Sandhol Mandi News In Hindi | संधोल मंडी समाचार https://www.myhimachalnews.com/tag/sandhol-mandi-news-in-hindi/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Tue, 22 Aug 2023 05:32:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Sandhol Mandi News In Hindi | संधोल मंडी समाचार https://www.myhimachalnews.com/tag/sandhol-mandi-news-in-hindi/ 32 32 हिमाचल को केंद्र सरकार से 862 करोड़ की मदद, अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में PMGSY के तहत जारी किए 2700 करोड़ रुपए https://www.myhimachalnews.com/anurag-thakur-shimla-sirmaur-dharampur-sujanpur-hamirpur/ https://www.myhimachalnews.com/anurag-thakur-shimla-sirmaur-dharampur-sujanpur-hamirpur/#respond Tue, 22 Aug 2023 05:32:26 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5524 हिमाचल प्रदेश में इस बार भारी बरसात से हुए नुकसान व पीडि़तों का दर्द सांझा करने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) तीन दिवसीय हिमाचल दौरे पर हैं। शिमला, सिरमौर व बिलासपुर (Shimla, Sirmaur and Bilaspur) जिला के बाद सोमवार को केंद्रीय […]

The post हिमाचल को केंद्र सरकार से 862 करोड़ की मदद, अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में PMGSY के तहत जारी किए 2700 करोड़ रुपए appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में इस बार भारी बरसात से हुए नुकसान व पीडि़तों का दर्द सांझा करने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) तीन दिवसीय हिमाचल दौरे पर हैं।

शिमला, सिरमौर व बिलासपुर (Shimla, Sirmaur and Bilaspur) जिला के बाद सोमवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर (Hamirpur) संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर व सुजानपुर (Dharampur and Sujanpur) विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया । उन्होंने सोमवार को दिन भर धर्मपुर विधानसभा के तिहरा, सजाओ, पपलू, रेयूर, धर्मपुर, बदराना, संधोल और सुजानपुर विधानसभा के सचूही, खैरी, जंगल, बगेहड़ा, सुजानपुर, पटलांदर व रंगस (Tihra, Sajao, Paplu, Reyur, Dharampur, Badrana, Sandhol and Sujanpur assembly’s Sachuhi, Khairi, Jungle, Bagheda, Sujanpur, Patlander and Rangas) में लोगों से मिलकर उनका दुख बांटा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार पूरी तरह से लोगों के साथ है।

केंद्र सरकार ने अभी तक फौरी राहत के तौर पर तीन-चार किस्तों में हिमाचल को 862 करोड़ रुपए की मदद मुहैया करवाई है। प्रधानमंत्री ने गत रविवार को ही 200 करोड़ रुपए और दिए हैं। यानी 862 करोड़ रुपए की त्वरित मदद केंद्र ने दी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के अंतर्गत 2700 करोड़ रुपए प्रदान किए है।

अनुराग ठाकुर ने भारी तबाही को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि इसमें जान-माल का व पूरे प्रदेश का काफी नुकसान हुआ है। पूरे इलाके में भारी तबाही हुई है। जिन क्षेत्रों में खतरा है, वहां के लोगों को कम्युनिटी सेंटर व स्कूलों में शिफ्ट कर रहे हैं।

The post हिमाचल को केंद्र सरकार से 862 करोड़ की मदद, अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में PMGSY के तहत जारी किए 2700 करोड़ रुपए appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/anurag-thakur-shimla-sirmaur-dharampur-sujanpur-hamirpur/feed/ 0
वाहन की टक्कर से 22 और 24 के दो युवकों की दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/road-accident-chandigarh-youths-death-mandi-district-sandhol/ https://www.myhimachalnews.com/road-accident-chandigarh-youths-death-mandi-district-sandhol/#respond Tue, 28 Feb 2023 03:18:54 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=4385 एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई हैं जिसमें हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला संधोल (Mandi district Sandhol) के रहने वाले दो युवकों की चंडीगढ़ के समीप साहिबजादा अजीत सिंह नगर में सड़क हादसे (Road accident at Sahibzada Ajit Singh Nagar near Chandigarh) में दर्दनाक मौत हो गई। युवकों की मौत की खबर सुनते ही […]

The post वाहन की टक्कर से 22 और 24 के दो युवकों की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई हैं जिसमें हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला संधोल (Mandi district Sandhol) के रहने वाले दो युवकों की चंडीगढ़ के समीप साहिबजादा अजीत सिंह नगर में सड़क हादसे (Road accident at Sahibzada Ajit Singh Nagar near Chandigarh) में दर्दनाक मौत हो गई। युवकों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसे में चार बहनों के इकलौते भाई की मौत

जो जानकारी My Himachal News को मिली है उसके अनुसार चंडीगढ़ (Chandigarh) के समीप Sardar Ajit Singh Police Station के अंतर्गत देर रात करीब 1 बजे बाइक सवार दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

जानकारी जो मिली है उसके अनुसार माने तो मृतक युवकों की उम्र 22 से 24 वर्ष के बीच बताई जा रही है। लेकिन अभी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।

यह भी पढ़े : SBI बैंक मैनेजर की रोड एक्सीडेंट में मौत ; ड्यूटी पर जाते समय हादसा

संधोल व्यापार मंडल के प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि दोनों युवक संधोल क्षेत्र (Sandhol area) के अलग-अलग गांव से ताल्लुक रखते हैं। दोनों युवकों ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था। दोनों चंडीगढ़ (Chandigarh) में ही नौकरी करते थे।

अंत में आपको यह भी बता दे की उन्होंने बताया कि एक युवक के पिता बिजली विभाग (electricity department) में कार्यरत है तो दूसरे के पिता अपना कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि परिजन सूचना मिलते ही चंडीगढ़ (Chandigarh) पहुंच गए हैं और देर रात दोनों के शवों का संधोल (Sandhol ) पहुंचने का अनुमान है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

The post वाहन की टक्कर से 22 और 24 के दो युवकों की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/road-accident-chandigarh-youths-death-mandi-district-sandhol/feed/ 0