Post Office Recruitment In Himachal Pradesh | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/post-office-recruitment-in-himachal-pradesh/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Mon, 30 Oct 2023 05:39:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Post Office Recruitment In Himachal Pradesh | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/post-office-recruitment-in-himachal-pradesh/ 32 32 अब नहीं पहन पाएंगे हिमाचल के सरकारी दफ्तरों में जींस, टी-शर्ट, अगर आदेशनहीं माना तो होगी कार्रवाई https://www.myhimachalnews.com/not-able-to-wear-jeans-t-shirts-in-government-offices-of-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/not-able-to-wear-jeans-t-shirts-in-government-offices-of-himachal/#respond Mon, 30 Oct 2023 05:39:19 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6297 यदि हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय सहित किसी भी सरकारी दफ्तरों का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी जींस या टी-शर्ट जैसी औपचारिक पोशाक के अलावा किसी अन्य गैर फॉर्मल कपड़े में कार्यालय आता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों और कर्मचारियों को केवल राज्य के सर्वोच्च न्यायालयों और अन्य अदालतों में औपचारिक पोशाक […]

The post अब नहीं पहन पाएंगे हिमाचल के सरकारी दफ्तरों में जींस, टी-शर्ट, अगर आदेशनहीं माना तो होगी कार्रवाई appeared first on Himachal News.

]]>
यदि हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय सहित किसी भी सरकारी दफ्तरों का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी जींस या टी-शर्ट जैसी औपचारिक पोशाक के अलावा किसी अन्य गैर फॉर्मल कपड़े में कार्यालय आता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों और कर्मचारियों को केवल राज्य के सर्वोच्च न्यायालयों और अन्य अदालतों में औपचारिक पोशाक पहनने की आवश्यकता होती है। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी में ही कार्यालय आना होगा। प्रधान सचिव भरत खेड़ा ने इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है।

सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश उच्च न्यायालय ने वर्ष 2017 में इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए थे। उसके बाद कार्मिक विभाग ने सभी विभागों को दिशा-निर्देश तैयार कर जारी किए थे, जिसमें ड्रेस कोड के बारे में जानकारी दी थी। इसमें स्पष्ट किया था कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी उपयुक्त, औपचारिक, साफ और अच्छे दिखने वाले और सही रंग के कपड़े पहनकर ही सरकारी दफ्तर में आएंगे। वे उच्च न्यायालय या अन्य अदालतों में उपस्थित होते हुए भी फॉर्मल और सही तरीके के कपड़े पहनेंगे।

इस सर्कुलर के अनुसार हालांकि यह ध्यान में आया है कि इन निर्देशों की ठीक से अनुपालना नहीं की जा रही है। यही नहीं, हिमाचल प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी सही कपड़ों में नहीं पहुंच रहे हैं। उनके लिए पहले से ही वर्दी तय है। अधिकारियों और कर्मचारियों के कपड़े पहनने का अंदाज कार्यालय की व्यावसायिकता, गंभीरता और अनुशासन की शैली को भी प्रदर्शित करता है। ऐसे में राज्य सचिवालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी इन निर्देशों की अनुपालना करें। अगर इस संबंध में किसी भी तरह की कोताही बरती जाती है तो ऐसे में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए कंडक्ट रूल्स में प्रावधान होने की भी बात की गई।

The post अब नहीं पहन पाएंगे हिमाचल के सरकारी दफ्तरों में जींस, टी-शर्ट, अगर आदेशनहीं माना तो होगी कार्रवाई appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/not-able-to-wear-jeans-t-shirts-in-government-offices-of-himachal/feed/ 0
हिमाचल के डाक विभाग में नौकरी में बड़ा फर्जीवाड़ा : तीन लोगों ने फर्जी सर्टिफिकेट से हासिल की नौकरी https://www.myhimachalnews.com/big-job-fraud-in-himachal-postal-department/ https://www.myhimachalnews.com/big-job-fraud-in-himachal-postal-department/#comments Sun, 06 Aug 2023 07:01:57 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5386 हिमाचल के डाक विभाग में फर्जी प्रमाणपत्रों से नौकरी हासिल (post office jobs with fake certificates) करने का मामला सामने आया है। फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे ये तीनों लोग डाकघर (post office) की ग्रामीण शाखा में नौकरी करने लगे. डाक निरीक्षक राकेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई शुरू […]

The post हिमाचल के डाक विभाग में नौकरी में बड़ा फर्जीवाड़ा : तीन लोगों ने फर्जी सर्टिफिकेट से हासिल की नौकरी appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल के डाक विभाग में फर्जी प्रमाणपत्रों से नौकरी हासिल (post office jobs with fake certificates) करने का मामला सामने आया है। फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे ये तीनों लोग डाकघर (post office) की ग्रामीण शाखा में नौकरी करने लगे. डाक निरीक्षक राकेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों ने मार्क-शीट से छेड़छाड़ करके अपने नंबर बढ़ाए। एक आरोपी UP और 2 अन्य हरियाणा (Haryana) से संबंध रखते हैं। आरोपियों द्वारा अंक बढ़ाने की वजह से उन्होंने मेरिट में जगह बनाई और इसके बूते डाक सेवक और सहायक शाखा डाकपाल पद पर चयनित हो गए।

Big job fraud in Himachal postal department
Big job fraud in Himachal postal department

यह भी पढ़े :  दस हजार योग्य 10वीं-12वीं कक्षा के छात्रों और कॉलेज के छात्रों को टैबलेट मिलेंगे

गौरतलब है कि डाक विभाग ने 25 अप्रैल 2022 को अधिसूचना जारी कर इनकी भर्ती की थी। इनका चयन मेरिट के आधार पर किया गया। डाक विभाग ने पहले अपने स्तर पर जांच की और संबंधित शिक्षा बोर्ड से पत्राचार करके सर्टिफिकेट को प्रमाणित कराया। जांच में पता चला कि तीनों आरोपियों की मार्क-शीट से छोड़छाड़ की गई है।

UP व हरियाणा (Haryana) के रहने वाले तीन आरोपी

डाक विभाग ने नौकरी पाने वाले अंकित कुमार, साहिल और राहुल शामिल है। अंकित कुमार आलापुर निवासी कुंडा प्रतापगढ़ उतर प्रदेश के रहने वाले है, जबकि साहिल निवासी धमतान साहिब नरवाना जिला जींद हरियाणा और राहुल निवासी जलालपुर बपोली पानीपत हरियाणा के रहने वाले है। अब इन तीनों के खिलाफ शिमला के बालूगंज थाना में मामला दर्ज कर दिया गया है।

The post हिमाचल के डाक विभाग में नौकरी में बड़ा फर्जीवाड़ा : तीन लोगों ने फर्जी सर्टिफिकेट से हासिल की नौकरी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/big-job-fraud-in-himachal-postal-department/feed/ 2
नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर 554 पदों पर भर्ती https://www.myhimachalnews.com/recruitment-on-554-posts-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/recruitment-on-554-posts-in-himachal/#comments Sat, 15 Oct 2022 14:36:27 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=3049 Recruitment on 554 posts in Himachal नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है. दरअसल हिमाचल प्रदेश सर्विस सिलेक्शन रिक्रूटमेंट आउटसोर्सिंग एजेंसी लिमिटेड मुख्य कार्यालय शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के (554) पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 18 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन […]

The post नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर 554 पदों पर भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
Recruitment on 554 posts in Himachal

नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है. दरअसल हिमाचल प्रदेश सर्विस सिलेक्शन रिक्रूटमेंट आउटसोर्सिंग एजेंसी लिमिटेड मुख्य कार्यालय शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के (554) पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 18 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं.

A good news has come for the youth who are waiting for the job. In fact, Himachal Pradesh Service Selection Recruitment Outsourcing Agency Ltd. Head Office Shimla has invited applications for filling up of various categories (554) posts from male and female candidates through online medium till 18 October 2022.

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर (62304-06027) पर अपने शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र ,हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय पहचान पत्र , एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एजेंसी के नंबर पर निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं.

उसके उपरांत मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे, उनके ऊपर कोई गौर नहीं किया जाएगा. एजेंसी के महानिदेशक राहुल गुलेरिया ने पत्रकार वार्ता में बताया कि विभिन्न श्रेणियों के पदों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी, सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर ,हैडगार्ड ,टीम मैनेजर ,ब्रांच मैनेजर ,टेलीकॉलर फीमेल, बैंक ईएमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव, ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल, अकाउंटेंट फीमेल ,कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टोर कीपर ,बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, फ्लाइंग ऑफिसर ,ड्राइवर ,स्टाफ नर्स एएनएम ,स्टाफ नर्स जीएनएम, पेपर सेटर, परीक्षा नियंत्रक ,मीटर रीडर , सिक्योरिटी ऑफिसर, सिक्योरिटी कैप्टन , सीनियर असिस्टेंट ,जूनियर इंजीनियर, सिविल इंजीनियरिंग, फीमेल स्टेनोग्राफर, जनरल वर्कर हेल्पर ,चौकीदार कम माली , सेल्स एग्जीक्यूटिव, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, भर्ती अधिकारी, एरिया मैनेजर, फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर , कार्यालय सहायक के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन / अधिसूचना जारी की गई है.

यह सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए ही आरक्षित किए गए हैं. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निश्चित की गई है. अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान दिया गया है. इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग /फाइनेंस, बीएससी बीएड, एमकॉम ,बीकॉम, बीबीए, बीसीए ,डीसीए, पीजीडीसीए, बीटेक , डिप्लोमा/ डिग्री निर्धारित की गई है . उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा.

एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 23 अक्टूबर 2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी. उम्मीदवारों को आवेदन करते समय पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है. यह सभी पद सेमी गवर्नमेंट एवं मल्टीनेशनल कंपनियों/ विभागों/ हिमाचल स्टेट पावर प्रोजेक्ट , औद्योगिक क्षेत्र , रिलायंस कॉल सेंटर एवं सेक्टर में भरे जाएंगे.

सभी नियुक्त चयनित उम्मीदवारों को 12 दिसंबर 2022 को जॉइनिंग देनी होगी. लिखित परीक्षा का परिणाम 27 नवंबर 2022 को सभी दैनिक समाचार पत्रों एवं एजेंसी की अधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर भी देखा जा सकता है.

चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सिटीसी ग्रेड पे- 10,560/- रुपए से लेकर 35,740/- रुपए ग्रेड पे/- राज्य सरकार एवं भारत सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट एवं पॉलिसी एक्ट के तहत मासिक तौर पर दीया जाएगा.

इसके अलावा राज्य सरकार की अन्य सुविधाएं प्रोविडेंट फंड, जनरल प्रोविडेंट फंड , मेडिकल इंश्योरेंस , प्रमोशन की सुविधा भी मुहैया होगी. यह सभी पद 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे जिन्हें बाद में रेगुलर किया जाएगा.

सभी शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर 21 अक्टूबर 2022 को ऑनलाइन ही दिए जाएंगे. एजेंसी द्वारा सभी चयनित उम्मीदवारों को जॉइनिंग आर्डर भारतीय डाक माध्यम द्वारा भेज दिए जाएंगे.

यह तमाम भर्ती प्रक्रिया दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी. सभी चयनित उम्मीदवारों की सूचना शिमला हिमाचल सरकार के संबंधित रोजगार कार्यालयों को प्रेषित कर दी जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है.

उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034 एवं एचआर अधिकारियों के मोबाइल नंबर 94181-39918, 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं.

The post नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर 554 पदों पर भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/recruitment-on-554-posts-in-himachal/feed/ 2