Salary of JE in PWD Himachal Pradesh Per Month https://www.myhimachalnews.com/tag/pwd-je-salary-in-hp/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Tue, 19 Jul 2022 19:50:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Salary of JE in PWD Himachal Pradesh Per Month https://www.myhimachalnews.com/tag/pwd-je-salary-in-hp/ 32 32 जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में अफसरशाही हावी, PWD अधिकारियों ने MTS की कवरेज से रोका https://www.myhimachalnews.com/pwd-multi-task-worker-recruitment-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/pwd-multi-task-worker-recruitment-himachal/#respond Tue, 19 Jul 2022 19:49:09 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2467 PWD Multi Task Worker Recruitment Himachal हिमाचल में मल्टी टास्क वर्कर भर्ती (Multi Task Worker Recruitment Himachal ) का विवादों से गहरा नाता लगता है। पहले जहां महिलाओं से सीमेंट की बोरी उठाने पर विपक्ष ने सवाल उठाए। वहीं अब इस भर्ती प्रक्रिया को कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों को पीडब्ल्यूडी (Multi Task Worker Recruitment […]

The post जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में अफसरशाही हावी, PWD अधिकारियों ने MTS की कवरेज से रोका appeared first on Himachal News.

]]>
PWD Multi Task Worker Recruitment Himachal

हिमाचल में मल्टी टास्क वर्कर भर्ती (Multi Task Worker Recruitment Himachal ) का विवादों से गहरा नाता लगता है। पहले जहां महिलाओं से सीमेंट की बोरी उठाने पर विपक्ष ने सवाल उठाए। वहीं अब इस भर्ती प्रक्रिया को कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों को पीडब्ल्यूडी (Multi Task Worker Recruitment PWD) के अधिकारियों ने रोक दिया। मामला सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के गृह क्षेत्र से सामने आया है। बता दें कि सीएम जयराम के सराज विधानसभा क्षेत्र (CM Jairam Saraj assembly constituency) के लोकनिर्माण विभाग (PWD) के कार्यालय में मंगलवार को मल्टी टास्क वर्कर के साक्षात्कार (Interview) लिए जा रहे थेए जिसको लेकर पात्र उम्मीदवारों में भर्ती को लेकर भारी उत्साह दिखा।

मल्टी टास्क वर्कर भर्ती प्रक्रिया में जब स्थानीय मीडियाकर्मी साक्षात्कार और लाइव कवरेज के लिए कार्यलय पहुंचे तो वहां पर लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता व ठेकेदार ने कवरेज करने और कोई भी खबर बनाने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि आप साक्षात्कार को लेकर कोई भी खबर नही बनाएंगे ना ही वीडियो बनेगी। यहां तक तक फोटोज लेने से भी रोक दिया गया। जब स्थानीय मीडिया कर्मियों ने अधिकारियों से इस बारे में पूछा तो सभी ने चुपी साध ली।

आपको यह भी बता दें कि जंजैहली में चल रही मल्टी टास्क वर्कर (interview of Multi Task Worker Janjehli) के साक्षात्कार में युवाओं और युवतियों में भारी जोश दिखाए विशेषकर युवतियां इसमें बढ़ चढ़ कर आगे आई हैं। मगर आज जब इस साक्षात्कार की कवरेज करने के लिए मीडिया के लोग (Media Person) कार्यलय आए तो उन्हें अधिशाषी अभियंता बलबीर सिंह और सहायक अभियंता अजय गुप्ता तथा एक अन्य ठेकेदार ने रोक दिया।

ताज्जुब का विषय यह है कि यह साक्षात्कार जो कि खुले में होने चाहिये थे, उसे हाल के अंदर किया जा रहा है। साथ ही कवरेज और फोटोग्राफी पर भी रोक लगा दी गई है। इस घटना से लोगों में खासा रोष है। लोगों का कहना है कि साक्षात्कार में पारदर्शिता होनी चाहिए। इस बारे में जब अधिशासी अभियंता बलबीर सिंह से मौके पर इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आप ना ही वीडियो व ना ही फोटोज ले सकते हैं और ना ही खबर बना सकते हैं।

The post जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में अफसरशाही हावी, PWD अधिकारियों ने MTS की कवरेज से रोका appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/pwd-multi-task-worker-recruitment-himachal/feed/ 0
हिमाचल कैबिनेट: PWD में होगी 5 हजार मल्टी पर्पज वर्करों की भर्ती, इन विभागों में भी होगी भर्ती https://www.myhimachalnews.com/himachal-pwd-multi-task-workers-recruitment/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-pwd-multi-task-workers-recruitment/#comments Fri, 08 Apr 2022 04:58:42 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1897 Himachal PWD multi Task workers recruitment हिमाचल में हुई सीएम जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Himachal Cabinet Meeting) में कई बड़े फैसलों पर मुहर लग गई है। कैबिनेट बैठक में लोक निर्माण विभाग (Himachal PWD) में सड़कों के रख-रखाव एवं अन्य सरकारी कार्यों के लिए 5000 मल्टी पर्पज वर्कर की भर्ती […]

The post हिमाचल कैबिनेट: PWD में होगी 5 हजार मल्टी पर्पज वर्करों की भर्ती, इन विभागों में भी होगी भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
Himachal PWD multi Task workers recruitment

हिमाचल में हुई सीएम जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Himachal Cabinet Meeting) में कई बड़े फैसलों पर मुहर लग गई है। कैबिनेट बैठक में लोक निर्माण विभाग (Himachal PWD) में सड़कों के रख-रखाव एवं अन्य सरकारी कार्यों के लिए 5000 मल्टी पर्पज वर्कर की भर्ती की जाएगी। इन कर्मचारियों की नियुक्ति 4500 रुपए मानदेय पर की जाएगी। कैबिनेट की बैठक में पीडब्ल्यूडी में पांच हजार मल्टी पर्पज वर्कर (Himachal Multi Purpose Worker) रखने की पॉलिसी को मंजूरी दी है। विभाग को कहा है कि इस पॉलिसी के अनुसार भर्ती की जाए। अब कैबिनेट की मंजूरी के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

हिमाचल 144 मेडिकल ऑफिसर के पद भरने को भी मिली मंजूरी

हिमाचल कैबिनेट ने भाषा संस्कृति विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 49 पद भरने को मंजूरी दी है। इनमें 14 पद सीधी भर्ती के आधार पर भरे जाएंगे। साथ ही 35 पद आउटसोर्स के आधार पर भरे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग में 144 मेडिकल ऑफिसर के पद अनुबंध आधार पर भरने को मंजूरी प्रदान की है। यह पद वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर भरे जाएंगे। भाषा संस्कृति विभाग में रिक्त पदों के चलते यह फैसला लिया है, ताकि विभाग का कार्य सुचारू चलता रहे। इसके अलावा हिमाचल में हायर और प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत रखे एसएमसी शिक्षकों (SMC teachers) को लेकर भी कैबिनेट में फैसला लिया है। इन शिक्षकों की सेवाएं वित्त वर्ष 2022-23 में जारी रखने को मंजूरी प्रदान की है।

हिमाचल में मंत्री और विधायक खुद भरेंगे अपना इनकम टैक्स

हिमाचल में अब मंत्री और विधायक अपना इनकम टैक्स (Income Tax) खुद देंगे। कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर फैसला लिया है। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एक्ट में संशोधन करने का फैसला लिया है। मंत्रियों और विधायकों के इनकम टैक्स को लेकर एक्ट में संशोधन कर इसे आगामी विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा। कैबिनेट ने मंत्रियों के वेतन और भत्ते (हिमाचल प्रदेश) अधिनियमए 2000, हिमाचल प्रदेश विधान सभा (सदस्यों के भत्ते और पेंशन) अधिनियम, 1971 की धारा 11-ए की धारा 12 को हटाने के लिए एक अध्यादेश जारी करने का भी निर्णय लिया। आयकर जो वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा भुगतान किया जा रहा है और अब व्यक्तिगत सदस्यों द्वारा भुगतान किया जाएगा।

इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए उप विकास खंड उदयपुर लाहुल स्पीति को विकास खंड में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है। गुरुवार को यहां हुई हिमाचल कैबिनेट बैठक में राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मुख्यमंत्री मोबाइल क्लिनिक शुरू करने की स्वीकृति दी गई। इन मोबाइल क्लीनिकों में दूर-दराज के क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं तक कम पहुंच वाले लोगों के लिए एक सामान्य चिकित्सक/ विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा दवा के वितरण, बुनियादी प्रयोगशाला सेवाओं, टीकाकरण सुविधाओं और प्रक्रियाओं सहित परीक्षण, परामर्श, नुस्खे की सुविधाएं होंगी। यह ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और कवरेज में सुधार लाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

नए हिमाचल प्रदेश (संशोधित वेतन) नियम-2022 आने के बाद से कांस्टेबलों को काल्पनिक आधार पर उच्च पूर्व संशोधित वेतन बैंड और ग्रेड वेतन की अनुमति देकर 2015 और 2016 में नियुक्त पुलिस कांस्टेबलों की श्रेणियों को उच्च वेतन संरचना प्रदान करने का निर्णय लिया गया। 1 जनवरी, 2022 को 1 जनवरी, 2016 से प्रभावी। कांस्टेबलों के पास अब वेतन निर्धारण के प्रासंगिक कारक के तहत वेतन निर्धारण का विकल्प है और वेतन के बकाया का भुगतान संशोधित नियमों के तहत उनके विकल्पों पर निर्भर करेगा।

कैबिनेट ने पात्र श्रेणियों का अधिकतम कवरेज सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना-2022 में संशोधन को भी अपनी मंजूरी दी। निर्णय लिया गया कि महिलाओं और विकलांगों को मिलने वाला अनुदान 35 प्रतिशत और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को मिलने वाला अनुदान 30 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा उन्नत डायरी विकास परियोजना के तहत प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में भैंस की न्यूनतम इकाई और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में न्यूनतम 5 गाय/5 भैंस को शामिल करने की स्वीकृति दी गई है. इस गतिविधि के तहत पशुओं की खरीद के लिए अनुदान भी स्वीकृत किया गया है।

The post हिमाचल कैबिनेट: PWD में होगी 5 हजार मल्टी पर्पज वर्करों की भर्ती, इन विभागों में भी होगी भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-pwd-multi-task-workers-recruitment/feed/ 1