The post हिमाचल न्यूज़ : रात को जागरण और दिन में चोरी, भजन गायक संदीप मान गिरफ्तार appeared first on Himachal News.
]]>जानकारी के मुताबिक अमृतसर (पंजाब) (Amritsar (Punjab)) के भजन गायक संदीप सिंह मान ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और ऊना जिले (Hamirpur and Una districts of Himachal Pradesh) में करीब 20 लाख रुपये की चोरी की है. पुलिस के मुताबिक संदीप सिंह ने हमीरपुर जिले के बड़सर और नादौन (Barsar and Nadaun of Hamirpur) में चोरियां कीं। इस दौरान संदीप सिंह ने 10 लाख रुपये के आभूषण और पैसे चुरा लिये. संदीप सिंह ने ऊना जिले (Una district) में 10 लाख रुपये की ठगी की।
पुलिस ने बताया कि संदीप सिंह लोगों के घरों में जागरण करता था. इस दौरान अमीर लोगों पर संदीप सिंह नजर रखता था. उसके बाद उनके घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. अमृतसर के संदीप सिंह (Sandeep Singh of Amritsar) की कई भजन एलबम भी है, जिसमें संदीप सिंह ने गायकी और अभिनय करने का काम किया है. जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल (Barsar sub-division of Hamirpur district) के खज्जियाँ गांव में आरोपी ने दिनदिहाड़े चोरी की थी. संदीप सिंह खज्जियाँ में लाखों रुपये के गहने और नगदी लेकर फरार हो गया था. इसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. इसी तरह बड़सर उपमंडल के ही चकमोह गांव में चोरी की गई. फिर नादौन उपमंडल में चोरी की वारदात पेश आई.
चोरी की लगातार शिकायतें मिलने पर पुलिस हरकत में आई और संदीप सिंह को खोजने में जुट गई. संदीप सिंह एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था तो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था और सब गहने और नकदी लेकर अमृतसर के लिए रवाना हो चुका था. संदीप सिंह को पहले ऊना पुलिस ने दबोचा. फिर उसे हमीरपुर जिला की पुलिस के सपुर्द कर दिया. बड़सर थाना में संदीप सिंह से चोरियों के मामले में पूछताछ की जा रही है, जिसमें संदीप सिंह ने बताया कि पंजाब के कई थानों में उसके खिलाफ चोरी के मामले दर्ज हैं.
The post हिमाचल न्यूज़ : रात को जागरण और दिन में चोरी, भजन गायक संदीप मान गिरफ्तार appeared first on Himachal News.
]]>The post शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. नरेश शर्मा को मिला वेस्ट टीचर का अवार्ड, उनका नाम गिनीज और लिमका बुक में भी दर्ज appeared first on Himachal News.
]]>डॉ. शर्मा आज दिन तक कभी किसी लेक्चर में एक मिनट भी देरी से कक्षा में नहीं पहुंचे। डॉ. नरेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने अब तक के 33 साल के कॅरिअर (career) में सिर्फ सात ही छुट्टियां ली हैं, जो कि उन्हें आपातकालीन कारणों के चलते लेनी पड़ीं। उन्होंने बताया कि उन्हें 11 संस्थानों ने वेस्ट टीचर अवार्ड से भी नवाजा है। वे पढ़ाने के लिए इतने खुश रहते हैं कि उन्होंने पिछले 33 साल में एक भी प्रमोशन ( promotion) नहीं ली।
प्रमोशन लेकर उनका तो भला हो जाएगा, लेकिन वे बच्चों को पढ़ाने से वंचित हो जाएंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि 33 साल में कम छुट्टियां करने और लेक्चर मिस न करने के लिए उनका नाम गिनीज और लिमका बुक (Guinness and Limca books)में दर्ज करवाने के लिए भी गया हुआ है। उनका कहना है कि लेक्चर के बीच अगर कभी प्रिंसिपल ने भी उन्हें बुलाया है, तो भी वे लेक्चर बीच में छोड़ कर उनसे मिलने नहीं गए हैं, क्योंकि वे बच्चों को पढ़ाना ही सबसे बड़ा धर्म मानते हैं।
The post शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. नरेश शर्मा को मिला वेस्ट टीचर का अवार्ड, उनका नाम गिनीज और लिमका बुक में भी दर्ज appeared first on Himachal News.
]]>The post गोशाला गिरने से मलबे में दबी महिलाएं; एक महिला की मौत appeared first on Himachal News.
]]>हिमाचल प्रदेश के नादौन (Nadaun in Himachal Pradesh) के साथ सटे ज्वालामुखी क्षेत्र की मझीन पंचायत में पशुशाला गिरने से मलबे के नीचे दब कर एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी सास और देवरानी गंभीर रूप घायल हो गई।
मृतका की पहचान 40 वर्षीय भागो देवी पत्नी विपिन कुमार के रूप में हुई है, जबकि उसकी देवरानी राधा कुमारी 30 वर्ष पत्नी सोनी कुमार तथा सास शकुंतला देवी 60 वर्ष पत्नी रिखी राम निवासी गांव चौकी दबकेड़ को गंभीर अवस्था में टांडा रैफर किया गया है।
राधा देवी को परिजन नादौन अस्पताल ले आए जबकि शकुंतला देवी को ज्वालामुखी अस्पताल (Jwalamukhi Hospital) में पहुंचाया गया। पता चला है कि सास सहित दोनों बहुएं रविवार शाम के समय पशुओं को चारा डालने के लिए पशुशाला में काम कर रही थीं इसी दौरान अचानक पशुशाला की छत लोहे के गार्डर सहित नीचे आ गिरी जिससे भागो देवी के मलबे के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़े : हिमाचल में बड़ा हादसा; स्विफ्ट कार गहरी खाई में जा गिरी, महिला व पुरुष…
जोर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से राधा देवी को बाहर निकाला और नादौन अस्पताल (Nadaun hospital) ले आए जबकि शकुंतला देवी को ज्वालामुखी (Jwalamukhi) पहुंचाया। नादौन (Nadaun) में राधा देवी को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर कर दिया ।
यह भी पढ़े : हिमाचल के डाक विभाग में नौकरी में बड़ा फर्जीवाड़ा : तीन लोगों ने फर्जी सर्टिफिकेट से हासिल की नौकरी
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक संजय रतन (Local MLA Sanjay Ratan), एसडीएम ज्वालामुखी डा. संजीव शर्मा (SDM Jwalamukhi Dr. Sanjeev Sharma), तहसीलदार ज्वालामुखी मनोहर लाल शर्मा (Tehsildar Jwalamukhi Manohar Lal Sharma) मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों को 20 हजार तथा दोनों घायल महिलाओं को दस-दस हजार रुपए की फौरी राहत राशि दी गई है।
थाना प्रभारी ज्वालामुखी ओपी ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
The post गोशाला गिरने से मलबे में दबी महिलाएं; एक महिला की मौत appeared first on Himachal News.
]]>The post अति दर्दनाक : धू-धू कर जलता रहा टैंपो, लोग वीडियो बनाते रहे appeared first on Himachal News.
]]>यह भी पढ़े : 22 साल के युवक ने किराए के कमरे में लगा लिया फंदा, छोटे भाई के उड़े होश
नादौन चौक के एक तरफ की ट्रैफिक भी बंद हो गई। इस चौक के साथ ही पुलिस चौकी भी है। टैंपो जलता रहा और लोग वीडियो बनाते रहे और फोटो खींचते रहे। खबर मिलते ही एसएचओ कुलदीप सिंह पटियाल (SHO Kuldeep Singh Patial) के नेतृत्व में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़े : कुल्लू में फिर बादल फटा, घर छोड़ भागने को मजबूर हुए लोग
आपको बता दे की एसएचओ कुलदीप सिंह पटियाल ने बताया कि खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। घटनाक्रम कैसे और क्यों घटा इसका पता तो छानबीन के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
The post अति दर्दनाक : धू-धू कर जलता रहा टैंपो, लोग वीडियो बनाते रहे appeared first on Himachal News.
]]>The post भयानक एक्सीडेंट में बस से टकराई बाइक भाई की दर्दनाक मौत; बहन गंभीर रूप से घायल appeared first on Himachal News.
]]>आपको यह भी बता दें की मृतक की बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे Medical College Tanda रेफर किया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
यह भी पढ़े : कांग्रेस नेता चिट्टे संग गिरफ्तार; थाने में पहले से चल रहे हैं नशे से जुड़े केस
जो जानकारी माय हिमाचल न्यूज़ को मिली है उसके अनुसार भाई-बहन होली फेस्टिवल से वापस घर बाइक पर आ रहे थे। तूतड़ू के पास सामने से आ रही बस से बाइक टकरा गई। हादसे में 21 वर्षीय शिवम पुत्र विजय कुमार निवासी गांव खोरड़ गलोड़ की मौका पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठी 19 वर्षीय बहन अंशिता गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : हिमाचल में दर्दनाक हादसा : दो युवकों की मौके पर मौत
खबर मिलते ही पुलिस भी मौका पर पहुंच गई। SHO Yograj Chandel ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
The post भयानक एक्सीडेंट में बस से टकराई बाइक भाई की दर्दनाक मौत; बहन गंभीर रूप से घायल appeared first on Himachal News.
]]>The post अति दुखद : सल्फास खाने से 12वीं की छात्रा की मौत appeared first on Himachal News.
]]>यह भी पढ़े : वाहन की टक्कर से 22 और 24 के दो युवकों की दर्दनाक मौत
जो जानकारी My Himachal News को मिली है उसके अनुसार छात्रा गांव बढवाल (Badwal village) की रहने वाली है। उसके पिता का निधन हो चुका हैं और वे अपने मामा के घर अमरोह गांव में रहती थी। और वहीं से स्कूली पढ़ाई करती थी।
आपको यह भी जानकारी दे दे की छात्रा के स्कूल में फेयरवेल की पार्टी थी। जैसे ही शाम को वो घर लौटी तो इसी दौरान शाम को उसने जहरीली दवा सल्फास खा ली। जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ने लगी।
यह भी पढ़े : SBI बैंक मैनेजर की रोड एक्सीडेंट में मौत ; ड्यूटी पर जाते समय हादसा
बता दें कि हालत बिगड़ती देख परिजन उसे उपचार के लिए Medical College Hamirpur ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी खस्ता हालत हो देखते हुए डॉक्टरों ने Medical College Tanda रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।
अंत में आपको बता दें कि मामले की पुष्टि करते हुए Police Station Hamirpur के जांच अधिकारी ASI राज कुमार ने बताया खबर मिलते ही पुलिस ने मौका पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस संदर्भ में परिजनों के बयान लिए जा रहे है। युवती के सल्फास खाने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
The post अति दुखद : सल्फास खाने से 12वीं की छात्रा की मौत appeared first on Himachal News.
]]>The post अनुराग ठाकुर : कांग्रेस सरकार हिमाचल को कर्जे में डुबाे रही appeared first on Himachal News.
]]>अनुराग ठाकुर ने कहा कि महिलाओं को 1500 रुपए नहीं मिला है, 2 महीने तक कर्मचारियों को ओपीएस भी नहीं मिला, उलटा कर्ज ले लिया है।
यह भी पढ़े : इस बार छात्रों को मिल सकते हैं लैपटॉप : देखें पूरी जानकारी
अनुराग ठाकुर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की बेहाली नजर आनी शुरू हो गई है। केंद्र ने जब अपने टैक्सों में कमी की तो प्रदेश सरकार ने डीजल 3 रुपए और सरसों का तेल 9 रुपए प्रति लीटर बढ़ाकर जनता पर बोझ डाल दिया है। सीमैंट के किराए को लेकर बिलासपुर व सोलन (Bilaspur and Solan) में सड़कों पर आए ट्रांसपोर्ट्स को कुछ नहीं दिया, उलटा काम-धंधे भी बंद करवा दिए।
ठाकुर ने यहां तक तो कह दिया की ऐसी बेहाल सरकार हिमाचल में कभी नहीं देखी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि नादौन में केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya in Nadaun) का निर्माणाधीन भवन भी शीघ्र ही समर्पित होगा और 11वीं की कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी। इस बारे डीसी हमीरपुर (DC Hamirpur) से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है और स्कूल प्रबंधन को भी निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े : ससुराल की प्रताड़ना से 24 साल की शाहीन की मौत
जाते-जाते आपको बता दे गीता भवन नादौन में आयोजित भाजपा मंडल नादौन की कार्यसमिति की बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, भाजपा मंडलाध्यक्ष हरदयाल सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुकुम सिंह बैंस, विजय अतुल, आशु, तानू राम, पवन शर्मा, नरदीप बिकू, अजमेर वर्मा, सुनील शर्मा, नगर पंचायत के अध्यक्ष तरुण कपिल, भाजपा सरकार के अध्यक्ष राजकुमार सोंधी, राजिंद्र सिंह राणा आदि ने भाग लिया। बैठक में प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के 2 महीने के कार्यकाल को निराशाजनक बताते हुए सर्वसम्मति से 5 प्रस्ताव पारित किए गए।
हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
The post अनुराग ठाकुर : कांग्रेस सरकार हिमाचल को कर्जे में डुबाे रही appeared first on Himachal News.
]]>The post दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर एक कार नाले में जा गिरी appeared first on Himachal News.
]]>Nadaun accident News : N.H. Hamirpur-Dharamshala Marg Link Road Bhadoli में अनियंत्रित होकर एक कार नाले में जा गिरी। इस accident में car driver को मामूली चोटें आई हैं। तंग पुली के कारण कार चालक कार से नियंत्रण खो बैठा जिसके कारण कार पलटी खाते हुई नाले में लुढ़क गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
गनीमत है कि नाले की गहराई ज्यादा नहीं थी तथा कार एक पलटी खाने के बाद सीधी हो गई। कार चालक ने सीट बैल्ट बांधी थी जिसके कारण उसका बचाव हो गया तथा उसे मामूली चोटें ही आईं।
यह भी पढ़े : Road Accident : सड़क पर पलटी कार, चालक समेत चार…
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुली के दोनों ओर से जब खुली सड़क से वाहनों को चलाते हुए वाहन चालक आते हैं तो आगे तंग पुली पर वाहन चालक नियंत्रण खो देते हैं। पुली के करीब पहुंचते ही जोर से ब्रेक लगाकर वाहनों की गति को धीमा किया जाता है जिसके कारण कभी आगे-पीछे से वाहन आपस में टकरा जाते हैं तो कभी दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।
यह भी पढ़े : CM सुक्खू ने एक और फैसला बदला : बिजली विभाग के15 दफ्तर किए बंद
इस सड़क को एन.एच. का दर्जा मिले वर्षों बीत गए हैं परन्तु पुली को चौड़ा न करके एन.एच. के मानकों को अनदेखा किया जा रहा है। एन.एच. मानकों के अनुसार सड़क की चौड़ाई और फुटपाथ की जगह एक बराबर होनी चाहिए, परन्तु यहां पर पुली के आगे-पीछे तो सड़क खुली और चौड़ी है परन्तु पुली सिंगल लेन सड़क की है।
वाहन चालकों ने एन.एच. से अपील की है कि इस पुली को चौड़ा किया जाए।
The post दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर एक कार नाले में जा गिरी appeared first on Himachal News.
]]>The post CM बने बेटे को आशीर्वाद देते हुए मां बोली – ‘आ मेरे मुन्नूआं, ढंगे नै कम करेयां’ appeared first on Himachal News.
]]>बड़ी खबर आपको बता दे की Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu ने रविवार को Shimla के Ridge Maidan में अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए अपनी Mother Sansaro Devi के लिए विशेष तौर से Shimla से हैलीकॉप्टर भेजा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
आपको बता दे की इस हैलीकॉप्टर में मां के साथ सुक्खू के भाई-भाभी और भतीजी भी गए। इससे पहले Nadaun के बेला में हैलीकॉप्टर तक उनकी मां को S.D.M. Nadaun Vijay Dhiman ने अपनी गाड़ी में छोड़ा।
यह भी पढ़े : BJP में फूटने लगा हार का गुबार, देहरा से निकली धवाला की ज्वाला
इसके पश्चात मुख्यमंत्री की माता जैसे ही शिमला पहुंचीं, उनके Chief Minister’s son Sukhwinder Singh Sukhu mother को लेने मंच से नीचे तक गए। मां के पैर छुए फिर पुत्र के गले मिल माता भावुक हो गईं।
उन्होंने Pahari language में कहा ‘‘आ मेरे मुन्नूआं, ढंगे नै कम करेयां’’ (यानी आओ मेरे पुत्र ढंग से काम करना। फिर मुख्यमंत्री अपनी मां को मंच पर ले गए। इसके बाद सुखविंद्र सुक्खू ने अपनी माता से सभी गण्यमान्य लोगों को मिलवाया।
यह भी पढ़े : आज बड़े फैसलों का दिन, अफसरों संग बैठक करेंगे मुख्यमंत्री सुक्खू
आपको बता दे की नादौन में पत्रकारों से बातचीत में Sukhwindra Sukhu’s mother Sansaro Devi ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है तथा उन्होंने हमेशा अपने बेटे को ईमानदारी का पाठ पढ़ाया है।
बेटा पूरी ईमानदारी के साथ प्रदेश को बुलंदियों पर ले जाएगा। संसारो देवी बहुत ही साधारण महिला हैं। उनके पति व सुखविंद्र सुक्खू के पिता स्व. रसील सिंह Himachal Road Transport Corporation में बस चालक थे।
The post CM बने बेटे को आशीर्वाद देते हुए मां बोली – ‘आ मेरे मुन्नूआं, ढंगे नै कम करेयां’ appeared first on Himachal News.
]]>The post पत्नी की मौत की खबर सुनकर पति ने भी त्यागे प्राण, एक साथ अंतिम संस्कार appeared first on Himachal News.
]]>Nadaun Una Latest News : शादी का नाता 7 कसमों व 7 फेरों तक ही नहीं निभाया, बल्कि मौत को भी एक ही दिन गले लगाकर एक-दूसरे से अंतिम समय तक जुदा नहीं हुए।
साथ जीने-मरने की कसम को निभाने वाली दंपति एक साथ ही पंचतत्व में विलीन भी हुए। विकास खंड नादौन की कलूर पंचायत में एक साथ इस पति-पत्नी की मौत के बाद शोक की लहर है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
जब पति-पत्नी की एक साथ चिताएं जलीं तो सबकी आंखें नम हो गईं। गांव के राम सिंह (75) तथा उनकी पत्नी सरोज (70) की मौत की खबर जैसे ही सुबह लोगों को पता चली तो हर कोई यह सुनकर गमगीन हो गया।
ताज़ा जानकारी के अनुसार बुधवार रात को सरोज कुमारी की तबीयत कुछ खराब थी। उनकी बहू व अन्य परिजन सुबह 4 बजे तक उनका ध्यान रखते रहे। जैसे ही सरोज कुमारी को नींद आई तो अन्य परिजन भी सो गए।
जब सुबह 8 बजे के करीब सरोज कुमारी को उठाया गया तो पता चला कि उनकी मृत्यु हो चुकी है। यह खबर सुनते ही उनके पति राम सिंह की भी तबीयत खराब हो गई, जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक राम सिंह ने भी प्राण त्याग दिए। इसके बाद घर में कोहराम मच गया।
वीरवार शाम को दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके छोटे बेटे ने मुखाग्नि दी। बुजुर्ग दंपति अपने पीछे 2 बेटे व एक बेटी छोड़ गया है।
The post पत्नी की मौत की खबर सुनकर पति ने भी त्यागे प्राण, एक साथ अंतिम संस्कार appeared first on Himachal News.
]]>