Private School In Himachal Pradesh | Best Schools in Himachal https://www.myhimachalnews.com/tag/private-school-in-himachal-pradesh/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Thu, 01 Sep 2022 18:43:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Private School In Himachal Pradesh | Best Schools in Himachal https://www.myhimachalnews.com/tag/private-school-in-himachal-pradesh/ 32 32 खुशखबरी : अध्यापकों को भी मिलेगी ग्रैच्युटी, छह हफ्तों में भुगतान करने के आदेश https://www.myhimachalnews.com/good-news-for-teachers-get-gratuity/ https://www.myhimachalnews.com/good-news-for-teachers-get-gratuity/#respond Thu, 01 Sep 2022 18:43:11 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2698 खुशखबरी आपको बता देगी निजी स्कूलों के अध्यापकों के लिए सुप्रीम कोर्ट से राहत भरा फैसला आया है। अब प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक (teachers of private schools) भी ग्रैच्युटी के हकदार होंगे। दरअसल सर्वाेच्च न्यायालय ने 2009 के कानून को बरकरार रखा है। हालांकि स्कूलों की ओर से दलील दी गई थी कि वह भुगतान […]

The post खुशखबरी : अध्यापकों को भी मिलेगी ग्रैच्युटी, छह हफ्तों में भुगतान करने के आदेश appeared first on Himachal News.

]]>

खुशखबरी आपको बता देगी निजी स्कूलों के अध्यापकों के लिए सुप्रीम कोर्ट से राहत भरा फैसला आया है। अब प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक (teachers of private schools) भी ग्रैच्युटी के हकदार होंगे। दरअसल सर्वाेच्च न्यायालय ने 2009 के कानून को बरकरार रखा है।

हालांकि स्कूलों की ओर से दलील दी गई थी कि वह भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं और उनकी वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन माननीय अदालत ने कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की दलील को खारिज कर दिया।

कानून के अनुसार प्राइवेट स्कूलों के अध्यापक भी ग्रैच्युटी के हकदार हैं और यह नियम वर्ष 1997 से लागू होगा। ऐसे में जो अध्यापक रिटायर हो चुके हैं, उन्हें भी ब्याज के साथ ग्रैच्युटी मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए बाकायदा समयसीमा भी रख दी है।

स्कूलों को रिटायर्ड हुए अध्यापकों (retired teachers) को छह हफ्तों के अंदर इसका भुगतान करना होगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इंडिपेंडेंट स्कूल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और अन्य प्राइवेट स्कूलों की ओर से दाखिल 20 से ज्यादा याचिकाओं को खारिज कर दिया है और आदेश दिया है कि प्राइवेट स्कूलों को पेमेंट ऑफ ग्रैच्युटी एक्ट, 2009 के तहत सभी कर्मचारियों ( teachers under the Payment of Gratuity Act, 2009 to private schools ), अध्यापकों को ब्याज के साथ छह हफ्ते के भीतर ग्रैच्युटी देनी होगी। ग्रैच्युटी से जुड़ा कानून वर्ष 1972 से लागू है।

हिमाचल में दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी कार, 3 युवकों की मौके पर ही मौत (CLICK HERE)

कानून के अनुसार यदि कोई कर्मचारी किसी संस्थान में लगातार पांच साल तक सेवा दे चुका है, तो इस्तीफे या रिटायर होने के बाद वह ग्रैच्युटी का हकदार होगा। यह कानून उन निजी स्कूलों पर भी लागू किए गए हैं, जिनमें कम से कम 10 कर्मचारी हैं।

वर्ष 2009 के संशोधन में इसे और स्पष्ट कर दिया गया था, लेकिन प्राइवेट स्कूल उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। बहरहाल, सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारियों के हक में फैसला लेते हुए बड़ी राहत प्रदान की है।

The post खुशखबरी : अध्यापकों को भी मिलेगी ग्रैच्युटी, छह हफ्तों में भुगतान करने के आदेश appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/good-news-for-teachers-get-gratuity/feed/ 0
स्कूलों में विद्यार्थियों को पीटने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-schools-teachers-students/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-schools-teachers-students/#respond Sat, 12 Mar 2022 06:21:32 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1762 Himachal Pradesh schools में Teachers अब students की पिटाई नहीं कर सकेंगे। Directorate of Higher Education ने सभी District Deputy Directors को पत्र जारी कर पिटाई करने पर रोक लगा दी है। विद्यार्थियों को शारीरिक प्रताड़ना देने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है। बड़ा फैसला : विद्यार्थियों से […]

The post स्कूलों में विद्यार्थियों को पीटने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई appeared first on Himachal News.

]]>
Himachal Pradesh schools में Teachers अब students की पिटाई नहीं कर सकेंगे। Directorate of Higher Education ने सभी District Deputy Directors को पत्र जारी कर पिटाई करने पर रोक लगा दी है। विद्यार्थियों को शारीरिक प्रताड़ना देने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।

बड़ा फैसला : विद्यार्थियों से ली जाएगी एक साल की कंप्यूटर फीस

उच्च शिक्षा निदेशक Dr. Amarjeet Kumar Sharma की ओर से जारी लिखित आदेशों में कहा गया है कि निदेशालय के पास विद्यार्थियों को प्रताड़ित की जाने की कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

इस पर संज्ञान लेते हुए सभी शिक्षकों को निर्देश दिए जाते हैं कि इस प्रकार के मामले दोबारा घटित नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में दोबारा न हो, इसे सुनिश्चित की जिम्मेवारी स्कूल प्रभारी की होगी। ऐसा होने पर प्रभारी की जिम्मेवारी तय की जाएगी।

The post स्कूलों में विद्यार्थियों को पीटने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-schools-teachers-students/feed/ 0