Sarkaghat News In Hindi | Sarkaghat की ताज़ा खबरे हिन्दी में https://www.myhimachalnews.com/tag/sarkaghat-news-in-hindi/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Tue, 20 Aug 2024 05:03:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Sarkaghat News In Hindi | Sarkaghat की ताज़ा खबरे हिन्दी में https://www.myhimachalnews.com/tag/sarkaghat-news-in-hindi/ 32 32 अति दुखद : रक्षाबंधन के दिन बहन ने खो दिया 34 साल का भाई https://www.myhimachalnews.com/road-accident-in-sarkaghat-mandi-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/road-accident-in-sarkaghat-mandi-himachal/#respond Tue, 20 Aug 2024 05:03:02 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7754 हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट (Sarkaghat Mandi district) में रक्षाबंधन के दिन बहन ने अपने भाई को खो दिया. 34 साल के भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई. बहन की राखी (Rakshabandan) बांधने से तमन्ना अधूरी रही गई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच कर […]

The post अति दुखद : रक्षाबंधन के दिन बहन ने खो दिया 34 साल का भाई appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट (Sarkaghat Mandi district) में रक्षाबंधन के दिन बहन ने अपने भाई को खो दिया. 34 साल के भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई. बहन की राखी (Rakshabandan) बांधने से तमन्ना अधूरी रही गई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, सरकाघाट उपमंडल के मसेरन की चमियार पंचायत के किरण कुमार पुत्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने चचेरे भाई प्रवीण कुमार पुत्र कुलदीप चंद के साथ हरियाणा के अंबाला के लालड़ू (Lalru Ambala Haryana) में तोलिया बनाने वाली कंपनी में काम करते थे. सोमवार को अपने घर कार से रक्षाबंधन मनाने आ रहे थे और कार को प्रवीण कुमार चला रहा था. इस दौरान जब वह जब वे बलद्वाड़ा के प्लासी सत्संग घर के पास पहुंचे तो प्रवीण कुमार ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार नाले में गिर गई. इस दौरान प्रवीण कुमार की मौत हो गई और शिकायतकर्ता किरण कुमार बुरी तरह से घायल हो गया.

लोगों ने गाड़ी से बाहर निकाला

गाड़ी के गिरने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोगों ने दोनों को कार में से निकाला और उन्हें एक निजी वाहन में Community Health Center Baldawara ले आए, जहां डाक्टरों ने प्रवीण कुमार को मृत घोषित कर दिया और घायल किरण कुमार को अस्पताल में दाखिल कर दिय. घटना की सूचना अस्पताल के डाक्टर ने पुलिस को दी और पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया और फिर शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर उसके स्वजनों को सौंप दिया. डीएसपी संजीव गौतम ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, राखी के त्योहार के दिन घर में मातम पसर गया है.

The post अति दुखद : रक्षाबंधन के दिन बहन ने खो दिया 34 साल का भाई appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/road-accident-in-sarkaghat-mandi-himachal/feed/ 0
Sarkaghat Mandi News: 33 वर्षीय व्यक्ति को टिप्पर ने कुचला, दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/speeding-tipper-crushed-a-man-sarkaghat-in-mandi/ https://www.myhimachalnews.com/speeding-tipper-crushed-a-man-sarkaghat-in-mandi/#respond Wed, 15 May 2024 10:42:36 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7402 भीषण हादसा मंडी जिले के सरकाघाट (Sarkaghat Mandi district) नगर परिषद के बेहड़ वार्ड में जोहड़ का मौड़ नामक स्थान पर हुआ। यहां एक पैदल यात्री को तेज रफ्तार टिप्पर ने टक्कर मार दी. इस घटना के परिणामस्वरूप एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने अब शव को कब्जे में ले लिया है और […]

The post Sarkaghat Mandi News: 33 वर्षीय व्यक्ति को टिप्पर ने कुचला, दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
भीषण हादसा मंडी जिले के सरकाघाट (Sarkaghat Mandi district) नगर परिषद के बेहड़ वार्ड में जोहड़ का मौड़ नामक स्थान पर हुआ। यहां एक पैदल यात्री को तेज रफ्तार टिप्पर ने टक्कर मार दी. इस घटना के परिणामस्वरूप एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने अब शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, यह शख्स सुबह 6 बजे बरछवाड़ स्थित अपने होटल से निकला और नगर परिषद के बैहड़ वार्ड में जोहड़ का माड़ नामक स्थान पर गया. इसी दौरान पीछे से तेज गति से टिप्पर आया और व्यक्ति को कुचल दिया. ड्राइवर इतनी तेज गाड़ी चला रहा था कि पहले तो कार सड़क के किनारे पानी की टंकी से लगती हुई बिजली के खंभे से जा टकरायी.

बता दें कि ये घटना सरकाघाट-घुमारवीं सुपर हाईवे पर घटित हुई है। मृतक व्यक्ति की पहचान डबरोग निवासी (33) रितेश शर्मा उर्फ कालू पुत्र बसंत सिंह गांव डबरोग वार्ड नंबर सात नगर परिषद सरकाघाट के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक रितेश अविवाहित था और उसका दूसरा भाई भी उसके साथ होटल में ही काम करता है।

उधर, तदोपरान्त पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजनों को सौंप दिया है। वहीं मौके से फरार चालक को भी हिरासत में ले लिया। टिप्पर चालक की पहचान कृष्ण चंद पुत्र गरजा राम गांव बडाल डाकघर गोपालपुर जिला मंडी के रूप में हुई है।

DSP Sanjeev Gautam ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चालक के विरुद्ध तेज रफ़्तार से गाड़ी चलाने और हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है।

The post Sarkaghat Mandi News: 33 वर्षीय व्यक्ति को टिप्पर ने कुचला, दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/speeding-tipper-crushed-a-man-sarkaghat-in-mandi/feed/ 0
तेज रफ्तार का कहर, 24 वर्षीय युवक की मौत ; Video Viral https://www.myhimachalnews.com/car-accident-ner-chowk-sarkaghat-mandi/ https://www.myhimachalnews.com/car-accident-ner-chowk-sarkaghat-mandi/#respond Sun, 31 Mar 2024 17:36:38 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6946 मंडी जिले के सरकाघाट इलाके में एक कार दुर्घटना में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना बीती रात नेरचौक बाजार में घटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकाघाट के अपर बरोट गांव के लक्ष्मण दास का 24 वर्षीय पुत्र नरेश कुमार नेरचौक के एक होटल में काम करता था. जानकारी के अनुसार बीती रात […]

The post तेज रफ्तार का कहर, 24 वर्षीय युवक की मौत ; Video Viral appeared first on Himachal News.

]]>

मंडी जिले के सरकाघाट इलाके में एक कार दुर्घटना में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना बीती रात नेरचौक बाजार में घटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकाघाट के अपर बरोट गांव के लक्ष्मण दास का 24 वर्षीय पुत्र नरेश कुमार नेरचौक के एक होटल में काम करता था.

जानकारी के अनुसार बीती रात भी वह होटल का काम निपटाकर अपने कमरे की तरफ पैदल जा रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक हवा में कई फीट ऊपर उछला और उसके बाद जमीन पर आ गिरा। इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही बल्ह थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की कार्रवाई शुरू की।

आपको बता दे की कार चालक आरोपी का नाम राकेश पुत्र नागणू राम निवासी मंदरटांडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

The post तेज रफ्तार का कहर, 24 वर्षीय युवक की मौत ; Video Viral appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/car-accident-ner-chowk-sarkaghat-mandi/feed/ 0
अति दुखद : 11 माह के बच्चे की गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से मौत https://www.myhimachalnews.com/11-month-old-child-dies-falling-in-bucket-of-hot-water-sarkaghat/ https://www.myhimachalnews.com/11-month-old-child-dies-falling-in-bucket-of-hot-water-sarkaghat/#respond Sun, 18 Feb 2024 06:32:17 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6751 मंडी जिले के सरकाघाट इलाके में रहने वाले दूसरे राज्य के एक परिवार के 11 महीने के बच्चे की गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से मौत हो गई. प्रवासी विजय किशोर उर्फ ​​बंटी पुराने बस स्टैंड पर फल आदि बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। विजय किशोर की पत्नी अपने कामकाज में थी […]

The post अति दुखद : 11 माह के बच्चे की गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से मौत appeared first on Himachal News.

]]>
मंडी जिले के सरकाघाट इलाके में रहने वाले दूसरे राज्य के एक परिवार के 11 महीने के बच्चे की गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से मौत हो गई. प्रवासी विजय किशोर उर्फ ​​बंटी पुराने बस स्टैंड पर फल आदि बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।

विजय किशोर की पत्नी अपने कामकाज में थी विजी

आपको बता दे की वह काफी समय से सरकाघाट (Sarkaghat) में ही रह रहा है। प्रतिदिन की तरह वह सुबह ही अपनी दुकान के लिए निकल गया और दो बच्चे स्कूल चले गए। इसके बाद बंटी की पत्नी अपने कामकाज में जुट गई। उसने अपने सोए हुए 11 माह के बेटे को नहाने लिए पानी गर्म कर दिया और पानी की बाल्टी को बिस्तर के पास रखा था।

बच्चा गर्म पानी की बाल्टी में जा गिरा

कुछ काम के लिए वह कमरे से बाहर निकली ही थी कि पीछे से उसका सोया हुआ बेटा उठा और नीचे रखी गर्म पानी की बाल्टी में गिर गया। जब मां अंदर आई तो उसने देखा कि बच्चा बाल्टी में उलटा पड़ा हुआ है।

पुलिस ने मामले की जांच की शुरू

उसने चिल्लाते हुए बेटे को बाहर निकाला और पड़ोसियों की मदद से तुरंत अस्पताल ले जा गया जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। DSP Sanjeev Gautam ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है।

The post अति दुखद : 11 माह के बच्चे की गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/11-month-old-child-dies-falling-in-bucket-of-hot-water-sarkaghat/feed/ 0
HRTC बस की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-bilaspur-bus-stand-hit-youth/ https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-bilaspur-bus-stand-hit-youth/#respond Thu, 08 Feb 2024 06:52:31 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6696 बिलासपुर न्यूज़ । बिलासपुर में बस स्टैंड के पास एचआरटीसी बस (HRTC bus near the bus stand in Bilaspur) की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। HRTC बस सुबह सरकाघाट से शिमला (Sarkaghat to Shimla) जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर […]

The post HRTC बस की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>

बिलासपुर न्यूज़ । बिलासपुर में बस स्टैंड के पास एचआरटीसी बस (HRTC bus near the bus stand in Bilaspur) की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। HRTC बस सुबह सरकाघाट से शिमला (Sarkaghat to Shimla) जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

पुलिस के मुताबिक चालक ने बस मुख्य सड़क से अड्डे के अंदर ले जाने के लिए मोडी, उसी वक्त एक युवक नीचे की ओर जा रहा था। इसी दौरान युवक बस की चपेट में आ गया। चपेट में आने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बता दे की मृतक युवक की पहचान रघुवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश गांव कोलवीं डाकघर जबली तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस थाना सदर के तहत मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी शिव चौधरी ने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

The post HRTC बस की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-bilaspur-bus-stand-hit-youth/feed/ 0
कंगना रनौत का टिकट कंफर्म! BJP के टिकट पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी https://www.myhimachalnews.com/kangana-ranaut-ticket-confirmed-lok-sabha-elections/ https://www.myhimachalnews.com/kangana-ranaut-ticket-confirmed-lok-sabha-elections/#respond Tue, 19 Dec 2023 17:49:33 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6587 बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) के चुनाव में हिस्सा लेने को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं. लेकिन अब उनके पिता ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. कंगना के पिता ने उनके लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) लड़ने के फैसले को स्वीकार कर लिया. हालांकि, पिता ने कहा कि बेटी […]

The post कंगना रनौत का टिकट कंफर्म! BJP के टिकट पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी appeared first on Himachal News.

]]>
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) के चुनाव में हिस्सा लेने को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं. लेकिन अब उनके पिता ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. कंगना के पिता ने उनके लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) लड़ने के फैसले को स्वीकार कर लिया. हालांकि, पिता ने कहा कि बेटी कंगना कहां से चुनाव लड़ेंगी इसका फैसला बीजेपी करेगी.

कंगना रनौत के पिता अमरदीप ने खुलासा किया है कि कंगना बीजेपी के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी, लेकिन वह कहां से चुनाव लड़ेंगी, इसका फैसला पार्टी नेतृत्व को करना है. अहम बात यह है कि कंगना ने दो दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उनके कुल्लू स्थित आवास पर मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद चुनाव में उनकी भागीदारी को लेकर और चर्चा हुई. लेकिन अब उनके पिता ने खुलासा किया है कि कंगना चुनाव लड़ेंगी.

कंगना रनौत आरएसएस के कार्यक्रम में भी आईंं थी

बीते सप्ताह हिमाचल के बिलासपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से सोशल मीट कार्यक्रम करवाया गया था. इसमें भी कंगना पहुंची थी और कहा था कि आरएसएस की विचारधारा, उनकी विचारधारा से मेल खाती है. बता दें कि कंगना के मंडी लोकसभा सीट या फिर चंडीगढ़ से चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं.

कंगना भांबला गांव सरकाघाट मंडी की रहने वाली हैं

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत मंडी जिले के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के भांबला गांव (Bhambla village of Sarkaghat Mandi district) की रहने वाली हैं। उन्होंने मनाली में अपना घर भी बनाया। उनका परिवार अब मनाली में ही रहता है. कुछ महीने पहले कंगना रनौत ने गुजरात के द्वारका में मीडिया से बात करते हुए साफ कर दिया था कि अगर भगवान की कृपा रही तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगी.

The post कंगना रनौत का टिकट कंफर्म! BJP के टिकट पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/kangana-ranaut-ticket-confirmed-lok-sabha-elections/feed/ 0
हिमाचल की 23 वर्षीय बेटी बनी ट्रक ड्राइवर; एयर होस्टेस की ट्रेनिंग, यू-ट्यूबर भी https://www.myhimachalnews.com/himachal-23-year-old-daughter-neha-becomes-truck-driver/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-23-year-old-daughter-neha-becomes-truck-driver/#respond Sat, 16 Dec 2023 06:05:19 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6580 हिमाचल प्रदेश के सरकाघाट की खुडला ग्राम पंचायत (Khudla Gram Panchayat of Sarkaghat in Himachal Pradesh) की 23 वर्षीय लड़की नेहा क्षेत्र की पहली महिला ट्रक ड्राइवर (Neha 23-year-old girl first female truck driver) बनकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। नेहा न सिर्फ एक सफल ट्रक ड्राइवर हैं बल्कि एक मशहूर यूट्यूबर भी […]

The post हिमाचल की 23 वर्षीय बेटी बनी ट्रक ड्राइवर; एयर होस्टेस की ट्रेनिंग, यू-ट्यूबर भी appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के सरकाघाट की खुडला ग्राम पंचायत (Khudla Gram Panchayat of Sarkaghat in Himachal Pradesh) की 23 वर्षीय लड़की नेहा क्षेत्र की पहली महिला ट्रक ड्राइवर (Neha 23-year-old girl first female truck driver) बनकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। नेहा न सिर्फ एक सफल ट्रक ड्राइवर हैं बल्कि एक मशहूर यूट्यूबर भी हैं।

हाल ही में, नेहा ने बिलासपुर (Bilaspur Himachal ) में विश्व संवाद केंद्र शिमला (Shimla) द्वारा आयोजित राज्य की पहली सोशल मीडिया सम्मेलन में भी भाग लिया, जहां उनके जीवन की यादों को बड़े पर्दे पर पेश किया गया। इस सोशल मीडिया मीट में एक्ट्रेस कंगना (Actress Kangana) भी मौजूद थीं.

नेहा कहती हैं कि अब तक महिलाएं सिर्फ स्कूटी, कार, बस चला रही हैं, लेकिन ट्रक चलाने का शौक बहुत कम रखती हैं। महिलाएं ट्रक जैसे भारी वाहन को चलाने में भी आगे आएं और दिखा दें कि महिलाएं सब कुछ कर सकती हैं। बता दें कि नेहा ने स्नातक की पढ़ाई के बाद एयर होस्टेस की ट्रेनिंग भी की है।

नेहा के पिता मनोज कुमार ट्रांसपोर्टर

जानकारी के अनुसार नेहा के पिता मनोज कुमार ट्रांसपोर्टर हैं और उनके अपने ट्रक हैं। नेहा बचपन का शौक पूरा करने के साथ-साथ पिता के व्यवसाय में उनका हाथ बंटाने के लिए ऐसा कर रही हैं। पहले कई बार वह पिता के साथ ट्रक चलाना सीखती और धीरे-धीरे ट्रक चलाने में माहिर हो गई।

आपको बता दे की नेहा ने कहा कि उन्होंने यूट्यूब के जरिए अपना अनुभव साझा किया। इसके बाद उन्हें बड़ी पहचान मिल है. नेहा ने कहा कि वह भी एचआरटीसी में काम करना चाहती है और अगर मौका मिला तो वह विदेश जाकर वहां भी ड्राइविंग करूंगी। नेहा कहती हैं कि हर कोई मेरा सम्मान करता है, बाकी सभी ड्राइवरों का सम्मान करें।

The post हिमाचल की 23 वर्षीय बेटी बनी ट्रक ड्राइवर; एयर होस्टेस की ट्रेनिंग, यू-ट्यूबर भी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-23-year-old-daughter-neha-becomes-truck-driver/feed/ 0
ब्रेहेल गांब (सरकाघाट) के डॉ अनमोल बने इंग्लिश के असिस्टेंट प्रोफेसर, ये है उनकी दूसरी बड़ी सफलता.. https://www.myhimachalnews.com/dr-anmol-became-assistant-professor-of-english/ https://www.myhimachalnews.com/dr-anmol-became-assistant-professor-of-english/#respond Fri, 31 Mar 2023 14:38:55 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=4658 डॉ अनमोल वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग, हिमाचल सरकार में अंग्रेजी के प्रवक्ता के रूप में 10 वर्षों से कार्यरत हैं। वे जिला मंडी में सरकाघाट (Sarkaghat in district Mandi) के एक छोटे से गांव बृहल के रहने वाले हैं उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा राजकीय उच्च विद्यालय कमलाह (Government High School, Kamlah) से पूरी की […]

The post ब्रेहेल गांब (सरकाघाट) के डॉ अनमोल बने इंग्लिश के असिस्टेंट प्रोफेसर, ये है उनकी दूसरी बड़ी सफलता.. appeared first on Himachal News.

]]>
डॉ अनमोल वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग, हिमाचल सरकार में अंग्रेजी के प्रवक्ता के रूप में 10 वर्षों से कार्यरत हैं। वे जिला मंडी में सरकाघाट (Sarkaghat in district Mandi) के एक छोटे से गांव बृहल के रहने वाले हैं उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा राजकीय उच्च विद्यालय कमलाह (Government High School, Kamlah) से पूरी की है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

उसके बाद उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडी से अपनी 10th or 12th की शिक्षा पूरी की। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मंडी से पूरा किया वह अंग्रेजी में एम.फिल और पीएचडी हैं पीएचडी में डॉ नरवीर सिंह चंदेल उनके पर्यवेक्षक थे उनके शोध के क्षेत्रों में जर्मन साहित्य, मनोविज्ञान, पारलौकिकवाद, अस्तित्ववाद, ओरिएंटल दर्शनशास्त्र, नारीवाद, वेदांत दर्शन और अनुसंधान और अनुवाद शामिल हैं।

उन्होंने JEL (जर्नल ऑफ इंग्लिश लिटरेचर) ISER (इंस्टीट्यूट फॉर साइंटिफिक एंड इंजीनियरिंग रिसर्च) और CLRI (कंटेम्परेरी लिटरेरी रिव्यू इंडिया) के साथ छह शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और साहित्य और भाषाओं पर कई कार्यशालाओं में भी भाग लिया और अपने शोध-पत्र, कविताएं और साहित्यिक प्रस्तुत किए काम करता है। वह CLRI (कंटेम्परेरी लिटरेरी रिव्यू इंडिया) और एडविन ग्रुप ऑफ़ जर्नल की संपादकीय टीम का सदस्य हैं

उन्होंने प्रसिद्ध समकालीन भारतीय लेखकों की कई पाँच पुस्तकों की समीक्षा की है; शितुत की 'प्रभावी नियम: एक जीवन बदलने की प्रक्रिया', रवींद्र राव की 'अक्सर भगवद गीता', ईश्वरमूर्ति जी पिल्लई की 'हैंग ऑन: ए सेकेंड विंड', रवि रंजन गोस्वामी की फॉइल: द एनिमीज़ प्लान, और जी. वेंकटेश की टिल डेथ डू अस रीयूनाइट।   

2012 में अंग्रेजी में लेक्चरर के लिए उनका चयन हुआ था उन्होंने 2009 और 2017 में अंग्रेजी के सहायक प्रोफेसर के पद के लिए आयोग की परीक्षा पास की थी किन्तु इस बार उनका अंतिम रूप से चयन हुआ। वे माता-पिता, शिक्षकों, दोस्तों और सहकर्मियों के बहुत आभारी हूं जिन्होंने इस अद्भुत यात्रा के हर कदम पर उनका साथ दिया।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
.

The post ब्रेहेल गांब (सरकाघाट) के डॉ अनमोल बने इंग्लिश के असिस्टेंट प्रोफेसर, ये है उनकी दूसरी बड़ी सफलता.. appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/dr-anmol-became-assistant-professor-of-english/feed/ 0