pay scale of teacher in himachal pradesh | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/pay-scale-of-teacher-in-himachal-pradesh/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Wed, 31 Aug 2022 20:33:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png pay scale of teacher in himachal pradesh | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/pay-scale-of-teacher-in-himachal-pradesh/ 32 32 हाईकोर्ट ने दिए आदेश : हिमाचल के शिक्षकों के लिए खुशखबरी https://www.myhimachalnews.com/good-news-for-the-teachers-of-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/good-news-for-the-teachers-of-himachal/#respond Wed, 31 Aug 2022 20:33:04 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2695 हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने करीब 3, 000 हिमाचल पीटीए शिक्षकों को नियमित करने के आदेश दिए हैं। ( Himachal Pradesh High Court has ordered regularization of about 3,000 Himachal PTA teachers. ) न्यायाधीश सबीना और न्यायधीश सत्येन वैद्य (Justice Sabina and Justice Satyen Vaidya) की खंडपीठ ने उन्हें पहली अप्रैल 2018 से नियमित सेवा का […]

The post हाईकोर्ट ने दिए आदेश : हिमाचल के शिक्षकों के लिए खुशखबरी appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने करीब 3, 000 हिमाचल पीटीए शिक्षकों को नियमित करने के आदेश दिए हैं। ( Himachal Pradesh High Court has ordered regularization of about 3,000 Himachal PTA teachers. )

न्यायाधीश सबीना और न्यायधीश सत्येन वैद्य (Justice Sabina and Justice Satyen Vaidya) की खंडपीठ ने उन्हें पहली अप्रैल 2018 से नियमित सेवा का लाभ दिए जाने के आदेश दिए हैं। याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार ने अन्य हिमाचल पीटीए शिक्षकों (Himachal PTA teachers ) को नियमित कर दिया है, लेकिन उनकी सेवाओं को नियमित नहीं किया गया।

दलील दी गई कि कुछ हिमाचल पीटीए शिक्षकों ( Himachal PTA teachers ) को वर्ष 2015 में अनुबंध आधार पर लगाया गया था। पहली अप्रैल 2018 से उनकी सेवाओं को नियमित किया गया था। याचिकाकर्ताओं को नियमित न करने बारे सरकार ने दलील दी थी कि मामला शीर्ष अदालत में लंबित है।

बता दें कि वर्ष 2015 में कुछ पीटीए शिक्षकों के दस्तावेज शिक्षा निदेशालय में देरी से पहुंचने पर करीब 3,000 शिक्षकों की सेवाएं अनुबंध आधार पर नहीं लाई गई। इस दौरान राज्य सरकार ने प्रदेश भर में लगभग 5100 पीटीए शिक्षकों को अनुबंध पर लिया था।

हिमाचल पीटीए शिक्षकों के मामले में शीर्ष अदालत ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे। इस कारण इन शिक्षकों को अनुबंध आधार पर नहीं लाया जा सका। वर्ष 2020 में शीर्ष अदालत ने पीटीए शिक्षकों के हक में फैसला सुनाया था। शीर्ष अदालत के फैसले के अनुसार इन्हें वर्ष 2020 से नियमित किया गया, जबकि इनके साथ लगे कुछ हिमाचल PTA शिक्षक पहली अप्रैल 2018 से नियमित किए गए।

याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट के समक्ष पहली अप्रैल 2018 से नियमितीकरण को लेकर याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने इनकी याचिकाओं को स्वीकार करते हुए यह निर्णय सुनाया।

The post हाईकोर्ट ने दिए आदेश : हिमाचल के शिक्षकों के लिए खुशखबरी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/good-news-for-the-teachers-of-himachal/feed/ 0
कम एरियर पर एकमुश्त होगा भुगतान; 15 अगस्त को ऐलान करेंगे मुख्यमंत्री https://www.myhimachalnews.com/himachal-government-employees-new-pay-commission-arrears/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-government-employees-new-pay-commission-arrears/#comments Wed, 03 Aug 2022 03:29:33 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2586 Himachal government employees new pay-commission arrears स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम यानी 15 अगस्त से पहले सरकारी कर्मचारियों को नए पे-कमीशन के एरियर ( New pay-commission to government employees Himachal ) के भुगतान के तरीकों और किस्तों पर सहमति बनाने की कोशिश की जा रही हैं। राज्य सरकार ने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (Non-Gazetted Employees Federation Himachal ) […]

The post कम एरियर पर एकमुश्त होगा भुगतान; 15 अगस्त को ऐलान करेंगे मुख्यमंत्री appeared first on Himachal News.

]]>
Himachal government employees new pay-commission arrears

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम यानी 15 अगस्त से पहले सरकारी कर्मचारियों को नए पे-कमीशन के एरियर ( New pay-commission to government employees Himachal ) के भुगतान के तरीकों और किस्तों पर सहमति बनाने की कोशिश की जा रही हैं। राज्य सरकार ने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (Non-Gazetted Employees Federation Himachal ) से भी इस बारे में फीडबैक लिया है।

सहमति यह बन रही है कि जिन कर्मचारियों का एरियर कम है, उन्हें एकमुश्त भुगतान किया जाए। इसके लिए 50000 रुपए से शुरुआत हो सकती है। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ हिमाचल (Non-gazetted employees federation Himachal) की ओर से यह मांग की गई है कि हिमाचल सरकार (Himachal government) बेशक एरियर का भुगतान किस्तों में करे, लेकिन ये किस्तें चार से ज्यादा न हों और शेड्यूल एक साथ एक ही नोटिफिकेशन में जारी कर दिया जाए।

इसका अर्थ यह हुआ कि 50000 रुपए तक एरियर वालों को एकमुश्त भुगतान हो जाएगा। इससे ज्यादा राशि वालों के लिए फिर किस्तें बनेगी, लेकिन यह किस्तें चार से ज्यादा नहीं होंगी। इन किस्तों में भुगतान कब-कब किया जाना है, यह शेड्यूल भी राज्य सरकार चुनाव से पहले जारी करेगी। इन चर्चाओं से लगभग यह भी स्पष्ट होता दिख रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार 100 फीसदी एरियर का भुगतान शायद न कर पाए।

इसकी एक वजह यह भी है कि वित्त विभाग के साथ बैठक में ये आंकड़े रखे गए हैं कि इस साल के लिए राज्य की लोन लिमिट 9000 करोड़ से ज्यादा नहीं है, जबकि एरियर के लिए किया जाने वाला भुगतान 10000 करोड़ से ज्यादा है। अभी इसी महीने राज्य सरकार ने 1500 करोड़ का लोन लिया है, लेकिन इससे एरियर की एक किस्त और तीन फीसदी दिए दोनों का भुगतान होगा या नहीं? इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता।

हिमाचल सरकार के अपने राजकोष में ऐसा कोई विकल्प बाकी नहीं है कि लोन लिए बिना एरियर की एक किस्त भी दी जा सके। राज्य सरकार ने पिछले साल भारत सरकार से मंजूर हो चुकी 5000 करोड़ की लोन लिमिट को सरेंडर किया था। इस राशि को इस साल लेने के लिए अब मामला उठाया जा रहा है।

यदि यह लोन भी इस साल मिल गया, तो फिर एरियर चुकाने के लिए कुछ राहत मिल जाएगी। हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर और महासचिव राजेश शर्मा ( President of Himachal Non-Gazetted Employees Federation Ashwani Thakur and General Secretary Rajesh Sharma ) ने बताया कि पे-कमीशन से संबंधित मामलों को लेकर राज्य सरकार से बातचीत पूरी हो गई है। इस बैठक में मुख्य सचिव और फायनांस सेक्रेटरी भी मौजूद थे। अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ही इस बारे में फैसला लेना है।

हिमाचल कैबिनेट में आज होगी घोषणाओं की भरमार
( Himachal cabinet will be full of announcements today )

बुधवार सुबह साढ़े दस बजे सचिवालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। कैबिनेट में सीएम के फील्ड दौरों के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित अधिकांश मामले हैं, जबकि पे-रिवीजन रूल्स में संशोधन या आउटसोर्स जैसे कोई मामले इसमें नहीं हैं। इसके साथ 15 अगस्त के भाषण से संबंधित मसले भी चर्चा में लिए जा सकते हैं।

The post कम एरियर पर एकमुश्त होगा भुगतान; 15 अगस्त को ऐलान करेंगे मुख्यमंत्री appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-government-employees-new-pay-commission-arrears/feed/ 1
हिमाचल में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आ गई बंपर भर्ती https://www.myhimachalnews.com/navodaya-vidyalaya-teacher-recruitment-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/navodaya-vidyalaya-teacher-recruitment-in-himachal/#respond Tue, 12 Jul 2022 02:35:42 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2396 Navodaya Vidyalaya teacher recruitment in Himachal नवोदय विद्यालयों (Navodaya Vidyalaya) में शिक्षकों और प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती (Recruitment) की जाएगी। देश भर के नवोदय विद्यालयों में टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल के 1616 पद भरे जाएंगे। जिसके लिए नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) ने आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया दो जुलाई से शुरू हो चुकी […]

The post हिमाचल में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आ गई बंपर भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
Navodaya Vidyalaya teacher recruitment in Himachal

नवोदय विद्यालयों (Navodaya Vidyalaya) में शिक्षकों और प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती (Recruitment) की जाएगी। देश भर के नवोदय विद्यालयों में टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल के 1616 पद भरे जाएंगे। जिसके लिए नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) ने आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया दो जुलाई से शुरू हो चुकी है और आगामी 22 जुलाई तक चलेगी।

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन (Application) किया जा सकेगा। देश भर में कुल 1616 पद भरे जाएंगे। जिसमें टीजीटी के 683, पीजीटी के 397, प्रिंसिपल के 12, संगीत, कला, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन के 181 पद शामिल हैं। प्रिंसिपल (Principal) के पद के लिए साठ फीसदी अंकों के साथ स्नातकोत्तर, बीएड अथवा समकक्ष योग्यता, साथ ही 15 वर्षों का अध्यापन का अनुभव अनिवार्य है।

पीजीटी (PGT) के पदों के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ प्रासंगिक विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन इंटीग्रेटेड कोर्स अथवा प्रासंगिक विषय में मास्टर्स के साथ बीएड, टीजीटी के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ प्रासंगिक विषय में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स अथवा प्रासंगिक विषय में 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर ऑनर्स जरूरी है।

प्रिंसिपल के पदों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष, पीजीटी के लिए 40 वर्ष, टीजीटी और अन्य पदों के लिए 35 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। प्रिंसिपल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 78,800 से लेकर 2,09,200 रुपए तक का मासिक वेतन (Monthly Salary) दिया जाएगा। वहीं पीजीटी पदों के लिए 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपए, टीजीटी के लिए 47,600 से 1,51,100 रुपए और विविध श्रेणी के शिक्षक पदों के लिए 44,900-1,42400 रुपए वेतन निर्धारित है। पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जाएगा।

The post हिमाचल में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आ गई बंपर भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/navodaya-vidyalaya-teacher-recruitment-in-himachal/feed/ 0
हिमाचल कैबिनेट: PWD में होगी 5 हजार मल्टी पर्पज वर्करों की भर्ती, इन विभागों में भी होगी भर्ती https://www.myhimachalnews.com/himachal-pwd-multi-task-workers-recruitment/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-pwd-multi-task-workers-recruitment/#comments Fri, 08 Apr 2022 04:58:42 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1897 Himachal PWD multi Task workers recruitment हिमाचल में हुई सीएम जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Himachal Cabinet Meeting) में कई बड़े फैसलों पर मुहर लग गई है। कैबिनेट बैठक में लोक निर्माण विभाग (Himachal PWD) में सड़कों के रख-रखाव एवं अन्य सरकारी कार्यों के लिए 5000 मल्टी पर्पज वर्कर की भर्ती […]

The post हिमाचल कैबिनेट: PWD में होगी 5 हजार मल्टी पर्पज वर्करों की भर्ती, इन विभागों में भी होगी भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
Himachal PWD multi Task workers recruitment

हिमाचल में हुई सीएम जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Himachal Cabinet Meeting) में कई बड़े फैसलों पर मुहर लग गई है। कैबिनेट बैठक में लोक निर्माण विभाग (Himachal PWD) में सड़कों के रख-रखाव एवं अन्य सरकारी कार्यों के लिए 5000 मल्टी पर्पज वर्कर की भर्ती की जाएगी। इन कर्मचारियों की नियुक्ति 4500 रुपए मानदेय पर की जाएगी। कैबिनेट की बैठक में पीडब्ल्यूडी में पांच हजार मल्टी पर्पज वर्कर (Himachal Multi Purpose Worker) रखने की पॉलिसी को मंजूरी दी है। विभाग को कहा है कि इस पॉलिसी के अनुसार भर्ती की जाए। अब कैबिनेट की मंजूरी के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

हिमाचल 144 मेडिकल ऑफिसर के पद भरने को भी मिली मंजूरी

हिमाचल कैबिनेट ने भाषा संस्कृति विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 49 पद भरने को मंजूरी दी है। इनमें 14 पद सीधी भर्ती के आधार पर भरे जाएंगे। साथ ही 35 पद आउटसोर्स के आधार पर भरे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग में 144 मेडिकल ऑफिसर के पद अनुबंध आधार पर भरने को मंजूरी प्रदान की है। यह पद वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर भरे जाएंगे। भाषा संस्कृति विभाग में रिक्त पदों के चलते यह फैसला लिया है, ताकि विभाग का कार्य सुचारू चलता रहे। इसके अलावा हिमाचल में हायर और प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत रखे एसएमसी शिक्षकों (SMC teachers) को लेकर भी कैबिनेट में फैसला लिया है। इन शिक्षकों की सेवाएं वित्त वर्ष 2022-23 में जारी रखने को मंजूरी प्रदान की है।

हिमाचल में मंत्री और विधायक खुद भरेंगे अपना इनकम टैक्स

हिमाचल में अब मंत्री और विधायक अपना इनकम टैक्स (Income Tax) खुद देंगे। कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर फैसला लिया है। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एक्ट में संशोधन करने का फैसला लिया है। मंत्रियों और विधायकों के इनकम टैक्स को लेकर एक्ट में संशोधन कर इसे आगामी विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा। कैबिनेट ने मंत्रियों के वेतन और भत्ते (हिमाचल प्रदेश) अधिनियमए 2000, हिमाचल प्रदेश विधान सभा (सदस्यों के भत्ते और पेंशन) अधिनियम, 1971 की धारा 11-ए की धारा 12 को हटाने के लिए एक अध्यादेश जारी करने का भी निर्णय लिया। आयकर जो वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा भुगतान किया जा रहा है और अब व्यक्तिगत सदस्यों द्वारा भुगतान किया जाएगा।

इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए उप विकास खंड उदयपुर लाहुल स्पीति को विकास खंड में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है। गुरुवार को यहां हुई हिमाचल कैबिनेट बैठक में राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मुख्यमंत्री मोबाइल क्लिनिक शुरू करने की स्वीकृति दी गई। इन मोबाइल क्लीनिकों में दूर-दराज के क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं तक कम पहुंच वाले लोगों के लिए एक सामान्य चिकित्सक/ विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा दवा के वितरण, बुनियादी प्रयोगशाला सेवाओं, टीकाकरण सुविधाओं और प्रक्रियाओं सहित परीक्षण, परामर्श, नुस्खे की सुविधाएं होंगी। यह ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और कवरेज में सुधार लाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

नए हिमाचल प्रदेश (संशोधित वेतन) नियम-2022 आने के बाद से कांस्टेबलों को काल्पनिक आधार पर उच्च पूर्व संशोधित वेतन बैंड और ग्रेड वेतन की अनुमति देकर 2015 और 2016 में नियुक्त पुलिस कांस्टेबलों की श्रेणियों को उच्च वेतन संरचना प्रदान करने का निर्णय लिया गया। 1 जनवरी, 2022 को 1 जनवरी, 2016 से प्रभावी। कांस्टेबलों के पास अब वेतन निर्धारण के प्रासंगिक कारक के तहत वेतन निर्धारण का विकल्प है और वेतन के बकाया का भुगतान संशोधित नियमों के तहत उनके विकल्पों पर निर्भर करेगा।

कैबिनेट ने पात्र श्रेणियों का अधिकतम कवरेज सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना-2022 में संशोधन को भी अपनी मंजूरी दी। निर्णय लिया गया कि महिलाओं और विकलांगों को मिलने वाला अनुदान 35 प्रतिशत और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को मिलने वाला अनुदान 30 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा उन्नत डायरी विकास परियोजना के तहत प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में भैंस की न्यूनतम इकाई और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में न्यूनतम 5 गाय/5 भैंस को शामिल करने की स्वीकृति दी गई है. इस गतिविधि के तहत पशुओं की खरीद के लिए अनुदान भी स्वीकृत किया गया है।

The post हिमाचल कैबिनेट: PWD में होगी 5 हजार मल्टी पर्पज वर्करों की भर्ती, इन विभागों में भी होगी भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-pwd-multi-task-workers-recruitment/feed/ 1