Today Himachal News | Today Himachal News In Hindi https://www.myhimachalnews.com/tag/today-himachal-news/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Fri, 13 Dec 2024 06:23:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Today Himachal News | Today Himachal News In Hindi https://www.myhimachalnews.com/tag/today-himachal-news/ 32 32 CM सुक्खू बोले मेरी अखंड प्रतिज्ञा – हिमाचल की संपदा न तो लुटने दूंगा, न ही लुटाने दूंगा… https://www.myhimachalnews.com/cm-sukhu-said-my-unbroken-pledge/ https://www.myhimachalnews.com/cm-sukhu-said-my-unbroken-pledge/#respond Fri, 13 Dec 2024 06:23:43 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7953 हिमाचल में सियासी आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर चरम पर है। इसके तहत सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं। वीरवार को शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जहां पत्रकार वार्ता कर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए, वहीं मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट […]

The post CM सुक्खू बोले मेरी अखंड प्रतिज्ञा – हिमाचल की संपदा न तो लुटने दूंगा, न ही लुटाने दूंगा… appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल में सियासी आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर चरम पर है। इसके तहत सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं। वीरवार को शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जहां पत्रकार वार्ता कर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए, वहीं मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट डाल कर पलटवार किया।

जनमत का अपमान करने वालों को न जनता माफ करती है और न ही भगवान मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर डाली एक पोस्ट में लिखा कि हिमाचल की संपदा लुटती रही और जयराम ठाकुर चैन की नींद सोते रहे लेकिन जब तक मैं हूं, हिमाचल की संपदा न तो लुटने दूंगा और न ही लुटाने दूंगा।

यह मेरी अखंड प्रतिज्ञा है, साथ ही सीएम ने एक अन्य पोस्ट में नेता प्रतिपक्ष का जिक्र करते हुए कहा है कि जनता-जनार्दन की सेवा से जो आशीर्वाद मिलता है, वह किसी सिलवाए गए कोट की चमक से कहीं अधिक मूल्यवान होता है। याद रखें कि जनमत का अपमान करने वालों को न जनता माफ करती है और न ही भगवान।

सुक्खू ने केंद्र सरकार को भी लिया आड़े हाथ

एक अन्य पोस्ट में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट में लिखा कि आपदा से प्रभावित लोगों की पीड़ा प्रदेश सरकार ने महसूस की और उनकी आखों के आंसू पोंछे। सरकार ने नियमों में बदलाव कर आपदा प्रभावितों तक मदद पहुंचाई लेकिन दुर्भाग्यवश केंद्र सरकार ने उनकी सहायता के तहत एक फूटी कौड़ी तक नहीं दी।

सरकार ने साहसिक कदम उठाया

मुख्यमंत्री सुक्खू ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि उनकी सरकार ने बेटियों की शादी की न्यूनतम उम्र को 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष करने का साहसिक कदम उठाया है। अब बेटियां बेफ्रिक होकर अपने सपनों को पंख दे रही हैं, नई ऊंचाइयां छू रही हैं। सीएम ने सोशल मीडिया में पोस्ट डालने के साथ ही कुछ वीडियो भी अपलोड किए हैं।

The post CM सुक्खू बोले मेरी अखंड प्रतिज्ञा – हिमाचल की संपदा न तो लुटने दूंगा, न ही लुटाने दूंगा… appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/cm-sukhu-said-my-unbroken-pledge/feed/ 0
हिमाचल में बड़ा हादसा, निजी बस हादसे का शिकार, 42 लोग https://www.myhimachalnews.com/major-accident-in-ani-area-of-kullu-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/major-accident-in-ani-area-of-kullu-himachal/#respond Tue, 10 Dec 2024 13:12:46 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7938 हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र के शकेलड़ के पास हुए दर्दनाक निजी बस हादसे में तीन लोगों की माैत हो गई जबकि 39 यात्री घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खड्ड किनारे गिरने के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। बस का पुर्जा-पुर्जा दुर्घटनास्थल […]

The post हिमाचल में बड़ा हादसा, निजी बस हादसे का शिकार, 42 लोग appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र के शकेलड़ के पास हुए दर्दनाक निजी बस हादसे में तीन लोगों की माैत हो गई जबकि 39 यात्री घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खड्ड किनारे गिरने के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। बस का पुर्जा-पुर्जा दुर्घटनास्थल पर बिखर गया। बस में सवार 41 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में चालक माैके पर ही माैत हो गई गंभीर रूप से घायल 25 से अधिक यात्रियों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।

डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा

बाकि घायल आनी अस्पताल में भर्ती हैं। डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि बस चालक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों के परिजनों को आनी उपमंडल प्रशासन की ओर से 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है। इसके अलावा घायलों को 5-5 हजार रुपए की राहत राशि वितरित की गई। तहसीलदार आनी भीमसिंह नेगी की अगुआई में प्रशासन ने राहत राशि बांटी।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक निजी बस(एनपीटी) करसोग से वाया छतरी-श्वाड होकर आनी जा रही थी। इसी दाैरान श्वाड-नगान सड़क पर बस शकैलड़ के समीप नीचे खड्ड किनारे गिर गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई । हादसे के दाैरान बस में चालक सहित 42 लोग सवार थे।

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा। राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमों और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान में योगदान दिया। सभी घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल आनी लाया गया, जहां सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया। देर शाम 6:00 बजे तक 25 से ज्यादा घायलों को रामपुर अस्पताल और आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। जिन यात्रियों को सामान्य चोटें आई हैं उनका इलाज सिविल अस्पताल आनी में चल रहा है।

Major accident in Ani area of ​​Kullu Himachal pradesh
Major accident in Ani area of ​​Kullu Himachal pradesh

तहसीलदार आनी भीम सिंह नेगी ने कहा

तहसीलदार आनी भीम सिंह नेगी ने कहा कि प्रशासन ने हादसे की सचूना मिलते ही घटनास्थल का रुख किया। सभी विभागों के समन्वय से बस में सवार लोगों को सड़क तक पहुंचाकर अस्पताल रेफर किया गया। हादसे में मारे गए लोगों को फौरी राहत प्रदान की गई है। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने कहा कि सुबह करीब 11 बजे हादसे के सूचना मिली थी। इसके बाद टीम माैके के लिए रवाना हुई। माैके पर पहुंचने पर अधिकतर घायलों को स्थानीय गाड़ियों से अस्पताल पहुंचा दिया था। बाकि घायलों को एंबुलेंस व अन्य गाड़ियों से अस्पताल भेजा गया। बस सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरी।

हादसा किन कारणों से हुआ, इसकी गहनता से जांच की जा रही है। बस में बैठी कुछ सवारियों के मुताबिकचालक श्वाड़ में बस में कुछ खराबी के चलते मरम्मत कार्य करना चाहता था, लेकिन किन्हीं कारणों से श्वाड़ में बस की मरम्मत नहीं हो पाई। ऐसे में कई सवाल खडे़ हो गए हैं कि यदि बस तकनीकी तौर पर दुरुस्त नहीं थी तो इतनी बड़ी लापरवाही क्यों की गई। हालांकि, पुलिस इस बात पर पुष्ट नहीं है, जिसकी तकनीकी जांच भी की जाएगी।

The post हिमाचल में बड़ा हादसा, निजी बस हादसे का शिकार, 42 लोग appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/major-accident-in-ani-area-of-kullu-himachal/feed/ 0
Himachal School News : हिमाचल में बदला स्कूली छुट्टियां का शेड्यूल https://www.myhimachalnews.com/school-holiday-schedule-changed-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/school-holiday-schedule-changed-in-himachal/#respond Mon, 09 Dec 2024 11:52:24 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7935 ताजा खबर में हम आपको बता दें कि हिमाचल में स्कूली छुट्टियों का शेडयूल (schedule of school holidays in Himachal) बदलने वाला है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में टेंटेटिव शेडयूल भी जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन विंटर और समर वेकेशन स्कूल दोनों के लिए जारी हुई है। इसके तहत कुल 52 छुट्टियां दोनों […]

The post Himachal School News : हिमाचल में बदला स्कूली छुट्टियां का शेड्यूल appeared first on Himachal News.

]]>
ताजा खबर में हम आपको बता दें कि हिमाचल में स्कूली छुट्टियों का शेडयूल (schedule of school holidays in Himachal) बदलने वाला है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में टेंटेटिव शेडयूल भी जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन विंटर और समर वेकेशन स्कूल दोनों के लिए जारी हुई है। इसके तहत कुल 52 छुट्टियां दोनों तरह के स्कूलों क लिए जारी की गई हैं और दोनों के लिए अलग-अलग तरह के निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें नया यह है कि 15 से 20 दिन का समर ब्रेक रहेगा और इसका फैसला संबंधित जिला के उपायुक्त करेंगे।

यह जानकारी भी आपको दे दें कि यह छुट्टियां डीसी तय करेंगे। यह छुट्टियां सिचुएशन के हिसाब से दी जाएंगी। बारिश, गर्मी, भीषण ठंंड या प्राकृतिक आपदा के समय ऐसी छुट्टियां उपायुक्त जारी करेंगे।

जारी आधिसूचना के तहत कुल 52 छुट्टियां होंगी। इसमें 40 दिन का समर और मानसून ब्रेक होगा। इसके अलावा 15 से 20 दिन का समर और मानसून ब्रेक डीसी तय करेंगे। समर क्लोजिंग स्कूलों में सात दिन का विंटर ब्रेक होगा। साथ ही फेस्टिवल ब्रेक होगा। इसमें दिवाली से पहले 2 और दीवाली के बाद तीन छुट्टियां होंगी। इसके अलावा रिजल्ट के बाद बच्चों को कोई भी छुट्टी नहीं दी जाएगी। हालांकि इन छुट्टियों के स्टेक होल्डर को 15 दिन का समय दिया गया है, जो इसमें अपने सुझाव देंगे।

The post Himachal School News : हिमाचल में बदला स्कूली छुट्टियां का शेड्यूल appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/school-holiday-schedule-changed-in-himachal/feed/ 0
दर्दनाक हादसा : थार गाड़ी खाई में लुढ़क गई रणवीर की दर्दमाक मौत https://www.myhimachalnews.com/pandadhar-under-nankhari-area-of-rampur/ https://www.myhimachalnews.com/pandadhar-under-nankhari-area-of-rampur/#respond Mon, 09 Dec 2024 05:23:32 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7931 शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी क्षेत्र (Pandadhar under Nankhari area of ​​Rampur) के अतंर्गत पांडाधार में एक थार गाड़ी (HP 52-2777) खाई में लुढ़क गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायल को Rampur के खनेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद […]

The post दर्दनाक हादसा : थार गाड़ी खाई में लुढ़क गई रणवीर की दर्दमाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी क्षेत्र (Pandadhar under Nankhari area of ​​Rampur) के अतंर्गत पांडाधार में एक थार गाड़ी (HP 52-2777) खाई में लुढ़क गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायल को Rampur के खनेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद IGMC Shimla रैफर कर दिया गया है।

आपको बता की हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान गाड़ी चालक रणवीर (58) पुत्र शंकरदास निवासी गांव नागाधार, डाकघर देलठ, तहसील ननखड़ी व जिला शिमला के रूप में हुई है। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान ज्ञान चंद (62) पुत्र रीदू दास निवासी गांव नागाधार, डाकघर देलठ, तहसील ननखड़ी व जिला शिमला के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी 100 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ननखड़ी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रैस्क्यू अभियान शुरू किया और होमगार्ड के जवानों की सहायता से दोनों को खाई से बाहर निकाला। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

The post दर्दनाक हादसा : थार गाड़ी खाई में लुढ़क गई रणवीर की दर्दमाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/pandadhar-under-nankhari-area-of-rampur/feed/ 0
3 साल के बच्चे को बचाने के लिए मां ने कुर्बान कर दी अपनी जान https://www.myhimachalnews.com/latest-news-shillai-of-giripar-area-of-paonta-sahib/ https://www.myhimachalnews.com/latest-news-shillai-of-giripar-area-of-paonta-sahib/#respond Mon, 18 Nov 2024 05:21:38 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7918 ताज़ा खबर में हम आपको बता दे की पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के शिलाई के तहत कांडों भटनोल में एक मां ने अपनी जान कुर्बान कर अपने 3 वर्षीय मासूम बच्चे को नवजीवन दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार कांडों भटनोल निवासी 28 वर्षीय अनु अपने 3 साल के बेटे के साथ घास काटने […]

The post 3 साल के बच्चे को बचाने के लिए मां ने कुर्बान कर दी अपनी जान appeared first on Himachal News.

]]>
ताज़ा खबर में हम आपको बता दे की पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के शिलाई के तहत कांडों भटनोल में एक मां ने अपनी जान कुर्बान कर अपने 3 वर्षीय मासूम बच्चे को नवजीवन दे दिया।

मिली जानकारी के अनुसार कांडों भटनोल निवासी 28 वर्षीय अनु अपने 3 साल के बेटे के साथ घास काटने गई हुई थी। इसी दौरान रंगड़ों ने बच्चे पर हमला कर दिया। जैसे ही महिला ने रंगड़ों को हमला करते देखा तो उसने अपने सिर से ढाटू उतार बच्चे के सिर पर डाल दिया, साथ ही मासूम के साथ लिपट गई।

इसके बाद रंगड़ों ने महिला पर हमला कर दिया। महिला व बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनते ही गांव के चतर सिंह मौके पर पहुंचे तथा महिला व बच्चे को घायल अवस्था में शिलाई अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब रैफर किया गया।

महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया

पांवटा साहिब लाते समय महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया तथा बच्चे को सिविल अस्पताल से नाहन मेडिकल काॅलेज रैफर किया गया है। कांडों भटनोल पंचायत की पंचायत प्रधान सरिता शर्मा ने बताया कि रंगड़ों के हमले से महिला की मौत हो गई है।

The post 3 साल के बच्चे को बचाने के लिए मां ने कुर्बान कर दी अपनी जान appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/latest-news-shillai-of-giripar-area-of-paonta-sahib/feed/ 0
12 नवंबर, 13 नवंबर और 15 नवंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे School, Bank https://www.myhimachalnews.com/november-government-holiday/ https://www.myhimachalnews.com/november-government-holiday/#respond Fri, 08 Nov 2024 07:40:50 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7904 नवंबर 2024 का महीना छुट्टियों का अवसर लेकर आया है। शुरुआत से ही कई राज्यों में पब्लिक हॉलिडे रहा है, और आने वाले दिनों में भी कई महत्वपूर्ण त्योहारों और अवसरों के कारण छुट्टियां रहेंगी। 12 नवंबर को छुट्टी है या नहीं? 12 नवंबर को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में इगास पर्व के कारण सरकारी […]

The post 12 नवंबर, 13 नवंबर और 15 नवंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे School, Bank appeared first on Himachal News.

]]>
नवंबर 2024 का महीना छुट्टियों का अवसर लेकर आया है। शुरुआत से ही कई राज्यों में पब्लिक हॉलिडे रहा है, और आने वाले दिनों में भी कई महत्वपूर्ण त्योहारों और अवसरों के कारण छुट्टियां रहेंगी।

12 नवंबर को छुट्टी है या नहीं?

12 नवंबर को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में इगास पर्व के कारण सरकारी अवकाश है, जिसे बूढ़ी दिवाली भी कहते हैं। उत्तराखंड में यह लोकपर्व दिवाली के 11 दिन बाद मनाया जाता है, इस मान्यता के साथ कि श्री राम के अयोध्या लौटने की खबर यहां 11वें दिन पहुंची थी। इस मौके पर उत्तराखंड में सभी स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे।

13 नवंबर को छुट्टी है या नहीं?

13 नवंबर को रायपुर में विधानसभा चुनाव के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के साथ-साथ बैंकों की भी छुट्टी रहेगी। मतदान केंद्रों के आसपास 12 नवंबर को भी शासकीय और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा।

15 नवंबर को क्यों रहेगी छुट्टी?

15 नवंबर को गुरु नानक देव जी की जयंती के साथ कार्तिक पूर्णिमा और गुरु पर्व मनाया जाएगा, जिस कारण कई राज्यों में पब्लिक हॉलिडे घोषित किया गया है। इस दिन पंजाब, चंडीगढ़ और अन्य राज्यों में स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे।

नवंबर के बाकी दिनों में भी बैंक और संस्थान विशेष अवसरों पर बंद रह सकते हैं, इसलिए अपने शहर की स्थानीय छुट्टियों की जानकारी जरूर लें।

The post 12 नवंबर, 13 नवंबर और 15 नवंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे School, Bank appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/november-government-holiday/feed/ 0
Mandi News : दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/accident-on-mandi-bharadi-bridge-kiratpur-nerchowk-four-lane/ https://www.myhimachalnews.com/accident-on-mandi-bharadi-bridge-kiratpur-nerchowk-four-lane/#respond Wed, 28 Aug 2024 17:42:53 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7785 ताज़ा खबर में आपको बता दे की कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (Kiratpur-Nerchowk four lane) पर मंडी-भराड़ी पुल (Mandi-Bharadi bridge) पर एक दर्दनाक (accident) हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। रात के समय किसी अज्ञात वाहन ने उक्त व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता तब चला […]

The post Mandi News : दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
ताज़ा खबर में आपको बता दे की कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (Kiratpur-Nerchowk four lane) पर मंडी-भराड़ी पुल (Mandi-Bharadi bridge) पर एक दर्दनाक (accident) हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। रात के समय किसी अज्ञात वाहन ने उक्त व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता तब चला जब सुबह स्थानीय लोगों ने पुल पर एक शव पड़ा हुआ देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में भी सक्रिय है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

इस हादसे ने स्थानीय लोगों में डर और चिंता का माहौल बना दिया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना के बारे में कोई जानकारी हो तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।

The post Mandi News : दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/accident-on-mandi-bharadi-bridge-kiratpur-nerchowk-four-lane/feed/ 0
खुशखबरी : करुणामूलक नौकरियों पर CM सुक्खू का बड़ा ऐलान https://www.myhimachalnews.com/breaking-news-for-karunamulak-jobs-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/breaking-news-for-karunamulak-jobs-himachal/#respond Wed, 28 Aug 2024 12:17:04 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7782 करुणामूलक संघ के लिए एक बड़ी खबर है। करुणामूलक (karunamulak) आधार पर नौकरियों के संबंध में Chief Minister Thakur Sukhwinder Singh Sukhu ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने घोषणा की है कि नौ महीने के भीतर विधवा महिलाओं अथवा उनके बच्चों को करुणामूलक (karunamulak) आधार पर नौकरी प्रदान कर दी जाएगी। शिक्षा मंत्री रोहित […]

The post खुशखबरी : करुणामूलक नौकरियों पर CM सुक्खू का बड़ा ऐलान appeared first on Himachal News.

]]>
करुणामूलक संघ के लिए एक बड़ी खबर है। करुणामूलक (karunamulak) आधार पर नौकरियों के संबंध में Chief Minister Thakur Sukhwinder Singh Sukhu ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने घोषणा की है कि नौ महीने के भीतर विधवा महिलाओं अथवा उनके बच्चों को करुणामूलक (karunamulak) आधार पर नौकरी प्रदान कर दी जाएगी।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में गठित कैबिनेट सब कमेटी छह महीने में अपनी रिपोर्ट दे देगी, जिसके बाद नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह कमेटी विधायकों से भी सुझाव लेगी।

साथ ही नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के अच्छे सुझावों को भी रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। मौजूदा कांग्रेस सरकार ने एक साल में अभी तक करुणामूलक आधार पर 180 नौकरियां (180 jobs on karunamulak) प्रदान की हैं।

गौरतलब है कि करुणामूलक संघ अरसे से नौकरियां देने की मांग सरकार से उठाता आया है और कई दफा शिमला में सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखा है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री की घोषणा से जरूर करुणामूलक संघ को राहत मिलेगी।

The post खुशखबरी : करुणामूलक नौकरियों पर CM सुक्खू का बड़ा ऐलान appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/breaking-news-for-karunamulak-jobs-himachal/feed/ 0
आर्यव की तीसरी मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/aryav-painful-death-pg-under-suspicious-circumstances/ https://www.myhimachalnews.com/aryav-painful-death-pg-under-suspicious-circumstances/#respond Tue, 27 Aug 2024 11:44:37 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7770 डॉक्टर बनने का सपना लेकर पैदा हुए आर्यव की संदिग्ध परिस्थितियों में पीजी की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। बता दें कि आर्यव ने नौकरी लगने पर पिता के हाथ में पहली तनख्वाह देने का वादा किया था। उसमें डॉक्टर बनने का इतना जुनून था कि इस साल ग्यारहवीं कक्षा पास करने […]

The post आर्यव की तीसरी मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
डॉक्टर बनने का सपना लेकर पैदा हुए आर्यव की संदिग्ध परिस्थितियों में पीजी की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। बता दें कि आर्यव ने नौकरी लगने पर पिता के हाथ में पहली तनख्वाह देने का वादा किया था। उसमें डॉक्टर बनने का इतना जुनून था कि इस साल ग्यारहवीं कक्षा पास करने के बाद से ही नीट की तैयारी शुरू कर दी थी। वह बारहवीं कक्षा की पढ़ाई के साथ नीट की कोचिंग भी ले रहा था। लेकिन माता-पिता का बेटे के डॉक्टर बनने का सपना पलभर में ही टूट गया।

वहीं, परिजन इस मामले को हत्या करार देते हुए जांच की मांग कर रहे हैं। आर्यव के पिता सुनील कुमार के अनुसार उनका बेटा बहुत मेहनती था। कहता था कि 20 या 21 साल की आयु में वह डॉक्टर बनकर कमाने लग जाएगा। डॉक्टर बनकर अपनी हर तनख्वाह पिता के पास देने का वादा करता था।

आपको बता दे की आर्यव का बुधवार को जन्मदिन था। सोमवार को उसने घर आना था। घर में पूजा-पाठ होनी थी। लेकिन सोमवार को आर्यव तो नहीं पहुंचा, लेकिन उसकी मौत की दुख भरी खबर घर पहुंची। आर्यव ने दो दिन पहले पिता को फोन कर पैसे मांगे थे। उसने कहा था कि जन्मदिन के मौके पर दोस्तों को पार्टी देनी है। पिता ने भी दो हजार रुपये भेजे थे। आर्यव की छोटी बहन सातवीं कक्षा में पढ़ती है।

The post आर्यव की तीसरी मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/aryav-painful-death-pg-under-suspicious-circumstances/feed/ 0
आम जनता को बड़ा झटका : अब राशन डिपुओं में आटा और चावल मिलेगा महंगा https://www.myhimachalnews.com/expensive-flour-and-rice-available-in-ration-depots-of-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/expensive-flour-and-rice-available-in-ration-depots-of-himachal/#respond Tue, 20 Aug 2024 04:45:12 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7751 हिमाचल के राशन डिपुओं में मिलने वाला आटा-चावल भी अब उपभोक्ताओं को महंगा मिलेगा। करीब 15 साल बाद आटा-चावल के दाम बढ़ाए गए हैं। यह भी आपको बता दे की हिमाचल के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को चावल और गेंहू केंद्र सरकार मुहैया करवाती है। आपको बता दे की प्रदेश सरकार का तर्क है कि राशन को […]

The post आम जनता को बड़ा झटका : अब राशन डिपुओं में आटा और चावल मिलेगा महंगा appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल के राशन डिपुओं में मिलने वाला आटा-चावल भी अब उपभोक्ताओं को महंगा मिलेगा। करीब 15 साल बाद आटा-चावल के दाम बढ़ाए गए हैं। यह भी आपको बता दे की हिमाचल के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को चावल और गेंहू केंद्र सरकार मुहैया करवाती है।

आपको बता दे की प्रदेश सरकार का तर्क है कि राशन को डिपुओं और गोदामों तक पहुंचाने की भाड़ा दरें बढ़ गई हैं। इसलिए राशन के रेट बढ़ाए गए हैं। अभी एपीएल उपभोक्ताओं को डिपुओं में आटा 9:30 रुपये से प्रतिकिलो मिल रहा है। इसे बढ़ाकर 12 रुपये प्रति किलो, चावल 10 रुपये से बढ़ाकर 13 रुपये करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

इसी तरह बीपीएल (35 किलो राशन, प्रति व्यक्ति पांच किलो) वाले उपभोक्ताओं को चावल 6.85 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति किलो और आटा 7 रुपये से बढ़ाकर 9.30 रुपये किलो मिलेगा। खाद्य आपूर्ति निगम ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। सूत्रों के मुताबिक एक सितंबर को इस नई व्यवस्था लागू की जा सकती है।

साढ़े 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं हिमाचल में

हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में करीब साढ़े 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं। इनमें से साढ़े 12 लाख के करीब एपीएल उपभोक्ता हैं, जबकि अन्य आईआरडीपी और करदाता हैं। सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को 6 किलो चावल, 10 से 13 किलो आटा, दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों), चीनी और एक किलो नमक सब्सिडी पर दिया जा रहा है।

The post आम जनता को बड़ा झटका : अब राशन डिपुओं में आटा और चावल मिलेगा महंगा appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/expensive-flour-and-rice-available-in-ration-depots-of-himachal/feed/ 0