The post HRTC बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में सैनिक की मौत appeared first on Himachal News.
]]>रविवार देर शाम साढ़े सात बजे के करीब वह सुजानपुर से अपने घर बजरोल की तरफ जा रहा था। जबकि, HRTC बस हमीरपुर से वाया बजरोल होकर जंगलबैरी (Bajrol towards Jangalbari) की तरफ आ रही थी। भटलंबर गांव (Bhatlambar village) के पास एक मोड़ पर मोटरसाइकिल और बस में टक्कर हो गई। यहां पर सड़क बेहद तंग थी।
हादसे में मोटरसाइकिल सवार सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें सुजानपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सैनिक अपने पीछे पत्नी और सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे को छोड़ गया है। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार की पूरी जिम्मेवारी सुरेश पर ही थी। इस बारे में एसएचओ सुजानपुर मस्तराम नायक ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
The post HRTC बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में सैनिक की मौत appeared first on Himachal News.
]]>The post हादसा : ड्राइवर को नींद की झपकी आने से खाई में गिरी कार appeared first on Himachal News.
]]>आपको बता दे की आज सुबह करीब 7.15 बजे वाहन चालक को नींद की झपकी आ गई और वह कार से नियंत्रण खो बैठा जिस कारण कार अप्पर छौंटा पैट्रोल पंप के पास करीब 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी। थाना सुजानपुर प्रभारी मस्त राम ने बताया कि स्थानीय लोगों, पुलिस जवानों व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की सहायता से खाई में गिरी कार से तीनों को कड़ी मशक्कत के साथ क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाल कर सड़क तक पहुंचाया।
इसके बाद घायल हुए तीनों लोगों को सिविल अस्पताल सुजानपुर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मैडीकल कॉलेज हमीरपुर रैफर किया गया। थाना प्रभारी मस्त राम ने बताया कि बीते बुधवार की रात को हुए इस घटनाक्रम में जख्मी हुए एक ही परिवार के 3 सदस्य तहसील थुरल के तहत आने वाले गांव दमण लाहड़ से संबंध रखते हैं। उन्होंने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
The post हादसा : ड्राइवर को नींद की झपकी आने से खाई में गिरी कार appeared first on Himachal News.
]]>The post Hamirpur News : हिमाचल की बेटी शिवानी बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट appeared first on Himachal News.
]]>शिवानी के पिता राजकुमार भूमि विभाग में कानूनगो हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं। शिवानी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा पटलांदर वरिष्ठ स्कूल से पूरी की। शिवानी ने 2020-2021 में हमीरपुर के एक निजी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पूरी की। उनके पास नर्सिंग की डिग्री है.
शिवानी 2 जून से भारतीय सेना में बतौर लैफ्टिनैंट अपनी सेवाएं देंगी। शिवानी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। शिवानी ने युवाओं को संदेश दिया कि अपना लक्ष्य निर्धारित करके कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा कभी भी हिम्मत न हारें और कड़ी मेहनत करें, परिणाम सकारात्मक होंगे।
The post Hamirpur News : हिमाचल की बेटी शिवानी बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट appeared first on Himachal News.
]]>The post पालमपुर में दिनदहाड़े युवती पर जानलेवा हमला, दराट से सिर पर किए कई वार appeared first on Himachal News.
]]>आपको बता दे की छात्रा शायना (Student Shayna) उम्र 23 निवासी शालन(सुलह) (Shalan Sullah) पर के हाथ और सिर पर गंभीर चोटें आई है। छात्रा अभी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। छात्रा पालमपुर के निजी कालेज (Private college in Palampur) में स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी सीढि़यों पर खड़ा होकर छात्रा का इंतजार कर रहा था। इस बीच वहां से गुजर छात्रा पर उसने दराट से हमला कर दिया। छात्रा पर वार कर रहे युवक को स्थानीय लोगों को पकड़ लिया।
छात्रा के हाथों और सिर पर हुए गंभीर चोटों के निशान को देख लोगों में भारी आक्रोश था। लोग आरोपी को पुलिस से उन्हें सौंपने की मांग कर रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक सुमित कुमार निवासी नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक हमले का पता नहीं लग सका है कि आरोपी ने हमला क्यों किया है।
The post पालमपुर में दिनदहाड़े युवती पर जानलेवा हमला, दराट से सिर पर किए कई वार appeared first on Himachal News.
]]>The post HRTC कंडक्टर को 144 रुपए का टांका लगाना पड़ा महंगा, हो गया सस्पेंड appeared first on Himachal News.
]]>हमीरपुर से जंदरु वाया सुजानपुर बस (Hamirpur to Jandru via Sujanpur bus route) रूट पर तैनात परिचालक पर यह कार्रवाई की गई है। यह बस हमीरपुर से सुजानपुर होकर जंदरु पहुंचती है। बस में कुल 6 सवारियां बैठी थीं। पौहंज नामक स्थान पर निरीक्षण दस्ते ने गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया। इस दौरान किसी भी सवारी के पास टिकट नहीं था। जांच में पाया गया कि यात्रियों के टिकट के पैसे लिए गए थे लेकिन टिकट नहीं दिया गया था।
वहीं, हमीरपुर कश्मीर रूट पर टिकट न काट कर 72 रुपए का टांका लगाया था। इस परिचालक को भी जल्दी चार्ज शीट कर दिया जाएगा। एक माह पूर्व भी हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो में कार्यरत एक परिचालक को सस्पेंड किया गया था। इस परिचालक पर भी टांका लगाने का आरोप था। नियमों के मुताबिक बस में सफर के दौरान 100 रुपए से अधिक का अंतर पाए जाने पर कर्मचारियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया जाता है।
मामले की पुष्टि करते हुए हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम डिपो हमीरपुर के डिप्टी डीएम राजकुमार पाठक ने कहा कि परिचालक की तरफ से किराया लेकर सवारियों को टिकट नहीं दिए गए थे। 144 रुपए का अंतर पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। परिचालक को निलंबित कर दिया गया है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है। वहीं 72 रुपए का टांका लगाते हुए भी हमीरपुर कश्मीर रूट पर एक परिचालक पकड़ा गया है। इस कंडक्टर को जल्द ही चार्जशीट किया जाएगा।
The post HRTC कंडक्टर को 144 रुपए का टांका लगाना पड़ा महंगा, हो गया सस्पेंड appeared first on Himachal News.
]]>The post हिमाचल के इस स्कूल में शीतकालीन छुट्टियां 18 दिसंबर से 21 जनवरी तक; अधिसूचना जारी appeared first on Himachal News.
]]>हम आपको बताना चाहेंगे कि यह नोटिस सैनिक स्कूल प्रशासन की ओर से भेजा गया है। सैनिक स्कूल सुजानपुर और सैनिक प्राइमरी स्कूल दोनों में शीतकालीन छुट्टियाँ (Winter holidays Sainik School Sujanpur and Sainik Primary School) मान्य हैं।
जानकारी के लिए, स्कूल प्राचार्य एमके महावर ने कहा कि शीतकालीन अवकाश 18 दिसंबर से 21 जनवरी, 2024 तक निर्धारित है। 22 जनवरी, 2024 (सोमवार) से, स्कूल संचालन सामान्य रूप से फिर से शुरू होगा और सामान्य कक्षाएं शुरू होंगी।
हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि सैनिक स्कूल के नए सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा 21 जनवरी, 2024 (Sainik School entrance exam) को निर्धारित है। यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है। इस प्रयोजन के लिए, सभी प्रक्रियाओं को एक ऑनलाइन वातावरण के माध्यम से अनुमोदित किया जाता है। प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार शनिवार, 6 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दे की आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है। इस तिथि के विस्तार के संबंध में सभी जानकारी आने वाले दिनों में स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
The post हिमाचल के इस स्कूल में शीतकालीन छुट्टियां 18 दिसंबर से 21 जनवरी तक; अधिसूचना जारी appeared first on Himachal News.
]]>The post Maranda Palampur Kangra : निजी बस की चपेट में आने पर व्यक्ति की मौत appeared first on Himachal News.
]]>ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ ठाकुरद्वारा में एक निजी अस्पताल में आया था। टांग का चेकअप करवा कर यह बुजुर्ग घर जाने के लिए ठाकुरद्वारा चौक पर बस का इंतजार कर रहा था। इस बीच उनके घर जाने वाली बस आ गई।
आपको बता दे की जब वह बस में चढ़ने लगे तो वृद्ध लच्छो राम (72) निवासी मोलग जयसिंहपुर (Molag Jaisinghpur) बस की चपेट में आ गया। इससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बस के चालक और परिचालक पालमपुर अस्पताल (Palampur Hospital) ले गए, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देख उन्हें टांडा रेफर कर दिया गया, वहां उनकी मौत हो गई।
उधर, थाना प्रभारी भवारना केहर सिंह ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर बस को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
The post Maranda Palampur Kangra : निजी बस की चपेट में आने पर व्यक्ति की मौत appeared first on Himachal News.
]]>The post सुजानपुर हमीरपुर न्यूज़ : पांच दोस्त नदी में नहाने गए थे और अचानक दर्दनाक हादसा हो गया. appeared first on Himachal News.
]]>ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार अभय पठनिया (23) पुत्र अशोक पठानिया निवासी हीरानगर (Hiranagar) अपने दोस्तों मनोज कुमार (21) पुत्र रंजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर-1 अणु हमीरपुर (Anu Hamirpur), साहिल (21) पुत्र रंजीत सिंह निवासी गांव चपलाह तहसील रक्कड़ (Tehsil Rakkad), अभिषेक कुमार (22) पुत्र सुनील कुमार निवासी गांव ठाणा (धर्मपुर) तथा शिवम चौहान (22) पुत्र मोहिंदर सिंह निवासी वार्ड नंबर-1 अणु हमीरपुर (Anu Hamirpur) के साथ नदी में नहा रहा था।
पुलिस द्वारा अभय पठानिया के साथ नहाने वाले उसके दोस्तों का शक के आधार पर सिविल अस्पताल सुजानपुर (Civil Hospital Sujanpur) में मेडिकल करवाया गया। युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अभय का अभी तक कोई भी पता नहीं चला है। युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है।
The post सुजानपुर हमीरपुर न्यूज़ : पांच दोस्त नदी में नहाने गए थे और अचानक दर्दनाक हादसा हो गया. appeared first on Himachal News.
]]>The post दिनदहाड़े पालमपुर में युवक पर तेजधार हथियार से हमला appeared first on Himachal News.
]]>आपको बता दे की हमले के दौरान युवक घायल हो गया। उक्त युवक वैटर्नरी काॅलेज पालमपुर (Veterinary College, Palampur) का विद्यार्थी है। पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल करवाया है। वहीं इस प्रकरण में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
बताया जा रहा है कि एक अन्य युवक जो अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखकर निकल रहा था, उसने बीच बचाव का प्रयास किया तो उस पर भी कथित रूप से हमला करने का प्रयास किया गया तथा उसने भाग कर अपनी जान बचाई।
घटना के पश्चात बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए तथा काफी समय तक गहमागहमी बनी रही। इसके चलते दृ बड़ी संख्या में पुलिस व क्यूआरटी के जवान घटना स्थल पर मौजूद रहे।
उपमंडल पुलिस अधिकारी पालमपुर (Sub-Divisional Police Officer, Palampur) लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि प्रथम जानकारी के अनुसार एक युवक ने तेजधार हाथियार से दूसरे युवक पर हमला कर दिया व घटना में वैटर्नरी काॅलेज पालमपुर में अध्ययनरत युवक घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि हमला करने वाले की पहचान कर ली गई है तथा उसकी धर पकड़ का प्रयास किया जा रहा है। वहीं मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है।
The post दिनदहाड़े पालमपुर में युवक पर तेजधार हथियार से हमला appeared first on Himachal News.
]]>The post हिमाचल को केंद्र सरकार से 862 करोड़ की मदद, अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में PMGSY के तहत जारी किए 2700 करोड़ रुपए appeared first on Himachal News.
]]>शिमला, सिरमौर व बिलासपुर (Shimla, Sirmaur and Bilaspur) जिला के बाद सोमवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर (Hamirpur) संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर व सुजानपुर (Dharampur and Sujanpur) विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया । उन्होंने सोमवार को दिन भर धर्मपुर विधानसभा के तिहरा, सजाओ, पपलू, रेयूर, धर्मपुर, बदराना, संधोल और सुजानपुर विधानसभा के सचूही, खैरी, जंगल, बगेहड़ा, सुजानपुर, पटलांदर व रंगस (Tihra, Sajao, Paplu, Reyur, Dharampur, Badrana, Sandhol and Sujanpur assembly’s Sachuhi, Khairi, Jungle, Bagheda, Sujanpur, Patlander and Rangas) में लोगों से मिलकर उनका दुख बांटा।
केंद्र सरकार ने अभी तक फौरी राहत के तौर पर तीन-चार किस्तों में हिमाचल को 862 करोड़ रुपए की मदद मुहैया करवाई है। प्रधानमंत्री ने गत रविवार को ही 200 करोड़ रुपए और दिए हैं। यानी 862 करोड़ रुपए की त्वरित मदद केंद्र ने दी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के अंतर्गत 2700 करोड़ रुपए प्रदान किए है।
अनुराग ठाकुर ने भारी तबाही को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि इसमें जान-माल का व पूरे प्रदेश का काफी नुकसान हुआ है। पूरे इलाके में भारी तबाही हुई है। जिन क्षेत्रों में खतरा है, वहां के लोगों को कम्युनिटी सेंटर व स्कूलों में शिफ्ट कर रहे हैं।
The post हिमाचल को केंद्र सरकार से 862 करोड़ की मदद, अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में PMGSY के तहत जारी किए 2700 करोड़ रुपए appeared first on Himachal News.
]]>