The post बड़ी खुशखबरी! महिला दिवस पर मिला तोहफा, 100 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर appeared first on Himachal News.
]]>PM Modi ने कहा कि ” महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।”
गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग में पीएम उज्ज्वला योजना पर मिलने वाली सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी गई है। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलेगी। इस तरह से अगले एक वर्ष के दौरान योजना के तहत आने वाले परिवारों को 12 एलपीजी सिलेंडर 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी के साथ मिलेगी।
The post बड़ी खुशखबरी! महिला दिवस पर मिला तोहफा, 100 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर appeared first on Himachal News.
]]>The post गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी इजाफा, जानें आपके शहर में कितने बढ़ी कीमत appeared first on Himachal News.
]]>1 दिसंबर के 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 41 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. नई कीमतों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा होकर 1796.50 रुपये का हो गया है. इसके साथ ही देश के कई शहरों में भी व्यावसायिक गैस सिलेंड के दाम बढ़ गए हैं.
आपको बता दे की इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी कर दी गई हैं. इसी के साथ देश के सभी शहरों में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें लागू भी हो गई है. बता दें कि पिछले महीने दिवाली से पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किग्रा वाले व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया था. तब कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 103 रुपये का इलाजा किया था.
इसके बाद 1 नवंबर को राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा वाले व्यावसायिक सिलेंडर के दाम बढ़कर 1833.00 रुपये हो गए थे. हालांकि, उसके बाद छठ के मौके पर 16 नवंबर को तेल कंपनियों ने एक बार फिर से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कम कर लोगों को राहत दी थी. 16 नवंबर को तेल कंपनियों ने व्यावसायिक सिलेंडर के दाम 50 रुपये कम किए थे. इसके बाद ये घटकर 1755.50 रुपये पर आ गया था. लेकिन साल के आखिरी महीने में सिलेंडर के दाम एक बार फिर से बढ़ गए.
19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में आज हुए इजाफे के बाद दिल्ली में व्यावसायिक सिलेंडर के दाम 1796.50 रुपये हो गए हैं. जबकि पहले इसकी कीमत 1755.50 रुपये थी. वहीं कोलकाता में व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1908 रुपये हो गई है. पहले यहां 19 किग्रा वाला सिलेंडर 1885.50 रुपये में मिल रहा था. उधर मायानगर मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1749 रुपये का हो गया है जो पहले यहां 1728 रुपये में मिल रहा थआ. चेन्नई में व्यावसायिक सिलेंड की कीमत बढ़कर 1968.50 रुपये हो गई है पहले इसका भाव चेन्नई में 1942 रुपये था.
The post गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी इजाफा, जानें आपके शहर में कितने बढ़ी कीमत appeared first on Himachal News.
]]>The post उज्ज्वला योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान, 75 लाख नए LPG कनेक्शन मुफ्त देगी सरकार appeared first on Himachal News.
]]>आज की कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि 75 लाख LPG के मुफ्त कनेक्शन और दिए जाएंगे.अगले 3 वर्षों में ये LPG कनेक्शन उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को मिलेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राखी और ओणम के मौके पर एलपीजी गैस की कीमतों में भारी कटौती की गई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना के लभार्थियों को 900 रुपये में भी 200 रुपये कम देने होंगे.
उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना की सफलता की कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों और विश्व स्वास्थ्य ने सराहना की है, उन्होंने कहा कि इस योजना से महिलाओं के जीवन में काफी बदलाव आये हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये परिवार ज्यादातर लकड़ी और कोयले पर निर्भर हैं. जिससे पर्यावरण भी प्रदूषित होता है.
गैस की कीमतों में कटौती के बाद सबसे ज्यादा फायदा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलने वाला है. पहले उन्हें गैस पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलती थी लेकिन अब उन्हें 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. सरकार की 75 लाख एलपीजी के मुफ्त कनेक्शन की घोषणा के बाद देश में उज्ज्वला लाभार्थियों की संख्या 9.60 करोड़ से बढ़कर 10.35 करोड़ हो जाएगी.
The post उज्ज्वला योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान, 75 लाख नए LPG कनेक्शन मुफ्त देगी सरकार appeared first on Himachal News.
]]>The post खुशखबरी : LPG गैस सिलेंडर में 200 रुपए सस्ता, उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा appeared first on Himachal News.
]]>ज्ञात हो कि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम मार्च 2023 में 50 रुपए बढ़ाए गए थे। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1103 रुपए हो गई थी। इससे पहले 6 जुलाई 2022 को दामों में बदलाव किया गया था। तब भी कीमतें 50 रुपए बढ़ाई गई थी।
केंद्र सरकार ने देशभर में साल 2016 में उज्जवला योजना की शुरुआत की थी जिसमे लाभार्थी एक साल में 12 गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों को फ्री रसोई गैस कनेक्शन की सुविधा मिलती है।
The post खुशखबरी : LPG गैस सिलेंडर में 200 रुपए सस्ता, उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा appeared first on Himachal News.
]]>The post जनता इधर ध्यान दें : हिमाचल के इन जिलों में रसोई गैस पर संकट appeared first on Himachal News.
]]>पहले एक स्थानीय ट्रांसपोर्ट कंपनी को 58 रुपए में टेंडर दिया गया था। इससे और विवाद पैदा हो गया। ऊना जिले के रायपुर सहोड़ां स्थित इंडेन बॉटलिंग प्लांट में ट्रक चालक से विवाद के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में घरेलू गैस सिलेंडर संकट गहराता जा रहा है.
प्रदेश के चंबा जिले को छोड़कर अन्य जिलों में स्थानीय बॉटलिंग प्लांट से घरेलू गैस की सप्लाई होती है। गतिरोध के चलते अब गैस सिलिंडर सप्लाई नहीं होने से घरेलू गैस की कमी हो गई है। कांगड़ा में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि जिला में इंडेन गैस की मांग के मुकाबले कम आपूर्ति हो रही है।
यह भी पढ़े : सड़क पर पलटी पिकअप और हो गया बड़ा हादसा
धर्मशाला शहर में एचपी गैस (HP gas in Dharamshala city) की सप्लाई भी होने से गैस की कम नहीं है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में गैस सप्लाई में थोड़ी दिक्कत आ रही है। उधर, ऊना जिले (domestic gas in Una district) में घरेलू गैस की सप्लाई पुलिस के साथ सख्त पहरे के साथ हो रही है।
रायपुर सहोड़ा इंडेन गैस प्लांट (Raipur Sahoda Indane Gas Plant) से गाड़ियों को इकट्ठा निकालकर पुलिस पहरे में ले जाया जा रहा है। गत दिनों नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा (Municipal Council Maihatpur Basdehra) में गैस सप्लाई के लिए जा रहे एक ट्रक चालक पर पथराव होने के बाद पुलिस और मुस्तैद हो गई है। गैस सिलिंडर की सप्लाई ले जाने वाले हर ट्रक के साथ एक पुलिस कर्मी को भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़े : हिमाचल प्रदेश में आशा वर्करों की निकली बंपर भर्ती ; 27 मई तक करें आवेदन
उधर, ऑपरेटरों का कहना है कि 38 रुपये प्रति किलोमीटर के रेट पर ट्रक ऑपरेटर माल ढुलाई करते हैं तो उन्हें कमाई नहीं होगी। पहले कंपनी को 65 रुपये प्रति किलोमीटर ढुलाई का रेट मिल रहा था। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पिछले दिनों गाड़ी पर हुई पथराव की घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
The post जनता इधर ध्यान दें : हिमाचल के इन जिलों में रसोई गैस पर संकट appeared first on Himachal News.
]]>The post आम जनता पर फिर महंगाई का झटका; गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी appeared first on Himachal News.
]]>यह भी आप जान ले की 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, और अब 2119.50 में मिलेगा। इन सिलेंडरों की नई दरें आज 1 मार्च से लागू की जाएगी। आपको बता दें कि गैस कंपनियां हर महीने की पहली और 16 तारीख को गैस की कीमतें अपडेट करती हैं। पिछले महीनें गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
अंत में आपको यह भी बता दें कि 2022 का साल gas की कीमतों को लेकर काफी विस्फोटक रहा है। देश में जहां पेट्रोल डीजल की कीमतें काबू में रहीं वहीं गैस सिलेंडर लगातार महंगा होता रहा। बीते साल की बात करें तो घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में कुल 153.5 रुपये की बढ़त दर्ज की गई। कॉमर्शियल गैस की कीमतें साल के बीच में 2000 रुपये के भी पार निकल गई थीं।
City | Mar 2023 | Feb 2023 |
Bilaspur | ₹ 1,147.50 | ₹ 1,097.50 |
Chamba | ₹ 1,157 | ₹ 1,107 |
Hamirpur | ₹ 1,145 | ₹ 1,095 |
Kangra | ₹ 1,155 | ₹ 1,105 |
Kinnaur | ₹ 1,150 | ₹ 1,100 |
Kullu | ₹ 1,131.50 | ₹ 1,081.50 |
Lahul & Spiti | ₹ 1,148 | ₹ 1,098 |
Mandi | ₹ 1,102.50 | ₹ 1,102.50 |
Shimla | ₹ 1,148.50 | ₹ 1,098.50 |
Sirmaur | ₹ 1,150 | ₹ 1,100 |
Solan | ₹ 1,131.50 | ₹ 1,081.50 |
Una | ₹ 1,136.50 | ₹ 1,086.50 |
The post आम जनता पर फिर महंगाई का झटका; गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी appeared first on Himachal News.
]]>The post मंहगाई की मार: 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी appeared first on Himachal News.
]]>गौरतलब है कि एक मई से ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये से अधिक का इजाफा हो गया था। हालांकि, तब घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। इससे पहले अप्रैल में भी कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये का इजाफा हुआ था।
The post मंहगाई की मार: 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी appeared first on Himachal News.
]]>The post झटका : आज से महंगा हो गया है एलपीजी सिलेंडर, 105 रुपये अधिक चुकाने होंगे appeared first on Himachal News.
]]>जानिए कॉमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत (Know the new price of commercial cylinder)
कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी होने से होटल और रेस्टोरेंट चलाने वाले व्यवसायियों की जेब पर ज्यादा असर पड़ने वाला है। 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च यानी आज से अब दिल्ली में 1907 रुपये के बजाय 2012 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में अब 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये में मिलेगा जबकि, मुंबई में इसकी कीमत अब 1857 से बढ़कर 1963 रुपये हो गई है।
कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत पिछले साल नवंबर और दिसंबर में भी बढ़े थे
बता दें कि अक्तूबर 2021 से एक फरवरी 2022 के बीच कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 170 रुपये बढ़े हैं। दिल्ली में एक अक्तूबर 2021 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1736 रुपये थी जो कि नवंबर में बढ़कर 2000 रुपये हो गई। वहीं दिसंबर में 101 रुपये का इजाफा हुआ था। हालांकि जनवरी और फरवरी में कीमत में कमी आई थी।
छह अक्तूबर 2021 से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट नहीं बढ़े
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में छह अक्तूबर 2021 के बाद न ही कोई कमी की गई न ही कोई बढ़ोतरी। हालांकि इस दौरान कच्चे तेल की कीमत में 102 रुपये डॉलर प्रति बैरल इजाफा हुआ।
The post झटका : आज से महंगा हो गया है एलपीजी सिलेंडर, 105 रुपये अधिक चुकाने होंगे appeared first on Himachal News.
]]>