Thursday, January 9, 2025
HomeBilaspur Newsस्कूल के अंदर बैठकर टीचर ने पी शराब, बोला- जीवन में बहुत...

स्कूल के अंदर बैठकर टीचर ने पी शराब, बोला- जीवन में बहुत टेंशन है; देखें video

बिलासपुर जिले के एक शासकीय स्कूल के एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शिक्षक शराब पीते हुए दिखाई दे रहा है। मामले में शिक्षा विभाग ने शराबी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शराबी टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को निर्देश जारी किया है।

आपको बता दे की बीते दिनों मस्तूरी विकासखंड के मचहा शासकीय प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक संतोष केंवट का स्कूल में शराबखोरी करते और धौंस जमाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद शराबखोर टीचर के खिलाफ शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। शराबी टीचर को सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर ने इस संबंध में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को निर्देश जारी किया है। डीईओ की माने तो ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को संबंधित थाने में शराबखोर टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और जानकारी प्रस्तुत करने कहा गया है। इसके साथ ही टीचर के खिलाफ निलंबन की भी कार्रवाई की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular