The post CM जयराम बोले- कांग्रेस के बोलने से OPS लागू नहीं होगी appeared first on Himachal News.
]]>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम कांग्रेस की देन है। वीरभद्र न्यू पेंशन स्कीम लागू करने वाले पहले मुख्यमंत्री थे। Chief Minister Jai Ram Thakur said that the New Pension Scheme is a gift of the Congress. Virbhadra was the first Chief Minister to implement the New Pension Scheme.
तब विरोध करने वाले कहां थे। 20 साल बाद इस मुद्दे को ऐसे उठाया जा रहा है, जैसे इसे जयराम ने लागू किया हो। कांग्रेस के बोलने से ओपीएस लागू नहीं होगी।
Pre primary teacher recruitment Himachal good news (CLICK HERE)
सीएम जयराम मंडी में गुरुवार देर शाम पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी का पांच साल कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। CM Jairam was speaking in a press conference in Mandi late on Thursday evening. He said that the five-year tenure of BJP is going to be completed in the state.
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
जनता का आभारी हूं। इन पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कई बार आना हुआ। जनता उनकी आभारी है। हमारे लिए प्रसन्नता का विषय है की पीएम नरेंद्र मोदी पांच सालों में सात बार आ चुके हैं।
शनिवार को आयोजित होने विजय संकल्प रैली अपने आप में विशेष है। इस प्रकार का आयोजन पहली बार हो रहा है, जहां प्रधानमंत्री इतनी संख्या में केवल युवाओं को संबोधित करेंगे। रैली ऐतिहासिक होने वाली है।
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page (CLICK HERE)
हमारे देश के प्रधानमंत्री युवाओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। जहां आज भी उनके साथ यूथ का लगाव ऐसा है, जैसे उनकी अपनी उम्र के लोगों के साथ होता हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मंच से घोषणा कभी नहीं करते हैं। वह खुद देते हैं। उनसे मांगने की जरूरत नहीं। बरसात में हुए नुकसान का साढ़े तीन सौ करोड़ केंद्र से जारी हो गया है। उन्होंने कहा कि इस दफा रिवाज बदलेंगे।
The post CM जयराम बोले- कांग्रेस के बोलने से OPS लागू नहीं होगी appeared first on Himachal News.
]]>The post पंजाब में बहाल हो सकती है OPS, CM मान ने दिए आदेश appeared first on Himachal News.
]]>पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि सरकार OPS बहाल करने पर विचार कर रही है। Punjab Chief Minister Bhagwant Mann has said that the government is contemplating to restore OPS.
भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव को इस स्कीम को लागू करने की संभावना तलाशने और कार्यप्रणाली पर गौर करने के लिए कहा है ताकि कर्मचारियों को राहत मिल सके।
कर्मचारियों की भलाई की अपनी वचनबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा कि इस बड़े कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।
कर्मचारी सरकार की रीढ़ की हड्डी हैं और उनकी भलाई सुनिश्चित करने की हर कोशिश की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले कुछ महीनों में कर्मचारियों के कल्याण के लिये कई कदम उठाए हैं।
राज्य में ठेके पर काम करते मुलाजिमों को पक्का करने के लिए नीति लाई गई है।
पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इसी तरह सरकार ने बड़े स्तर पर भर्ती मुहिम शुरू की है, जिससे जहां नौजवानों को नौकरियां मिल सकें, वहीं स्टाफ की कमी दूर होने से विभागों की कारगुज़ारी में भी सुधार हो सके।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004 में पुरानी पेंशन स्कीम बंद कर दी गई थी और तभी से मुलाजिमों को नई पेंशन स्कीम दी जा रही है। मुलाजि़म लंबे समय से पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग करते आ रहे हैं।
The post पंजाब में बहाल हो सकती है OPS, CM मान ने दिए आदेश appeared first on Himachal News.
]]>The post OPS को लेकर कर्मचारियों की भावनाओं को भड़का रही कांग्रेस : जयराम appeared first on Himachal News.
]]>Old Pension Scheme (OPS) को लेकर कांग्रेस द्वारा कर्मचारियों की भावनाओं को भड़काया जा रहा है और राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले कर्मचारियों ने भी इस मुद्दे को इस तरह से नहीं उठाया जिस तरह से कर्मचारी अब उठाने में लगे हुए हैं।
यह बात ऊना में पत्रकारवार्ता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कही। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र कंवर, वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती, विधायक बलवीर चौधरी, एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष रामकुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोहर लाल, लखबीर लक्खी सहित अन्य भी मौजूद रहे।
Chief Minister Jai Ram Thakur said this in a press conference in Una. Cabinet Minister Virendra Kanwar, Finance Commission Chairman Satpal Satti, MLA Balvir Chaudhary, HPSIDC Vice President Ramkumar, BJP District President Manohar Lal, Lakhbir Lakhi and others were also present on the occasion.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओपीएस एक गंभीर विषय है और इसको लेकर मंथन चल रहा है। कांग्रेस अब इसको लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही हैै कि सत्ता में आते ही ओपीएस बहाल कर दिया जाएगा लेकिन कांग्रेस पूरे देश से खत्म हो चुकी है।
अब तक के सबसे खराब दौर में चल रही है और रसातल में चली गई है। बावजूद इसके सत्ता में आने के ख्वाब देखना भी बड़ी हिम्मत का काम है।
सत्ता में कभी नहीं आएगी कांग्रेस जयराम ठाकुर ( Congress will never come to power Jai Ram Thakur )
जयराम ठाकुर ने कहा कि न सत्ता में कांग्रेस कभी आएगी और न ही केंद्र में आने वाली है। भाजपा सरकार ने कर्मचारियों की हर उचित मांगों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वीरभद्र सरकार ने केंद्र के साथ एमओयू साइन करके ओपीएस खत्म किया था।
यदि कांग्रेसियों को इतनी ही फिक्र थी तो 2003 से लेकर अब तक उन्होंने इसको लागू करने के लिए क्यों कुछ नहीं किया? राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने यह लागू करने की घोषणा की है लेकिन व्यवहारिकता में कुछ नहीं किया गया।
वीरभद्र सिंह के नाम पर वोटें मांगने में लगी हुई है कांग्रेस
जयराम ठाकुर ने कहा कि आज भी कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में स्व. वीरभद्र सिंह के नाम पर वोटें मांगने में लगी हुई है क्योंकि प्रदेश के कांग्रेसी नेतृत्व में दम नहीं है।
कोई नेता नहीं है जो कांग्रेस की नैया पार लगा सके और इसीलिए वीरभद्र सिंह के नाम का ही सहारा लिया जा रहा है। ओपीएस को लेकर वीरभद्र सरकार के निर्णय पर ही सवाल उठाकर कांग्रेस राजनीतिक लाभ लेने में लगी हुई है।
अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों को लेकर भी कांग्रेसियों को तकलीफ
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों को लेकर भी कांग्रेसियों को तकलीफ है। इन कार्यक्रमों में लगने वाले वाटर प्रूफ टैंटों को लेकर भी तर्कहीन बातें करते हैं।
उन्होंने कहा कि क्या अब कांग्रेसी तय करेंगे कि किस दिन बारिश होगी या किस दिन नहीं? यदि उनके पास कोई ऐसी लिस्ट है तो बताएं? इन सरकारी कार्यक्रमों में कांग्रेस के नेता भी यहां जरूर आएं और इनका हिस्सा बनें।
The post OPS को लेकर कर्मचारियों की भावनाओं को भड़का रही कांग्रेस : जयराम appeared first on Himachal News.
]]>The post सीएम जयराम बोले: पुरानी पेंशन स्कीम बहाल होगी या नहीं, कहना अभी मुशिकल appeared first on Himachal News.
]]>हिमाचल कांग्रेस अब इसे मुद्दा बना रही है, लेकिन वह भूल गई है कि जब 2003 में हिमाचल में स्कीम बंद की गई थी उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) उस समय सीएम थे। वहीं उन्होंने कांग्रेस की संघर्ष यात्रा (Congress Sangharsh Yatra) पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है।
हिमाचल प्रदेश में लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस दिशाविहीन व नीतिविहीन कार्य करती रही। इसी का नतीजा है कि प्रदेश में आज कई सारी चुनौतियों का सामना कर रहा है।
( The Congress, which was in power for a long time in Himachal Pradesh, continued to work directionless and policyless. As a result of this, the state is facing many challenges today. And )
वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने एक बार फिर रिवाज की बात कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल में मुख्य मुकाबला बीजेपी (BJP) और कांग्रेस पार्टी के बीच होना तय है बावजूद इसके बीजेपी फिर से बहुमत से सरकार बनाकर प्रदेश में चले आ रहे रिवाज को बदलेगी।
The post सीएम जयराम बोले: पुरानी पेंशन स्कीम बहाल होगी या नहीं, कहना अभी मुशिकल appeared first on Himachal News.
]]>The post बड़ी खबर : 7.50 लाख हिमाचलियों को पेंशन appeared first on Himachal News.
]]>Chief Minister Jai Ram Thakur ने कहा कि बजट में सभी के लिए बिना आय सीमा old age pension की आयु सीमा को घटाकर 60 वर्ष करने की घोषणा की गई है। अब प्रदेश के 7.50 लाख लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं का लाभ मिलेगा, जिस पर 1,300 करोड़ व्यय किए जाएंगे। हिमाचल सरकार ने निर्णय लिया है कि 60 यूनिट तक की बिजली खपत के लिए जीरो बिलिंग की जाएगी, जिससे लगभग 4.50 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि 61 से 125 यूनिट के बीच बिजली खपत करने वाले सात लाख से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ प्रदान करने के लिए भी एक रुपए प्रति यूनिट की रियायती दर पर सस्ती बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। रविवार को बड़सर विधानसभा क्षेत्र के Bijri Stadium में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में पांच राज्यों मंे हुए चुनावों और उनके नतीजों के बाद कांग्रेस चुपचाप बैठ गई है।
हिमाचल में भी पिछले कुछ दिनों से शांति है, वरना आए दिन कुछ न कुछ हल्ला विपक्ष डाले रखता था। हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों मंे कांग्रेस का कुछ नहीं बचेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चार साल सामान्य परिस्थितियों के नहीं थे। पहले एक साल में हमने पूरे विधानसभा क्षेत्रों के दौरे कर कई शिलान्यास और उद्घाटन किए, लेकिन कोरोना महामारी ने सबकुछ तहस-नहस किया। हमारे सामने बड़ी विचित्र परिस्थितियां थीं कि घर से निकल नहीं सकते थे। प्रश्न था कि काम करें या लोगांे का जीवन बचाएं।
लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग और National President JP Nadda के मार्गदर्शन से उन्होंने दोनों काम सफलतापूर्वक किए। Jai Ram Thakur ने कहा कि विपक्ष ने तो हमेशा सवाल ही उठाए। जब हमने प्रदेश में वैक्सीन लगानी शुरू की और कहा कि पहले फ्रंट लाइन वर्कर को लगाएंगे, तो कांग्रेस ने कहा अफवाह फैला दी कि इसके साइड इफेक्ट हैं, इसलिए नेता खुद को नहीं लगा रहे।
जब दो-दो डोज लग गई, तो अब वही विपक्ष के मित्र पूछते हैं कि बूस्टर डोज कब लगेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनता की भलाई के लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। बड़सर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने एक साथ 265 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए।
The post बड़ी खबर : 7.50 लाख हिमाचलियों को पेंशन appeared first on Himachal News.
]]>