rajgarh himachal pradesh weather today | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/rajgarh-himachal-pradesh-weather-today/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Mon, 12 Aug 2024 04:08:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png rajgarh himachal pradesh weather today | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/rajgarh-himachal-pradesh-weather-today/ 32 32 लांस नायक प्रवीण शर्मा 28 साल की उम्र में हो गया शहीद, 2 महीने बाद थी शादी https://www.myhimachalnews.com/lance-naik-praveen-sharma-rajgarh-sirmaur/ https://www.myhimachalnews.com/lance-naik-praveen-sharma-rajgarh-sirmaur/#respond Mon, 12 Aug 2024 04:08:03 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7731 जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बलिदान हुए सिरमौर जिला के विकास खंड राजगढ़ की पंचायत हाब्बन के उपरला पालू निवासी लांस नायक प्रवीण शर्मा (28) माता-पिता के इकलौते बेटे व दो बहनों के इकलौते भाई थे। परिवार में मातम पसरा है। जो आंखें बेटे के सिर पर सेहरा सजा देखना चाहती थीं, वह अब पथराई हुई […]

The post लांस नायक प्रवीण शर्मा 28 साल की उम्र में हो गया शहीद, 2 महीने बाद थी शादी appeared first on Himachal News.

]]>
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बलिदान हुए सिरमौर जिला के विकास खंड राजगढ़ की पंचायत हाब्बन के उपरला पालू निवासी लांस नायक प्रवीण शर्मा (28) माता-पिता के इकलौते बेटे व दो बहनों के इकलौते भाई थे। परिवार में मातम पसरा है। जो आंखें बेटे के सिर पर सेहरा सजा देखना चाहती थीं, वह अब पथराई हुई हैं। प्रवीण के परिजनों ने सपना देखा था कि अक्तूबर माह में उनका बेटा सेहरा बांधकर जाएगा और दुल्हन घर लाएगा, लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था।

प्रवीण जब भी छुट्टी पर घर आते तो परिवार उन्हें शादी के लिए कहता, लेकिन किसी न किसी बहाने से वह शादी से इनकार कर देते थे। वह हर बार कहते थे-अभी नहीं, बाद में करूंगा शादी। लेकिन इस बार जब वह जुलाई माह में छुट्टी पर घर आए तो माता-पिता ने उसका रिश्ता पक्का कर दिया था और अक्तूबर में शादी तय हुई थी। प्रवीण शर्मा व उसकी माता रेखा शर्मा, पिता राजेश शर्मा, दादी चंपा शर्मा और उसकी दो विवाहित बहनों पूजा व आरती ने विवाह की तैयारियां भी शुरू कर दी थीं।

इकलौते बेटे के विवाह को लेकर परिजनों ने जो सपने संजोए थे, वह काल के क्रूर पंजों ने चकनाचूर कर दिए। खुशियां आने से पहले ही घर, गांव व समूचे क्षेत्र में मातम पसर गया है। परिजन पार्थिव देह आने के इंतजार में टकटकी लगाए बैठा है। उधर, शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने प्रवीण शर्मा के बलिदान पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोकसंतप्त परिजनों से संवेदना जताई। वह सदन के चलते अभी दिल्ली में हैं, लेकिन वह जल्द ही शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देंगे।

शादी से पहले देखा था घर का सपनालांस नायक प्रवीण ने सेना में भर्ती होने के बाद अपने पैतृक गांव में शानदार घर बनाने का सपना देखा था। उसे पूरा भी किया। घर बन जाने के बाद शादी का निर्णय लिया। वह जुलाई में घर आए थे, तब उनकी सगाई हो गई थी। जिस घर में दुल्हन लाने की खुशियां के सपने देखे गए थे, उस घर में उनकी पार्थिव देह तिरंगे में लिपटी आएगी, ऐसा किसी ने सोचा न था।

The post लांस नायक प्रवीण शर्मा 28 साल की उम्र में हो गया शहीद, 2 महीने बाद थी शादी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/lance-naik-praveen-sharma-rajgarh-sirmaur/feed/ 0
हिमाचल में 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, फ्लैश फ्लड का अलर्ट https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-warning-in-himachal-2/ https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-warning-in-himachal-2/#respond Tue, 06 Aug 2024 09:27:34 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7716 ताज़ा खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अभी तीन दिन तक भारी बारिश होने की चेतावनी है। बता दें कि कई दिनों की भारी बारिश के कारण जलप्रलय की स्थिति पैदा हो गई है। प्रदेश में जगह-जगह अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और 87 अन्य सड़कें बंद हो गई हैं। […]

The post हिमाचल में 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, फ्लैश फ्लड का अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
ताज़ा खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अभी तीन दिन तक भारी बारिश होने की चेतावनी है। बता दें कि कई दिनों की भारी बारिश के कारण जलप्रलय की स्थिति पैदा हो गई है। प्रदेश में जगह-जगह अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और 87 अन्य सड़कें बंद हो गई हैं।

आपको बता दे की मौसम विभाग ने 7 और 8 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अगले 24 घंटों में कांगड़ा, शिमला, किन्नौर, चंबा, मंडी, कुल्लू और सिरमौर जिलों के कुछ इलाकों में फ्लैश फ्लड अलर्ट जारी किया गया है। मौमस विभाग के अनुसार राज्य में अगले एक सप्ताह तक भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान है।

चंद्रभाग नदी का जलस्तर बढ़ा : हिमाचल पुलिस

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के चलते चंद्रभाग नदी का जल स्तर बढ़ गया है। लाहौल और स्पीति जिले में दो जगहों पर अचानक बाढ़ आ गई और जिंग जिंगबार के पास मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर पानी और मलबा आ गया। इसके चलते दारचा और सरचू पुलिस चेक पोस्ट पर अगले आदेश तक यातायात रोक दिया गया।

The post हिमाचल में 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, फ्लैश फ्लड का अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-warning-in-himachal-2/feed/ 0
Himachal Weather : हिमाचल में 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट https://www.myhimachalnews.com/himachal-weather-heavy-rain-alert-for-4-days-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-weather-heavy-rain-alert-for-4-days-in-himachal/#respond Wed, 17 Jul 2024 11:14:23 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7682 हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। शिमला में भी आज सुबह कोहरा छाया हुआ थी . ऊना में बुधवार रात करीब 12 बजे झमाझम बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है । बुधवार सुबह भी […]

The post Himachal Weather : हिमाचल में 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। शिमला में भी आज सुबह कोहरा छाया हुआ थी . ऊना में बुधवार रात करीब 12 बजे झमाझम बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है । बुधवार सुबह भी भारी उमस से जनजीवन प्रभावित रहा।

लेकिन दोपहर होते ही बारिश शुरू हुई, जिससे करीब 15 दिन का सूखा खत्म हुआ। लोगों ने भी बाहर निकलकर कई दिन बाद हुई बारिश का आनंद लिया। वहीं कृषि के लिहाज से भी यह बारिश किसी वरदान के कम नहीं मानी जा रही। गैर सिंचित इलाकों में मक्की की बिजाई के बाद से बारिश नहीं हुई। बुधवार को बारिश होने से फसलों की वृद्धि में भी तेजी आएगी।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कई भागों में 18 से 21 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार राज्य के कई भागों में 23 जुलाई तक बारिश जारी रहने की संभावना है।

पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी

हिमाचल ट्रैफिक टूरिस्ट रेलवे पुलिस शिमला ने बरसात में पर्यटकों को पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी है। पुलिस के अनुसार बरसात के चलते कुल्लू, मनाली, रोहतांग जाने वाली सड़कों में धुंध, जगह-जगह भूस्खलन से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

कहां कितनी बारिश हुई

बीती रात को ओलिंडा में 94.6, श्रीनयना देवी 44.8, बैजनाथ 32.0, रायपुर मैदान 20.0, धर्मशाला 14.4, कांगड़ा 13.8, ब्राह्मणी 11.2, नाहन 10.0 व मंडी में 8.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

The post Himachal Weather : हिमाचल में 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-weather-heavy-rain-alert-for-4-days-in-himachal/feed/ 0
Himachal Weather : हिमाचल में भारी वर्षा की चेतावनी, 17 तक रहेगा येलो अलर्ट https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-warning-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-warning-in-himachal/#respond Fri, 12 Jul 2024 05:45:07 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7663 हिमाचल में मानसून कमजोर (Monsoon in Himachal) पड़ गया है। गुरुवार को मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर यैलो बारिश की चेतावनी के बावजूद केवल राजधानी शिमला, धर्मशाला, कांगड़ा, डलहौजी, कसौली और सैंज में बारिश हुई, जबकि अन्य स्थानों पर मौसम साफ रहा। मौसम के साफ रहने के कारण 8 शहरों का […]

The post Himachal Weather : हिमाचल में भारी वर्षा की चेतावनी, 17 तक रहेगा येलो अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल में मानसून कमजोर (Monsoon in Himachal) पड़ गया है। गुरुवार को मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर यैलो बारिश की चेतावनी के बावजूद केवल राजधानी शिमला, धर्मशाला, कांगड़ा, डलहौजी, कसौली और सैंज में बारिश हुई, जबकि अन्य स्थानों पर मौसम साफ रहा।

मौसम के साफ रहने के कारण 8 शहरों का तापमान 35 डिग्री के पार चला गया है, जिससे लोग उमस भरी गर्मी झेलने को लाचार हो गए हैं। ऊना में अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा जबकि राजधानी शिमला में 25.9 डिग्री रहा है। इसके अलावा भुंतर में 35.6, मंडी में 35, बिलासपुर में 36.3, हमीरपुर में 35.1, धौलाकुंआ में 35.1, बजौरा में 35 डिग्री तापमान रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार व शनिवार को मैदानी व मध्य पर्वतीय इलाकों में अनेक स्थानों जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है जबकि उसके बाद फिर से मानसून थोड़ा हल्का पड़ जाएगा।

अब तक सामान्य वर्षा, कई जगह नुक्सान तो कहीं अभी राहत

हिमाचल में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य वर्षा रिकार्ड हुई है। कुछ स्थानों पर बारिश ने कहर भी बरपाया है जबकि कुछ इलाकों में अभी तक राहत है। प्रदेश में मानसून ने बीते 27 जून को दस्तक दी है और बीते दो सप्ताह में विभिन्न घटनाओं में 49 लोगों की जान गई है, जबकि 2 लापता हैं। इसके अलावा 71 लोग चोटिल हुए हैं। कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 11, सोलन में 7, कुल्लू में 6, बिलासपुर में 5, मंडी में 6, ऊना में 4, सिरमौर में 3, चम्बा व किन्नौर में 2-2 और हमीरपुर व शिमला में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। अभी तक राज्य में भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है। 27 जून से 11 जुलाई तक 175.78 करोड़ का नुक्सान हो चुका है।

The post Himachal Weather : हिमाचल में भारी वर्षा की चेतावनी, 17 तक रहेगा येलो अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-warning-in-himachal/feed/ 0
Himachal Weather : हिमाचल में 8 जुलाई तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी https://www.myhimachalnews.com/himachal-weather-heavy-rain-alert-issued-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-weather-heavy-rain-alert-issued-in-himachal/#respond Tue, 02 Jul 2024 18:24:46 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7625 ताज़ा खबर के अनुसार हिमाचल में आगामी दिनों में मानसून खूब बरसेगा। प्रदेश में लगभग एक हफ्ते तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने 8 जुुलाई तक भारी वर्षा व वज्रपात का यैलो अलर्ट जारी किया है। वहीं […]

The post Himachal Weather : हिमाचल में 8 जुलाई तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी appeared first on Himachal News.

]]>
ताज़ा खबर के अनुसार हिमाचल में आगामी दिनों में मानसून खूब बरसेगा। प्रदेश में लगभग एक हफ्ते तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने 8 जुुलाई तक भारी वर्षा व वज्रपात का यैलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं विभाग ने हिमाचल आने वाले पर्यटकों को भूस्खलन संभावित इलाकों और नदी-नालों के समीप न जाने की हिदायत दी है। हिमाचल में सोमवार रात को जमकर बारिश हुई, हालांकि मंगलवार को धर्मशाला और नाहन को छोड़कर अन्य हिस्सों में मौसम साफ बना रहा। वहीं शिमला में दिनभर धुंध छाई रही। इसके अतिरिक्त बीते 24 घंटों में आरएल बीबीएमबी में सर्वाधिक 77 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

तापमान में हुई हल्की गिरावट

प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने से मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शिमला में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। इसी तरह सुंदरनगर में 32.5 डिग्री, भुंतर में 36.4 डिग्री, कल्पा में 24.9 डिग्री, धर्मशाला में 28.5 डिग्री, ऊना में 35.6 डिग्री, नाहन में 27 डिग्री, सोलन में 27.5 डिग्री, मनाली में 28.2 डिग्री, कांगड़ा में 32.9 डिग्री, मंडी में 31.8 डिग्री, बिलासपुर में 33.9 डिग्री, हमीरपुर में 32.5 डिग्री, चम्बा में 36.3 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 26.2 डिग्री, कुफरी में 21.4 डिग्री, नारकंडा में 19 डिग्री, भरमौर में 31.2 डिग्री और रिकांगपिओ में तापमान 30.2 डिग्री सैल्सियस रहा।

क्या कहते हैं मौसम विभाग के निदेशक

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौसम 8 जुलाई तक खराब बना रहेगा। इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है। कई हिस्सों में तेज हवाओं के चलने की आशंका है।

हिमाचल में बारिश शुरू होते ही भूस्खलन से सड़कें बंद

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार मंगलवार शाम तक राज्य में भूस्खलन से 6 सड़कें बंद हैं। इनमें मंडी जिला में 5 और कांगड़ा जिला में एक सड़क अवरुद्ध है। मंडी जिला के करसोग उपमंडल में 3 और सुंदरनगर व बालीचौकी में एक-एक सड़क बंद है।

कांगड़ा जिला के इंदौरा उपमंडल में भी एक सड़क पर आवागमन ठप्प है। वहीं आसमानी बिजली गिरने की वजह से चम्बा जिला में 3 ट्रांसफार्मर बंद हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आगामी 24 घंटे में सड़कें खोल दी जाएंगी वहीं बिजली आपूर्ति भी बहाल कर दी जाएगी।

The post Himachal Weather : हिमाचल में 8 जुलाई तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-weather-heavy-rain-alert-issued-in-himachal/feed/ 0
हिमाचल में फिर से बारिश-बर्फबारी और अंधड़ चलने की संभावना https://www.myhimachalnews.com/weather-condition-in-himachal-rain-snowfall-and-thunderstorm-again/ https://www.myhimachalnews.com/weather-condition-in-himachal-rain-snowfall-and-thunderstorm-again/#respond Thu, 02 May 2024 12:00:12 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7183 हिमाचल में मौसम का हाल हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम के फिर बिगड़ने के आसार हैं। आज राजधानी शिमला सहित पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है। आपको बता दे की मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के अनुसार 3 मई से राज्य के कई भागों में मौसम खराब […]

The post हिमाचल में फिर से बारिश-बर्फबारी और अंधड़ चलने की संभावना appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल में मौसम का हाल

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम के फिर बिगड़ने के आसार हैं। आज राजधानी शिमला सहित पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है।

आपको बता दे की मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के अनुसार 3 मई से राज्य के कई भागों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। 4 व 5 मई को मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में बारिश की संभावना है। चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है।

जानकारी के अनुसार चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर व किन्नौर जिले के कई भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 6 मई से मैदानी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर 8 मई तक मौसम खराब बना रह सकता है।

The post हिमाचल में फिर से बारिश-बर्फबारी और अंधड़ चलने की संभावना appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/weather-condition-in-himachal-rain-snowfall-and-thunderstorm-again/feed/ 0
हिमाचल में मौसम फिर बदलेगा, 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है https://www.myhimachalnews.com/weather-in-himachal-rain-hailstorm-thunder-again/ https://www.myhimachalnews.com/weather-in-himachal-rain-hailstorm-thunder-again/#respond Thu, 11 Apr 2024 18:04:56 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7043 हिमाचल में मौसम फिर(weather in Himachal) बदलेगा. मौसम विभाग ने 13 से 16 अप्रैल तक हिमाचल में बारिश, ओलावृष्टि, गरज और बिजली कड़कने की चेतावनी दी है। इस अवधि के दौरान, राज्य के मैदानी इलाकों और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों के लिए यैलो और ऑरैंज चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 और 14 […]

The post हिमाचल में मौसम फिर बदलेगा, 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल में मौसम फिर(weather in Himachal) बदलेगा. मौसम विभाग ने 13 से 16 अप्रैल तक हिमाचल में बारिश, ओलावृष्टि, गरज और बिजली कड़कने की चेतावनी दी है। इस अवधि के दौरान, राज्य के मैदानी इलाकों और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों के लिए यैलो और ऑरैंज चेतावनी दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 और 14 अप्रैल को 9 जिलों शिमला, सोलन, कुल्लू, सिरमौर, चम्बा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के लिए ऑरैंज अलर्ट जारी किया है। इन 2 दिनों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। 12, 15 व 16 अप्रैल के लिए यैलो अलर्ट जारी हुआ है। इस अवधि में राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है।

मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों के लिए यैलो अलर्ट रहेगा

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मैदानी व पहाड़ी इलाकों में अनेक स्थानों पर आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों के लिए यैलो अलर्ट रहेगा। उन्होंने 13 और 14 अप्रैल को ऑरैंज अलर्ट के चलते लोगों व प्रदेश का रुख करने वाले सैलानियों को सावधान रहने की हिदायत दी है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में बर्फबारी होने का अनुमान है।

किसानों को सताने लगी फसलों के खराब होने की चिंता

मौसम का मिजाज बिगड़ने की आशंका से किसानों को गेहूं की फसल, सेब व अन्य फलों-सब्जियों के नुक्सान का डर सताने लगा है। किसानों-बागवानों को सबसे अधिक डर ओलावृष्टि को लेकर लग रहा है। पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि से सेब की फ्लावरिंग को नुक्सान होता है तो मैदानों में गेहूं की खड़ी व कटी फसल बर्बाद हो जाती है। मैदानी क्षेत्रों में गेहूं की फसल लगभग तैयार हो गई है और किसान अब इसे काटने की तैयारी में हैं।

The post हिमाचल में मौसम फिर बदलेगा, 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/weather-in-himachal-rain-hailstorm-thunder-again/feed/ 0
बेकाबू होकर नदी में गिरी दो भाइयों की कार एक की दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/car-accident-neripul-sanaura-road/ https://www.myhimachalnews.com/car-accident-neripul-sanaura-road/#respond Sat, 30 Mar 2024 17:18:06 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6943 सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ (Rajgarh of Sirmaur district) के तहत उपतहसील पझौता की नेरीपुल-सनौरा सड़क (car accident Neripul-Sanaura road) पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत जबकि एक के घायल होने का सामाचार है। ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार एक आल्टो कार डिब्बर से शिलाबाग की तरफ आ […]

The post बेकाबू होकर नदी में गिरी दो भाइयों की कार एक की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ (Rajgarh of Sirmaur district) के तहत उपतहसील पझौता की नेरीपुल-सनौरा सड़क (car accident Neripul-Sanaura road) पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत जबकि एक के घायल होने का सामाचार है।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार एक आल्टो कार डिब्बर से शिलाबाग की तरफ आ रही थी कि अचानक ढ़लेया नामक स्थान पर बेकाबू होकर गिरि नदी में जा गिरी। हादसे के समय कार में 2 सगे भाई सुशील (27) पुत्र खजान सिंह व अनिल (30) पुत्र खजान सिंह गांव डिब्बर सवार थे।

आपको बता दे की हादसे में सुशील की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। अनिल कुमार को जिला अस्पताल सोलन ले जाया गया है। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ओम प्रकाश ने मृतक के परिजनों को 25000 रुपए की फौरी सहायता प्रदान की है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

The post बेकाबू होकर नदी में गिरी दो भाइयों की कार एक की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/car-accident-neripul-sanaura-road/feed/ 0
धौलाधार में सीजन की पहली बर्फबारी, सुबह-शाम मौसम ठंडा होने से लोग गर्म कपड़ों में लिपटे, बारिश की आशंका https://www.myhimachalnews.com/first-snowfall-of-the-season-in-dhauladhar-bharmour-chamba/ https://www.myhimachalnews.com/first-snowfall-of-the-season-in-dhauladhar-bharmour-chamba/#respond Wed, 06 Sep 2023 05:52:50 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5873 धौलाधार की पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी (First snowfall of the season on Dhauladhar) से ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम ठंडा हो गया है. ऐसे में लोग सुबह-शाम ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की सुबह तक बारिश जारी रही. मौसम की […]

The post धौलाधार में सीजन की पहली बर्फबारी, सुबह-शाम मौसम ठंडा होने से लोग गर्म कपड़ों में लिपटे, बारिश की आशंका appeared first on Himachal News.

]]>
धौलाधार की पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी (First snowfall of the season on Dhauladhar) से ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम ठंडा हो गया है. ऐसे में लोग सुबह-शाम ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की सुबह तक बारिश जारी रही. मौसम की भयावहता देख लोग सहम गये. दोपहर बाद मौसम साफ होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। धौलाधार की पहाड़ियों पर बर्फबारी (Snowfall on the hills of Dhauladhar) के कारण ठंड बढ़ने लगी है.

चंबा के भरमौर में भी पहाड़ों पर खूब बर्फबारी

धौलाधार रेंज के अलावा चंबा के भरमौर में भी पहाड़ों पर खूब बर्फबारी (Dhauladhar range Snowfall on the mountains in Bharmour of Chamba) हुई है. वीडियो और तस्वीरों में दिख रहा है कि धौलाधार की चोटियां पूरी तरह से सफेद हो गई हैं. गौरतलब है कि हिमाचल में 15 सितंबर के बाद सर्दी शुरू हो जाती है. इस साल हिमाचल प्रदेश (Weather Himachal Pradesh) में मौसम के अद्भुत रंग देखने को मिल रहे हैं. अभी सर्दी शुरू भी नहीं हुई है और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है।

हिमाचल प्रदेश में मानसून अब धीमा हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। हालांकि बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन उसके बाद मौसम पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद है. प्रदेश में 11 सितंबर तक धूप खिलने के आसार हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार धूप खिलने से प्रदेश में पारा फिर से चढ़ने लगा है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान ऊना में 36.8 डिग्री सेल्सियस और बिलासपुर में 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राजधानी शिमला में भी दिन के समय तेज धूप खिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 सितंबर तक मानसून की विदाई हो जाएगी.

The post धौलाधार में सीजन की पहली बर्फबारी, सुबह-शाम मौसम ठंडा होने से लोग गर्म कपड़ों में लिपटे, बारिश की आशंका appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/first-snowfall-of-the-season-in-dhauladhar-bharmour-chamba/feed/ 0
Himachal Weather Live Update : हिमाचल में बादल फटने और भूस्खलन से 51 की मौत, CM सुक्खू की आपात बैठक https://www.myhimachalnews.com/himachal-shimla-weather-and-landslide-live-news-in-hindi/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-shimla-weather-and-landslide-live-news-in-hindi/#respond Mon, 14 Aug 2023 11:37:33 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5455 Himachal Shimla Weather and Landslide Live News in Hindi: हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच भारी बारिश से तबाही का दौर जारी है। राज्य जगह-जगह बादल फटने व भूस्खलन से अब तक 37 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लापता हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, आपदा के कारण राज्य में […]

The post Himachal Weather Live Update : हिमाचल में बादल फटने और भूस्खलन से 51 की मौत, CM सुक्खू की आपात बैठक appeared first on Himachal News.

]]>
Himachal Shimla Weather and Landslide Live News in Hindi: हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच भारी बारिश से तबाही का दौर जारी है। राज्य जगह-जगह बादल फटने व भूस्खलन से अब तक 37 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लापता हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, आपदा के कारण राज्य में 752 सड़कें बंद हैं। कालका-शिमला रेल मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

लाइव अपडेट

बादल फटने और भूस्खलन (cloudburst and landslides hIMACHAL ) से अब तक 51 लोगों की मौत

जगह-जगह बादल फटने और भूस्खलन से अब 51 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 30 लोग मलबे में दबने और बहने से लापता हैं। मंडी जिले में 18, राजधानी शिमला में 14, सोलन में 11, कांगड़ा-हमीरपुर में 3-3, चंबा और सिरमौर में 1-1 लोगों की जान गई है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मौत पर जताया दुख

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से हो रहे नुकसान पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने लोगों से आपदा में सतर्क और सुरक्षित रहने का आग्रह किया हैं। उन्होंने मंडी, शिमला और दूसरे स्थानों में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन से हुई दर्दनाक मौतों पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों से संवेदना प्रकट की हैं।

प्रतिभा ने शिमला के समरहिल में मंदिर के भूस्खलन (landslide of the temple in Summerhill, Shimla) से श्रद्धालुओं की दबने से हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना भगवान से की हैं। उन्होंने फागली, सायरीघाट, अर्की समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुए जानमाल और दर्दनाक मौतों पर भी गहरा दुख प्रकट किया है।

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि प्रदेश में भारी बारिश तथा बाढ़ के कारण हुए भारी नुकसान के दृष्टिगत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह समारोह केवल सेरेमोनियल होगें। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण प्रदेश में जानमाल की भारी क्षति हुई है। प्रदेश सरकार आपदा की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है। मुख्यमंत्री ने आज इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला का दौरा भी किया। शिमला शहर के विभिन्न स्थानों में भूस्खलन से घायल हुए लोगों का कुशलक्षेम पूछा और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

शिमला के फागली में पांच की मौत और आठ घायल

शिमला के फागली में भूस्खलन और पेड़ गिरने के कारण पांच लोगों की मौत हुई है। आठ लोग घायल हुए हैं। आपदा प्रभावित लोगों को संस्कृत कॉलेज फागली में ठहराया गया है।

राजभवन में 15 अगस्त पर नहीं होगा एट होम कार्यक्रम

प्रदेश में भारी बारिश से हुए जानमाल के नुकसान के दृष्टिगत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित किए जाने वाले एट होम कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भूस्खलन के चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में हुई लोगों की मौत के चलते यह फैसला लिया है।

Himachal Shimla Weather and Landslide Live News in Hindi
Himachal Shimla Weather and Landslide Live News in Hindi

सीएम सुक्खू ने आपात बैठक बुलाई (CM Sukhu called an emergency meeting)

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आपात बैठक बुलाई है। शिमला स्थित सचिवालय में बैठक हो रही है। बैठक में प्रदेशभर में भारी बारिश से हुई तबाही को देखते हुए बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

समरहिल में एक और शव बरामद (Another body found in Summerhill)

शिमला के समरहिल (Summerhill, Shimla) में पेड़ के नीचे से एक और शव को निकाला गया है। राजधानी शिमला में मृतकों की संख्या 14 हो गई है। प्रदेश में अब तक 38 की मौत हो गई है।

आज भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। हालांकि, सुबह जारी हुए मौसम बुलेटिन में ऑरेंज अलर्ट था। लेकिन, दोपहर बाद इसे रेड कर दिया। 15 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कई भागों में 20 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

अब 36 लोगों की मौत हो चुकी

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश के रेड अलर्ट के बीच राज्य में जगह-जगह बादल फटने और भूस्खलन से अब 37 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 30 लोगों की मलबे में दबने होने की आशंका है। राजधानी शिमला में 13, सोलन में 10, हमीरपुर में 3, मंडी में 7, कांगड़ा में 2, चंबा और सिरमौर में 1-1 लोगों की जान गई है। शिमला, सोलन, कांगड़ा में एक-एक और मंडी में दो जगह बादल फटे हैं। शिमला में 15, मंडी में आठ और सिरमौर में एक लापता है। कई ऐसे इलाके हैं जहां कितना नुकसान हुआ है, कितने लोगों की जान चली गई इसकी जानकारी ही नहीं मिल पाई है। प्रदेश सरकार ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। केवल रस्मी तौर पर ही तिरंगा फहराएंगे।

The post Himachal Weather Live Update : हिमाचल में बादल फटने और भूस्खलन से 51 की मौत, CM सुक्खू की आपात बैठक appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-shimla-weather-and-landslide-live-news-in-hindi/feed/ 0