Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल में 10 तहसीलदार बदले, पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

हिमाचल में 10 तहसीलदार बदले, पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

ताज़ा खबर यह है की हिमाचल प्रदेश में 10 तहसीलदारों के तबादले हुए हैं। प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने इस सम्बंध में सोमवार को अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक बालकृष्ण को ज्वाली से सरकाघाट, मनोहर लाल को संधोल से ज्वालामुखी, परमानंद रघुवंशी को जुन्गा से रामशहर, शिखा को झंडुता से घनेरी के लिए भेजा गया है। इसी तरह प्रवीण कुमार को कांगड़ा से नगरोटा बगवां के लिए तबदील किया गया है।

जानकारी यह है की तैनाती का इंतजार कर रहे कृष्ण कुमार को तहसीलदार ज्वाली (Tehsildar Jwali) में नियुक्ति मिली है। रवीश चंदेल को निहारी से ऊर्जा निदेशालय शिमला, दीक्षांत ठाकुर को थुनाग से ओट, जयमल चंद को हमीरपुर से हरौली तथा सुरभी नेगी को हरोली से कुल्लू (रिकवरी) में तहसीलदार लगाया है।

आपको बता दे की अधिसूचना के मुताबिक तहसीलदार कुलताज और सुरेश कुमार के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।

The latest news is that 10 Tehsildars have been transferred in Himachal Pradesh. Principal Secretary Revenue Onkar Sharma has issued a notification in this regard on Monday.

Accordingly, Balakrishna has been sent from Jwali to Sarkaghat, Manohar Lal from Sandhol to Jwalamukhi, Parmanand Raghuvanshi from Junga to Ramshahar, Shikha from Jhanduta to Ghaneri. Similarly, Praveen Kumar has been transferred from Kangra to Nagrota Bagwan.

The information is that Krishna Kumar, who is waiting for posting, has been appointed as Tehsildar Jwali. Ravish Chandel has been posted as Tehsildar from Nihari, Directorate of Energy, Shimla, Deekshant Thakur from Thunag, Ott, Jaimal Chand from Hamirpur, Harauli and Surbhi Negi from Haroli as Tehsildar, Kullu (Recovery).

Let us tell you that according to the notification, the orders of Tehsildar Kultaj and Suresh Kumar will be issued separately.

RELATED ARTICLES

Most Popular