Saturday, December 21, 2024
HomeHamirpur newsहिमाचल : अध्यापकों ने खुद के सरकारी स्कूल में ही दाखिल करवाए...

हिमाचल : अध्यापकों ने खुद के सरकारी स्कूल में ही दाखिल करवाए अपने बच्चे

हिमाचल प्रदेश की राजकीय उच्च पाठशाला बराड़ा के चार अध्यापकों ने लोगों को सरकारी स्कूलों के प्रति प्रेरित करने के लिए अपने बच्चों को भी इसी स्कूल में दाखिल करवाया है। अध्यापकों ने एसएमसी के साथ मिलकर एडमिशन कैंपेन शुरू किया है। मुख्य अध्यापक केवल ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से स्कूल के अध्यापक लगातार नजदीकी गांवों का दौरा कर रहे हैं, जिससे पाठशाला में बच्चों के दाखिले के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि पाठशाला में कार्यरत अध्यापकों ने स्वयं आगे आते हुए अपने बच्चों को इसी पाठशाला में दाखिल करवाया है। पाठशाला में कार्यरत आठ अध्यापकों में से चार शिक्षकों के बच्चे इसी पाठशाला में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। साथ ही साथ पाठशाला के स्टाफ ने स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे 10 फीसदी जरूरतमंद छात्रों को गोद लेने का निर्णय किया है। स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान कैप्टन भूमि देव ने कहा कि इस पाठशाला में हिंदी मीडियम के साथ-साथ अंग्रेजी मीडियम में भी बच्चों को शिक्षा दी जाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular