Recruitment of pre-primary teacher Himachal | Apply Now!!! https://www.myhimachalnews.com/tag/recruitment-of-pre-primary-teacher-himachal/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Thu, 07 Nov 2024 06:48:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Recruitment of pre-primary teacher Himachal | Apply Now!!! https://www.myhimachalnews.com/tag/recruitment-of-pre-primary-teacher-himachal/ 32 32 हिमाचल में प्री प्राइमरी में 6,200 शिक्षकों की भर्ती https://www.myhimachalnews.com/recruitment-teachers-in-pre-primary-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/recruitment-teachers-in-pre-primary-in-himachal/#respond Thu, 07 Nov 2024 06:48:53 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7901 हिमाचल शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बुधवार को राज्य सचिवालय में विभागीय कामकाज की समीक्षा करते हुए प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। प्रदेश में 6200 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन के माध्यम से यह भर्तियां की जानी हैं। आपको बता दे की कॉरपोरेशन ने प्रारंभिक […]

The post हिमाचल में प्री प्राइमरी में 6,200 शिक्षकों की भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बुधवार को राज्य सचिवालय में विभागीय कामकाज की समीक्षा करते हुए प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। प्रदेश में 6200 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन के माध्यम से यह भर्तियां की जानी हैं।

आपको बता दे की कॉरपोरेशन ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय से भर्ती से संबंधित कुछ जानकारियां मांगी हैं। शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को सभी आपत्तियां दूर करने सहित जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।

उर्दू के 70 और पंजाबी विषय के 34 शिक्षकों की भर्ती

समीक्षा बैठक के दौरान एससीईआरटी सोलन और जिला डाइट में शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर भी मंथन हुआ। शिक्षा मंत्री ने नियुक्तियों से संबंधित एसओपी जल्द बनाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उर्दू के 70 और पंजाबी विषय के 34 शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला लिया गया। यह प्रस्ताव अब कैबिनेट बैठक की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने शैक्षणिक भ्रमण पर विदेश जाने वाले शिक्षकों की सूची भी जल्द बनाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला मंडी के धर्मपुर में निर्माणाधीन अटल आर्दश विद्यालय को भी जल्द तैयार करने को कहा गया। इसके अलावा राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों के निर्माण पर भी चर्चा हुई।

कम विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूल अगले वर्ष होंगे मर्ज

प्रदेश में कम विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूल अगले वर्ष ही मर्ज किए जाएंगे। बुधवार को हुई बैठक में कम विद्यार्थियों की संख्या वाले प्राइमरी, मिडल, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को लेकर चर्चा की गई। शिक्षा मंत्री ने सभी अधिकारियों को अब शैक्षणिक सत्र की समाप्ति को देखते हुए स्कूल मर्ज नहीं करने को कहा।

The post हिमाचल में प्री प्राइमरी में 6,200 शिक्षकों की भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/recruitment-teachers-in-pre-primary-in-himachal/feed/ 0
NTT को मंजूरी, अभी भर्ती नहीं, चुनाव आचार संहिता बढ़ाएगी प्रशिक्षुओं का इंतजार https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-pre-primary-teacher-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-pre-primary-teacher-himachal/#comments Sat, 24 Sep 2022 06:58:24 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2840 Recruitment of pre primary teacher Himachal हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने भले ही प्री-प्राइमरी की भर्ती को मंजूरी दे दी है, लेकिन उसके बाद भी चुनाव से पहले ये भर्तियां नहीं हो सकेंगी। Even though the cabinet of Himachal Pradesh government has approved the recruitment of pre-primary, but even after that these recruitments will […]

The post NTT को मंजूरी, अभी भर्ती नहीं, चुनाव आचार संहिता बढ़ाएगी प्रशिक्षुओं का इंतजार appeared first on Himachal News.

]]>
Recruitment of pre primary teacher Himachal

हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने भले ही प्री-प्राइमरी की भर्ती को मंजूरी दे दी है, लेकिन उसके बाद भी चुनाव से पहले ये भर्तियां नहीं हो सकेंगी। Even though the cabinet of Himachal Pradesh government has approved the recruitment of pre-primary, but even after that these recruitments will not be done before the elections.

कारण यह कि भर्ती के लिए अपनाई जाने वाली प्रकिया में अभी समय लगेगा। हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम को भर्ती का जिम्मा दिया गया है और भर्ती के लिए अपनाई जाने वाली प्रकिया में अभी समय लगेगा।

आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरी पक्की (CLICK HERE)

हिमाचल प्रदेश में कितनी ऐसी महिलाएं है, जिनका डिप्लोमा एक या दो साल का है।

इसके साथ ही इन्हें ब्रिज कोर्स या शॉट टर्म कोर्स कैसे करवाया जाएगा, यह भी तय होना है। ऐसे में साफ है कि 10 अक्तूबर तक प्रदेश में यदि चुनाव आचार सहिंता लगती है, तो स्कूलों में प्री-प्राइमरी पदों ( recruitment on pre-primary posts in Himachal ) पर उसके बाद ही भर्तियां होंगी।

लंबे समय से एनटीटी प्रशिक्षु स्कूलों में भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी इन्हें स्कूलों में भर्ती के लिए इंतजार करना होगा। हालांकि इसमें कैबिनेट ने यह तय कर दिया है कि

प्री-प्राइमरी शिक्षक को नौ हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। The pre-primary teacher will be given a monthly salary of Rs 9000.

साथ ही एनसीटीई के तहत दो साल का डिप्लोमा ही मान्य होगा, लेकिन एक साल का एनटीटी डिप्लोमा को भी सरकार मान्य करेगी।

Good news for outsourced employees of Himachal

आर एंड पी रूल के तहत इनकी मान्यता को पूरा करने के लिए शॉट टर्म और ब्रिज कोर्स करवाए जाएंगे। इसके साथ ही यह भी तय किया गया है कि ये भर्तियां आउटसोर्स के माध्यम से की जाएंगी, लेकिन जब तक आर एंड पी रूल तय नहीं होते, तब तक ये भर्तियां हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (HPSEDC) के माध्यम से होगी।

इस बारे में एनटीटी की प्रदेश अध्यक्ष वदंना का कहना है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी व मिले थे और अब सरकार ने उनकी मांग को पूरा किया है। उम्मीद है जल्द ही स्कूलों में एनटीटी की भर्ती हो जाएगी। In this regard, State President of NTT Vandana says that the Chief Minister had also met Jai Ram Thakur and now the government has fulfilled his demand. It is expected that soon the recruitment of NTT will be done in the schools.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group ( CLICK HERE )

हिमाचल जेबीटी चला रहे प्री-प्राइमरी कक्षाएं Himachal JBT running pre-primary classes

वर्तमान में प्रदेश के 3840 स्कूलों में अभी प्री-प्राइमरी कक्षाएं चल रही हैं। इनको जेबीटी ही पढ़ा रहे हैं। Presently, pre-primary classes are going on in 3840 schools of the state. JBT is teaching them only.

प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू हुए तीन साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अभी तक इन कक्षाओं को पढ़ाने के लिए स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। ऐसे में उम्मीद है कि इस साल के अंत प्री-प्राइमरी के बच्चों को स्थायी शिक्षक मिल जाएंगे।

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page (CLICK HERE)

The post NTT को मंजूरी, अभी भर्ती नहीं, चुनाव आचार संहिता बढ़ाएगी प्रशिक्षुओं का इंतजार appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-pre-primary-teacher-himachal/feed/ 2