Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsश्रद्धालुओं से भरा टैंपो पलटा, एक श्रद्धालु की मौत

श्रद्धालुओं से भरा टैंपो पलटा, एक श्रद्धालु की मौत

Una Bangana News : ऊना जिले के बंगाणा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत ऊना रोड पर हरिनगर (Harinagar on Una Road Bangana) के पास पंजाब के श्रद्धालुओं (Devotees from Punjab tempo overturned) का टैम्पो गहरी उतराई में अनियंत्रित होने से पलट गया। इस दुर्घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 6 श्रद्धालु घायल हुए हैं।

दुर्घटना में मृतक की पहचान बलकार सिंह (32) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना सोमवार रात्रि डेढ़ बजे के करीब हुई, जब पंजाब के नवांशहर (Nawanshahr Punjab) के श्रद्धालु बाबा बालक नाथ मंदिर (Baba Balak Nath temple) से माथा टेककर लौट रहे थे कि हरीनगर में पहुंचने पर हादसे का शिकार हो गए।

पुलिस द्वारा दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया, जहां पर उनका इलाज किया गया। Bangana police station officer Ravipal Sharma ने बताया कि शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular