The post पंजाब में बहाल हो सकती है OPS, CM मान ने दिए आदेश appeared first on Himachal News.
]]>पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि सरकार OPS बहाल करने पर विचार कर रही है। Punjab Chief Minister Bhagwant Mann has said that the government is contemplating to restore OPS.
भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव को इस स्कीम को लागू करने की संभावना तलाशने और कार्यप्रणाली पर गौर करने के लिए कहा है ताकि कर्मचारियों को राहत मिल सके।
कर्मचारियों की भलाई की अपनी वचनबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा कि इस बड़े कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।
कर्मचारी सरकार की रीढ़ की हड्डी हैं और उनकी भलाई सुनिश्चित करने की हर कोशिश की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले कुछ महीनों में कर्मचारियों के कल्याण के लिये कई कदम उठाए हैं।
राज्य में ठेके पर काम करते मुलाजिमों को पक्का करने के लिए नीति लाई गई है।
पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इसी तरह सरकार ने बड़े स्तर पर भर्ती मुहिम शुरू की है, जिससे जहां नौजवानों को नौकरियां मिल सकें, वहीं स्टाफ की कमी दूर होने से विभागों की कारगुज़ारी में भी सुधार हो सके।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004 में पुरानी पेंशन स्कीम बंद कर दी गई थी और तभी से मुलाजिमों को नई पेंशन स्कीम दी जा रही है। मुलाजि़म लंबे समय से पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग करते आ रहे हैं।
The post पंजाब में बहाल हो सकती है OPS, CM मान ने दिए आदेश appeared first on Himachal News.
]]>