The post वाहन की टक्कर से 22 और 24 के दो युवकों की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.
]]>यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसे में चार बहनों के इकलौते भाई की मौत
जो जानकारी My Himachal News को मिली है उसके अनुसार चंडीगढ़ (Chandigarh) के समीप Sardar Ajit Singh Police Station के अंतर्गत देर रात करीब 1 बजे बाइक सवार दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
जानकारी जो मिली है उसके अनुसार माने तो मृतक युवकों की उम्र 22 से 24 वर्ष के बीच बताई जा रही है। लेकिन अभी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।
यह भी पढ़े : SBI बैंक मैनेजर की रोड एक्सीडेंट में मौत ; ड्यूटी पर जाते समय हादसा
संधोल व्यापार मंडल के प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि दोनों युवक संधोल क्षेत्र (Sandhol area) के अलग-अलग गांव से ताल्लुक रखते हैं। दोनों युवकों ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था। दोनों चंडीगढ़ (Chandigarh) में ही नौकरी करते थे।
अंत में आपको यह भी बता दे की उन्होंने बताया कि एक युवक के पिता बिजली विभाग (electricity department) में कार्यरत है तो दूसरे के पिता अपना कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि परिजन सूचना मिलते ही चंडीगढ़ (Chandigarh) पहुंच गए हैं और देर रात दोनों के शवों का संधोल (Sandhol ) पहुंचने का अनुमान है।
हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
The post वाहन की टक्कर से 22 और 24 के दो युवकों की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.
]]>The post Viral videos : आरोपी छात्रा और युवक की रोहड़ू में हुई थी दोस्ती, लंबे समय से थे संपर्क में appeared first on Himachal News.
]]>हम बड़ी खबर आपको बता चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी छात्रा और युवक सनी की दोस्ती शिमला के रोहड़ू में हुई थी। Let us tell you the big news that in the case of making videos of girl students viral in Chandigarh University, the friendship of accused student and youth Sunny took place in Rohru, Shimla.
लंबे समय से वे फोन से एक दूसरे के संपर्क में थे। पुलिस छानबीन कर रही है कि आखिर सनी को ऐसे वीडियो छात्रा क्यों भेजती थी।
दोनों में दोस्ती ही है या छात्रा को युवक ब्लैकमेल तो नहीं कर रहा था। हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।
युवक रोहडू में बेकरी की दुकान पर कार्य करता है ( The young man works in a bakery shop in Rohru ) । पंजाब पुलिस रविवार रात को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।
आरोपी युवक सनी मेहतो रोहड़ू के खंगटेड़ी गांव का रहने वाला है। युवक का चंडीगढ़ आना-जाना नहीं है। ( The accused youth Sunny Mehto is a resident of Khangtedi village of Rohru. The youth does not have to travel to Chandigarh. )
बावजूद इसके युवक का नाम मामले में सामने आया है। आरोप है कि छात्रा ने अपने दोस्त सनी को वीडियो भेजा है।
मामले में पंजाब पुलिस ने रोहड़ू पहुंचकर आरोपी युवक को स्थानीय पुलिस की सहयोग से गिरफ्तार किया है। युवक से पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस उसे अपने साथ ले गई है। ( In the case, the Punjab Police reached Rohru and arrested the accused youth with the help of the local police. The Punjab Police has taken him with them for interrogation of the youth. )
छात्राओं की वीडियो वायरल होने ( viral video of the girl students ) के मामले में युवक की संलिप्तता का पता पुलिस की छानबीन के बाद ही पता चल पाएगा। डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ( DSP Rohru Chaman Lal ) ने बताया कि पंजाब पुलिस ने उन्हें मामले की सूचना मिली थी।
इसके बाद युवक को रोहड़ू पुलिस थाने लाया गया है। इसके बाद युवक को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई पंजाब पुलिस ही करेगी।
The post Viral videos : आरोपी छात्रा और युवक की रोहड़ू में हुई थी दोस्ती, लंबे समय से थे संपर्क में appeared first on Himachal News.
]]>