Thursday, January 9, 2025
HomeHamirpur newsअति भयानक : चलते टेंपो में लगी आग, चालक ने छलांग लगाकर...

अति भयानक : चलते टेंपो में लगी आग, चालक ने छलांग लगाकर बचाई जान

Nadaun News : आपको बता दे की शनिवार देर रात एसडीएम कार्यालय के पीछे की ओर ब्यास नदी किनारे सड़क मार्ग पर एक टैंपो पूरी तरह जलकर राख हो गया। चलते टैंपो में अचानक आग लगने से चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई जिसके कारण वह भी घायल हो गया।

टैंपो के मालिक दीपक सोंधी निवासी वार्ड नंबर-3 ने बताया कि शनिवार रात करीब 12 बजे जब वह किसी काम से टैंपो लेकर पत्तल बाजार से गुरुद्वारा की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर जा रहा था तो चौक के निकट उतराई पर अचानक टैंपो में आग लग गई।

सोंधी ने बताया कि उसने टैंपो को पास ही ढांक के साथ टकरा दिया और छलांग लगा दी। इसी दौरान धमाके के साथ आग और प्रबल हो गई। उसने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया परंतु जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक टैंपो पूरी तरह जल चुका था।

हालांकि टीम ने पहुंचकर टैंपो की आग बुझाई। उसने बताया कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। घायल दीपक का अस्पताल में उपचार चल रहा ह। इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन योगराज चंदेल ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular