Tuesday, November 26, 2024
HomeHamirpur newsहिमाचल प्रदेश : खड्ड में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत

हिमाचल प्रदेश : खड्ड में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत

हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh के जिला मुख्यालय हमीरपुर Hamirpur की हथली खड्ड में डूबने से एक 12वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान अभिनव शर्मा पुत्र रविंद्र शर्मा Abhinav Sharma son Ravindra Sharma निवासी वार्ड नंबर आठ हमीरपुर Hamirpur के रूप में हुई है। अभिनव शर्मा हमीरपुर जिला मुख्यालय के ही एक निजी स्कूल में बारहवीं कक्षा में पढ़ता था। बुधवार को अभिनव अपने एक अन्य दोस्त के साथ हथली खड्ड में नहाने उतर गया। जब दोनों दोस्त खड्ड में नहाने उतरे तो अभिनव गहरे पानी में फंस गया। वह बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इस पर साथी दोस्त ने खड्ड के साथ होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय की तरफ दौड़ लगाई और साथी के खड्ड में डूबने की सूचना दी।

सूचना मिलते ही होमगार्ड के जवान खड्ड में कूद गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। युवक को हमीरपुर अस्पताल Hamirpur Hospital पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीते 21 जुलाई को भी नगर परिषद हमीरपुर Municipal Council Hamirpur के वार्ड नंबर आठ के ही रहने वाले इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके अमन कुमार की कुनाह खड्ड में डूबने से मौत हुई थी। अब 42 दिन के भीतर वार्ड नंबर आठ में डूबने से दूसरे युवक की मौत हो गई। उधर, एसएचओ हमीरपुर SHO Hamirpur निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हथली खड्ड में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस हादसे से हमीरपुर के वार्ड नंबर आठ में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, परिजन बेटे को खोने के बाद गहरे सदमें हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular