The post BJP ने जारी की दूसरी सूची, यहाँ देखें सभी 68 प्रत्याशियों के नाम appeared first on Himachal News.
]]>आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सभी 68 प्रत्याशियों के टिकट घोषित कर दिए हैं। बुधवार को जारी सूची में 62 और वीरवार को जारी सूची में बाकी 6 प्रत्याशियों के नामों का भी एलान कर दिया गया।
आपको बता दे की वीरवार को जारी दूसरी सूची में कुल्लू से महेश्वर सिंह, बड़सर से माया शर्मा, हरोली से प्रो. रामकुमार और रामपुर से कौल नेगी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। देहरा से विधायक रमेश धवाला और ज्वालामुखी से पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि चुनाव लड़ेंगे।
इस बार दोनों के विधानसभा क्षेत्र बदल दिए गए हैं। ज्वालामुखी रमेश धवाला का और देहरा रविंद्र रवि का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र रहा है। हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा।
आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। भाजपा हाईकमान ने जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का टिकट काटकर उनके बेटे रजत ठाकुर को दिया है।
1 करोड़ रुपये बढ़ी 5 साल में CM जयराम ठाकुर की चल-अचल संपत्ति
Let us tell you that the Himachal Pradesh assembly election results will come on 8 December. The BJP high command has cut the ticket of Jal Shakti Minister Mahendra Singh Thakur and given it to his son Rajat Thakur.
आपको बता दे की शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज का हलका शिमला से बदलकर कसुम्पटी और राकेश पठानिया का नूरपुर से फतेहपुर किया है।
Let us tell you that the Urban Development Minister Suresh Bhardwaj has been changed from Shimla to Kasumpti and Rakesh Pathania from Nurpur to Fatehpur.
हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने इस तरह से दिए 68 टिकट
सिराज जयराम ठाकुर
चुराह (एससी) हंसराज
भरमौर (एसटी) डा. जनकराज
चंबा इंदिरा कपूर
डलहौजी डीएस ठाकुर
भटियात विक्रम जरियाल
नूरपुर रणवीर सिंह निक्का
इंदौरा (एससी) रीता धीमान
ज्वाली संजय गुलेरिया
देहरा रमेश धवाला
ज्वालामुखी रविंद्र सिंह रवि
जसवां परागपुर बिक्रम ठाकुर
जयसिंहपुर (एससी) रविंद्र धीमान
सुलह विपिन सिंह परमार
नगरोटा अरुण कुमार मेहरा
कांगड़ा पवन काजल
शाहपुर सरवीण चौधरी
धर्मशाला राकेश चौधरी
पालमपुर त्रिलोक कपूर
बैजनाथ (एससी) मुल्खराज प्रेमी
लाहौल स्पीति (एसटी) डा. रामलाल मारकंडा
मनाली गोविंद सिंह ठाकुर
बंजार सुरेंद्र शौरी
आनी (एससी) लोकिंद्र कुमार
कुल्लू महेश्वर सिंह
करसोग (एससी) दीपराज कपूर (बंथल)
सुंदरनगर राकेश जमवाल
नाचन (एससी) विनोद कुमार
द्रंग पूर्ण चंद ठाकुर
जोगिंद्रनगर प्रकाश राणा
धर्मपुर रजत ठाकुर
मंडी अनिल शर्मा
बल्ह (एससी) इंद्र सिंह गांधी
सरकाघाट दलीप ठाकुर
भोरंज (एससी) डा. अनिल धीमान
सुजानपुर कैप्टन (रि.) रणजीत सिंह
हमीरपुर नरेंद्र ठाकुर
नादौन विजय अग्निहोत्री
बड़सर माया शर्मा
चिंतपूर्णी (एससी) बलबीर सिंह चौधरी
गगरेट राजेश ठाकुर
ऊना सतपाल सिंह सत्ती
कुटलैहड़ वीरेंद्र कंवर
हरोली प्रो. रामकुमार
झंडूता (एससी) जेआर कटवाल
घुमारवीं राजेंद्र गर्ग
बिलासपुर त्रिलोक जमवाल
नयना देवी रणधीर शर्मा
अर्की गोविंद राम शर्मा
नालागढ़ लखविंद्र राणा
दून परमजीत सिंह पम्मी
सोलन (एससी) डा. राजेश कश्यप
कसौली (एससी) डा. राजीव सैजल
पच्छाद (एससी) रीना कश्यप
नाहन डा. राजीव बिंदल
रेणुका जी (एससी) नारायण सिंह
पांवटा साहिब सुखराम चौधरी
शिलाई बलदेव तोमर
चौपाल बलवीर सिंह वर्मा
ठियोग अजय श्याम
कसुम्पटी सुरेश भारद्वाज
शिमला संजय सूद
शिमला ग्रामीण रवि मेहता
जुब्बल-कोटखाई चेतन बरागटा
रोहडू़ (एससी) शशिबाला
रामपुर कौल नेगी
किन्नौर (एसटी) सूरत नेगी
The post BJP ने जारी की दूसरी सूची, यहाँ देखें सभी 68 प्रत्याशियों के नाम appeared first on Himachal News.
]]>The post जयराम ठाकुर ही होंगे भाजपा के CM कैंडिडेट : जेपी नड्डा appeared first on Himachal News.
]]>जगत प्रकाश नड्डा ने स्पष्ट कर दिया है कि मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ही भाजपा के अगले सीएम कैंडिडेट होंगे (Current Chief Minister Jai Ram Thakur will be the next CM candidate of BJP) और उनके नेतृत्व में ही प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।
नड्डा के वक्तव्य से जुड़ा 40 सैकेंड का वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, सिरमौर के पांवटा, नाहन व पच्छाद हलकों (Paonta Nahan and Pachhad circles of Sirmaur) में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वापस शिमला लौट रहे थे। इस दौरान उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी थे।
सोलन में कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार करने के लिए वो रुके। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जहां जगत प्रकाश नड्डा के नारे लगाए वहीं ’’एक बार जयराम जी, बार-बार जयराम जी’’ (“Ek Baar Jairam Ji, Baar Baar Jairam Ji”) के नारे भी लगाए।
इस पर जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि जो ईशारा वो प्रदेश के लोगों को देने के लिए आए थे, उसे पार्टी के कार्यकर्ता और यहां के लोग समझ चुके हैं। नड्डा के इन शब्दों से अब भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई अटकलें शेष नहीं रह जाती हैं।
इससे पूर्व नड्डा ने पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, नाहन में डाॅ. राजीव बिंदल व पच्छाद में रीना कश्यप को टिकट के संदेश स्पष्ट तौर पर दिए थे।
हालांकि, पांवटा साहिब व नाहन (Paonta Sahib and Nahan) की जनसभाओं में नड्डा ने जयराम ठाकुर के सीएम कैंडिडेट को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन तारीफ अवश्य ही की। ये जरूर कहा था कि एक सही व्यक्ति को सही जगह बिठाना चाहिए, इसी से तरक्की होती है।
उधर, एक अनुमान ये भी जाहिर किया जा रहा था कि भाजपा इस बार सीएम कैंडिडेट घोषित नहीं करेगी। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने अंतिम समय पर प्रेम कुमार धूमल को सीएम कैंडिडेट घोषित करने का निर्णय लिया था। इसमें कोई दो राय नहीं है कि मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की छवि स्वच्छ रही है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हिमाचल गृह क्षेत्र है। लिहाजा, ये साफ है कि पहाड़ी प्रदेश की राजनीति में नड्डा ही हरेक फैसले को लेने में सर्वाेपरि हैं। उधर, नड्डा की सोलन में दी गई टिप्पणी के बाद जयराम ठाकुर के समर्थकों में भी खुशी की लहर है। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी 2022 में रिवाज बदलने की जद्दोजहद में सही समय पर सही टिकटों का आबंटन करने में कांग्रेस से आगे रह सकती है।
The post जयराम ठाकुर ही होंगे भाजपा के CM कैंडिडेट : जेपी नड्डा appeared first on Himachal News.
]]>The post हिमाचल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और BJP विधायक की महिला से WhatsApp चैट वायरल, FIR appeared first on Himachal News.
]]>हिमाचल प्रदेश विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हंस राज फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार मामला व्हाट्स ऐप चैट के स्क्रीन शॉट से जुड़ा है और महिला से बातचीत का स्क्रीन शॉट वायरल हुआ है.
जानकारी के अनुसार, चुराह से भाजपा विधायक और हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने उनकी छवि खराब करने के खिलाफ चंबा के तीसा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा कि जांच में सब सामने आ जाएगा और इस प्रकार की हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
दरअसल, यह स्क्रीन शॉट सबसे पहले युवा कांग्रेस चुराह के फेसबुक पेज पर अपलोड हुआ था. इस स्क्रीन शॉट के माध्यम से डॉ. हंसराज पर गंभीर आरोप लगे हैं. डीएसपी मयंक चौधरी ने बताया कि तीसा थाने में शिकायत पहुंची है. जांच के लिए साइबर फॉरेंसिक लैब धर्मशाला की मदद ली जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.
चैट में क्या है
दावा है कि महिला को स्पीकर ने काम के बदले रात को आने के लिए कहा. साथ ही कहा कि उनके ठहरने का बंदोबस्त भी वह कर देंगे. कथित चैट में महिला लिखती हैं, ‘’मेरा काम कर दो आप’’. इस पर स्पीकर लिखते हैं, मिलो तो आप, सब हो जाना. इस पर महिला पूछती है सुबह कितने बजे आऊं, बाद में स्पीकर कहते हैं कि शाम के टाइम आना रुकने का प्रबंध कर दूंगा. इस महिला कहती है मैं नहीं आ सकती शाम को, मेरा काम नहीं हुआ तो? जवाब में स्पीकर लिखते हैं, कर दूंगा रात मिलना पड़ेगा मेरे से आपको.
आरोप निराधारः विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं. चुराह कांग्रेस के लोगों के पास कोई और मुद्दा नहीं रह गया है. इसलिए ये लोग ओछी हरकतों पर उतर आए हैं. इस मामले में उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है. जल्द ही दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, My Himachal News वायरल चैट की पुष्टि नहीं करता है.
The post हिमाचल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और BJP विधायक की महिला से WhatsApp चैट वायरल, FIR appeared first on Himachal News.
]]>