jobs in solan for 12th pass | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/jobs-in-solan-for-12th-pass/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Mon, 29 Apr 2024 11:20:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png jobs in solan for 12th pass | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/jobs-in-solan-for-12th-pass/ 32 32 HP Board 12th Result: 24 घंटे के भीतर डीजी लॉकर पर भी अपलोड होगा मार्कशीट https://www.myhimachalnews.com/hp-board-12th-result-marksheet/ https://www.myhimachalnews.com/hp-board-12th-result-marksheet/#respond Mon, 29 Apr 2024 11:20:00 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7156 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड परिणाम के साथ डीजी लॉकर पर भी मार्कशीट अपलोड करेगा। बोर्ड के अनुसार विद्यार्थियों को 24 घंटे के भीतर सर्टिफिकेट डीजी लॉकर पर मिलेगा। 12वीं का रिजल्ट 73.76 फीसदी रहा। स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा के साथ […]

The post HP Board 12th Result: 24 घंटे के भीतर डीजी लॉकर पर भी अपलोड होगा मार्कशीट appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड परिणाम के साथ डीजी लॉकर पर भी मार्कशीट अपलोड करेगा। बोर्ड के अनुसार विद्यार्थियों को 24 घंटे के भीतर सर्टिफिकेट डीजी लॉकर पर मिलेगा। 12वीं का रिजल्ट 73.76 फीसदी रहा।

स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा के साथ डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 85,777 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 63,092 अभ्यर्थी पास हुए हैं। 25 दिन में रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। तीन संकाय में 41 टॉपर हैं। इसमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं। बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए डीजी लॉकर की सुविधा प्रदान कर दी है। बीते साल बोर्ड की ओर से डीजी लॉकर पर सत्र 2023 की 12वीं की परीक्षा के प्रोवोजिनल सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाएं थे। बोर्ड दसवीं के सर्टिफिकेट भी उपलब्ध करवा देगा।

डिजिटल लॉकर की सुविधा मिलने के बाद विद्यार्थी जब चाहे अपने दस्तावेज की प्रतिलिपि खुद ही निकाल सकेंगे। विद्यार्थी मोबाइल एप या कंप्यूटर के माध्यम से डिजिटल लॉकर की अधिकृत वेबसाइट पर पंजीकरण करवाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बहुत से ऐसे छात्र जो कि हिमाचल से बाहर या विदेशों के संस्थानों में दाखिला लेना चाहते हैं, बोर्ड से सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाए जाने की मांग कर रहे थे। इसी के मद्देनजर बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेट डीजी लॉकर पर उपलब्ध करवा दिए हैं।

The post HP Board 12th Result: 24 घंटे के भीतर डीजी लॉकर पर भी अपलोड होगा मार्कशीट appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hp-board-12th-result-marksheet/feed/ 0
HPBOSE 12th Result : हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी https://www.myhimachalnews.com/himachal-board-12th-result/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-board-12th-result/#respond Mon, 29 Apr 2024 04:31:53 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7148 आज दोपहर 2:30 बजे जारी होगा 12वीं का रिजल्ट हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के कार्यालय में 10+2 (नियमित) मार्च-2024 के अंतिम परिणाम की घोषणा आज दोपहर 2:30 बजे होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोर्ड के सदस्य रिजल्ट की घोषणा करेंगे।  HPBOSE 12th Result 2024 Live : हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज हो […]

The post HPBOSE 12th Result : हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी appeared first on Himachal News.

]]>
आज दोपहर 2:30 बजे जारी होगा 12वीं का रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के कार्यालय में 10+2 (नियमित) मार्च-2024 के अंतिम परिणाम की घोषणा आज दोपहर 2:30 बजे होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोर्ड के सदस्य रिजल्ट की घोषणा करेंगे। 

HPBOSE 12th Result 2024 Live : हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज हो सकता है जारी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार को (आज) घोषित हो सकता है। रिकाॅर्ड समय में रिजल्ट घोषित करने के लिए रविवार को छुट्टी वाले दिन भी बोर्ड के कर्मचारी तैयारियों में जुटे रहे।

85 हजार छात्रों का आज जारी हो सकता है रिजल्ट

शिक्षा बोर्ड ने मार्च में 2,258 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन किया था, जिसमें करीब 85 हजार परीक्षार्थियों का परीक्षा के लिए पंजीकरण हुआ था। 4 अप्रैल से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया था।

HP Board 12th Result कितने बजे जारी होगा रिजल्ट?

बोर्ड ने कक्षा 12वीं के परिणाम जारी करने का समय अभी नहीं बताया है, लेकिन पिछले वर्ष के रुझानों के आधार पर यह उम्मीद जताई जा रही है कि हिमाचल बोर्ड 12वीं के परिणाम सुबह 11 बजे के आसपास घोषित कर सकता है।

The post HPBOSE 12th Result : हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-board-12th-result/feed/ 0
Himachal News: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर https://www.myhimachalnews.com/big-news-regarding-himachal-pradesh-board-10th-12th-results/ https://www.myhimachalnews.com/big-news-regarding-himachal-pradesh-board-10th-12th-results/#respond Fri, 05 Apr 2024 17:30:45 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6993 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की पेपर चेकिंग शुरू कर दी है. इसके लिए प्रदेशभर में 51 स्थानों पर मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए गए हैं. पेपर चेकिंग के लिए 3210 शिक्षकों की […]

The post Himachal News: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर appeared first on Himachal News.

]]>

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की पेपर चेकिंग शुरू कर दी है. इसके लिए प्रदेशभर में 51 स्थानों पर मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए गए हैं. पेपर चेकिंग के लिए 3210 शिक्षकों की डयूटी लगाई गई है, जिसमें मैट्रिक की पेपर चेकिंग के लिए 1550 और 12वीं की पेपर चेकिंग के लिए 1660 शिक्षक उपलब्ध रहेंगे.

पेपर चेकिंग के लिए पहली बार बोर्ड ने ऑल वुमन स्पॉट इवेल्यूशन सेंटर धर्मशाला के घनियारा में स्थापित किया है. वहीं बोर्ड परीक्षाओं के दौरान मैट्रिक व प्लस टू के 47 मामले पकड़े गए हैं. इसी के साथ करीब 8 सेंटर्स में जहां नकल बारे सूचना मिली थी, उन सेंटर्स की सीसीटीवी फुटेज बोर्ड ने जांच हेतू मंगवाई है.

बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि बोर्ड ने पहली बार ऑल वुमन स्पॉट इवेल्यूशन सेंटर राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घनियारा में बनाया गया है. शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि इससे पहले बोर्ड की महिला अधिकारियों को स्पॉट इवेल्यूशन सेंटर्स पर नहीं भेजा जाता था, लेकिन इस बार घनियारा में बनाए गए ऑल वुमन स्पॉट इवेल्यूशन सेंटर में बोर्ड से 4 महिला अधिकारी नियुक्त की गई हैं, जबकि 37 महिला शिक्षक भी इस सेंटर में पेपर चेकिंग करेंगी.

डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान पकड़े गए नकल के 47 मामलों में मैट्रिक के 13 और प्लस टू के 34 मामले हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि इन मामलों को देखने के लिए बोर्ड ने कमेटी का गठन कर दिया है, कमेटी की ओर से संबंधित स्टूडेंटस को अपना पक्ष रखने के लिए समय देगी.

बोर्ड परीक्षाओं के दौरान करीब 8 सेंटर्स से जनता व एसडीएम के माध्यम से नकल की सूचनाएं मिली थी, ऐसे परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी फुटेज बोर्ड ने मंगवाई है. इसके लिए बोर्ड ने एक कमेटी भी गठित की है, जो कि जांच कर अपनी रिपोर्ट बोर्ड को देगी.

The post Himachal News: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/big-news-regarding-himachal-pradesh-board-10th-12th-results/feed/ 0
पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार राजेश की दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/pickup-hit-bike-jhiriwala-on-nalagarh-panjehra-road-in-solan/ https://www.myhimachalnews.com/pickup-hit-bike-jhiriwala-on-nalagarh-panjehra-road-in-solan/#respond Wed, 22 Nov 2023 05:22:23 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6438 Nalagarh (Solan News )। जिला सोलन के नालागढ़-पंजेहरा मार्ग पर झिड़ीवाला (Pickup hit bike Jhiriwala on Nalagarh-Panjehra road in Solan) के समीप एक पिकअप की चपेट में आने से बाइक पर सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक गंभीर घायल हो गया। उसे नालागढ़ अस्पताल (Nalagarh Hospital) में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई […]

The post पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार राजेश की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
Nalagarh (Solan News )। जिला सोलन के नालागढ़-पंजेहरा मार्ग पर झिड़ीवाला (Pickup hit bike Jhiriwala on Nalagarh-Panjehra road in Solan) के समीप एक पिकअप की चपेट में आने से बाइक पर सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक गंभीर घायल हो गया। उसे नालागढ़ अस्पताल (Nalagarh Hospital) में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक यह घटना कल देर रात की है. पंजाब के रोपड़ (Ropar, Punjab) निवासी विजय कुमार और महादेव निवासी बलदेव सिंह के पुत्र राजेश कुमार बाइक से नालागढ़ आए थे।, जैसे ही वह झिड़ीवाला के समीप पहुंचे तो दूसरी ओर से एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे पीछे बैठे राजेश के सिर के ऊपर से टायर निकल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आपको बता दें कि विजय को घायल अवस्था में नालागढ़ अस्पताल (Nalagarh Hospital) में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया था.

उधर, डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घायल व्यक्ति की हालत स्थिर बनी हुई है।

The post पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार राजेश की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/pickup-hit-bike-jhiriwala-on-nalagarh-panjehra-road-in-solan/feed/ 0
ट्रैफिक पुलिस का एक और कारनामा, अब Solan में खड़ी स्कूटी का Rohru में काटा चालान https://www.myhimachalnews.com/himachal-traffic-police-challan-solan-rohru/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-traffic-police-challan-solan-rohru/#comments Tue, 19 Apr 2022 19:33:48 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1976 Himachal Traffic Police की कथित लापरवाही आम लोगों पर भारी पड़ रही है। पहले शहर में घर के आंगन में खड़ी स्कूटी का बनलगी में चालान कटने का मामला पुलिस के लिए गले की फांस बन गया था। अब Chambaghat में बेर गांव में घर में खड़ी स्कूटी का Rohru में 1000 रुपए का चालान […]

The post ट्रैफिक पुलिस का एक और कारनामा, अब Solan में खड़ी स्कूटी का Rohru में काटा चालान appeared first on Himachal News.

]]>

Himachal Traffic Police की कथित लापरवाही आम लोगों पर भारी पड़ रही है। पहले शहर में घर के आंगन में खड़ी स्कूटी का बनलगी में चालान कटने का मामला पुलिस के लिए गले की फांस बन गया था। अब Chambaghat में बेर गांव में घर में खड़ी स्कूटी का Rohru में 1000 रुपए का चालान काटा गया है। स्कूटी मालिक के फोन पर चालान का मैसेज आया तो वह यह देखकर हैरान रह गया कि घर में खड़ी स्कूटी का चालान कैसे हो गया।

यह भी पढ़ें : झील में तैरता मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

वह अपनी स्कूटी लेकर Chambaghat में ट्रैफिक पुलिस के बूथ पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई। उन्हें लग रहा था कि चालान सोलन में हुआ है। परिवहन चालान के वैब पोर्टल पर चैक किया तो पता चला कि यह चालान Solan में नहीं बल्कि Vegetable market in Rohru के पास हुआ है और उस पर बाइक की फोटो है। इससे ऐसा लग रहा है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने या तो बाइक का नंबर गलत भर दिया या फिर बाइक पर फर्जी नंबर लगाया हुआ था।

यह भी पढ़ें : अत्यधिक दुखद : दिल का दौरा पड़ने से 10वीं कक्षा के छात्र की मौत

HP 14C-7182 नंबर स्कूटी का है जबकि मौके पर बाइक का चालान हुआ है। हालांकि Traffic Police Solan ने इसको लेकर Rohru Police से भी बात की है। स्कूटी मालिक को 1000 रुपए के चालान से राहत मिली है या नहीं, यह तो पता नहीं है लेकिन उसे इसको लेकर परेशान जरूर होना पड़ा। स्कूटी मालिक अशोक ने बताया कि उसकी स्कूटी घर में खड़ी थी। मंगलवार सुबह उन्हें मैसेज आया कि उनकी स्कूटी का 1000 रुपए का चालान हो गया।

The post ट्रैफिक पुलिस का एक और कारनामा, अब Solan में खड़ी स्कूटी का Rohru में काटा चालान appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-traffic-police-challan-solan-rohru/feed/ 1
Breaking News : बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 6 घायल https://www.myhimachalnews.com/bus-accidents-solan-to-sadhupul/ https://www.myhimachalnews.com/bus-accidents-solan-to-sadhupul/#respond Sat, 26 Mar 2022 05:57:21 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1814 Bus Accidents Solan to Sadhupul सोलन से साधुपुल जा रही थी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में कुल सात लोग सवार थे। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 6 घायल हुए हैं। पांच को सोलन अस्पताल रैफर कर दिया गया है। एसपी वीरेंद्र शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।

The post Breaking News : बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 6 घायल appeared first on Himachal News.

]]>
Bus Accidents Solan to Sadhupul

सोलन से साधुपुल जा रही थी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में कुल सात लोग सवार थे। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 6 घायल हुए हैं। पांच को सोलन अस्पताल रैफर कर दिया गया है। एसपी वीरेंद्र शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।

The post Breaking News : बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 6 घायल appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/bus-accidents-solan-to-sadhupul/feed/ 0
हिमाचल के युवाओं के पास नौकरी पाने का मौका https://www.myhimachalnews.com/opportunity-to-get-job-for-the-youth-of-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/opportunity-to-get-job-for-the-youth-of-himachal/#respond Wed, 23 Mar 2022 12:55:32 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1799 हिमाचल (Himachal) के युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक और मौका मिल रहा है। सोलन स्थित विभिन्न निजी कंपनियों में 70 पदों को भरने के लिए कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) 28 मार्च, 2022 को जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे। यह भी पढ़ें : हिमाचल में बदलेगा मौसम, यैलो अलर्ट जारी यह […]

The post हिमाचल के युवाओं के पास नौकरी पाने का मौका appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल (Himachal) के युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक और मौका मिल रहा है। सोलन स्थित विभिन्न निजी कंपनियों में 70 पदों को भरने के लिए कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) 28 मार्च, 2022 को जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बदलेगा मौसम, यैलो अलर्ट जारी

यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी। संदीप ठाकुर ने कहा कि मैसर्ज पिगो क्रेडिट फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड सोलन (Pigo Credit Financial Services Private Limited Solan) में बिक्री प्रबंधक एवं कार्यकारी, दिनेश बैंकिंग संस्थान सोलन में शिक्षक एवं कार्यालय सहायक (Office Assistant) के पद भरे जाने हैं।

उन्होंने कहा कि Kioniz Technology Pvt Ltd is the operator in Parwanoo, Kioniz Technology Pvt Ltd is the operator in Parwanoo, Officer, Executive and Operator in Candila Healthcare Ltd. Baddi, Production Officer and Operator at Siscum Pharmacatus Solan, Cosmo Ferrites Ltd. Jabli Solan. The posts of Insurance Consultant, Security Sentinel, Telecaller and Sales Consultant are to be filled in the Engineer and Operator, Himalayan Motors Private Limited, Kumharhatti.

उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए पदानुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 12वीं, बेसिक कम्प्यूटर ज्ञान, स्नातक, पीजीडीसीए (PGDCA), एमसीए तथा इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर, वेल्डर एवं मशीनिस्ट में आईटीआई डिप्लोमा (ITI Diploma), पॉलटेक डिप्लोमा, बीफार्मेसी, एमफार्मेसी, बीएससी, रसायन शास्त्र में एमएससी निर्धारित की गई है।

इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रों सहित जिला रोजगार कार्यालय (District Employment Office) सोलन में 28 मार्च, 2022 को प्रातः 10रू00 बजे कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01792-227242, मोबाइल नंबर 70189-18595 एवं 98826-74079 पर संपर्क किया जा सकता है।

The post हिमाचल के युवाओं के पास नौकरी पाने का मौका appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/opportunity-to-get-job-for-the-youth-of-himachal/feed/ 0