uttar pradesh accident news today | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/uttar-pradesh-accident-news-today/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Fri, 10 Nov 2023 05:34:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png uttar pradesh accident news today | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/uttar-pradesh-accident-news-today/ 32 32 गोरखपुर-कुशीनगर हादसा : ट्रक और खड़ी बस की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल https://www.myhimachalnews.com/gorakhpur-kushinagar-jagdishpur-bus-accident/ https://www.myhimachalnews.com/gorakhpur-kushinagar-jagdishpur-bus-accident/#respond Fri, 10 Nov 2023 05:34:00 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6426 गुरुवार की देर रात गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर (Jagdishpur on the Gorakhpur-Kushinagar highway) के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दो बसों में पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना के परिणामस्वरूप छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए। घायलों को पांच एंबुलेंस से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज […]

The post गोरखपुर-कुशीनगर हादसा : ट्रक और खड़ी बस की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल appeared first on Himachal News.

]]>

गुरुवार की देर रात गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर (Jagdishpur on the Gorakhpur-Kushinagar highway) के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दो बसों में पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना के परिणामस्वरूप छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए। घायलों को पांच एंबुलेंस से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

इनमें से कुछ की स्थिति अति गंभीर है। हादसे की सूचना पर एसपी सिटी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने सदर अस्पताल और मेडिकल कालेज के डॉक्टरों को भी अलर्ट कर दिया जिसके बाद डॉक्टर भी पहुंच गए।

मृतक की पहचान की जा रही है. बताया गया कि एक अनुबंधित बस यात्रियों को लेकर गोरखपुर से पड़रौना जा रही थी। जगदीशपुर के मल्लपुर के पास बस का पहिया पंचर हो गया था। ड्राइवर और कंडक्टर ने बस को सड़क के किनारे रोका और दूसरी बस बुलाई।

एक खाली बस गोरखपुर से पहुंची और सवारियों को बैठा रही थी। कुछ सवारी बस में बैठ गए थे जबकि कुछ अभी दोनों बसों के बीच खड़े थे इस बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी है।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। उनके ऊपर पहिया चढ़ गया है जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं इनमें एक दर्जन लोगों की अति गंभीर बताए जा रहे हैं।

उधर, दुर्घटना के बाद अफसरों ने सदर और मेडिकल कालेज के डॉक्टरों को अलर्ट किया। भारी संख्या में घायलों के पहुंचने पर डॉक्टरों को बुला लिया गया है। दुर्घटनास्थल पर पहुंचे पांच एंबुलेंस से घायलों को सदर और मेडिकल कालेज ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे।

The post गोरखपुर-कुशीनगर हादसा : ट्रक और खड़ी बस की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/gorakhpur-kushinagar-jagdishpur-bus-accident/feed/ 0
बड़ी खबर : पुलिसकर्मियों के लिए ड्यूटी के दौरान Social Media का इस्तेमाल करना बंद https://www.myhimachalnews.com/use-of-social-media-stopped-for-policemen/ https://www.myhimachalnews.com/use-of-social-media-stopped-for-policemen/#respond Wed, 08 Feb 2023 17:27:15 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=3972 ब्रेकिंग न्यूज़ आपको बता दे की अब policemen government work के दौरान Social Media पर सक्रिय नहीं रह सकेंगे। न ही वर्दी पहनकर ऐसी photos or videos अपलोड कर सकेंगे जो आचरण नियमावली के खिलाफ हो। बता दे की इस पर रोक के लिए U.P. Police Social Media Policy-2023 लागू कर दी गई है। Director […]

The post बड़ी खबर : पुलिसकर्मियों के लिए ड्यूटी के दौरान Social Media का इस्तेमाल करना बंद appeared first on Himachal News.

]]>
ब्रेकिंग न्यूज़ आपको बता दे की अब policemen government work के दौरान Social Media पर सक्रिय नहीं रह सकेंगे। न ही वर्दी पहनकर ऐसी photos or videos अपलोड कर सकेंगे जो आचरण नियमावली के खिलाफ हो।

बता दे की इस पर रोक के लिए U.P. Police Social Media Policy-2023 लागू कर दी गई है। Director General of Police DS Chauhan ने इसे जारी करते हुए सख्ती से अमल के निर्देश दिए हैं।

खबर आपको यह भी बता दे की अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि कांस्टेबल से लेकर आईपीएस अधिकारी तक पर यह प्रतिबंध लागू किया गया है। दरअसल काफी समय से ऐसे प्रकरण सामने आ रहे थे जिनमें पुलिसकर्मियों द्वारा social media policy and U.P. Government Employees आचरण नियमावली का उल्लंघन किया जा रहा था।

सरकारी कार्य के दौरान बावर्दी अशोभनीय रूप से वीडियो बनाकर उनको सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया। इससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। इसे रोकने को अब विस्तृत पॉलिसी तैयारी की गई है। इसके अनुसार सरकारी कार्य के दौरान कोई भी पुलिसवाला सोशल मीडिया का व्यक्तिगत प्रयोग नहीं कर सकेगा।

कार्यालय एवं कार्यस्थल पर पुलिस वर्दी में वीडियो, रील्स बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव टेलीकास्ट को बैन कर दिया गया है। थाना, पुलिसलाइन्स, कार्यालय के निरीक्षण, ड्रिल, फायरिंग, शिकायतकर्ता के संवाद का लाइव टेलीकास्ट व्यक्तिगत सोशल मीडिया एकाउंट पर नहीं डाला जाएगा।

अनुमति भी लेनी होगी

coaching, lectures, live broadcast, chatting, webinars आदि में शामिल होने के लिए पहले अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति social media से Policemen किसी प्रकार की आय नहीं जुटाएंगे। अभिसूचना संकलन या किसी गुप्त ऑपरेशन में लगे कर्मचारी बेहद सख्ती से इसका पालन करेंगे।

जांच की जानकारी शेयर करने पर रोक

पुलिस विभाग में सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए उप्र. पुलिस सोशल मीडिया नीति-2023 लागू कर दी गई है। इसमें पुलिसवालों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कहा गया है कि अपराध के अन्वेषण या न्यायालय में लंबित प्रकरणों से संबंधित कोई गोपनीय जानकारी कोई भी पुलिस वाला सोशल मीडिया पर साझा न करे। इसके अलावा गोपनीय सरकारी दस्तावेज, हस्ताक्षरित रिपोर्ट, पीड़ित के प्रार्थनापत्र आदि को लेकर भी ऐसे ही निर्देश दिए गए है।

सरकारी व व्यक्तिगत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह भी अपलोड नहीं कर सकेंगे

  1. यौन शोषित पीड़िता या किशोर, किशोरी तथा किशोर आरोपित दोषी की पहचान, नाम या कोई भी जानकारी
  2. जिन आरोपियों की शिनाख्त परेड बाकी हो, उनका चेहरा
  3. महिलाओं एवं अनुसूचित जाति/जनजाति की गरिमा को प्रभावित करने वाली तस्वीर या वीडियो
  4. किसी वरिष्ठ अधिकारी या अपने सहकर्मी के विरुद्ध कोई आपत्तिजनक टिप्पणी
  5. विभाग में असंतोष की भावना फैलाने वाली पोस्ट
  6. पुलिस की रणनीति, तकनीक की जानकारी
  7. सरकार या उसकी नीतियों, कार्यक्रमों अथवा राजनीतिक दल, व्यक्ति, विचारधारा और राजनेता के संबंध में टिप्पणी
  8. अश्लील, हिंसात्मक भाषा का प्रयोग एवं अश्लील फोटो, वीडियो
  9. जाति, धर्म, वर्ग, संप्रदाय, व्यवसाय, सेवाएं, संवर्ग, लिंग, क्षेत्र, राज्य आदि के संबंध में भेदभाव पूर्ण, पूर्वाग्रह या दुराग्रह से ग्रसित टिप्पणी
  10. राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े प्रकरण
  11. न्यायालयों की अवमानना के दायरे में आने वाले मामले
  12. आपराधिक छवि के व्यक्ति के साथ पोस्ट फोटो या वीडियो
  13. मादक पदार्थों के प्रभाव में तथा मादक पदार्थों के साथ फोटो, वीडियो
  14. सराहनीय कार्य से संबंधित पोस्ट में अभियुक्तों की फोटो बिना ब्लर किए
  15. बरामद माल एवं हथियार को बिना सील की फोटो, वीडियो
  16. गश्त, वाहन चेकिंग के दौरान
  17. पुलिस वर्दी, सरकारी अस्त्र-शस्त्र, वाहन आदि का प्रयोग करते हुए
  18. पुलिसकर्मियों के सांकेतिक विरोध से संबंधित प्रतीक डीपी या प्रोफाइल रूप में
  19. किसी भी संगठन या राजनीतिक दल को डीपी या प्रोफाइल रूप में नहीं लगाया जायेगा।
  20. ऐसे किसी व्हाट्सएप ग्रुप, पेज को ज्वाइन नहीं करेंगे, जो पुलिस विभाग या सरकार के विरोध में हो एवं जाति, संप्रदाय, क्षेत्रवाद आदि के नाम पर बनाया गया हो। न ही स्वयं ऐसा कोई ग्रुप बनाएंगे।
  21. सरकारी सोशल मीडिया एकाउंट को अपने व्यक्तिगत मोबाइल पर लॉगिन नहीं करेंगे।
  22. बिना सत्यापन के कोई पोस्ट अग्रसारित नहीं करेंगे। अफवाह अथवा भ्रामक खबर की पुष्टि की फैक्ट जांच करेंगे
  23. अभिव्यक्ति में यह स्पष्ट करेंगे कि यह उनके निजी विचार हैं
  24. किसी व्यक्ति को मित्र न बनाएं अथवा फॉलो न करें, जो असामाजिक, आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो।

The post बड़ी खबर : पुलिसकर्मियों के लिए ड्यूटी के दौरान Social Media का इस्तेमाल करना बंद appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/use-of-social-media-stopped-for-policemen/feed/ 0
School Winter Vacation : शीतलहर का सितम जारी, स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी https://www.myhimachalnews.com/winter-vacation-increased-in-schools/ https://www.myhimachalnews.com/winter-vacation-increased-in-schools/#respond Sun, 08 Jan 2023 16:28:18 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=3848 School Winter Vacation 2023 : Breaking News Uttar Pradesh में शीतलहर का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड के मद्देनजर schools में holidays बढ़ा दी गई हैं. शनिवार को Banaras, Gorakhpur, Kushinagar समेत कई जिलों के Schools अगले कुछ दिन और close रहेंगे. इससे पहले शुक्रवार को कई जिलों में रविवार तक छुट्‌टी घोषित हुई […]

The post School Winter Vacation : शीतलहर का सितम जारी, स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी appeared first on Himachal News.

]]>
School Winter Vacation 2023 : Breaking News Uttar Pradesh में शीतलहर का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड के मद्देनजर schools में holidays बढ़ा दी गई हैं. शनिवार को Banaras, Gorakhpur, Kushinagar समेत कई जिलों के Schools अगले कुछ दिन और close रहेंगे. इससे पहले शुक्रवार को कई जिलों में रविवार तक छुट्‌टी घोषित हुई थी.

आपको बता दे की भीषण शीतलहर और ठंड के मद्देनजर Banaras के DM S Rajalingam के निर्देश पर कक्षा 8 तक के सभी school को 14 जनवरी तक close रखने का निर्देश दिया है. यह आदेश सभी all primary schools, CBSE, ICSE and Badarsa Board समेत सभी स्कूलों पर लागू होगा. अभी Banaras में 12वीं तक के schools फिलहाल रविवार तक close हैं.

School closed in Gorakhpur, Kushinagar Uttar pradesh

इसके साथ Gorakhpur में 12वीं तक के school 10 जनवरी तक close रहेंगे. जिन स्कूलों में pre-board or practical examinations चल रही हैं वहां छात्रों को सुबह 10 बजे से बुलाया जा सकता है. वहीं, Kushinagar में पहली से 8वीं तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. वहीं नौवीं से 12वीं तक की क्लासेज सोमवार से 14 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगी.

Schools will remain closed in Lucknow Uttar pradesh

Lucknow district में शीतलहर के चलते पहली से 8वीं तक के सभी school 9 से 14 जनवरी तक close रहेंगे. यह आदेश Lucknow के District Magistrate ने जारी किया है. आदेश में लिखा गया है कि यह छुट्‌टी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी schools पर यह आदेश लागू होगा.

Winter Vacation Noida Schools Uttar pradesh

Uttar Pradesh के Gautam Budh Nagar district (Noida) में शीतलहर के चलते school में holiday 15 जनवरी तक कर दी गई है. वहीं देश की capital Delhi में 8वीं तक के school भी 15 जनवरी तक close रखने के order दिए गए हैं.

Schools will remain closed in Hathras till January 10

Uttar Pradesh के Hathras district में School 10 जनवरी तक close रखने के order दिए गए हैं. बता दे की आदेश में कहा गया है कि nursery से 12वीं तक के सभी school 10 जनवरी 2023 तक close रहेंगे.

The post School Winter Vacation : शीतलहर का सितम जारी, स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/winter-vacation-increased-in-schools/feed/ 0
एक्सप्रेसवे पर टकराए कई वाहन, हादसे में 3 की मौत और 9 लोग घायल https://www.myhimachalnews.com/auraiya-district-in-uttar-pradesh/ https://www.myhimachalnews.com/auraiya-district-in-uttar-pradesh/#respond Mon, 19 Dec 2022 17:53:45 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=3546 बड़ी खबर आपको बता दे की Auraiya district in Uttar Pradesh के Airwakatra क्षेत्र में घने कोहरे के चलते Agra Lucknow-Expressway वे पर 8 वाहनों के आपस में टकराने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 6 बजे घने कोहरे के चलते थाना […]

The post एक्सप्रेसवे पर टकराए कई वाहन, हादसे में 3 की मौत और 9 लोग घायल appeared first on Himachal News.

]]>
बड़ी खबर आपको बता दे की Auraiya district in Uttar Pradesh के Airwakatra क्षेत्र में घने कोहरे के चलते Agra Lucknow-Expressway वे पर 8 वाहनों के आपस में टकराने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 6 बजे घने कोहरे के चलते थाना Airwakatra क्षेत्र के कस्बा उमरैन के समीप Agra-Lucknow Expressway पर खंभा नम्बर 137 के करीब sleeper bus समेत 8 वाहन (2 buses, 2 cars and 4 dumpers) आपस में टकरा गए।

इस हादसे में बस ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि महिलाओं समेत 9 लोग घायल हो गए। बताया गया कि सबसे पहले Haridwar to Lucknow जा रही बस डंपर से टकरा गई जिसके पीछे आ रही कार बस से टकरा गई। कार को बचाने के प्रयास में दूसरा डंपर डिवाइडर पर चढ़ गया।

यह भी पढ़े : डिप्टी CM एक्शन में : बाहरी राज्यों की गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन की होगी जांच

उसके पीछे आ रही बस डंपर से टकरा गई। जबकि 2 डंपर व 1 कार कुछ दूरी पर आपस में टकरा गए। घटना में स्लीपर बस चालक कर चालक अमन कुमार उफर् पप्पू यादव निवासी Mathura, यात्री महेश चन्द्र निवासी Amethi एवं नीरज पता अज्ञात की मौत हो गई जबकि शिवानी शर्मा (26), हिमांशु राय (20) , अंकित राय , त्रिभुवन , नीरज (25), रामचंद्र (38), विप्लव नाथ (35), अजय सिंह और शांन्ति मौर्या आदि गंभीर से घायल हो गए।

घायलों को एंबुलेंस की मदद से भिजवाया RIMS Saifai

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना ऐरवाकटरा व चौकी उमरैन के पुलिस फोर्स के साथ यूपीडा की टीम बचाव कार्य में जुट गई और सभी घायलों को एम्बुलेंस के सहयोग से RIMS Saifai के लिए भिजवाया। जबकि क्रेन मंगवा कर सभी वाहनों को एक किनारे करवाया जा रहा है। जिससे यातायात बाधित ना हो।

यह भी पढ़े : New electric vehicle policy in Himachal: Mukesh Agrihotri

घटना के बाद Saifai से Lucknow जा रहे Samajwadi Party (SP) President and former Chief Minister Akhilesh Yadav घटना स्थल पर रूके और घटना की जानकारी के साथ घायलों के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम है, कोहरे का असर रहता है। इसलिए सभी लोग अपने वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं।

The post एक्सप्रेसवे पर टकराए कई वाहन, हादसे में 3 की मौत और 9 लोग घायल appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/auraiya-district-in-uttar-pradesh/feed/ 0
Viral Video में देखें कैसे चलते-फिरते युवक का हुआ दर्दनाक अंत https://www.myhimachalnews.com/meerut-uttar-pradesh-viral-video/ https://www.myhimachalnews.com/meerut-uttar-pradesh-viral-video/#comments Mon, 05 Dec 2022 17:53:36 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=3251 हम आपके लिए लेकर आये है उत्‍तर प्रदेश के मेरठ की ताज़ा तरीन खबर लेकर जहाँ, उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में एक हैरान करने वाला मामला समाने आया है. यहां सड़क पर चलते-चलते युवक को छींक आई और उसकी मौत हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. We have […]

The post Viral Video में देखें कैसे चलते-फिरते युवक का हुआ दर्दनाक अंत appeared first on Himachal News.

]]>
हम आपके लिए लेकर आये है उत्‍तर प्रदेश के मेरठ की ताज़ा तरीन खबर लेकर जहाँ, उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में एक हैरान करने वाला मामला समाने आया है. यहां सड़क पर चलते-चलते युवक को छींक आई और उसकी मौत हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

We have brought for you the latest news from Meerut in Uttar Pradesh, where a surprising case has come to the fore in Meerut, Uttar Pradesh. While walking on the road, the young man sneezed and died. Its video is becoming increasingly viral on social media.

आपको बता दे की Video में दिख रहा है कि पहले युवक ने अपनी छाती पर हाथ रखा और उसके बाद उसे छींक आई तो उसने मुंह पर हाथ रखा. इसके बाद उसने अपने गले को पकड़ा और कुछ पल चलने के बाद वो जमीन पर ग‍िर गया.

इसके बाद वह दोबारा नहीं उठा. बताया जा रहा है क‍ि युवक को अचानक हार्टअटैक आया और देखते ही देखते 2 सेकेंड में ही मौत हो गई. युवक के साथ चल रहे दोस्त भी नहीं समझ पाए कि माजरा क्या है? मौत का पूरा घटनाक्रम रास्ते में एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

वीडियो में दिख रहा है कि एक गली है. रात का समय है और 4 दोस्त साथ-साथ चल रहे हैं. चारों दोस्त बात करते हुए नजर आ रहे हैं. एक दूसरे के गले में हाथ डाले दोस्त चल रहे हैं. तभी एक दोस्त को अचानक छींक आती है.

छींक आने के बाद युवक को गले में कुछ कसापन लगता है वो अपना गला पकड़ता है. 2 कदम चलते ही जमीन पर गिर पड़ता है.

इसके साथ चल रहे तीनों दोस्त समझ नहीं पाए कि ये क्या हो गया? इसके साथ चल रहे तीनों लड़कों ने जब अपने दोस्त को जमीन पर अचानक गिरा हुआ पाया, तो उनकी चीख निकल पड़ी.

फौरन युवक के हाथ, पैर मलकर उसे जगाने की कोशिश करते युवक वीड‍ियो में दिख रहा हैं, लेकिन गिरा हुआ युवक नहीं उठता.

सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया था. वीडियो की जांच कराई गई तो पता चला वीडियो 2 दिन पहले का है. लड़का कुछ बीमार रहता था, जिसकी वजह से लगता है कि उसकी मौत हुई है.

परिजनों ने मौत के बाद उसको दफना दिया है. युवक को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है. युवक का नाम जुबैर बताया जा रहा है.

The post Viral Video में देखें कैसे चलते-फिरते युवक का हुआ दर्दनाक अंत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/meerut-uttar-pradesh-viral-video/feed/ 2
कोहरे का कहर : रोडवेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत https://www.myhimachalnews.com/big-road-accident-bahraich-uttar-pradesh/ https://www.myhimachalnews.com/big-road-accident-bahraich-uttar-pradesh/#comments Wed, 30 Nov 2022 04:08:25 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=3210 Bahraich Uttar Pradesh News : बड़ी खबर आपको बता दे की लखनऊ-बहराइच हाईवे पर बुधवार सुबह उस वक्त एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जब रोडवेज बस को एक ट्रक ने बगल से टक्कर मार दी.Let the big news tell you that a major road accident took place on the Lucknow-Bahraich highway on Wednesday morning […]

The post कोहरे का कहर : रोडवेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
Bahraich Uttar Pradesh News : बड़ी खबर आपको बता दे की लखनऊ-बहराइच हाईवे पर बुधवार सुबह उस वक्त एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जब रोडवेज बस को एक ट्रक ने बगल से टक्कर मार दी.
Let the big news tell you that a major road accident took place on the Lucknow-Bahraich highway on Wednesday morning when a Uttar Pradesh roadways bus was hit by a truck from the side.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हैं, जिनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह साढ़े चार बजे के करीब हुआ, जब कोहरे की वजह से तेज रफ़्तार ट्रक Lucknow Idgah Depot की roadways को साइड से टक्कर मार दी.

यह भी पढ़े  : दर्दनाक : नशे में धुत्त कार चालक ने गोलगप्पे खा रहीं 3 बहनों को रौंदा

हादसा जरवल थाना क्षेत्र के घर्घरा घाट के समीप की है. बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी जिसकी वजह से हादसा हुआ. हादसे की सूचना पर सीओ और एसडीएम कैसरगंज मौके पर पहुंचे और राहत बचाव शुरू करवाया. हादसे का शिकार हुई बस लखनऊ से बहराइच जा रही थी.

ट्रक ड्राइवर फरार

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी है. पुलिस आसपास के ढाबों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है, ताकि ट्रक की पहचान की जा सके. डीएम डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रक के गलत साइड से आने से यह हादसा हुआ. मामले में ट्रक की तलाश जारी है.

CM योगी ने जताया दुख (CM Yogi expressed grief)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
Chief Minister Yogi Adityanath has expressed deep sorrow over the loss of lives in the Bahraich road accident. He expressed condolences to the families of the deceased.

उन्होंने डीएम और पुलिस के उच्चाधिकारियों को दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए का निर्देश दिया साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

The post कोहरे का कहर : रोडवेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/big-road-accident-bahraich-uttar-pradesh/feed/ 2