Scooty Accident Sadar Police Station Una https://www.myhimachalnews.com/tag/scooty-accident-sadar-police-station-una/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Fri, 06 May 2022 07:36:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Scooty Accident Sadar Police Station Una https://www.myhimachalnews.com/tag/scooty-accident-sadar-police-station-una/ 32 32 पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा रद्द, पेपर लीक मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार https://www.myhimachalnews.com/himachal-police-constable-recruitment/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-police-constable-recruitment/#respond Fri, 06 May 2022 07:36:20 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2072 Himachal Police Constable Recruitment की लिखित परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसी माह के अंत तक फिर से परीक्षा करवाई जाएगी। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान Chief Minister Jai Ram Thakur ने बताया कि 27 मार्च को पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा हुई थी। पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द […]

The post पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा रद्द, पेपर लीक मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार appeared first on Himachal News.

]]>
Himachal Police Constable Recruitment की लिखित परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसी माह के अंत तक फिर से परीक्षा करवाई जाएगी। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान Chief Minister Jai Ram Thakur ने बताया कि 27 मार्च को पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा हुई थी। पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई है। पेपर लीक करने वाले आरोपी हरियाणा और दिल्ली से हैं। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पेपर लीक की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। DIG Madhusudan SIT के प्रमुख होंगे। टीम जांच कर तथ्य जुटाएगी और उसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि पुलिस की भर्ती पारदर्शिता के साथ पूरी हो सके और किसी को अंगुली उठाने की गुंजाइश न रहे।

74 हजार ने दी थी लिखित परीक्षा (74 thousand gave written exam)
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबलों के 1334 पदों के लिए 27 मार्च को भर्ती परीक्षा हुई थी। इनमें 932 पुरुष, 311 महिला कांस्टेबल, 91 पुरुष कांस्टेबल बतौर चालक पदों के लिए 5 अप्रैल 2022 को परिणाम घोषित हुआ। पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश में निर्धारित 81 केंद्रों पर किया गया था। लिखित परीक्षा में कांस्टेबल पुरुष के पदों के लिए 60 हजार से अधिक और कांस्टेबल महिला पदों के लिए 14 हजार से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे।

दसवीं कक्षा में 50 फीसदी से कम, भर्ती परीक्षा में पाए 90 में से 70 अंक
5 अप्रैल को लिखित परीक्षा का परिणाम निकलने के बाद पास हुए अभ्यर्थियों को पुलिस ने दस्तावेजों की जांच के लिए प्रदेशभर में बुलाया। इसके बाद नियुक्ति होनी थी। दस्तावेजों की जांच के दौरान एसपी कांगड़ा खुशहाल चंद शर्मा को तीन युवाओं पर शक हुआ। तीनों युवाओं के 90 में से 70 अंक थे। लेकिन दसवीं की कक्षा में उनके अंक 50 फीसदी भी नहीं थे। एसपी ने तीनों युवाओं से अलग-अलग कड़ी पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में तीनों युवा फंस गए और उन्होंने माना कि लिखित परीक्षा से पहले ही 6 से 8 लाख रुपये देकर उन्हें टाइप्ड प्रश्नों के उत्तर मिल गए थे। उन्हें उत्तर रटने को कहा गया था।

The post पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा रद्द, पेपर लीक मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-police-constable-recruitment/feed/ 0
स्कूटी स्किट होने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत https://www.myhimachalnews.com/scooty-accident-sadar-police-station-una/ https://www.myhimachalnews.com/scooty-accident-sadar-police-station-una/#respond Thu, 31 Mar 2022 05:21:27 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1847 सदर थाना ऊना के तहत अजनौली के समीप स्कूटी स्किट होने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुदेश कुमार पुत्र गुज्जरमल निवासी अजनौली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी […]

The post स्कूटी स्किट होने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
सदर थाना ऊना के तहत अजनौली के समीप स्कूटी स्किट होने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुदेश कुमार पुत्र गुज्जरमल निवासी अजनौली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : अति दुखद : पेड़ से गिरकर 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत

जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम सुदेश कुमार निवासी अजनोली स्कूटी पर सवार होकर अजनोली फाटक के समीप से गुजर रहा था। इस दौरान अचानक स्कूटी स्किट होने से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से वृद्ध को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। पीजीआई ले जाते हुए सुदेश कुमार की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : आऊटसोर्स कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 अप्रैल तक देनी होगी डिटेल्स

एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

The post स्कूटी स्किट होने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/scooty-accident-sadar-police-station-una/feed/ 0