Weather News Of Bharmour | Bharmour Weather 10 to 15 days https://www.myhimachalnews.com/tag/weather-news-of-bharmour/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Tue, 19 Nov 2024 05:18:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Weather News Of Bharmour | Bharmour Weather 10 to 15 days https://www.myhimachalnews.com/tag/weather-news-of-bharmour/ 32 32 हिमाचल : भीषण सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों सहित 3 लोगों की मौत https://www.myhimachalnews.com/horrific-road-accident-in-bharmour-chamba-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/horrific-road-accident-in-bharmour-chamba-himachal/#respond Tue, 19 Nov 2024 05:17:47 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7924 हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा जिले में एक भीषण सड़क हादसे (Horrific road accident in Chamba) में दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा भरमौर-गरिमा मार्ग (Bharmour-Garima road) पर आधी रात को हुआ, जब एक परिवार शादी समारोह से लौट रहा था। कार (HP 44 1394) अनियंत्रित होकर ऊपर वाली […]

The post हिमाचल : भीषण सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों सहित 3 लोगों की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा जिले में एक भीषण सड़क हादसे (Horrific road accident in Chamba) में दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा भरमौर-गरिमा मार्ग (Bharmour-Garima road) पर आधी रात को हुआ, जब एक परिवार शादी समारोह से लौट रहा था।

कार (HP 44 1394) अनियंत्रित होकर ऊपर वाली सड़क से लुढ़ककर नीचे वाली सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कमलेश कुमार पुत्र धर्म सिंह, तृप्ता देवी पत्नी विजय कुमार और चालक विजय कुमार निवासी संचुई, तहसील भरमौर (Resident of Sanchui, Tehsil Bharmour) के रूप में हुई है।

आपको बता दे की हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर भरमौर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने हादसे की पुष्टि की है और कहा है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस हादसे ने क्षेत्र में गहरा शोक फैला दिया है।

The post हिमाचल : भीषण सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों सहित 3 लोगों की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/horrific-road-accident-in-bharmour-chamba-himachal/feed/ 0
HRTC बस के खुले पिछले टायर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-coming-from-holi-to-chamba/ https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-coming-from-holi-to-chamba/#respond Thu, 14 Nov 2024 04:56:16 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7910 होली से चम्बा आ रही एक HRTC bus के अचानक पिछले टायर खुल गए। चलती बस के टायर खुलने से बस में सवार सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि बस सड़क में ही रुक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में करीब 25 से 30 यात्री सवार थे। बस खराब […]

The post HRTC बस के खुले पिछले टायर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी appeared first on Himachal News.

]]>
होली से चम्बा आ रही एक HRTC bus के अचानक पिछले टायर खुल गए। चलती बस के टायर खुलने से बस में सवार सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि बस सड़क में ही रुक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में करीब 25 से 30 यात्री सवार थे। बस खराब होने के बाद भरमौर से चम्बा आ रही दूसरी बस में यात्रियों को जिला मुख्यालय चम्बा की तरफ रवाना किया।

एचआरटीसी बस रोजाना की तरह बुधवार को होली से चम्बा आ रही थी। इस दौरान बस जब जांघी के समीप पहुंची तो अचानक बस के पिछले दोनों टायर निकल गए। चालक ने गाड़ी को काफी धीमा चलाया हुआ था, जिसके चलते बस रुक गई। जांच में पता चला कि टायर के साथ लगी हब टूट गई और बस का टायर दूर जाकर गिरा। यहां मार्ग पर बड़ी खाइयां हैं तथा जरा-सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है।

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से भरमौर और होली रूट पर निगम द्वारा पुरानी व खटारा बसें भेजी जा रही हैं। कुछ दिन पहले करीब आधा दर्जन बसें बीच सड़क पर खराब हो चुकी हैं। कई बार खटारा बसें भेजने व बसों के अंदर बारिश का पानी गिरने का वीडियो भी सवारियों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया जा चुका है।

HRTC प्रबंधन भले ही व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े वायदे करता हो लेकिन घाटे पर चल रही एचआरटीसी व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्र होने के चलते कई बार क्षेत्र के लोग यहां पर नई बसे भेजने की गुहार प्रशासन व एचआरटीसी से लगा चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

The post HRTC बस के खुले पिछले टायर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-coming-from-holi-to-chamba/feed/ 0
हाईवे पर बाइक सवार पर गिरा पत्थर, मौके पर ही दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/accident-bharmour-pathankot-highway-chamba/ https://www.myhimachalnews.com/accident-bharmour-pathankot-highway-chamba/#respond Wed, 06 Nov 2024 13:10:52 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7895 हिमाचल के चंबा जिले में बुधवार दोपहर बाद एक दर्दनाक हादसा (Accident Chamba district) हुआ, जब भरमौर-पठानकोट हाईवे (Bharmour-Pathankot highway) पर एक बाइक सवार पहाड़ी से गिरते हुए पत्थरों की चपेट में आ गया। यह घटना उस समय हुई जब बाइक सवार हाईवे पर यात्रा कर रहा था। अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण […]

The post हाईवे पर बाइक सवार पर गिरा पत्थर, मौके पर ही दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल के चंबा जिले में बुधवार दोपहर बाद एक दर्दनाक हादसा (Accident Chamba district) हुआ, जब भरमौर-पठानकोट हाईवे (Bharmour-Pathankot highway) पर एक बाइक सवार पहाड़ी से गिरते हुए पत्थरों की चपेट में आ गया। यह घटना उस समय हुई जब बाइक सवार हाईवे पर यात्रा कर रहा था। अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण वह इसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार, मृतक बाइक सवार की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और पुलिस और स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं। इस हादसे के बाद इलाके में हलचल मच गई और सड़क पर यातायात बाधित हो गया।

चंबा जिले में पहाड़ी क्षेत्रों में इस प्रकार की घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं, जहां बारिश या खराब मौसम के कारण पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा बना रहता है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और यात्रा करते समय सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखने की अपील की है।

यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि ऐसे हादसों से बचने के लिए पहाड़ी इलाकों में वाहन चलाते समय सावधानी कितनी जरूरी है।

The post हाईवे पर बाइक सवार पर गिरा पत्थर, मौके पर ही दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/accident-bharmour-pathankot-highway-chamba/feed/ 0
श्रद्धालुओं की गाड़ी खाई में गिरी, 3 की दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/road-accident-during-the-mani-mahesh-yatra/ https://www.myhimachalnews.com/road-accident-during-the-mani-mahesh-yatra/#respond Wed, 28 Aug 2024 12:00:22 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7773 मणिमहेश यात्रा (Mani Mahesh Yatra) के दौरान सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हादसे में 10 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे पठानकोट से मणिमहेश यात्रा (Mani Mahesh Yatra from Pathankot) के लिए निकली श्रद्धालुओं की गाड़ी भरमौर (Bharmour) में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे […]

The post श्रद्धालुओं की गाड़ी खाई में गिरी, 3 की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
मणिमहेश यात्रा (Mani Mahesh Yatra) के दौरान सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हादसे में 10 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे पठानकोट से मणिमहेश यात्रा (Mani Mahesh Yatra from Pathankot) के लिए निकली श्रद्धालुओं की गाड़ी भरमौर (Bharmour) में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान गाड़ी में 13 लोग सवार थे।

आपको बता दे की इस हादसे में दीक्षा(39) पत्नी राजेश कुमार निवासी पटेल चौक पठानकोट (Patel Chowk Pathankot), नेहा(21) पुत्री जनक निवासी पठानकोट व लाडी (संतरूप) निवासी पटेल चौक पठानकोट की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी गिरने की आवाज सुन भरमाणी माता मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं और पुलिस जवानों ने बचाव अभियान आरंभ कर दिया। 10 में से चार घायलों को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

जबकि छह घायलों का उपचार भरमौर अस्पताल में चल रहा है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुलबीर सिंह राणा ने सड़क हादसे की पुष्टि की है।

मृतकों में शामिल

  1. नेहा पुत्री जनक निवासी Pathankot, उम्र 21 वर्ष
  2. दीक्षा पुत्री राजेश कुमार निवासी पटेल चौक त0 व जिला Pathankotउम्र 39 वर्ष
  3. लाडी (संतरुप) निवासी पटेलचौक त0 व जिला Pathankot

ये हैं घायल

  1. आरती पत्नी संतरुप निवासी पठानकोट वाउम्र 40 वर्ष।
  2. मानव पुत्र अशोक कुमार निवासी साहकलोनी Dr. Gandhi Chowk Pathankot उम्र 22 वर्ष ।
  3. विवेक कुमार पुत्र पप्पन शाहीन निवासी Karanwas district Bundelshahar उम्र 22 वर्ष ।
  4. सौरव पुत्र सुमन कुमार निवासी गांव व Dr. Patel Chowk Pathankot उम्र 33 वर्ष
  5. राजेश पुत्र नेक राम निवासी गांव व डा. पटेलचौक पठानकोट उम्र 45 वर्ष
  6. विशाल कुमार निवासी पठानकोट उम्र 34 वर्ष
  7. शिखा पुत्री राज कुमार निवासी पठानकोट उम्र 27 वर्ष
  8. राहुल कुमार पुत्र बजलीत गुलाटी निवासी Bag House Dhangupir Pathankot उम्र 33 वर्ष
  9. आशीष पुत्र गुड्डू निवासी गांव भतनी Dr. Sandho district Hirdoi Uttar Pradesh उम्र 18 वर्ष
  10. गौरव पुत्र राकेश कुमार निवासी Pathankot उम्र 17 वर्ष।

The post श्रद्धालुओं की गाड़ी खाई में गिरी, 3 की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/road-accident-during-the-mani-mahesh-yatra/feed/ 0
हिमाचल में 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, फ्लैश फ्लड का अलर्ट https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-warning-in-himachal-2/ https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-warning-in-himachal-2/#respond Tue, 06 Aug 2024 09:27:34 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7716 ताज़ा खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अभी तीन दिन तक भारी बारिश होने की चेतावनी है। बता दें कि कई दिनों की भारी बारिश के कारण जलप्रलय की स्थिति पैदा हो गई है। प्रदेश में जगह-जगह अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और 87 अन्य सड़कें बंद हो गई हैं। […]

The post हिमाचल में 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, फ्लैश फ्लड का अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
ताज़ा खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अभी तीन दिन तक भारी बारिश होने की चेतावनी है। बता दें कि कई दिनों की भारी बारिश के कारण जलप्रलय की स्थिति पैदा हो गई है। प्रदेश में जगह-जगह अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और 87 अन्य सड़कें बंद हो गई हैं।

आपको बता दे की मौसम विभाग ने 7 और 8 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अगले 24 घंटों में कांगड़ा, शिमला, किन्नौर, चंबा, मंडी, कुल्लू और सिरमौर जिलों के कुछ इलाकों में फ्लैश फ्लड अलर्ट जारी किया गया है। मौमस विभाग के अनुसार राज्य में अगले एक सप्ताह तक भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान है।

चंद्रभाग नदी का जलस्तर बढ़ा : हिमाचल पुलिस

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के चलते चंद्रभाग नदी का जल स्तर बढ़ गया है। लाहौल और स्पीति जिले में दो जगहों पर अचानक बाढ़ आ गई और जिंग जिंगबार के पास मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर पानी और मलबा आ गया। इसके चलते दारचा और सरचू पुलिस चेक पोस्ट पर अगले आदेश तक यातायात रोक दिया गया।

The post हिमाचल में 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, फ्लैश फ्लड का अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-warning-in-himachal-2/feed/ 0
Himachal Weather : हिमाचल में 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट https://www.myhimachalnews.com/himachal-weather-heavy-rain-alert-for-4-days-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-weather-heavy-rain-alert-for-4-days-in-himachal/#respond Wed, 17 Jul 2024 11:14:23 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7682 हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। शिमला में भी आज सुबह कोहरा छाया हुआ थी . ऊना में बुधवार रात करीब 12 बजे झमाझम बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है । बुधवार सुबह भी […]

The post Himachal Weather : हिमाचल में 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। शिमला में भी आज सुबह कोहरा छाया हुआ थी . ऊना में बुधवार रात करीब 12 बजे झमाझम बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है । बुधवार सुबह भी भारी उमस से जनजीवन प्रभावित रहा।

लेकिन दोपहर होते ही बारिश शुरू हुई, जिससे करीब 15 दिन का सूखा खत्म हुआ। लोगों ने भी बाहर निकलकर कई दिन बाद हुई बारिश का आनंद लिया। वहीं कृषि के लिहाज से भी यह बारिश किसी वरदान के कम नहीं मानी जा रही। गैर सिंचित इलाकों में मक्की की बिजाई के बाद से बारिश नहीं हुई। बुधवार को बारिश होने से फसलों की वृद्धि में भी तेजी आएगी।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कई भागों में 18 से 21 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार राज्य के कई भागों में 23 जुलाई तक बारिश जारी रहने की संभावना है।

पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी

हिमाचल ट्रैफिक टूरिस्ट रेलवे पुलिस शिमला ने बरसात में पर्यटकों को पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी है। पुलिस के अनुसार बरसात के चलते कुल्लू, मनाली, रोहतांग जाने वाली सड़कों में धुंध, जगह-जगह भूस्खलन से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

कहां कितनी बारिश हुई

बीती रात को ओलिंडा में 94.6, श्रीनयना देवी 44.8, बैजनाथ 32.0, रायपुर मैदान 20.0, धर्मशाला 14.4, कांगड़ा 13.8, ब्राह्मणी 11.2, नाहन 10.0 व मंडी में 8.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

The post Himachal Weather : हिमाचल में 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-weather-heavy-rain-alert-for-4-days-in-himachal/feed/ 0
Himachal Weather : हिमाचल में भारी वर्षा की चेतावनी, 17 तक रहेगा येलो अलर्ट https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-warning-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-warning-in-himachal/#respond Fri, 12 Jul 2024 05:45:07 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7663 हिमाचल में मानसून कमजोर (Monsoon in Himachal) पड़ गया है। गुरुवार को मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर यैलो बारिश की चेतावनी के बावजूद केवल राजधानी शिमला, धर्मशाला, कांगड़ा, डलहौजी, कसौली और सैंज में बारिश हुई, जबकि अन्य स्थानों पर मौसम साफ रहा। मौसम के साफ रहने के कारण 8 शहरों का […]

The post Himachal Weather : हिमाचल में भारी वर्षा की चेतावनी, 17 तक रहेगा येलो अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल में मानसून कमजोर (Monsoon in Himachal) पड़ गया है। गुरुवार को मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर यैलो बारिश की चेतावनी के बावजूद केवल राजधानी शिमला, धर्मशाला, कांगड़ा, डलहौजी, कसौली और सैंज में बारिश हुई, जबकि अन्य स्थानों पर मौसम साफ रहा।

मौसम के साफ रहने के कारण 8 शहरों का तापमान 35 डिग्री के पार चला गया है, जिससे लोग उमस भरी गर्मी झेलने को लाचार हो गए हैं। ऊना में अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा जबकि राजधानी शिमला में 25.9 डिग्री रहा है। इसके अलावा भुंतर में 35.6, मंडी में 35, बिलासपुर में 36.3, हमीरपुर में 35.1, धौलाकुंआ में 35.1, बजौरा में 35 डिग्री तापमान रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार व शनिवार को मैदानी व मध्य पर्वतीय इलाकों में अनेक स्थानों जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है जबकि उसके बाद फिर से मानसून थोड़ा हल्का पड़ जाएगा।

अब तक सामान्य वर्षा, कई जगह नुक्सान तो कहीं अभी राहत

हिमाचल में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य वर्षा रिकार्ड हुई है। कुछ स्थानों पर बारिश ने कहर भी बरपाया है जबकि कुछ इलाकों में अभी तक राहत है। प्रदेश में मानसून ने बीते 27 जून को दस्तक दी है और बीते दो सप्ताह में विभिन्न घटनाओं में 49 लोगों की जान गई है, जबकि 2 लापता हैं। इसके अलावा 71 लोग चोटिल हुए हैं। कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 11, सोलन में 7, कुल्लू में 6, बिलासपुर में 5, मंडी में 6, ऊना में 4, सिरमौर में 3, चम्बा व किन्नौर में 2-2 और हमीरपुर व शिमला में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। अभी तक राज्य में भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है। 27 जून से 11 जुलाई तक 175.78 करोड़ का नुक्सान हो चुका है।

The post Himachal Weather : हिमाचल में भारी वर्षा की चेतावनी, 17 तक रहेगा येलो अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-warning-in-himachal/feed/ 0
Himachal Weather : हिमाचल में 8 जुलाई तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी https://www.myhimachalnews.com/himachal-weather-heavy-rain-alert-issued-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-weather-heavy-rain-alert-issued-in-himachal/#respond Tue, 02 Jul 2024 18:24:46 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7625 ताज़ा खबर के अनुसार हिमाचल में आगामी दिनों में मानसून खूब बरसेगा। प्रदेश में लगभग एक हफ्ते तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने 8 जुुलाई तक भारी वर्षा व वज्रपात का यैलो अलर्ट जारी किया है। वहीं […]

The post Himachal Weather : हिमाचल में 8 जुलाई तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी appeared first on Himachal News.

]]>
ताज़ा खबर के अनुसार हिमाचल में आगामी दिनों में मानसून खूब बरसेगा। प्रदेश में लगभग एक हफ्ते तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने 8 जुुलाई तक भारी वर्षा व वज्रपात का यैलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं विभाग ने हिमाचल आने वाले पर्यटकों को भूस्खलन संभावित इलाकों और नदी-नालों के समीप न जाने की हिदायत दी है। हिमाचल में सोमवार रात को जमकर बारिश हुई, हालांकि मंगलवार को धर्मशाला और नाहन को छोड़कर अन्य हिस्सों में मौसम साफ बना रहा। वहीं शिमला में दिनभर धुंध छाई रही। इसके अतिरिक्त बीते 24 घंटों में आरएल बीबीएमबी में सर्वाधिक 77 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

तापमान में हुई हल्की गिरावट

प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने से मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शिमला में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। इसी तरह सुंदरनगर में 32.5 डिग्री, भुंतर में 36.4 डिग्री, कल्पा में 24.9 डिग्री, धर्मशाला में 28.5 डिग्री, ऊना में 35.6 डिग्री, नाहन में 27 डिग्री, सोलन में 27.5 डिग्री, मनाली में 28.2 डिग्री, कांगड़ा में 32.9 डिग्री, मंडी में 31.8 डिग्री, बिलासपुर में 33.9 डिग्री, हमीरपुर में 32.5 डिग्री, चम्बा में 36.3 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 26.2 डिग्री, कुफरी में 21.4 डिग्री, नारकंडा में 19 डिग्री, भरमौर में 31.2 डिग्री और रिकांगपिओ में तापमान 30.2 डिग्री सैल्सियस रहा।

क्या कहते हैं मौसम विभाग के निदेशक

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौसम 8 जुलाई तक खराब बना रहेगा। इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है। कई हिस्सों में तेज हवाओं के चलने की आशंका है।

हिमाचल में बारिश शुरू होते ही भूस्खलन से सड़कें बंद

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार मंगलवार शाम तक राज्य में भूस्खलन से 6 सड़कें बंद हैं। इनमें मंडी जिला में 5 और कांगड़ा जिला में एक सड़क अवरुद्ध है। मंडी जिला के करसोग उपमंडल में 3 और सुंदरनगर व बालीचौकी में एक-एक सड़क बंद है।

कांगड़ा जिला के इंदौरा उपमंडल में भी एक सड़क पर आवागमन ठप्प है। वहीं आसमानी बिजली गिरने की वजह से चम्बा जिला में 3 ट्रांसफार्मर बंद हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आगामी 24 घंटे में सड़कें खोल दी जाएंगी वहीं बिजली आपूर्ति भी बहाल कर दी जाएगी।

The post Himachal Weather : हिमाचल में 8 जुलाई तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-weather-heavy-rain-alert-issued-in-himachal/feed/ 0
हिमाचल में फिर से बारिश-बर्फबारी और अंधड़ चलने की संभावना https://www.myhimachalnews.com/weather-condition-in-himachal-rain-snowfall-and-thunderstorm-again/ https://www.myhimachalnews.com/weather-condition-in-himachal-rain-snowfall-and-thunderstorm-again/#respond Thu, 02 May 2024 12:00:12 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7183 हिमाचल में मौसम का हाल हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम के फिर बिगड़ने के आसार हैं। आज राजधानी शिमला सहित पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है। आपको बता दे की मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के अनुसार 3 मई से राज्य के कई भागों में मौसम खराब […]

The post हिमाचल में फिर से बारिश-बर्फबारी और अंधड़ चलने की संभावना appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल में मौसम का हाल

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम के फिर बिगड़ने के आसार हैं। आज राजधानी शिमला सहित पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है।

आपको बता दे की मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के अनुसार 3 मई से राज्य के कई भागों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। 4 व 5 मई को मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में बारिश की संभावना है। चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है।

जानकारी के अनुसार चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर व किन्नौर जिले के कई भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 6 मई से मैदानी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर 8 मई तक मौसम खराब बना रह सकता है।

The post हिमाचल में फिर से बारिश-बर्फबारी और अंधड़ चलने की संभावना appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/weather-condition-in-himachal-rain-snowfall-and-thunderstorm-again/feed/ 0
हिमाचल में मौसम फिर बदलेगा, 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है https://www.myhimachalnews.com/weather-in-himachal-rain-hailstorm-thunder-again/ https://www.myhimachalnews.com/weather-in-himachal-rain-hailstorm-thunder-again/#respond Thu, 11 Apr 2024 18:04:56 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7043 हिमाचल में मौसम फिर(weather in Himachal) बदलेगा. मौसम विभाग ने 13 से 16 अप्रैल तक हिमाचल में बारिश, ओलावृष्टि, गरज और बिजली कड़कने की चेतावनी दी है। इस अवधि के दौरान, राज्य के मैदानी इलाकों और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों के लिए यैलो और ऑरैंज चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 और 14 […]

The post हिमाचल में मौसम फिर बदलेगा, 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल में मौसम फिर(weather in Himachal) बदलेगा. मौसम विभाग ने 13 से 16 अप्रैल तक हिमाचल में बारिश, ओलावृष्टि, गरज और बिजली कड़कने की चेतावनी दी है। इस अवधि के दौरान, राज्य के मैदानी इलाकों और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों के लिए यैलो और ऑरैंज चेतावनी दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 और 14 अप्रैल को 9 जिलों शिमला, सोलन, कुल्लू, सिरमौर, चम्बा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के लिए ऑरैंज अलर्ट जारी किया है। इन 2 दिनों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। 12, 15 व 16 अप्रैल के लिए यैलो अलर्ट जारी हुआ है। इस अवधि में राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है।

मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों के लिए यैलो अलर्ट रहेगा

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मैदानी व पहाड़ी इलाकों में अनेक स्थानों पर आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों के लिए यैलो अलर्ट रहेगा। उन्होंने 13 और 14 अप्रैल को ऑरैंज अलर्ट के चलते लोगों व प्रदेश का रुख करने वाले सैलानियों को सावधान रहने की हिदायत दी है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में बर्फबारी होने का अनुमान है।

किसानों को सताने लगी फसलों के खराब होने की चिंता

मौसम का मिजाज बिगड़ने की आशंका से किसानों को गेहूं की फसल, सेब व अन्य फलों-सब्जियों के नुक्सान का डर सताने लगा है। किसानों-बागवानों को सबसे अधिक डर ओलावृष्टि को लेकर लग रहा है। पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि से सेब की फ्लावरिंग को नुक्सान होता है तो मैदानों में गेहूं की खड़ी व कटी फसल बर्बाद हो जाती है। मैदानी क्षेत्रों में गेहूं की फसल लगभग तैयार हो गई है और किसान अब इसे काटने की तैयारी में हैं।

The post हिमाचल में मौसम फिर बदलेगा, 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/weather-in-himachal-rain-hailstorm-thunder-again/feed/ 0