Jogindernagar mandi Himachal Pradesh latest News https://www.myhimachalnews.com/tag/jogindernagar/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Tue, 28 May 2024 06:33:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Jogindernagar mandi Himachal Pradesh latest News https://www.myhimachalnews.com/tag/jogindernagar/ 32 32 स्कूल बस और ट्राले में टक्कर, 20 से अधिक विद्यार्थी… https://www.myhimachalnews.com/private-school-bus-and-trolley-accident-in-jogindernagar-mandi/ https://www.myhimachalnews.com/private-school-bus-and-trolley-accident-in-jogindernagar-mandi/#respond Tue, 28 May 2024 06:25:03 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7490 हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंदरनगर में मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल बस और ट्राले की टक्कर हो गई. हादसे में बस ड्राइवर समेत 20 से ज्यादा छात्र घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जोगिंदरनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल की बस विद्यार्थियों […]

The post स्कूल बस और ट्राले में टक्कर, 20 से अधिक विद्यार्थी… appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंदरनगर में मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल बस और ट्राले की टक्कर हो गई. हादसे में बस ड्राइवर समेत 20 से ज्यादा छात्र घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जोगिंदरनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल की बस विद्यार्थियों को लेकर मंडी-पठानकोट हाईवे पर जोगिंदरनगर से मंडी की ओर जा रही थी। इसी दौरान जोगिंदर नगर के एप्रोच सड़क के पास एक मोड़ पर बस अचानक सामने एक ट्राले से टकरा गई।

घटना के बाद विद्यार्थियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस चालक को गंभीर व 20 से अधिक स्कूली बच्चे को चोटें आई हैं। घटना के बाद सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर पहुंचाया गया।

उधर, हादसे के बाद मंडी-पठानकोट हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस की अेार से आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। घायल बच्चों व बस चालक का जोगिंद्रनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार जारी है।

The post स्कूल बस और ट्राले में टक्कर, 20 से अधिक विद्यार्थी… appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/private-school-bus-and-trolley-accident-in-jogindernagar-mandi/feed/ 0
35 वर्षीय विवाहिता, संदिग्ध हाल में मौत https://www.myhimachalnews.com/woman-died-jogindernagar-mandi/ https://www.myhimachalnews.com/woman-died-jogindernagar-mandi/#respond Wed, 08 Dec 2021 07:28:18 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1400 Woman died Jogindernagar Mandi Himachal Pradesh में एक महिला की संदिग्ध परिस्थियों में मौत होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के Mandi district स्थित Jogindernagar के तहत पड़ती Kolang Panchayat से सामने आया है। मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय सपना निवासी कोलंग पंचायत के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक […]

The post 35 वर्षीय विवाहिता, संदिग्ध हाल में मौत appeared first on Himachal News.

]]>
Woman died Jogindernagar Mandi

Himachal Pradesh में एक महिला की संदिग्ध परिस्थियों में मौत होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के Mandi district स्थित Jogindernagar के तहत पड़ती Kolang Panchayat से सामने आया है। मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय सपना निवासी कोलंग पंचायत के तौर पर हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को महिला खेतों में काम कर घर ही पहुंची थी कि अचानक बेहोश हो गई। इसके बाद परिजन महिला को उपचार हेतु सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामला आत्महत्या का लग रहा
वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।

इस मामले की पुष्टि एएसआई पवन ने की है। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

The post 35 वर्षीय विवाहिता, संदिग्ध हाल में मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/woman-died-jogindernagar-mandi/feed/ 0
सड़क हादसा : दुकान के बाहर हवा में लटकी कार https://www.myhimachalnews.com/road-accident-in-chautada-bazar-joginder-nagar/ https://www.myhimachalnews.com/road-accident-in-chautada-bazar-joginder-nagar/#respond Fri, 08 Oct 2021 12:23:35 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1036 उपमंडल Joginder Nagar के Chautada Bazar में वीरवार देर रात एक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें Joginder Nagar से Baijnath की ओर आ रही मारुति कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई और दुकान के बाहर हवा में लटक गई। जानकारी देते हुए पुलिस चौकी चौंतड़ा प्रभारी संजीव जमवाल ने कहा कि कार में […]

The post सड़क हादसा : दुकान के बाहर हवा में लटकी कार appeared first on Himachal News.

]]>
उपमंडल Joginder Nagar के Chautada Bazar में वीरवार देर रात एक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें Joginder Nagar से Baijnath की ओर आ रही मारुति कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई और दुकान के बाहर हवा में लटक गई। जानकारी देते हुए पुलिस चौकी चौंतड़ा प्रभारी संजीव जमवाल ने कहा कि कार में तीन युवक सवार थे।

जिसमें से कार चालक को चोटें आई है और बाकी के दो युवक सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि कार चालक के विरुद्ध तेज रफ्तार और लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। आपको बता दें यह हादसा वीरवार देर रात 11ः00 बजे के आसपास हुआ है जिसमें कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है व दुकान को भी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। कार में सफर कर रहे तीनों युवक सुरक्षित हैं।

The post सड़क हादसा : दुकान के बाहर हवा में लटकी कार appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/road-accident-in-chautada-bazar-joginder-nagar/feed/ 0
घर के पीछे जंगल में मिला 1 माह से लापता ज्योति का शव, पति गिरफ्तार https://www.myhimachalnews.com/jogindernagar-sub-division-of-mandi-district-of-himachal-pradesh/ https://www.myhimachalnews.com/jogindernagar-sub-division-of-mandi-district-of-himachal-pradesh/#respond Wed, 08 Sep 2021 05:12:39 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=834 23 साल की ज्योति के मिलने की उम्मीद की लो अब बुझ गई है. लापता होने से ठीक एक महीने के बाद ज्योति का गला सड़ा शव उसके घर के पीछे वाले जंगल से ही बरामद हुआ है. यह मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर उपमंडल का है. (Jogindernagar sub-division of Mandi district […]

The post घर के पीछे जंगल में मिला 1 माह से लापता ज्योति का शव, पति गिरफ्तार appeared first on Himachal News.

]]>
23 साल की ज्योति के मिलने की उम्मीद की लो अब बुझ गई है. लापता होने से ठीक एक महीने के बाद ज्योति का गला सड़ा शव उसके घर के पीछे वाले जंगल से ही बरामद हुआ है. यह मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर उपमंडल का है. (Jogindernagar sub-division of Mandi district of Himachal Pradesh)

बता दे जानकारी के अनुसार, (According to the information) जोगिंद्रनगर उपमंडल के हराबाग क्षेत्र (Harabagh area of ​​Jogindernagar) के नकेहड़ गांव की 23 वर्षीय ज्योति बीते 8 अगस्त से लापता थी. इस बात को लेकर जोगिंद्रनगर थाना (Jogindernagar police station) में प्राथमिकी भी दर्ज थी और ज्योति के मायके वालों ने ससुराल वालों पर प्रताडि़त करने के आरोप भी लगाए थे. जिस दिन ज्योति लापता हुई, उस दिन भी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. पुलिस ने लापता ज्योति को हर जगह तलाशने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. ना तो ज्योति का कोई फोन नंबर चल रहा था और न ही किसी ने उसे कहीं आते-जाते देखा था. ज्योति के साथ उसका कुत्ता भी चला गया था, जो पांच दिन बाद घर लौट आया था.

मायके वालों का हंगामा
ज्योति की गुमशुदगी को लेकर मायकेवालों ने जमकर हंगामा भी किया था, जिसके बाद पुलिस पर ज्योति को जल्द तलाशने का और ज्यादा दबाव बन गया था. मंगलवार को ज्योति के घर के पीछे वाले जंगल से गांव का ही एक शख्स गुजरा तो उसे गली सड़ी अवस्था में एक शव दिखाई दिया. उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जोगिंद्रनगर थाना पुलिस (Jogindernagar police station) और अन्य फारेंसिक व एक्सपर्ट टीम ने मौके पर आकर शव को कब्जे में भी लिया और साक्ष्य भी जुटाए

पेड पर लटका मिला शव (dead body found hanging on tree)
ज्योति का शव यहां पेड़ पर लटका हुआ था और काफी समय बीत जाने पर वह गल सड़ कर नीचे नाले में जा गिरा. पेड़ पर एक रस्सी लटकी हुई मिली है. ज्योति ने खुद आत्महत्या की है या फिर उसे मारकर लटकाया गया था, इस बात का पता जांच में ही चल पाएगा. फिलहाल पुलिस ने मामले में 306 धारा को जोड़ते हुए ज्योति के पति शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बुधवार को शव का पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कालेज (Tanda Medical College) में फारेंसिक टीम करेगी. मामले की पूरी गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है.

The post घर के पीछे जंगल में मिला 1 माह से लापता ज्योति का शव, पति गिरफ्तार appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/jogindernagar-sub-division-of-mandi-district-of-himachal-pradesh/feed/ 0
जयराम के बोल : हिसाब मांगेंगे तो हमें कोई कठिनाई नहीं पर तुम भी 50 वर्षों का हिसाब दो https://www.myhimachalnews.com/chief-minister-jai-ram-thakur-while-addressing-the-public-meeting-in-chauntara/ https://www.myhimachalnews.com/chief-minister-jai-ram-thakur-while-addressing-the-public-meeting-in-chauntara/#comments Mon, 09 Aug 2021 05:07:50 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=714 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चौंतड़ा (Chief Minister Jai Ram Thakur) में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज वे हिसाब मांग रहे हैं, जिन्होंने 50 वर्ष सत्ता में रह कर प्रदेश को मात्र 50 वैंटीलेटर दिए और उनमें भी आधे खराब थे। कोरोना के इस कठिन काल में हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister […]

The post जयराम के बोल : हिसाब मांगेंगे तो हमें कोई कठिनाई नहीं पर तुम भी 50 वर्षों का हिसाब दो appeared first on Himachal News.

]]>
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चौंतड़ा (Chief Minister Jai Ram Thakur) में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज वे हिसाब मांग रहे हैं, जिन्होंने 50 वर्ष सत्ता में रह कर प्रदेश को मात्र 50 वैंटीलेटर दिए और उनमें भी आधे खराब थे। कोरोना के इस कठिन काल में हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 500 वैंटीलेटर दिए और आज हमारे पास पूरे प्रदेश में 700 वैंटीलेटर हैं। हिसाब मांगेंगे तो हमें कोई कठिनाई नहीं होगी, लेकिन लोग तुमसे भी 50 वर्षों का हिसाब मांगेंगे। 50 वर्षों में एकमात्र ऑक्सीजन प्लांट आईजीएमसी में था और आज हमने 12 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए हैं तथा 5 और स्थापित किए जा रहे हैं। हिमाचल में आज तक 5 मुख्यमंत्री रहे। यह उन सबका सौभाग्य था कि उनको कोरोना जैसी महामारी से नहीं जूझना पड़ा और मुझे महामारी से दो-दो हाथ करने पड़े लेकिन हमने विकास को रुकने नहीं दिया।

मुख्यमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों को संदेश देते हुए कहा कि आजकल के समय में पंचायत में बहुत पैसा आ रहा है। सांसद, विधायक और वित्ताायोग के पैसे का सदुपयोग हो और ऐसी छाप छोड़ी जाए कि लोग हमेशा याद करें कि प्रधान साहब ने यह विकास करवाया है। पहले हमारे पास प्रधान आते थे कि विकास के लिए पैसा दे दो लेकिन आज उनके पास हमसे ज्यादा पैसा आता है।

मैं तो बहुत पहले जोगिंद्रनगर आना चाहता था लेकिन कोरोना के कारण नहीं आ पाया। मैं आता तो भीड़ जमा होनी थी और मैं कोरोना को लेकर निमित नहीं बनना चाहता था। विपक्ष पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि कुछ कहते रहे कि जयराम कोरोना को बड़ा करके लाए लेकिन मैं हिमाचल की जनता को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने कहा कि सरकार जितना कर सकती थी, वह सब किया है। हमने हर कोशिश की कि कोई जानमाल का नुक्सान न हो।

चौंतड़ा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परोक्ष रूप से उपचुनाव के लिए जनता से समर्थन जुटाने का भी प्रयास किया और अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव का शंखनाद कर दिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व सांसद राम स्वरूप को याद करते हुए कहा कि इस बार की लीड पिछले 2 लीड से ज्यादा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद राम स्वरूप ने पूरे विश्व में छोटी काशी का नाम पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि हमने सहारा योजना आरंभ की है लेकिन पिछले दिनों द्रंग विधानसभा क्षेत्र में एक मां अपने बेटे की बीमार दशा को लेकर काफिला रोककर मिली थी, मुझे समझ नहीं आया कि ऐसी योजनाओं से पात्र क्यों वंचित रह जाते हैं। फील्ड में जाइए और पात्र लोगों को ढूंढिए और पुण्य कमाइए। पुण्य ही साथ जाएगा, इसलिए हर योजना पात्र लोगों तक पहुंचे, इसके लिए फील्ड में जुट जाओ।

The post जयराम के बोल : हिसाब मांगेंगे तो हमें कोई कठिनाई नहीं पर तुम भी 50 वर्षों का हिसाब दो appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/chief-minister-jai-ram-thakur-while-addressing-the-public-meeting-in-chauntara/feed/ 2