Microtek Parwanoo Jobs | Microtek Company Job Vacancy https://www.myhimachalnews.com/tag/microtek-parwanoo-jobs/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Tue, 12 Jul 2022 13:20:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Microtek Parwanoo Jobs | Microtek Company Job Vacancy https://www.myhimachalnews.com/tag/microtek-parwanoo-jobs/ 32 32 JEE मेन-2022 में चेतन कुकरेजा ने हिमाचल में किया टॉप https://www.myhimachalnews.com/chetan-kukreja-tops-himachal-in-jee-main-2022/ https://www.myhimachalnews.com/chetan-kukreja-tops-himachal-in-jee-main-2022/#respond Tue, 12 Jul 2022 13:20:51 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2402 ज्वाइंट एंट्रैंस एग्जाम (जे.ई.ई.) मेन-2022 में चेतन कुकरेजा ने हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। जे.ई.ई. सैशन-वन परीक्षा में चेतन कुकरेजा ने 99.844 परसैंटाइल हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है। चेतन ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। चेतन मूल रूप से हिमाचल के जिला सोलन के […]

The post JEE मेन-2022 में चेतन कुकरेजा ने हिमाचल में किया टॉप appeared first on Himachal News.

]]>
ज्वाइंट एंट्रैंस एग्जाम (जे.ई.ई.) मेन-2022 में चेतन कुकरेजा ने हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। जे.ई.ई. सैशन-वन परीक्षा में चेतन कुकरेजा ने 99.844 परसैंटाइल हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है। चेतन ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।

चेतन मूल रूप से हिमाचल के जिला सोलन के परवाणु (Parwanoo in Himachal district Solan) के रहने वाले हैं। उन्होंने जमा दो तक की शिक्षा डी.ए.वी. परवाणु से उत्तीर्ण की है। उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2 साल तक आकाश बायजूस से ट्रेङ्क्षनग ली। इसके बाद जमा 2 कक्षा की पढ़ाई पूरी की।

इस साल जे.ई.ई. परीक्षा में अपीयर हुए। चेतन के पिता हितेश कुमार और माता नरीना कुकरेजा दोनों शिक्षक हैं। चेतन कुकरेजा ने बताया कि उनका लक्ष्य अब जुलाई के तीसरे सप्ताह में होने वाली सैशन-टू परीक्षा और आखिर में 28 अगस्त को जे.ई.ई. एडवांस परीक्षा पास कर आई.आई.टी. क्लीयर करना है।

चेतन की माता नरीना कुकरेजा ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही पढ़ाई में मेहनती रहा है। उन्हें उम्मीद है कि बेटा जे.ई.ई. सैशन टू और एडवांस परीक्षा को भी अच्छे अंक के साथ पास करेगा। उधर, आकाश बायजूस के मैनेजिंग डायरैक्टर आकाश चौधरी ने चेतन कुकरेजा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उल्लेखनीय है कि जे.ई.ई. परीक्षा के लिए 9 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण करवाया था।

The post JEE मेन-2022 में चेतन कुकरेजा ने हिमाचल में किया टॉप appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/chetan-kukreja-tops-himachal-in-jee-main-2022/feed/ 0
हिमाचल के युवाओं के पास नौकरी पाने का मौका https://www.myhimachalnews.com/opportunity-to-get-job-for-the-youth-of-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/opportunity-to-get-job-for-the-youth-of-himachal/#respond Wed, 23 Mar 2022 12:55:32 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1799 हिमाचल (Himachal) के युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक और मौका मिल रहा है। सोलन स्थित विभिन्न निजी कंपनियों में 70 पदों को भरने के लिए कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) 28 मार्च, 2022 को जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे। यह भी पढ़ें : हिमाचल में बदलेगा मौसम, यैलो अलर्ट जारी यह […]

The post हिमाचल के युवाओं के पास नौकरी पाने का मौका appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल (Himachal) के युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक और मौका मिल रहा है। सोलन स्थित विभिन्न निजी कंपनियों में 70 पदों को भरने के लिए कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) 28 मार्च, 2022 को जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बदलेगा मौसम, यैलो अलर्ट जारी

यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी। संदीप ठाकुर ने कहा कि मैसर्ज पिगो क्रेडिट फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड सोलन (Pigo Credit Financial Services Private Limited Solan) में बिक्री प्रबंधक एवं कार्यकारी, दिनेश बैंकिंग संस्थान सोलन में शिक्षक एवं कार्यालय सहायक (Office Assistant) के पद भरे जाने हैं।

उन्होंने कहा कि Kioniz Technology Pvt Ltd is the operator in Parwanoo, Kioniz Technology Pvt Ltd is the operator in Parwanoo, Officer, Executive and Operator in Candila Healthcare Ltd. Baddi, Production Officer and Operator at Siscum Pharmacatus Solan, Cosmo Ferrites Ltd. Jabli Solan. The posts of Insurance Consultant, Security Sentinel, Telecaller and Sales Consultant are to be filled in the Engineer and Operator, Himalayan Motors Private Limited, Kumharhatti.

उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए पदानुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 12वीं, बेसिक कम्प्यूटर ज्ञान, स्नातक, पीजीडीसीए (PGDCA), एमसीए तथा इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर, वेल्डर एवं मशीनिस्ट में आईटीआई डिप्लोमा (ITI Diploma), पॉलटेक डिप्लोमा, बीफार्मेसी, एमफार्मेसी, बीएससी, रसायन शास्त्र में एमएससी निर्धारित की गई है।

इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रों सहित जिला रोजगार कार्यालय (District Employment Office) सोलन में 28 मार्च, 2022 को प्रातः 10रू00 बजे कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01792-227242, मोबाइल नंबर 70189-18595 एवं 98826-74079 पर संपर्क किया जा सकता है।

The post हिमाचल के युवाओं के पास नौकरी पाने का मौका appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/opportunity-to-get-job-for-the-youth-of-himachal/feed/ 0