ्यर्थियों की सूचना भर्ती एजेंसी एक्ट के तहत संबंधित रोजगार कार्यालयों को भी प्रेषित कर दी जाएगी. इस तमाम भर्ती प्रक्रिया इंटरव्यू प्रक्रिया की ऑडियो/ वीडियो रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड मेंटेन करने हेतु एजेंसी कार्यालय में सुरक्षित रखी जाएगी. भविष्य में अभ्यर्थी अपनी भर्ती प्रक्रिया जांचने के लिए (R.T.I) “सूचना का अधिकार” लेकर अपने भर्ती प्रक्रिया की जांच कर सकता है. यदि किसी भी उम्मीदवार का जॉइनिंग के बाद अपराधिक रिकॉर्ड पता लगता है ,तब भर्ती एजेंसी के पास उम्मीदवार को पद से निष्कासित करने का अधिकार सुरक्षित रहेगा. इस भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह का प्रशासनिक दबाव एडमिनिस्ट्रेशन प्रेशर मान्य नहीं होगा.

यह सभी पद सरकारी विभागों, गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ),बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड ,सोसाइटी, मल्टीनैशनल कंपनियों, भारत बुकिंग इंडिया लिमिटेड, एयरटेल , रिलायंस, कॉल सेंटर, कंपनी प्लांट, बजाज, हीरो होंडा , महिंद्रा, मारुति, सिपला, गोदरेज, कैडबरी, डाबर, चेकमेट , फिलिप्स , सैमसंग, बीबीएन औद्योगिक क्षेत्रों में भरे जाएंगे . भर्ती एजेंसी द्वारा नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी, जिला कांगड़ा, जिला कुल्लू,(मनाली) , जिला सोलन, जिला सिरमौर, जिला उन्ना, जिला शिमला में कहीं पर भी जॉइनिंग दी जा सकती है.

असफल उम्मीदवारों के लिए यहाँ बड़ी खबर

असफल उम्मीदवारों को भर्ती एजेंसी अपनी विभिन्न ब्रांच / शाखाओं कार्यालयों हेतु फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट नियुक्त करेगी. जिनका कार्य उम्मीदवारों के संबंधित गृह जिला से ही रहेगा. एजेंसी द्वारा सभी उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र/ जॉइनिंग ऑर्डर उम्मीदवारों के डाक पत्ते के ऊपर रजिस्टर्ड भारतीय डाक माध्यम द्वारा ही भेजे जाएंगे. इस अधिसूचना जारी होने की अधिकारिक पुष्टि की गई है .

इन पदों के इच्छुक अभ्यर्थी अधिकतर जानकारी के लिए अधिकारियों के मोबाइल नंबर 62304-06027 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं.

The post हिमाचल में नौकरियां ही नौकरियां : आवेदन करने के लिए 2 दिन शेष appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/apply-for-various-categories-jobs-in-himachal/feed/ 0
युवाओं के लिए खुशखबरी बम्पर पदों पर होगी भर्ती ; देखे पूरी जानकारी https://www.myhimachalnews.com/good-news-for-himachal-youth-jobs/ https://www.myhimachalnews.com/good-news-for-himachal-youth-jobs/#comments Wed, 01 Feb 2023 11:02:00 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=3926 बड़ी खबर आपको बता दे की semi government sector में jobs की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है. Himachal Pradesh Unemployed Selection Services Union Limited ने विभिन्न श्रेणियों के 687 posts को भरने के लिए vacancies निकाली है. इन पदो के लिए आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे. हिमाचल प्रदेश के […]

The post युवाओं के लिए खुशखबरी बम्पर पदों पर होगी भर्ती ; देखे पूरी जानकारी appeared first on Himachal News.

]]>
बड़ी खबर आपको बता दे की semi government sector में jobs की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है. Himachal Pradesh Unemployed Selection Services Union Limited ने विभिन्न श्रेणियों के 687 posts को भरने के लिए vacancies निकाली है. इन पदो के लिए आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे.

हिमाचल प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा फोन नंबर, पदनाम सहित, साधारण एप्लीकेशन लिखकर ,अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, Aadhaar Card, Himachali Bonafide, Police Character Certificate, Employment Exchange Card, पीडीएफ फाइल/ स्कैनड बनाकर संघ के व्हाट्सएप नंबर 89881-14000 पर अपना आवेदन निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं.

आपको बता दे की आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है. संघ के निदेशक विनीत शर्मा ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में क्लर्क ऑफिस एग्जीक्यूटिव, एचआर कोऑर्डिनेटर, बैंक सेल्स ऑफिसर, बैंक डिलीवरी एसोसिएट्स , फोन बैंकिंग ऑफीसर, सिक्योरिटी गार्ड, आईटीआई ऑल ट्रेड पासआउट, कंपनी भर्ती अधिकारी , एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर , बस कंडक्टर, कार्यालय सहायक, अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव , ऑफिस कोऑर्डिनेटर, बैंक कैश हैंडलिंग एग्जीक्यूटिव, ब्रांच सेल्स ऑफिसर, स्टोरकीपर, कंप्यूटर ऑपरेटर ,बिजनेस प्रमोशन एग्जीक्यूटिव , एक्स सर्विसमैन जेसीओ, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, जनरल वर्कर हेल्पर, ड्राइवर, लैब असिस्टेंट , आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट , स्टाफ नर्स ANM, स्टाफ नर्स JNM, एमआई रिकवरी मैनेजर, फ्लाइंग ऑफिसर, एक्स सर्विसमैन गनमैन पीएसओ, जेसीबी ऑपरेटर, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर , पेपर सैटर , फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव, पीएन कम चौकीदार के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है.

यह भी पढ़े : सरकारी नौकरी का खुला पिटारा, अब इन पदों पर होगी भर्ती

बता दे की इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है. संघ द्वारा उम्मीदवारों का चयन छटनी/ लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू द्वारा ही चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा (150) क्रमांक एवं इंटरव्यू (30) क्रमांक का होगा.

Himachal General Knowledge questions

बता दे की लिखित परीक्षा में Himachal General Knowledge, Everyday Science, Geography, Mathematics, History, General Hindi, English, Computer Numerical Attitude एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे. संघ द्वारा लिखित परीक्षा 19 फरवरी 2023 को ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे.

लिखित परीक्षा का परिणाम 17 मार्च 2023 को संघ की आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट www.hpussa.in पर देख सकते हैं. इन Jobs के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, 12वीं , ग्रेजुएट, बीएससी बीएड, एमकॉम, बीकॉम, डीसीए, पीजीडीसीए, डिप्लोमा/ डिग्री होल्डर होनी चाहिए. यहां स्पष्ट बता दें कि सभी श्रेणियों की कैटेगरी सामान्य श्रेणी ,अनुसूचित जाति ,आरक्षित वर्ग ,एससी, एसटी, ओबीसी, पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता सेनानी के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क 1870/- रुपए निर्धारित किया गया है, जो कि जो कि नॉन रिफंडेबल होगा. संघ द्वारा नियुक्त किए गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान 10750/- ग्रेड पे- से लेकर 40870/- सीटीसी ग्रेड पे- तक दिया जाएगा. इसके अलावा जनरल प्रोविडेंट फंड, पीएफ, ईएसआई, मेडिकल इंश्योरेंस , प्रमोशन , बोनस ओवरटाइम की सुविधा भी मिलेगी.

यह भी पढ़े : स्कूल की प्रिंसिपल चोरी करती काबू, घटना CCTV में कैद

MNC companies Jobs in Himachal Pradesh

यह सभी पद outsourced आधार पर 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें बाद में पॉलिसी एक्ट के तहत रेगुलर किया जाएगा. नियुक्त किए गए उम्मीदवार प्रदेश की MNC companies of the state, Sipla, Godrej, Cadbury, Checkmate, Dabur, Maruti, Hero Honda, Various Banking, Medical College, Himachal State Rural Corporation, State Power Corporation, PHC Hospital, Himachal State Power Project, Finance Sector, LIC, State Cooperative Society, Mall, NGO, सरकार के पंजीकृत औद्योगिक क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देंगे.

यह भी पढ़े : Punjab Police constable government jobs, now these posts will be recruited

नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को Himachal Pradesh, Mohali, Chandigarh, Zirakpur, Delhi, Noida, Jalandhar क्षेत्रों में कहीं भी तैनाती दी जा सकती है. यह तमाम भर्ती प्रक्रिया मार्च माह के अंत में पूरी कर ली जाएगी. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 94181-39918 94184-17434 62305-90985 पर संपर्क कर सकते हैं.

The post युवाओं के लिए खुशखबरी बम्पर पदों पर होगी भर्ती ; देखे पूरी जानकारी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/good-news-for-himachal-youth-jobs/feed/ 2
हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा ; जाने आवेदन की आखिरी तारीख https://www.myhimachalnews.com/private-jobs-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/private-jobs-in-himachal/#respond Thu, 05 Jan 2023 14:03:37 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=3805 खबर आपको बता दे की बेरोजगार युवाओं के लिए औद्योगिक क्षेत्रों, call centers (BPO), HDFC, ICICI banks में नए वर्ष में नौकरियों का पिटारा खुल गया है. एजेंसी ने अधिसूचना/ विज्ञापन संख्या: 55779//- DF//-47 के तहत विभिन्न पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है . Himachal Pradesh Unemployed Service Selection Association Outsourcing Agency […]

The post हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा ; जाने आवेदन की आखिरी तारीख appeared first on Himachal News.

]]>
खबर आपको बता दे की बेरोजगार युवाओं के लिए औद्योगिक क्षेत्रों, call centers (BPO), HDFC, ICICI banks में नए वर्ष में नौकरियों का पिटारा खुल गया है. एजेंसी ने अधिसूचना/ विज्ञापन संख्या: 55779//- DF//-47 के तहत विभिन्न पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है .

Himachal Pradesh Unemployed Service Selection Association Outsourcing Agency ने विभिन्न श्रेणियों के (716) पदों को भरने के लिए 18 जनवरी 2023 शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों को भरने के लिए रिक्रूटमेंट एजेंसी ने अधिसूचना जारी कर दी है.√ यहां करें आवेदन :- Himachal Pradesh के इच्छुक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा phone number, photocopy of Aadhaar card, police character certificate,, educational qualification की मूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति पीडीएफ फाइल बनाकर एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर पदनाम लिखकर निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं . निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिया जाएंगे.

Private jobs in Himachal
Private jobs in Himachal

एजेंसी के सचिव विनीत शर्मा ने बताया कि इसमें विभिन्न पदों में टेलीकॉलिंग बीपीओ मेल एंड फीमेल, फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव, सुरक्षा गार्ड सिविल, एक्स सर्विसमैन सुपरवाइजर, परचेज ऑफीसर, एचआर ट्रेनी रिक्रूटमेंट, फाइनेंस एग्जीक्यूटिव, कंस्ट्रक्शन हेल्पर, हेवी ड्राइवर, फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव , डिलीवरी एग्जीक्यूटिव ,एरिया सेल्स मैनेजर, बाइक ड्राइवर कम पैकर, क्लर्क कम अकाउंट्स ऑफीसर, सेल्स एग्जीक्यूटिव बैंक , रिलेशनशिप मैनेजर बैंक, लैब असिस्टेंट, स्टोर हेड, कैश कस्टोडियन, अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर फीमेल, एचआर डिप्टी मैनेजर, जनरल हेल्पर, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम , प्रोजेक्ट कंट्रोलर, रिक्रूटमेंट ऑफिसर, पीएन कम चौकीदार, आईटीआई ऑल ट्रेड पासआउट, पेट्रोल पंप अटेंडेंट , बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, कार्यालय सहायक के पदों को भरने के लिए अधिसूचना/ विज्ञप्ति जारी की गई है.

आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष

1 जनवरी 2023 की जनगणना के अनुसार आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है . अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 8th, 10th, 12th, Graduation, Post Graduation, MBA Marketing / Finance, PGDCA, MCA, BCA, DCA, MCom, BCom, BSc BEd, MSc Science, BTech, MTech, ITI / ANM / GNM डिप्लोमा डिग्री Himachal Government / Government of India के मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है.

यह सभी पद रिक्रूटमेंट एजेंसी के माध्यम से ही भरे जा रहे हैं. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित/ छटनी परीक्षा (150) क्रमांक एवं इंटरव्यू (30) क्रमांक के आधार पर ही चयन किया जाएगा. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 25 जनवरी 2023 को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान , एवरीडे साइंस, जनरल इंग्लिश, गणित, रसायन, भौतिक विज्ञान, समाजशास्त्र (हिस्ट्री), जनरल हिंदी ,कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, विषय से संबंधित बहुविकल्पीय ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू (150) प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी 2023 को एजेंसी की आधिकारिक/ ऑफिशियल वेबसाइट www.hpussa.in पर एवं अन्य समाचार पत्रों में घोषित किया जाएगा.

यह सभी पद कॉन्ट्रैक्ट/ अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद रेगुलर किया जाएगा . अभ्यर्थियों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. यहां स्पष्ट बता दें , कि सभी पदों के लिए सभी श्रेणियों की कैटेगरी सामान्य जनरल, एससी, एसटी ,ओबीसी, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, स्वतंत्रता सेनानी, एपीएल, बीपीएल, के लिए निर्धारित (जीएसटी एक्ट अधिनियम) आवेदन शुल्क/ परीक्षा शुल्क (1880) रुपए निर्धारित किया गया है , जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. नियुक्त चुने गए उम्मीदवारों को फरवरी माह के अंत में जॉइनिंग दे दी जाएगी.

सभी पद प्रदेश की मल्टीनेशनल कंपनियों सिग्मा, गोदरेज, कैडबरी, चेकमेट, वर्धमान औरो टेक्सटाइल, डाबर इंडिया लिमिटेड, पैराग्रीन गार्डिंग , स्टेट को ऑपरेटिव सोसाइटी, गैर सरकारी संगठनों, हिमाचल सरकार के पंजीकृत औद्योगिक क्षेत्रों, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीबी फाइनेंस , लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, गैमन इंडिया लिमिटेड, फ्यूजन प्राइवेट लिमिटेड , मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स , हीरो हौंडा, महिंद्रा, कैप्शन इंडिया लिमिटेड, एम टीजीएम ऑटोक्राफ्ट, ग्रीन फील्ड एडवेंचर लिमिटेड, रिलायंस, एयरटेल, बीपीओ कॉल सेंटर इंफिनिक्स मेडिकल कॉलेज, प्राइवेट सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ,पीएचसी सेंटरों में भरे जाएंगे.

Joining order/appointment letters

नियुक्ति/ चयनित अभ्यर्थियों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रेड पे- 10740/- से लेकर 35970/- सीटीसी ग्रेड पे- राज्य सरकार एवं भारत सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट के तहत दिया जाएगा . चुने गए उम्मीदवारों को Joining order/appointment letters भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे.

एजेंसी द्वारा नियुक्त चुने गए अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, मोहाली क्षेत्रों में जॉइनिंग करनी होगी. इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, जनरल Provident Fund, General Provident Fund, ESI, Medical Insurance, Incentive, Bonus, Overtime, Promotion, की सुविधा भी मिलेगी. इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के 94181-39918 , 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं.

The post हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा ; जाने आवेदन की आखिरी तारीख appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/private-jobs-in-himachal/feed/ 0
हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी : Apply Now https://www.myhimachalnews.com/good-news-for-unemployed-youth-of-himachal-pradesh/ https://www.myhimachalnews.com/good-news-for-unemployed-youth-of-himachal-pradesh/#comments Tue, 06 Dec 2022 13:31:25 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=3260 हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार एवं प्रशिक्षित युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश एचपीयूएसएसएएल संगठन लिमिटेड ने (792) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें कई पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14/12/2022 निर्धारित की गई है. […]

The post हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी : Apply Now appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार एवं प्रशिक्षित युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश एचपीयूएसएसएएल संगठन लिमिटेड ने (792) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

इसमें कई पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14/12/2022 निर्धारित की गई है. संगठन के सचिव विनीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, इसमें जूनियर ऑफिस असिस्टेंट , कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, मैकेनिक डीजल ,ड्राफ्ट्समैन सिविल, पंप ऑपरेटर एंड मैकेनिक, टर्नर ,सीनियर इंजीनियर, प्रोडक्शन मैनेजर, अकाउंट्स मैनेजर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, एचआर एडमिन एग्जीक्यूटिव, सीनियर एग्जीक्यूटिव , सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, सीनियर मैनेजर इंजीनियरिंग, सीनियर ऑफिसर/ असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर सिविल, ड्राइवर, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम , लैब टेक्नीशियन , कार्यालय सहायक, ऑफिस कोऑर्डिनेटर, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट , फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव फीमेल , कंस्ट्रक्शन हेल्पर , एरिया सेल्स मैनेजर, बैंक सेल्स एग्जीक्यूटिव, रिक्रूटमेंट ऑफीसर कार्यालय , कैसियर फीमेल, टेलीकॉलर फीमेल, फ्रंट डेस्क मैनेजर ,स्वीपर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर , फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट, पीएन कम हेल्पर के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है.

यह भी पढ़े : डीजल गाड़ियों को किया बैन, सड़क पर दिखी तो लगेगा भारी जुर्माना

सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन व्हाट्सएप नंबर पर ही लिए जाएंगे.

आपको बता दे की सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए आरक्षित किए गए हैं. (यहां करें आवेदन ) इन पदों के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए संगठन के व्हाट्सएप नंबर 62304-06027 पर अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र , रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, स्कैन, पीडीएफ फाइल बनाकर अंतिम तिथि तक अपना आवेदन भेज सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे .

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दे की इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक निश्चित की गई है. उम्मीदवार आवेदन करते समय पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है. संगठन द्वारा उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा/ छटनी परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा.

लिखित परीक्षा 25 दिसंबर 2022 को ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी , सभी पदों की लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, समाजशास्त्र ,कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, गणित विषय से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप (एमसीक्यू) (150) प्रश्न पूछे जाएंगे.

लिखित परीक्षा का परिणाम 15 जनवरी 2023 को ऑफिशियल/ आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार अनिवार्य वांछनीय शैक्षणिक योग्यता , पदनाम की डिटेल, नोटिफिकेशन संगठन की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़े : 26 वर्षीय महिला का शव, पर्स से बरामद हुई जहर की शीशी

सभी उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. इन पदों के लिए एप्लीकेशन फीस /आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के वर्गों के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी ,ओबीसी, दिव्यांग, अनुसूचित जाति, एपीएल, बीपीएल, फ्रीडम फाइटर, स्वतंत्रता सेनानी वर्गों के लिए 1870 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग/ फाइनेंस, एमसीए, बीसीए ,पीजीडीसीए, एमकॉम, बीकॉम , एमटेक, बीटेक, बीएससी बीएड, एमएससी साइंस, आईटीआई डिप्लोमा/ एएनएम /जीएनएम डिप्लोमा हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है.

नियुक्त /चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान राज्य सरकार के पॉलिसी एक्ट सीटीसी ग्रेड पे- 11710/- से लेकर 35860/- रुपए सीटीसी ग्रेड पे- दिया जाएगा. यह नियुक्तियां 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर की जाएगी, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद रेगुलर किया जाएगा.

यह भी पढ़े : Viral Video में देखें कैसे चलते-फिरते युवक का हुआ दर्दनाक अंत

नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है. यह सभी पद विभागों, मल्टीनेशनल कंपनियों , प्रोजेक्ट, फाइनेंस सेक्टर, बैंक , सोसाइटी ,मेडिकल कॉलेज , हॉस्पिटल, एनजीओ ,कॉल सेंटर में भरे जाएंगे. इसके अलावा पीएफ, जीपीएफ, जनरल इंश्योरेंस , प्रमोशन की सुविधा भी मिलेगी.

असफल उम्मीदवारों को भी नौकरी दी जाएगी. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय /अधिकारियों के मोबाइल नंबर 9418139918 , 6230590985 पर संपर्क कर सकते हैं.

The post हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी : Apply Now appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/good-news-for-unemployed-youth-of-himachal-pradesh/feed/ 3
हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, 693 पदों पर भर्ती https://www.myhimachalnews.com/good-news-for-unemployed-youth-of-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/good-news-for-unemployed-youth-of-himachal/#comments Sun, 09 Oct 2022 10:13:44 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2985 हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए हिमाचल सरकार के विभिन्न विभागों , बैंकों में नौकरियों का पिटारा खुल गया है. यह सभी पद एचपीयूएसएससए रिक्रूटमेंट एजेंसी के माध्यम से ही भरे जाएंगे. एचपीयूएसएसए रिक्रूटमेंट एजेंसी लिमिटेड शिमला ने हिमाचल प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों के (693) पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है. यह […]

The post हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, 693 पदों पर भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए हिमाचल सरकार के विभिन्न विभागों , बैंकों में नौकरियों का पिटारा खुल गया है. यह सभी पद एचपीयूएसएससए रिक्रूटमेंट एजेंसी के माध्यम से ही भरे जाएंगे. एचपीयूएसएसए रिक्रूटमेंट एजेंसी लिमिटेड शिमला ने हिमाचल प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों के (693) पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है.

यह सभी पद आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस इंडिया लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक , एलएनटी इंडिया लिमिटेड, पेंगुइन इंडिया लिमिटेड, महिंद्रा , इनडस बैंक ,सिग्मा, गोदरेज, कैडबरी, चेकमेट, वर्धमान औरो टेक्सटाइल ,डाबर इंडिया लिमिटेड, मेडिकल कॉलेज, मैक्स हॉस्पिटल, प्राइमरी हेल्थ सेंटर हॉस्पिटल, हॉस्पिटल, एचपी एंप्लॉयमेंट कॉरपोरेशन, एचपी स्टेट पावर प्रोजेक्ट में भरे जाएंगे.

Pre Nursery Teacher recruitment (NTT) Himachal

यह सभी पद 2 वर्ष के अनुबंध/ कॉन्ट्रैक्ट आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें बाद में रेगुलर किया जाएगा.

एजेंसी की सचिव एचआर अधिकारी गरिमा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, कि प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा/ रिज्यूम साधारण फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, हिमाचली बोनाफाइड, पीडीएफ (PDF) स्कैनड बनाकर एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर (यहां करें आवेदन) :- (62304-06027) पर निर्धारित तिथि 14/10/2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर निर्धारित की गई है.

Big news for the students of Himachal Schools and Colleges CLICK HERE )

उन्होंने बताया कि विभिन्न पदों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर ,बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, टीम लीडर, ब्रांच सेल्स ऑफिसर,कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेंटेटिव, स्टोर इंचार्ज, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फीमेल अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, प्लंबर, वेल्डर, अकाउंट्स मैनेजर ,जूनियर कार्यालय सहायक, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, सिक्योरिटी ऑफिसर (एसओ), ड्राइवर, चौकीदार, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम, लैब टेक्नीशियन ,आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, फॉर्म सेल्स ऑफिसर, पेपर सेटर, बैंक ईएमआई रिकवरी मैनेजर , लोनिग सुपरवाइजर, ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल ,फ्लाइंग ऑफिसर, सिविल प्लेसमेंट ऑफिसर के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है.

हिमाचल के मुख्यमंत्री की जनसभा में सांप निकलने से अफरा-तफरी

अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है. ऊपरी आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी. इन सभी पदों के लिए सभी श्रेणियों सामान्य केटेगरी, अनुसूचित जाति, एससी, एसटी ,ओबीसी, फ्रीडम फाइटर ,स्वतंत्रता सेनानी, ईडब्ल्यूएस , एपीएल ,बीपीएल, की कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1880/- रुपए निश्चित किया गया है जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा .

उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित मापदंड/ वांछनीय शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान ,आयु सीमा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर देख सकते हैं. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के द्वारा ही की जाएगी. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की लिखित / छटनी परीक्षा (Screening Exam) 23/10/2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी.

बड़ा हादसा : बस से भिड़ी कार, 5 युवकों की मौत

लिखित परीक्षा का परिणाम एजेंसी द्वारा 27 नवंबर 2022 को सभी दैनिक समाचार पत्रों मे घोषित किया जाएगा. उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा / स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट /दस्तावेज सत्यापन/ चिकित्सा परीक्षण/ (यदि पद के अनुसार कोई जरूरी हो), के आधार पर ही किया जाएगा.

इन सभी पदों की लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, समाजशास्त्र, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, गणित , जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश विषय से संबंधितसंबंधित (MCQ) एमसीक्यू/ ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. एजेंसी द्वारा नियुक्त/ चयनित किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है.

हिमाचल स्कूल-कालेजों के छात्रों के लिए राहत भरी खबर

इन पदों का मासिक वेतनमान (सीटीसी) ग्रेड- पे 10560/- से लेकर 40710/- ग्रेड- पे तक दिया जाएगा. इसके अलावा प्रोविडेंट फंड (PF) ,जीपीएफ(GPF) , मेडिकल इंश्योरेंस (MI) की सुविधा भी दी जाएगी. एजेंसी द्वारा सभी नियुक्त/ चयनित उम्मीदवारों को जॉइनिंग आर्डर/ नियुक्ति सूचना भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं व्हाट्सएप पर भेज दी जाएगी.

उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034, अधिकारियों के नंबर 94181-39918 , 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं.

The post हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, 693 पदों पर भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/good-news-for-unemployed-youth-of-himachal/feed/ 2
हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा 693 पदों पर भर्ती https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-693-posts-open-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-693-posts-open-in-himachal/#comments Thu, 06 Oct 2022 13:46:12 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2970 बैंकों, इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, फाइनेंस सेक्टर, हॉस्पिटल में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर आई है. एचपीयूएसएसए सिलेक्शन एजेंसी लिमिटेड शिमला ने हिमाचल प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों के (693) पदों को भरने के लिए अधिसूचना/ विज्ञप्ति जारी की है. यह सभी पद आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक , इनडस बैंक ,सिग्मा, […]

The post हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा 693 पदों पर भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
बैंकों, इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, फाइनेंस सेक्टर, हॉस्पिटल में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर आई है. एचपीयूएसएसए सिलेक्शन एजेंसी लिमिटेड शिमला ने हिमाचल प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों के (693) पदों को भरने के लिए अधिसूचना/ विज्ञप्ति जारी की है.

यह सभी पद आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक , इनडस बैंक ,सिग्मा, गोदरेज, कैडबरी, चेकमेट, वर्धमान औरो टेक्सटाइल ,डाबर इंडिया लिमिटेड, मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल , स्टेट पावर प्रोजेक्ट में भरे जाएंगे.

एजेंसी के सचिव राहुल भारद्वाज एवं एचआर अधिकारी गरिमा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, कि प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा/ रिज्यूम साधारण फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, हिमाचली बोनाफाइड, पीडीएफ (PDF) स्कैनड बनाकर एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर (62304-06027) पर निर्धारित तिथि 14/10/2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर निर्धारित की गई है.

उन्होंने बताया कि विभिन्न पदों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर ,बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, टीम लीडर, ब्रांच सेल्स ऑफिसर,कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेंटेटिव, स्टोर इंचार्ज, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फीमेल अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, प्लंबर, वेल्डर, अकाउंट्स मैनेजर ,जूनियर कार्यालय सहायक, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, सिक्योरिटी ऑफिसर (एसओ), ड्राइवर, चौकीदार, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम, लैब टेक्नीशियन ,आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, फॉर्म सेल्स ऑफिसर, पेपर सेटर, बैंक ईएमआई रिकवरी मैनेजर , लोनिग सुपरवाइजर, ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल ,फ्लाइंग ऑफिसर ,सिविल प्लेसमेंट ऑफिसर के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है.

इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है.

ऊपरी आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी. इन सभी पदों के लिए सभी श्रेणियों सामान्य केटेगरी, अनुसूचित जाति, एससी, एसटी ,ओबीसी, फ्रीडम फाइटर ,स्वतंत्रता सेनानी, ईडब्ल्यूएस , एपीएल ,बीपीएल, की कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1880/- रुपए निश्चित किया गया है जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा .

उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित मापदंड/ वांछनीय शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान ,आयु सीमा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर देख सकते हैं. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के द्वारा ही की जाएगी.

एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की लिखित / छटनी परीक्षा (Screening Exam) 23/10/2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी. लिखित परीक्षा का परिणाम एजेंसी द्वारा 27 नवंबर 2022 को सभी दैनिक समाचार पत्रों मे घोषित किया जाएगा.

उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा / स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट /दस्तावेज सत्यापन/ चिकित्सा परीक्षण/ (यदि पद के अनुसार कोई जरूरी हो), के आधार पर ही किया जाएगा.

इन सभी पदों की लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, समाजशास्त्र, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, गणित , जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश विषय से संबंधितसंबंधित (MCQ) एमसीक्यू/ ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे.

एजेंसी द्वारा नियुक्त/ चयनित किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है. इन पदों का मासिक वेतनमान (सीटीसी) ग्रेड- पे 10560/- से लेकर 40710/- ग्रेड- पे तक दिया जाएगा.
The candidates appointed/selected by the agency can be posted in any district of Himachal Pradesh. Monthly Pay Scale (CTC) of these posts will be given in the grade-pay from 10560/- to 40710/- grade-pay.

इसके अलावा प्रोविडेंट फंड (PF) ,जीपीएफ(GPF) , मेडिकल इंश्योरेंस (MI) की सुविधा भी दी जाएगी. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034, अधिकारियों के नंबर 94181-39918 , 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं.

The post हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा 693 पदों पर भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-693-posts-open-in-himachal/feed/ 4
सरकारी नौकरी : हिमाचल में सीधी भर्ती, भरे जाएंगे JOA IT के पद https://www.myhimachalnews.com/government-joa-it-jobs-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/government-joa-it-jobs-in-himachal/#comments Tue, 27 Sep 2022 19:31:08 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2881 Government JOA IT Jobs in Himachal हिमाचल प्रदेश सरकार ने बीते लंबे समय से चल रहे जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) भर्ती विवाद को हल कर दिया है। The Himachal Pradesh government has resolved the long-running Junior Office Assistant (JOA) recruitment controversy. नौकरियां ही नौकरियां : रोजगार चाहिए तो इस दिन आएं ITI शाहपुर मंगलवार को […]

The post सरकारी नौकरी : हिमाचल में सीधी भर्ती, भरे जाएंगे JOA IT के पद appeared first on Himachal News.

]]>
Government JOA IT Jobs in Himachal

हिमाचल प्रदेश सरकार ने बीते लंबे समय से चल रहे जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) भर्ती विवाद को हल कर दिया है। The Himachal Pradesh government has resolved the long-running Junior Office Assistant (JOA) recruitment controversy.

नौकरियां ही नौकरियां : रोजगार चाहिए तो इस दिन आएं ITI शाहपुर

मंगलवार को कार्मिक विभाग की ओर से जेओए के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में स्पष्ट किया है कि 70 फीसदी पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा।

इसके अलावा 20 फीसदी पद एलडीआर कोटे से भरे जाएंगे। ऐसे कर्मचारियों की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से होने वाली परीक्षा को पास करना होगा। Let us tell you that the Himachal Pradesh State Staff Selection Commission will have to pass the examination to be conducted through Hamirpur.

परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कर्मचारियों की टाइपिंग स्पीड 25 शब्द व अंग्रेजी में 20 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

इसके लिए भी अलग से परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इसके अलावा 10 फीसदी पदों को चतुर्थ श्रेणी से पदोन्नति के माध्यम से भरा जाएगा। इसके लिए भी 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य किया गया है।

नए नियम राजपत्र में प्रकाशित होने की तिथि से प्रभावी माने जाएंगे।

The post सरकारी नौकरी : हिमाचल में सीधी भर्ती, भरे जाएंगे JOA IT के पद appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/government-joa-it-jobs-in-himachal/feed/ 3
हिमाचल में बंपर 1647 भर्तियां, जानें आवेदन की अंतिम तिथि https://www.myhimachalnews.com/bumper-jobs-vacancies-in-himachal-hpssc-hamirpur/ https://www.myhimachalnews.com/bumper-jobs-vacancies-in-himachal-hpssc-hamirpur/#comments Mon, 26 Sep 2022 18:39:26 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2867 Bumper Jobs vacancies in Himachal HPSSC Hamirpur हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर शिक्षा विभाग, पुलिस, एचआरटीसी और बिजली बोर्ड समेत 79 विभिन्न पोस्ट कोड में विभिन्न श्रेणियों के 1,647 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur is going to start the process to fill 1,647 […]

The post हिमाचल में बंपर 1647 भर्तियां, जानें आवेदन की अंतिम तिथि appeared first on Himachal News.

]]>
Bumper Jobs vacancies in Himachal HPSSC Hamirpur

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर शिक्षा विभाग, पुलिस, एचआरटीसी और बिजली बोर्ड समेत 79 विभिन्न पोस्ट कोड में विभिन्न श्रेणियों के 1,647 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur is going to start the process to fill 1,647 posts of different categories in 79 different post codes including Himachal Education Department, Himachal Police, HRTC and Himachal Electricity Board.

कर्मचारी चयन आयोग ने योग्य अभ्यर्थियों से 30 सितंबर से लेकर 29 अक्तूबर रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि विभिन्न श्रेणियों के पदों में आने वाले समय में विभागों के निर्देशानुसार 31 जनवरी 2023 तक वृद्धि और कमी की जा सकती है।

यहां पढ़े आवेदन शुल्क Read Application Fee Here

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के पदों के लिए संबंधित श्रेणी से कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिलता है तो इन पदों को अनारक्षित श्रेणी के तहत भरा जाएगा।

सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 360 रुपये, दिव्यांग, आईआरडीपी, स्वतंत्रता सेनानी, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 120 रुपये आवेदन शुल्क होगा। जबकि महिला, पूर्व सैनिकों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही प्राप्त किया जाएगा। ऑफलाइन और निर्धारित समय के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

आयोग पोस्ट कोड 1075 शिक्षा विभाग में जेबीटी शिक्षकों के 467 पद, पोस्ट कोड 1031 एचआरटीसी में कंडक्टर के 360 पद, पोस्ट कोड 1073 स्वास्थ्य विभाग में ओटी असिस्टेंट के 162 पद, पोस्ट कोड 1087 पुलिस सब इंस्पेक्टर के 28 पद भरे जाएंगे। Commission will fill 467 posts of JBT teachers in Himachal post code 1075 Himachal education department, 360 posts of conductors in post code 1031 HRTC, 162 posts of OT assistants in post code 1073 health department, 28 posts of police sub inspector in post code 1087.

पोस्ट कोड 1088 दमकल विभाग में फायरमैन के 79 पद, पोस्ट कोड 1078 राज्य बिजली बोर्ड में जेई के 78 पद, पोस्ट कोड 1072 खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम में जेओए के 42 पद व पोस्ट कोड 1036 राज्य ऑडिट विभाग में जूनियर ऑडिटर के 37 पद भरे जाने प्रस्तावित हैं।

इसी तरह पोस्ट कोड 1025 आयुष विभाग में फार्मासिस्ट के 41 पद और हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा वोकेशन एंड औद्योगिक प्रशिक्षण सुंरदनगर ( Himachal Pradesh Technical Education Vocation and Industrial Training Sundernagar ) में विभिन्न श्रेणियों के 165 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा अन्य विभागों में भी खाली पदों को भरा जाएगा।

आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग 79 विभिन्न पोस्ट कोड के तहत शिक्षा विभाग, पुलिस, एचआरटीसी और बिजली बोर्ड समेत विभिन्न विभागों में विभिन्न श्रेणियों के 1647 पद भरेगा। Let us tell you that the Secretary, Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur, Dr. Jitendra Kanwar informed that the commission will fill 1647 posts of different categories in various departments including Himachal Education Department, Himachal Police, HRTC and Himachal Electricity Board under 79 different post codes.

The post हिमाचल में बंपर 1647 भर्तियां, जानें आवेदन की अंतिम तिथि appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/bumper-jobs-vacancies-in-himachal-hpssc-hamirpur/feed/ 5
हिमाचल कांगड़ा में 20 सितंबर से लगेगा रोजगार मेला https://www.myhimachalnews.com/job-fair-in-kangra-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/job-fair-in-kangra-himachal/#comments Mon, 19 Sep 2022 04:54:34 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2792 Job Fair in Kangra Himachal Kangra News : भाजपा के नेता मनीष शर्मा ने बताया कि वह बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कांगड़ा विधानसभा में रोजगार मेला लगाएंगे। BJP leader Manish Sharma told that he will organize a job fair in Kangra Vidhan Sabha to provide employment to the unemployed. यह मेला 20 सितम्बर […]

The post हिमाचल कांगड़ा में 20 सितंबर से लगेगा रोजगार मेला appeared first on Himachal News.

]]>
Job Fair in Kangra Himachal

Kangra News : भाजपा के नेता मनीष शर्मा ने बताया कि वह बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कांगड़ा विधानसभा में रोजगार मेला लगाएंगे। BJP leader Manish Sharma told that he will organize a job fair in Kangra Vidhan Sabha to provide employment to the unemployed.

यह मेला 20 सितम्बर से 5 अक्तूबर तक चलेगा। यह मेला निकटवर्ती गांव ललेड के शिव मंदिर के निकट मैदान में लगाया जाएगा। इस मेले में लगभग 1500 युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा।

इस मेले में आईटीआई, डिप्लोमा होल्डर युवाओं को मल्टीनैशनल कंपनियों द्वारा रोजगार दिया जाएगा। इन युवाओं को 1 माह के अंदर रोजगार प्रदान किया जाएगा। In this fair, ITI, diploma holder youth will be given employment by multinational companies. These youths will be provided employment within 1 month.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

रोजगार बद्दी, नालागढ़, ऊना व पांवटा साहिब इत्यादि में दिया जाएगा। जहां उनकी सुविधा के अनुसार उन्हें रोजगार दिया जाएगा। Jobs will be given in Baddi, Nalagarh, Una and Paonta Sahib etc. Where they will be given employment as per their convenience.

आपके काम की खबरें : हिमाचल वन निगम में सैकड़ों पदों को भरने का लिया निर्णय

शर्मा ने बताया कि लगभग 1500 युवाओं को कांगड़ा विधानसभा से रोजगार दिया जाएगा। Sharma informed that about 1500 youth will be given employment from Kangra Vidhan Sabha.

उन्होंने बताया कि 27 कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया है।

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page (CLICK HERE)

The post हिमाचल कांगड़ा में 20 सितंबर से लगेगा रोजगार मेला appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/job-fair-in-kangra-himachal/feed/ 1
खुशखबरी : हिमाचल में 4300 लोगों को मिलेगी नौकरी https://www.myhimachalnews.com/hydroelectric-project-jobs-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/hydroelectric-project-jobs-in-himachal/#respond Sun, 28 Aug 2022 05:16:31 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2673 Hydroelectric Project jobs in Himachal मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में शुक्रवार शाम को यहां 500 मेगावाट क्षमता की डुगर जल विद्युत परियोजना तथा 42 मेगावाट क्षमता की बग्गी जल विद्युत परियोजना के निर्माण के लिए अनुबंध हस्ताक्षरित किए गए। सरकार की ओर से ऊर्जा विभाग के निदेशक हरिकेश मीणा, एनएचपीसी की ओर से महाप्रबंधक […]

The post खुशखबरी : हिमाचल में 4300 लोगों को मिलेगी नौकरी appeared first on Himachal News.

]]>
Hydroelectric Project jobs in Himachal

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में शुक्रवार शाम को यहां 500 मेगावाट क्षमता की डुगर जल विद्युत परियोजना तथा 42 मेगावाट क्षमता की बग्गी जल विद्युत परियोजना के निर्माण के लिए अनुबंध हस्ताक्षरित किए गए।

सरकार की ओर से ऊर्जा विभाग के निदेशक हरिकेश मीणा, एनएचपीसी की ओर से महाप्रबंधक (विद्युत) सुरेश कुमार तथा बीबीएमबी के सचिव सतीश कुमार सिंगला ने अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए।

हिमाचल चंबा जिला के किलाड़ में डुगर परियोजना (Dugar project at Killar in Himachal Chamba district) का निर्माण एनएचपीसी तथा मंडी जिला में बग्गी परियोजना (NHPC and Baggi project in Mandi district) का निर्माण बीबीएमबी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डुगर जल विद्युत (Dugar Hydroelectric Project) परियोजना की अनुमानित लागत 3987.34 करोड़ रुपए है। इस परियोजना के आरंभ होने के बाद 1795 मिलियन यूनिट वार्षिक विद्युत उत्पादन होगा।

परियोजना निर्माता द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्र में स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के अंतर्गत लगभग 59.81 करोड रुपए का योगदान दिया जाएगा। इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद 71 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा।

इस जल विद्युत परियोजना का आबंटन सात अगस्त, 2018 को एनएचपीसी को किया गया था तथा समझौता ज्ञापन 25 सितंबर, 2019 को हस्ताक्षरित किया था।

26 अप्रैल, 2022 को केंद्र सरकार ने इस परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट को तकनीकी स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बग्गी जलविद्युत परियोजना की अनुमानित लागत 284.87 करोड़ रुपए है।

इस परियोजना के आरंभ होने के बाद वार्षिक 135.6 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन होगा। परियोजना निर्माता द्वारा प्रभावित क्षेत्र में स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के अंतर्गत 4.21 करोड़ रुपए का योगदान दिया जाएगा।

हिमाचल में 4300 लोगों को मिलेगा रोजगार (4300 people will get employment in Himachal)

योजना प्रभावित परिवारों को दस वर्षों तक 100 यूनिट विद्युत प्रतिमाह मुफ्त प्रदान की जाएगी। इन परियोजनाओं के निर्माण से लगभग 4300 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के संचालित होने के उपरांत एक प्रतिशत अतिरिक्त बिजली के विक्रय से प्राप्त राजस्व को परियोजना प्रभावित क्षेत्र के पात्र परिवारों को नकदी के रूप में परियोजना के जीवनकाल तक प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, एनएचपीसी के मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार सिंह, बीबीएमबी के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, एनएचपीसी के निदेशक (तकनीकी) वाई.के.़ चौबे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

30 महीने में पूरा होगा काम

इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने के उपरांत 30 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। बग्गी जलविद्युत परियोजना का आबंटन दस जुलाई, 2019 को बीबीएमबी को किया था तथा समझौता ज्ञापन आठ नवंबर, 2019 को हस्ताक्षरित किया गया था।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि परियोजनाओं के कार्यान्वयन अनुबंध में 70 वर्षों के लिए बग्गी जल विद्युत परियोजना से 12 प्रतिशत व डुगर जल विद्युत परियोजना से चार से 25 प्रतिशत मुफ्त बिजली सरकार को प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।

The post खुशखबरी : हिमाचल में 4300 लोगों को मिलेगी नौकरी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hydroelectric-project-jobs-in-himachal/feed/ 0