Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsटाटा सूमो कार दुर्घटनाग्रस्त, 21 साल के युवक की दर्दनाक मौत

टाटा सूमो कार दुर्घटनाग्रस्त, 21 साल के युवक की दर्दनाक मौत

कुल्लू जिला की लग वैली (Lag Valley of Kullu district) में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा (Accident) सामने आया है, जहां कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार टाटा सूमो कार (Tata Sumo car HP 01K 4974) कालंग से कुल्लू की तरफ आ रही थी। इसी दौरान लगघाटी के नागुझौड के समीप पहुंचते ही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान कार में तीन लोग सवार थे जिनमें से एक व्यक्ति की मौत व दो घायल हुए है। मृतक की पहचान रविंदर (21) पुत्र निहाल चंद गांव काडिंगचा कुल्लू के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए कुल्लू से नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Kullu to Nerchowk Medical College) रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अन्य दो पीड़ितों की हालत सामान्य बनी हुई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular