Multi task workers recruitment Himachal Pradesh | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/multi-task-workers-recruitment-himachal-pradesh/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Mon, 12 Jun 2023 14:37:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Multi task workers recruitment Himachal Pradesh | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/multi-task-workers-recruitment-himachal-pradesh/ 32 32 216 पदों पर सीधी भर्ती ; सैलरी 35000 तक; आवेदन की अंतिम डेट जानें यहाँ https://www.myhimachalnews.com/direct-recruitment-youth-of-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/direct-recruitment-youth-of-himachal/#comments Mon, 12 Jun 2023 14:29:51 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5050 Direct recruitment youth of Himachal हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है. प्रदेश की आउटसोर्सिंग भर्ती एजेंसी एच प्लस आउटसोर्सिंग स्टाफिंग सर्विसेज लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियों के (216) पदों को भरने के लिए अंतिम तिथि 15 जून 2023 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. […]

The post 216 पदों पर सीधी भर्ती ; सैलरी 35000 तक; आवेदन की अंतिम डेट जानें यहाँ appeared first on Himachal News.

]]>
Direct recruitment youth of Himachal

हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है. प्रदेश की आउटसोर्सिंग भर्ती एजेंसी एच प्लस आउटसोर्सिंग स्टाफिंग सर्विसेज लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियों के (216) पदों को भरने के लिए अंतिम तिथि 15 जून 2023 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसके उपरांत आवेदन की तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी. यह सभी पद आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा ही भरे जाने हैं. भर्ती एजेंसी के प्रबंध निदेशक विनीत शर्मा ने ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न पदों में

यह पद भरे जाने हैं:- 1. क्लर्क लिपिक, 2. इलेक्ट्रिशियन, 3. फिटर,4. मैकेनिकल रिपेयर एंड मेंटिनेस , 5. टर्नर, 6. पलंबर , 7. सिक्योरिटी गार्ड,8. कारपेंटर,9. अकाउंटेंट फीमेल,10. डाटा एंट्री ऑपरेटर, 11. स्टोरकीपर,12. कंप्यूटर ऑपरेटर 13. प्रोग्रामिंग असिस्टेंट कोपा, 14. सिविल इंजीनियर ,15. मैकेनिकल,16. वर्क मैनेजर,17. कस्टमर केयर मैनेजर,18. जनरल मैनेजर सर्विसेज,19. पंप ऑपरेटर, 20. रिक्रूटमेंट ऑफिसर, 21. फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव, 22. ऑफिस सेल्स एग्जीक्यूटिव, 23. सिविल हैडगार्ड, 24. एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर, 25. ड्राइवर, 26. स्टाफ नर्स जीएनएम, 27. हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट, 28. सर्विस एडवाइजर, 29. ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल, 30. बैंक ईएमआई रिकवरी मैनेजर, 31. बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, 32. एरिया सुपरवाइजर, 33. कार्यालय सहायक, 34. आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, 35. लैब टेक्नीशियन, 36. ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, 37. रिलेशनशिप मैनेजर के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है.

यह रहेगी आयु सीमा:– इन सभी पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक निर्धारित की गई है. जबकि सभी श्रेणियों की कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा वर्ष में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है.

उम्मीदवार यहां करें आवेदन इसकी जानकारी नीचे दी गई है

उम्मीदवार यहां करें आवेदन:- इन पदों के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन आउटसोर्सिंग एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 98164-37434 पर पदनाम सहित अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड, साधारण एवं पीडीएफ फाइल बनाकर निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.

मासिक वेतनमान कितना रहेगा इसकी जानकारी नीचे दी गई है

यह रहेगा मासिक वेतनमान:- सभी नियुक्त चुने गए उम्मीदवारों का मासिक वेतन मान 11540/- रुपए से लेकर 35650/- रुपए मासिक तौर पर दिया जाएगा एवं अन्य वित्तीय लाभ भी मिलेंगे.

लिखित परीक्षा की तिथि:- 18/06/2023. लिखित परीक्षा उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर सुबह 11:00 बजे ली जाएगी.

लिखित परीक्षा का विषय पाठ्यक्रम:- सभी पदों की लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, जनरल हिंदी ,जनरल इंग्लिश, गणित, समाजशास्त्र, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट से संबंधित (150) प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे.

इंटरव्यू का पाठ्यक्रम/ सिलेबस:- सभी पदों की पर्सनल इंटरव्यू प्रक्रिया ऑनलाइन ही ली जाएगी, जिसमें हिमाचल सामान्य ज्ञान लेटेस्ट जीके से संबंधित 20 प्रश्न पूछे जाएंगे.

लिखित परीक्षा का परिणाम की जानकारी नीचे दी गयी है

लिखित परीक्षा का परिणाम:- आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा सभी लिखित परीक्षा का परिणाम 24 जुलाई 2023 को इनरोलमेंट नंबर सहित उम्मीदवार का नाम सहित एजेंसी की अधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट www.hpussa.in एवं अन्य मीडिया समाचार पत्रों पर घोषित किया जाएगा.

यहां भरे जाएंगे पद:- यह सभी पद प्रदेश की मल्टीनेशनल कंपनियों/ सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी विभागों/ स्टेट पावर प्रोजेक्ट/ मेडिकल कॉलेज/ पावर कॉरपोरेशन/ रूरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन/ प्राइमरी हेल्थ सेंटर /सोसाइटी/ फाइनेंस सेक्टर / विभिन्न बैंकों / फाइव स्टार होटल/ औद्योगिक क्षेत्र/ कॉल सेंटर में भरे जाएंगे. इन सभी पदों को भरने के लिए एजेंसी का विभिन्न कंपनियों के साथ अथॉरिटी लेटर एमओयू साइन हुआ है. सभी चुने गए उम्मीदवारों को जॉइनिंग लेटर भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं उम्मीदवारों की जीमेल आईडी पर भेजे जाएंगे. जिसमें एक सप्ताह के भीतर जॉइनिंग करने के निर्देश एजेंसी द्वारा दिए जाएंगे. सभी श्रेणियों की कैटेगरी के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा.

 यह रहेगी योग्यता:- अभ्यर्थी की इन पदों के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता 8वीं ,10वीं, 12वीं, स्नातक ,स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग/ फाइनेंस, एमकॉम ,बीकॉम, पीजीडीसीए ,    बीसीए ,डीसीए, बीकॉम, एमकॉम, बीटेक, एमटेक, बीएससी बीएड, हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/ बोर्ड / यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है. ड्राइवर पदों के लिए उम्मीदवार को  आवेदन करते समय   उम्मीदवार के संबंधित जिला के एसपी/ पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी (P.C.C) पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट भेजना अनिवार्य किया गया है. इन पदों के अनुभव अभ्यर्थियों को वरीयता /  प्राथमिकता दी जाएगी. यह सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए ही आरक्षित किए गए हैं. चुने गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है. एजेंसी द्वारा चुने गए उम्मीदवारों को  जॉइनिंग लेटर मिलने के बाद नियुक्ति के बाद  रिकॉर्ड मेंटेन के लिए   उम्मीदवार का वीडियो एवं धन्यवाद पत्र सहित भेजना होगा.      

यह भेजना अनिवार्य:- अभ्यर्थी आवेदन करते समय वैलिड लेटेस्ट पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र पुलिस स्टेशन/ पुलिस अधीक्षक / कार्यकारी दंडाधिकारी/ एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया गया लेटेस्ट पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र अवश्य भेजें. यहां स्पष्ट बता दें कि किसी भी उम्मीदवार का (एफ.आई.आर) अपराधिक रिकॉर्ड कोर्ट न्यायालय में विचाराधीन नहीं होना चाहिए , यदि किसी भी उम्मीदवार का नियुक्ति के दौरान अपराधिक रिकॉर्ड पता लगता है , उसके उपरांत एजेंसी के पास अभ्यर्थी को नौकरी से टर्मिनेट करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रहेगा. इस तमाम भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता दिखाने के लिए लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू की ऑडियो / वीडियो रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड हेतु मुख्य कार्यालय में सुरक्षित रखी जाएगी. जिसको भविष्य में उम्मीदवार अपनी भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता जांचने के लिए “सूचना का अधिकार” लेकर प्राप्त कर सकते हैं एवं मुख्य कार्यालय को साधारण एप्लीकेशन लिखकर अपनी भर्ती प्रक्रिया जान सकते हैं. इस सूचना में कोई भी जानकारी छुपाई नहीं गई है.

महत्वपूर्ण सूचना:- ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में उत्तीर्ण नहीं होंगे , उन्हें आउटसोर्सिंग एजेंसी अपनी विभिन्न ब्रांच/ शाखा/ कार्यालयों हेतु फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट (F.S.E.A) नियुक्त करेगी. जिनका प्रशिक्षण 8 माह तक चलेगा. एजेंसी द्वारा असफल उम्मीदवारों को भी नौकरी दी जाएगी. जिनका कार्य मुख्य कार्यालय कंट्रोलिंग ऑफिस से ही रहेगा. जिनका मासिक वेतन मान 14760/- रुपए मासिक तौर पर दिया जाएगा. यह तमाम भर्ती प्रक्रिया जून माह के अंत में पूरी कर ली जाएगी. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए अधिकारियों के मोबाइल नंबर 9418417434 9418139918 पर संपर्क कर सकते हैं.

The post 216 पदों पर सीधी भर्ती ; सैलरी 35000 तक; आवेदन की अंतिम डेट जानें यहाँ appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/direct-recruitment-youth-of-himachal/feed/ 1
हिमाचल : MTS की नौकरी पर मंडराया खतरा, चार महीने से तनख्वाह नहीं https://www.myhimachalnews.com/multi-task-worker-himachal-schools/ https://www.myhimachalnews.com/multi-task-worker-himachal-schools/#comments Tue, 03 Jan 2023 13:00:16 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=3785 आपको बता दे की Himachal Pradesh के schools में तैनात किए गए multi task worker को पिछले चार माह से salary नहीं मिल पाया है। इस कारण schools में तैनात किए गए इन multi task worker को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन multi task worker की bharti schools में BJP government के […]

The post हिमाचल : MTS की नौकरी पर मंडराया खतरा, चार महीने से तनख्वाह नहीं appeared first on Himachal News.

]]>
आपको बता दे की Himachal Pradesh के schools में तैनात किए गए multi task worker को पिछले चार माह से salary नहीं मिल पाया है। इस कारण schools में तैनात किए गए इन multi task worker को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन multi task worker की bharti schools में BJP government के समय में हुई थी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको पता ही होगा की multi task worker को 5625 वेतन तय किया गया था। दूसरी ओर Congress government ने सत्ता में आते ही भाजपा सरकार द्वारा लिए गए पिछले छह माह के फैसले भी रिव्यू करने की बात कही है, जिसमें एक फैसला multitask workers की भर्ती का भी है। ऐेसे में अब इन multitask workers की jobs पर भी खतरा मंडरा रहा है। नई सरकार को शिकायतें मिली हैं कि इसमें जान-पहचान के लोगों को नौकरी पर रखा गया है।

यह भी पढ़े : खुशखबरी : हिमाचल में घटे डीजल-पेट्रोल के दाम | जाने कितना हुआ सस्ता

बता दे की Sukhwinder Singh Sukhu ने इसको लेकर कमेटी बनाई है, जिसमें रिकार्ड मांगा गया है कि किन नियमों के तहत schools में multitask workers bharti हुए हैं। ऐसे में सरकार इन भर्तियों पर कोई भी फैसला ले सकती है। कांग्रेस विधायकों की कमेटी इस पूरे मामले में अब जांच करेगी।

यह भी पढ़े : कार व बाइक की टक्कर युवक ने IGMC में तोड़ा दम

Himachal Pradesh के schools में BJP government ने eight thousand multitask workers को रखने के लिए आदेश किए हैं और करीब 50 फीसदी schools में multitask workers रखे भी जा चुके हैं।

The post हिमाचल : MTS की नौकरी पर मंडराया खतरा, चार महीने से तनख्वाह नहीं appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/multi-task-worker-himachal-schools/feed/ 1
Indian Navy Bharti : 10वीं, 12वीं पास के लिए नेवी में 1500 नौकरियां https://www.myhimachalnews.com/indian-navy-agniveer-recruitment/ https://www.myhimachalnews.com/indian-navy-agniveer-recruitment/#comments Fri, 09 Dec 2022 04:04:20 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=3408 Indian Navy Bharti , Indian Navy Agniveer Recruitment : खुसी की बात आपको बता दे की Indian Navy में job का सुनहरा मौक़ा है. खास बात यह है कि 10वी, 12वी पास उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दे की उम्मीदवार समय ना गंवाते हुए जल्द से जल्द भर्ती […]

The post Indian Navy Bharti : 10वीं, 12वीं पास के लिए नेवी में 1500 नौकरियां appeared first on Himachal News.

]]>
Indian Navy Bharti , Indian Navy Agniveer Recruitment : खुसी की बात आपको बता दे की Indian Navy में job का सुनहरा मौक़ा है. खास बात यह है कि 10वी, 12वी पास उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आपको बता दे की उम्मीदवार समय ना गंवाते हुए जल्द से जल्द भर्ती की सभी जानकारी अच्छे से चेक कर लें और आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही फ़ॉर्म भर लें. भर्ती की वैकेंसी, योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन समेत सभी डिटेल नीचे साझा की गई है.

Indian Navy Vacancy : किन पदों पर होगी भर्ती

Indian Navy की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के तहत recruitment, Senior Secondary Recruiters, SSR and Matric Recruiters, MR recruitment. यह भर्ती अग्निवीर के तहत हो रही है. जिनमें एसएसआर के 1400 एवं एमआर के 100 पद शामिल हैं.

Big News : Who will become the Chief Minister of Himachal Pradesh?

Indian Navy Recruitment Eligibility : क्या होनी चाहिए योग्यता

एसएसआर पदों के लिए मैथ्स एवं फिजिक्स के साथ 12वीं पास होना चाहिए. वहीं आवेदक की आयु साढ़े 17 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एमआर पदों के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. इसकी भी आयु सीमा साढ़े 17 से 23 वर्ष निर्धारित है.

Indian Navy Agniveer Selection Process : कैसे मिलेगी नौकरी

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद फ़ाइनल रिक्रूटमेंट एग्ज़ाम के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी.

Indian Navy Recruitment Apply Online : आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवारों को पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा. यहां पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पूरा कर, “Current Opportunities” टैब पर जाकर भर्ती के लिंक से ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा. इसके बाद दस्तावेज़ अपलोड कर फ़ॉर्म सबमिट करना होगा. पदों के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपए है.

The post Indian Navy Bharti : 10वीं, 12वीं पास के लिए नेवी में 1500 नौकरियां appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/indian-navy-agniveer-recruitment/feed/ 1
नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर 554 पदों पर भर्ती https://www.myhimachalnews.com/recruitment-on-554-posts-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/recruitment-on-554-posts-in-himachal/#comments Sat, 15 Oct 2022 14:36:27 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=3049 Recruitment on 554 posts in Himachal नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है. दरअसल हिमाचल प्रदेश सर्विस सिलेक्शन रिक्रूटमेंट आउटसोर्सिंग एजेंसी लिमिटेड मुख्य कार्यालय शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के (554) पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 18 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन […]

The post नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर 554 पदों पर भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
Recruitment on 554 posts in Himachal

नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है. दरअसल हिमाचल प्रदेश सर्विस सिलेक्शन रिक्रूटमेंट आउटसोर्सिंग एजेंसी लिमिटेड मुख्य कार्यालय शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के (554) पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 18 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं.

A good news has come for the youth who are waiting for the job. In fact, Himachal Pradesh Service Selection Recruitment Outsourcing Agency Ltd. Head Office Shimla has invited applications for filling up of various categories (554) posts from male and female candidates through online medium till 18 October 2022.

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर (62304-06027) पर अपने शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र ,हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय पहचान पत्र , एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एजेंसी के नंबर पर निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं.

उसके उपरांत मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे, उनके ऊपर कोई गौर नहीं किया जाएगा. एजेंसी के महानिदेशक राहुल गुलेरिया ने पत्रकार वार्ता में बताया कि विभिन्न श्रेणियों के पदों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी, सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर ,हैडगार्ड ,टीम मैनेजर ,ब्रांच मैनेजर ,टेलीकॉलर फीमेल, बैंक ईएमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव, ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल, अकाउंटेंट फीमेल ,कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टोर कीपर ,बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, फ्लाइंग ऑफिसर ,ड्राइवर ,स्टाफ नर्स एएनएम ,स्टाफ नर्स जीएनएम, पेपर सेटर, परीक्षा नियंत्रक ,मीटर रीडर , सिक्योरिटी ऑफिसर, सिक्योरिटी कैप्टन , सीनियर असिस्टेंट ,जूनियर इंजीनियर, सिविल इंजीनियरिंग, फीमेल स्टेनोग्राफर, जनरल वर्कर हेल्पर ,चौकीदार कम माली , सेल्स एग्जीक्यूटिव, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, भर्ती अधिकारी, एरिया मैनेजर, फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर , कार्यालय सहायक के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन / अधिसूचना जारी की गई है.

यह सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए ही आरक्षित किए गए हैं. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निश्चित की गई है. अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान दिया गया है. इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग /फाइनेंस, बीएससी बीएड, एमकॉम ,बीकॉम, बीबीए, बीसीए ,डीसीए, पीजीडीसीए, बीटेक , डिप्लोमा/ डिग्री निर्धारित की गई है . उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा.

एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 23 अक्टूबर 2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी. उम्मीदवारों को आवेदन करते समय पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है. यह सभी पद सेमी गवर्नमेंट एवं मल्टीनेशनल कंपनियों/ विभागों/ हिमाचल स्टेट पावर प्रोजेक्ट , औद्योगिक क्षेत्र , रिलायंस कॉल सेंटर एवं सेक्टर में भरे जाएंगे.

सभी नियुक्त चयनित उम्मीदवारों को 12 दिसंबर 2022 को जॉइनिंग देनी होगी. लिखित परीक्षा का परिणाम 27 नवंबर 2022 को सभी दैनिक समाचार पत्रों एवं एजेंसी की अधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर भी देखा जा सकता है.

चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सिटीसी ग्रेड पे- 10,560/- रुपए से लेकर 35,740/- रुपए ग्रेड पे/- राज्य सरकार एवं भारत सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट एवं पॉलिसी एक्ट के तहत मासिक तौर पर दीया जाएगा.

इसके अलावा राज्य सरकार की अन्य सुविधाएं प्रोविडेंट फंड, जनरल प्रोविडेंट फंड , मेडिकल इंश्योरेंस , प्रमोशन की सुविधा भी मुहैया होगी. यह सभी पद 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे जिन्हें बाद में रेगुलर किया जाएगा.

सभी शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर 21 अक्टूबर 2022 को ऑनलाइन ही दिए जाएंगे. एजेंसी द्वारा सभी चयनित उम्मीदवारों को जॉइनिंग आर्डर भारतीय डाक माध्यम द्वारा भेज दिए जाएंगे.

यह तमाम भर्ती प्रक्रिया दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी. सभी चयनित उम्मीदवारों की सूचना शिमला हिमाचल सरकार के संबंधित रोजगार कार्यालयों को प्रेषित कर दी जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है.

उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034 एवं एचआर अधिकारियों के मोबाइल नंबर 94181-39918, 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं.

The post नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर 554 पदों पर भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/recruitment-on-554-posts-in-himachal/feed/ 2
जलरक्षकों मल्टीटास्क वर्कर्ज को तोहफा; कैबिनेट बैठक में आठ साल में अनुबंध देने का बड़ा फैसला https://www.myhimachalnews.com/big-decision-for-multi-task-workers-and-jal-rakshak-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/big-decision-for-multi-task-workers-and-jal-rakshak-himachal/#comments Wed, 12 Oct 2022 18:10:11 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=3027 Big decision for multitask workers and jal rakshak Himachal बड़ी खबर आपको बता दे की हिमाचल मंत्रिमंडल जल रक्षक और मल्टीपर्पज वर्करों को बड़ी राहत दी है। अब आठ साल की सेवाकाल के बाद दोनों श्रेणियों के कर्मचारी विभागों में शामिल कर लिए जाएंगे। Let us tell you the big news that the Himachal cabinet […]

The post जलरक्षकों मल्टीटास्क वर्कर्ज को तोहफा; कैबिनेट बैठक में आठ साल में अनुबंध देने का बड़ा फैसला appeared first on Himachal News.

]]>
Big decision for multitask workers and jal rakshak Himachal

बड़ी खबर आपको बता दे की हिमाचल मंत्रिमंडल जल रक्षक और मल्टीपर्पज वर्करों को बड़ी राहत दी है। अब आठ साल की सेवाकाल के बाद दोनों श्रेणियों के कर्मचारी विभागों में शामिल कर लिए जाएंगे।

Let us tell you the big news that the Himachal cabinet has given a big relief to the water guards ( jal rakshak ) and multipurpose workers. Now after eight years of service, both categories of employees will be included in the departments.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दे की पंचायतों में लगातार 12 साल की सेवा पूरी कर चुकी सिलाई अध्यापिकाओं को अब मासिक की अदायगी होगी। Let us tell you that the sewing teachers who have completed 12 consecutive years of service in the panchayats will now be paid monthly.

हिमाचल को बड़ी सौगात : देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हिमाचल को मिली, अंब-दिल्ली रूट पर चलेगी

हिमाचल सरकार ने दंत चिकित्सकों के 104 पद मंजूर किए हैं। इन सभी पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शिमला-कुल्लू-शिमला सप्ताह में चार बार और शिमला-धर्मशाला-शिमला हवाई मार्ग पर सप्ताह में तीन बार उड़ानें शुरू करने के लिए एयरलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है।
Himachal Government has sanctioned 104 posts of Dentists. All these posts will be filled on contract basis. To promote tourism, MoU with Airlines Air Aviation Limited has been approved to start flights on Shimla-Kullu-Shimla four times a week and Shimla-Dharamsala-Shimla air route.

PM की रैली में लगी HRTC की बसें, लोग सड़कों पर खाएंगे धक्के

बुधवार को दोपहर बाद शुरू हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश भर के तमाम जिलों के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट की अगली बैठक भी इसके साथ ही तय कर दी गई है।

हिमाचल में बेरोजगारी का आलम, एक पद के लिए 4200 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

हिमाचल सरकार 14 अक्तूबर को एक और बैठक करने वाली है, जिसमें तमाम उन मसलों पर चर्चा की जाएगी जो इस बार रह गए हैं। The Himachal government is going to hold another meeting on October 14, in which all those issues which are left this time will be discussed.

The post जलरक्षकों मल्टीटास्क वर्कर्ज को तोहफा; कैबिनेट बैठक में आठ साल में अनुबंध देने का बड़ा फैसला appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/big-decision-for-multi-task-workers-and-jal-rakshak-himachal/feed/ 4
हिमाचल में सरकारी भर्ती में बड़ा बदलाव : यहाँ जाने https://www.myhimachalnews.com/big-change-in-government-recruitment-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/big-change-in-government-recruitment-in-himachal/#comments Mon, 03 Oct 2022 19:48:55 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2951 हिमाचल के लिए बड़ी खबर है की हिमाचल सरकार ने स्पोट्र्स कोटा की रिक्तियों को भरने के लिए इस भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। पिछली कैबिनेट की बैठक में इस बारे में पूरी प्रक्रिया को बदलने का निर्णय लिया गया था। There is big news for Himachal that the Himachal government has made […]

The post हिमाचल में सरकारी भर्ती में बड़ा बदलाव : यहाँ जाने appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल के लिए बड़ी खबर है की हिमाचल सरकार ने स्पोट्र्स कोटा की रिक्तियों को भरने के लिए इस भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। पिछली कैबिनेट की बैठक में इस बारे में पूरी प्रक्रिया को बदलने का निर्णय लिया गया था।

There is big news for Himachal that the Himachal government has made a big change in this recruitment process to fill the vacancies of Sports Quota. In the last cabinet meeting, it was decided to change the entire process in this regard.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

बता दे अब इस निर्णय को लागू किया जा रहा है। कार्मिक विभाग इस बारे में संशोधित दिशा-निर्देश जारी करेगा। दरअसल हिमाचल में सरकारी क्षेत्र में 3 फ़ीसदी स्पोट्र्स कोटा है, जिसके तहत लगभग सभी कैटेगरी में यह भर्तियां की जाती हैं, लेकिन दिक्कत ज्यादातर तकनीकी पदों पर आ रही है।

उदाहरण के तौर पर लैब टेक्नीशियन जैसे तकनीकी पदों पर स्पोट्र्स कोटा से उम्मीदवार नहीं मिलते। यही हाल बाकी तकनीकी पदों पर भी है।

PM Narendra Modi in Bilaspur AIIMS & Kullu Himachal

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग समय पर चि_ियों का जवाब नहीं देता और भर्ती एजेंसियां अपने स्तर पर फैसला नहीं ले पाती। इस कारण स्पोट्र्स कोटा के पद खाली चल रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि तकनीकी पदों पर इस कोटा के पात्र उम्मीदवार ही नहीं हैं।

अब न तो इस बारे में ज्यादा इंतजार होगा, न ही यह रिक्तियां रहेंगी। नई प्रक्रिया के अनुसार स्पोर्ट कोटा के पदों को स्पॉन्सर करने के 6 सप्ताह के भीतर खेल विभाग को नॉन अवैलिबिल्टी सर्टिफिकेट संबंधित विभाग को देना होगा।

Viral Video : छात्राओं का टीचर की कार धोती वीडियो हुआ Viral

मान लीजिए स्वास्थ्य विभाग ने स्पोट्र्स कोटा की भर्तियां करनी है, तो खेल विभाग पात्र उम्मीदवार न मिलने का प्रमाण पत्र उसी विभाग को देगा। इसके लिए 6 सप्ताह का समय तय हुआ है।

उसके बाद एक बार हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग भी एक मौका इन पदों को भरने के लिए देगा। इसके बाद भी यदि यह पद खाली रहते हैं, तो उसी कैटेगरी को वापस हो जाएंगे। जहां से यह स्पोट्र्स कोटा के तहत आए थे।

Diwali bonus will be given to Himachal employees

मान लीजिए एससी के पद यदि स्पोर्टस कोटा में होंगे और पात्र उम्मीदवार नहीं मिल रहे होंगे, तो वापस एससी कोटा में ही यह चले जाएंगे और फिर नॉन स्पोट्र्स अभ्यर्थियों के जरिए इन्हें भरा जा सकेगा। इससे तकनीकी पद खाली नहीं रहेंगे और विभागों को भी कर्मचारी मिल जाएंगे।

Himcare card will get free treatment in AIIMS Bilaspur

यदि कोई खेल विभाग 6 हफ्ते के अंदर सर्टिफिकेट नहीं देता है तो इन पदों के लिए ऐसा सर्टिफिकेट डीम्ड ही माना जाएगा और भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ जाएगी। राज्य सरकार को यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि विभागों में बहुत से तकनीकी पद इस कोटा की वजह से खाली रह रहे थे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्मिक विभाग प्रबोध सक्सेना ने बताया कि कैबिनेट से फैसला होने के बाद अब सिर्फ इंस्ट्रक्शन जारी होंगी और जल्द इस प्रक्रिया को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि पात्र उम्मीदवार स्पोट्र्स कोटा के तहत मिलते हैं तो उनकी भर्ती हो जाएगी और यदि नहीं मिलते हैं तो पद वापस चले जाएंगे।

The post हिमाचल में सरकारी भर्ती में बड़ा बदलाव : यहाँ जाने appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/big-change-in-government-recruitment-in-himachal/feed/ 2
हिमाचल बिजली बोर्ड में निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-drivers-himachal-electricity-board/ https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-drivers-himachal-electricity-board/#respond Fri, 19 Aug 2022 06:37:40 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2636 Recruitment in Himachal Electricity Board हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में दैनिक भोगी (Himachal Pradesh State Electricity Board recruitment daily basis) आधार पर 100 चालकों की भर्ती के लिए चार नवंबर को लिखित परीक्षा होगी। बोर्ड प्रबंधन ने आरक्षित श्रेणी अनुसार आवेदन करने को 25 अगस्त तक अभ्यर्थियों को अंतिम मौका दिया गया है। दो […]

The post हिमाचल बिजली बोर्ड में निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि appeared first on Himachal News.

]]>
Recruitment in Himachal Electricity Board

हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में दैनिक भोगी (Himachal Pradesh State Electricity Board recruitment daily basis) आधार पर 100 चालकों की भर्ती के लिए चार नवंबर को लिखित परीक्षा होगी। बोर्ड प्रबंधन ने आरक्षित श्रेणी अनुसार आवेदन करने को 25 अगस्त तक अभ्यर्थियों को अंतिम मौका दिया गया है। दो बार मांगे आवेदनों में कई अभ्यर्थियों ने अलग-अलग आरक्षित पदों की श्रेणियां भरी हैं।

हिमाचल बिजली बोर्ड के प्रवक्ता (Himachal Electricity Board spokesman) ने बताया कि चालकों की भर्ती (Recruitment of drivers Himachal Electricity Board) के लिए पहला विज्ञापन सात अप्रैल 2021 और इसी के संबंध में दूसरा विज्ञापन आठ नवंबर 2021 को जारी किया गया। इन विज्ञापनों के आधार पर आवेदन प्रपत्रों की जांच करते समय पाया गया कि कुछ अभ्यर्थियों ने दोनों विज्ञापनों के लिए आवेदन किया है।

जांच के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ उम्मीदवारों ने सात अप्रैल 2021 के विज्ञापन के अनुसार एक विशेष श्रेणी के लिए आरक्षित पद के लिए आवेदन किया है, जबकि उन्हीं उम्मीदवारों ने आठ नवंबर 2021 के विज्ञापन अनुसार अन्य श्रेणी के लिए आरक्षित पद के लिए फिर से आवेदन किया है।

बोर्ड प्रबंधन ने ऐसे अभ्यर्थियों को दैनिक भोगी आधार पर चालकों के पदों के लिए श्रेणी के अनुसार आवेदन करने के लिए 25 अगस्त 2022 तक अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, उप श्रेणी और अभ्यर्थी के आवास पत्ते की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट hpseb.in पर अपडेट करने के लिए कहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने अपनी श्रेणी या उप श्रेणी में बदलाव किया है, उनका विवरण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.hpseb.in पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद लिखित परीक्षा चार नवंबर को ली जाएगी। लिखित परिक्षा के लिए अभ्यर्थी 26 अगस्त को एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

The post हिमाचल बिजली बोर्ड में निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-drivers-himachal-electricity-board/feed/ 0
मल्टी टास्क वर्कर भर्ती में उम्मीदवारों का फिर से होगा फिजिकल टैस्ट https://www.myhimachalnews.com/pwd-multi-task-worker-recruitment-himachal-2/ https://www.myhimachalnews.com/pwd-multi-task-worker-recruitment-himachal-2/#respond Thu, 21 Jul 2022 19:20:35 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2500 ताजा खबर आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने मल्टी टास्क वर्कर भर्ती (PWD Multi Task Worker Recruitment Himachal ) परीक्षा में उन महिला उम्मीदवारों (women candidates) को राहत दी है जो पहले के मापदंडों के आधार पर हुए फिजिकल टैस्ट में बाहर हो गई थीं। इन अयोग्य घोषित की गईं महिलाओं […]

The post मल्टी टास्क वर्कर भर्ती में उम्मीदवारों का फिर से होगा फिजिकल टैस्ट appeared first on Himachal News.

]]>
ताजा खबर आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने मल्टी टास्क वर्कर भर्ती (PWD Multi Task Worker Recruitment Himachal ) परीक्षा में उन महिला उम्मीदवारों (women candidates) को राहत दी है जो पहले के मापदंडों के आधार पर हुए फिजिकल टैस्ट में बाहर हो गई थीं। इन अयोग्य घोषित की गईं महिलाओं के अब नए मानदंडों के आधार पर फिजिकल टैस्ट लिए जाएंगे।

आपको यह भी बता दे विभाग ने मामला सामने आने के बाद यह फैसला लिया है। पहले पुरुषों के समान ही महिलाओं को फिजिकल टैस्ट में 50 किलोग्राम का सीमैंट का कट्टा उठाना था लेकिन मामला उठने के बाद विभाग ने इस घटाकर 25 किलोग्राम कर दिया था।

Pre-primary teachers recruitment government schools of Himachal

आपको यह भी बता दे इस दौरान कई स्थानों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो गई थी लेकिन अयोग्य महिला उम्मीदवारों ने यह मामला विभाग के पास उठाया। मामला सामने आने के बाद इन अयोग्य महिला उम्मीदवारों के फिर से फिजिकल टैस्ट नए मापदंडों के अनुसार लेने का फैसला लिया गया है।

आपको यह भी बता दे की इससे संबंधित आदेश लोक निर्माण विभाग (Public Works Department Himachal) के ईएनसी अजय गुप्ता की ओर से सभी विभाग के मंडलों के प्रभारी अधीक्षण अभियंताओं को जारी किए हैं तथा इन महिला उम्मीदवारों को जल्द फिजिकल टैस्ट को फिर से बुलाने के निर्देश दिए हैं।

The post मल्टी टास्क वर्कर भर्ती में उम्मीदवारों का फिर से होगा फिजिकल टैस्ट appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/pwd-multi-task-worker-recruitment-himachal-2/feed/ 0
जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में अफसरशाही हावी, PWD अधिकारियों ने MTS की कवरेज से रोका https://www.myhimachalnews.com/pwd-multi-task-worker-recruitment-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/pwd-multi-task-worker-recruitment-himachal/#respond Tue, 19 Jul 2022 19:49:09 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2467 PWD Multi Task Worker Recruitment Himachal हिमाचल में मल्टी टास्क वर्कर भर्ती (Multi Task Worker Recruitment Himachal ) का विवादों से गहरा नाता लगता है। पहले जहां महिलाओं से सीमेंट की बोरी उठाने पर विपक्ष ने सवाल उठाए। वहीं अब इस भर्ती प्रक्रिया को कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों को पीडब्ल्यूडी (Multi Task Worker Recruitment […]

The post जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में अफसरशाही हावी, PWD अधिकारियों ने MTS की कवरेज से रोका appeared first on Himachal News.

]]>
PWD Multi Task Worker Recruitment Himachal

हिमाचल में मल्टी टास्क वर्कर भर्ती (Multi Task Worker Recruitment Himachal ) का विवादों से गहरा नाता लगता है। पहले जहां महिलाओं से सीमेंट की बोरी उठाने पर विपक्ष ने सवाल उठाए। वहीं अब इस भर्ती प्रक्रिया को कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों को पीडब्ल्यूडी (Multi Task Worker Recruitment PWD) के अधिकारियों ने रोक दिया। मामला सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के गृह क्षेत्र से सामने आया है। बता दें कि सीएम जयराम के सराज विधानसभा क्षेत्र (CM Jairam Saraj assembly constituency) के लोकनिर्माण विभाग (PWD) के कार्यालय में मंगलवार को मल्टी टास्क वर्कर के साक्षात्कार (Interview) लिए जा रहे थेए जिसको लेकर पात्र उम्मीदवारों में भर्ती को लेकर भारी उत्साह दिखा।

मल्टी टास्क वर्कर भर्ती प्रक्रिया में जब स्थानीय मीडियाकर्मी साक्षात्कार और लाइव कवरेज के लिए कार्यलय पहुंचे तो वहां पर लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता व ठेकेदार ने कवरेज करने और कोई भी खबर बनाने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि आप साक्षात्कार को लेकर कोई भी खबर नही बनाएंगे ना ही वीडियो बनेगी। यहां तक तक फोटोज लेने से भी रोक दिया गया। जब स्थानीय मीडिया कर्मियों ने अधिकारियों से इस बारे में पूछा तो सभी ने चुपी साध ली।

आपको यह भी बता दें कि जंजैहली में चल रही मल्टी टास्क वर्कर (interview of Multi Task Worker Janjehli) के साक्षात्कार में युवाओं और युवतियों में भारी जोश दिखाए विशेषकर युवतियां इसमें बढ़ चढ़ कर आगे आई हैं। मगर आज जब इस साक्षात्कार की कवरेज करने के लिए मीडिया के लोग (Media Person) कार्यलय आए तो उन्हें अधिशाषी अभियंता बलबीर सिंह और सहायक अभियंता अजय गुप्ता तथा एक अन्य ठेकेदार ने रोक दिया।

ताज्जुब का विषय यह है कि यह साक्षात्कार जो कि खुले में होने चाहिये थे, उसे हाल के अंदर किया जा रहा है। साथ ही कवरेज और फोटोग्राफी पर भी रोक लगा दी गई है। इस घटना से लोगों में खासा रोष है। लोगों का कहना है कि साक्षात्कार में पारदर्शिता होनी चाहिए। इस बारे में जब अधिशासी अभियंता बलबीर सिंह से मौके पर इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आप ना ही वीडियो व ना ही फोटोज ले सकते हैं और ना ही खबर बना सकते हैं।

The post जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में अफसरशाही हावी, PWD अधिकारियों ने MTS की कवरेज से रोका appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/pwd-multi-task-worker-recruitment-himachal/feed/ 0
हिमाचल शिक्षक भर्ती के लिए 21 तक करें आवेदन https://www.myhimachalnews.com/teachers-recruitment-hamirpur-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/teachers-recruitment-hamirpur-himachal/#comments Tue, 19 Jul 2022 18:48:28 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2464 National Institute of Technology Hamirpur teachers recruitment Himachal बड़ी खबर आपको बता दें राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर (National Institute of Technology Hamirpur) ने शिक्षकों की अनुबंध आधार पर होने वाली भर्तियों (Recruitment of teachers on contract basis) के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 21 जुलाई शाम 5:00 तक आवेदन कर […]

The post हिमाचल शिक्षक भर्ती के लिए 21 तक करें आवेदन appeared first on Himachal News.

]]>
National Institute of Technology Hamirpur teachers recruitment Himachal

बड़ी खबर आपको बता दें राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर (National Institute of Technology Hamirpur) ने शिक्षकों की अनुबंध आधार पर होने वाली भर्तियों (Recruitment of teachers on contract basis) के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 21 जुलाई शाम 5:00 तक आवेदन कर सकेंगे। जबकि इससे पूर्व एनआईटी प्रशासन ने 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए थे।

यह भी आपको बता देते हैं की राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में खाली पदों को अनुबंध के आधार पर भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संस्थान ने सिविल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग समेत 12 विभिन्न विभागों में खाली चल रहे 45 पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों से 21 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। शैक्षणिक योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हिमाचल में नौकरियां : 1205 पद भरे जाएंगे पंचायत तकनीकी सहायकों के

संबंधित विभागों में अनुबंध आधार पर नियुक्ति के बाद पीएचडी डिग्रीधारक को 70,000 रुपये मासिक मानदेय, जबकि एक वर्ष तक शिक्षण अनुभव रखने वाले और प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर डिग्रीधारक को 60,000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। पीएचडी डिग्री धारक और शिक्षण अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी।

हिमाचल में सरकारी नौकरी : जल शक्ति विभाग में होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन

संस्थान ने अपने अधिसूचना में स्पष्ट किया है कि खाली पदों को संस्थान की जरूरतों के अनुसार बढ़ाया और घटाया जा सकता है। एक माह का नोटिस देकर शिक्षक और संस्थान अनुबंध को खत्म कर सकते हैं। उधर, एनआईटी हमीरपुर के कुलसचिव प्रो विनोद कपूर ने बताया कि अनुबंध आधार पर भरे जाने वाले पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

The post हिमाचल शिक्षक भर्ती के लिए 21 तक करें आवेदन appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/teachers-recruitment-hamirpur-himachal/feed/ 1