Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : 10 साल की लड़की को मिली भयानक मौत

दर्दनाक हादसा : 10 साल की लड़की को मिली भयानक मौत

जिला ऊना के हरोली क्षेत्र के टाहलीवाल-अमराली मार्ग (Tahliwal-Amarali road in Haroli) पर टाहलीवाल के रैस्ट हाऊस (rest house of Tahliwal) के पास हुए एक सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक टाहलीवाल से अमराली की दिशा में जा रहा था, जिसकी चपेट में आकर बच्ची की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में एक बाइक सवार की टक्कर अमराली की ओर से आ रहे एक अन्य बाइक सवार से हो गई।

हादसे के दौरान बाइक सवार के पीछे बैठी बच्ची ट्रक की चपेट में आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

आपको बता दे की मृतक बच्ची की पहचान कविता पुत्री जतिंद्र कुमार निवासी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) रूप में की गई है। मौजूदा समय में बच्ची का परिवार फिलहाल पंजाब के जिला रोपड़ के भनाम (Bhanam of Ropar district of Punjab) में रह रहा है। टाहलीवाल पुलिस थाने के सब इंस्पैक्टर अजीत सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular