Navodaya Vidyalaya teacher recruitment in Himachal | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/navodaya-vidyalaya-teacher-recruitment-in-himachal/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Thu, 08 Feb 2024 17:34:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Navodaya Vidyalaya teacher recruitment in Himachal | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/navodaya-vidyalaya-teacher-recruitment-in-himachal/ 32 32 खुशखबरी! हिमाचल के शिक्षा विभाग में होगी बंपर भर्ती, TGT-PGT के इतने पदों पर होगी भर्ती https://www.myhimachalnews.com/bumper-recruitment-in-the-education-department-of-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/bumper-recruitment-in-the-education-department-of-himachal/#respond Thu, 08 Feb 2024 17:34:13 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6705 हिमाचल प्रदेश में शिक्षक (Teacher in Himachal Pradesh) बनने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों (Teachers in government schools Himachal ) की कमी जल्द ही दूर हो जायेगी. शिक्षा विभाग नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी करेगा. जेबीटी ग्रुप […]

The post खुशखबरी! हिमाचल के शिक्षा विभाग में होगी बंपर भर्ती, TGT-PGT के इतने पदों पर होगी भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में शिक्षक (Teacher in Himachal Pradesh) बनने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों (Teachers in government schools Himachal ) की कमी जल्द ही दूर हो जायेगी.

शिक्षा विभाग नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी करेगा. जेबीटी ग्रुप की भर्ती (Recruitment of JBT) में देरी हो सकती है। जेबीटी व शास्त्री को बैचवाइज नियुक्ति देने से पहले शिक्षा विभाग कोर्ट जाएगा।

टीजीटी के 850 पदों पर होगी भर्ती

कोर्ट को पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा। ऐसा इसलिए चूंकि जेबीटी की भर्ती को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट को भर्ती प्रक्रिया से अवगत करवाने के बाद ही नियुक्ति आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि टीजीटी के 850 पद बैच वाइज आधार पर भरे जा रहे हैं। इन्हें इसी महीने नियुक्ति दे दी जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।

जेबीटी के 1200 पदों की काउंसलिंग हुई पूरी

जेबीटी के 1200 पदों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। शास्त्री पदों के लिए जो काउंसलिंग चली है वह 10 फरवरी को पूरी होगी। इसमें बीएड व नॉन बीएड का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसके पीजीटी (लेक्चरर न्यू) के 585 पदों की राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती की जा रही है। इसका परिणाम 31 मार्च से पहले घोषित होगा। आयोग के समक्ष यह मामला उठाया गया था।

सरकारी-निजी स्कूलों में भी 6 साल पर मिलेगा कक्षा 1 में दाखिला

आयोग ने आश्वस्त किया है कि रिजल्ट समय पर घोषित कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कक्षा 1 में 6 वर्ष की आयू पर ही दाखिला दिया जाएगा। इस साल इस में छूट दी जा रही है। यह फैंसला कैबिनेट में लिया गया था। उन्होंने कहा कि सरकारी ही नहीं निजी स्कूलों में भी यह नियम लागू होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इसका प्रावधान है।

The post खुशखबरी! हिमाचल के शिक्षा विभाग में होगी बंपर भर्ती, TGT-PGT के इतने पदों पर होगी भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/bumper-recruitment-in-the-education-department-of-himachal/feed/ 0
शिक्षा मंत्री की घोषणा : हिमाचल में होगी 6,000 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-more-than-6000-teachers-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-more-than-6000-teachers-himachal/#respond Fri, 25 Aug 2023 06:09:34 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5639 राज्य सचिवालय में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि नऐ भर्ती आयोग गठित होते ही शिक्षा विभाग भर्तियां शुरू कर देगा । प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 5,300 और उच्च शिक्षा विभाग में 1,000 पद भरे जाएंगे। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अक्तूबर से शिक्षकों (teachers in government schools in Himachal Pradesh) के 6,000 […]

The post शिक्षा मंत्री की घोषणा : हिमाचल में होगी 6,000 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
राज्य सचिवालय में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि नऐ भर्ती आयोग गठित होते ही शिक्षा विभाग भर्तियां शुरू कर देगा । प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 5,300 और उच्च शिक्षा विभाग में 1,000 पद भरे जाएंगे।

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अक्तूबर से शिक्षकों (teachers in government schools in Himachal Pradesh) के 6,000 से अधिक पद भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

राज्य सचिवालय में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि नया भर्ती आयोग बनते ही शिक्षा विभाग भर्तियां शुरू कर देगा । प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 5,300 और उच्च शिक्षा विभाग में 1,000 पद भरे जाएंगे। प्रदेश कैबिनेट ने इन पदों को भरने के लिए पहले ही मंजूरी दे दी है।

शिक्षा मंत्री ने कहा है विभाग रिक्त पदों को भरने हेतु प्रयासरत है । पदोन्नति और बैचवाइज आधार पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। पांच वर्ष बाद नियमित प्रिंसिपल कॉलेजों में पदोन्नत कर दिए गए हैं। अन्य श्रेणियों के शिक्षकों के पद पदोन्नति से भरे जा रहे हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी बैचवाइज आधार पर भर्तियां कर रहे हैं। पिछलों दिनों मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राज्य में भर्ती के लिए नया आयोग बनाने की बात कही है। इसके लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दीपक सानन की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। कमेटी अक्तूबर में अपनी रिपोर्ट देगी। इस रिपोर्ट के मिलते ही नया भर्ती आयोग का गठन कर दिया जाएगा। पेपर लीक मामले में भंग किए गए हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग की जगह नऐ भर्ती आयोग का गठन किया जाना है।

New teachers recruitment in Himachal
New teachers recruitment in Himachal

The post शिक्षा मंत्री की घोषणा : हिमाचल में होगी 6,000 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-more-than-6000-teachers-himachal/feed/ 0
हिमाचल में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आ गई बंपर भर्ती https://www.myhimachalnews.com/navodaya-vidyalaya-teacher-recruitment-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/navodaya-vidyalaya-teacher-recruitment-in-himachal/#respond Tue, 12 Jul 2022 02:35:42 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2396 Navodaya Vidyalaya teacher recruitment in Himachal नवोदय विद्यालयों (Navodaya Vidyalaya) में शिक्षकों और प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती (Recruitment) की जाएगी। देश भर के नवोदय विद्यालयों में टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल के 1616 पद भरे जाएंगे। जिसके लिए नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) ने आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया दो जुलाई से शुरू हो चुकी […]

The post हिमाचल में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आ गई बंपर भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
Navodaya Vidyalaya teacher recruitment in Himachal

नवोदय विद्यालयों (Navodaya Vidyalaya) में शिक्षकों और प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती (Recruitment) की जाएगी। देश भर के नवोदय विद्यालयों में टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल के 1616 पद भरे जाएंगे। जिसके लिए नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) ने आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया दो जुलाई से शुरू हो चुकी है और आगामी 22 जुलाई तक चलेगी।

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन (Application) किया जा सकेगा। देश भर में कुल 1616 पद भरे जाएंगे। जिसमें टीजीटी के 683, पीजीटी के 397, प्रिंसिपल के 12, संगीत, कला, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन के 181 पद शामिल हैं। प्रिंसिपल (Principal) के पद के लिए साठ फीसदी अंकों के साथ स्नातकोत्तर, बीएड अथवा समकक्ष योग्यता, साथ ही 15 वर्षों का अध्यापन का अनुभव अनिवार्य है।

पीजीटी (PGT) के पदों के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ प्रासंगिक विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन इंटीग्रेटेड कोर्स अथवा प्रासंगिक विषय में मास्टर्स के साथ बीएड, टीजीटी के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ प्रासंगिक विषय में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स अथवा प्रासंगिक विषय में 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर ऑनर्स जरूरी है।

प्रिंसिपल के पदों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष, पीजीटी के लिए 40 वर्ष, टीजीटी और अन्य पदों के लिए 35 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। प्रिंसिपल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 78,800 से लेकर 2,09,200 रुपए तक का मासिक वेतन (Monthly Salary) दिया जाएगा। वहीं पीजीटी पदों के लिए 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपए, टीजीटी के लिए 47,600 से 1,51,100 रुपए और विविध श्रेणी के शिक्षक पदों के लिए 44,900-1,42400 रुपए वेतन निर्धारित है। पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जाएगा।

The post हिमाचल में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आ गई बंपर भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/navodaya-vidyalaya-teacher-recruitment-in-himachal/feed/ 0