Friday, December 20, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल न्यूज़ : बड़ा सड़क हादसा टैंपो ट्रैक्स दुर्घटनाग्रस्त

हिमाचल न्यूज़ : बड़ा सड़क हादसा टैंपो ट्रैक्स दुर्घटनाग्रस्त

A tempo track has crashed near Khandanu Nallah on Shala Kamrunag road under Gohar police station of Mandi district, in which about 12 people were on board who sustained minor injuries. On receiving the information, the police reached the spot and started investigation.

मंडी जिला (Mandi district) के गोहर पुलिस थाना के तहत आने वाले शाला कमरुनाग रोड़ (Kamrunag road) पर खांडणु नाला (Khandanu Nallah) के समीप एक टैंपो ट्रैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें करीब 12 लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोट आई है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

दुर्घटनाग्रस्त टैंपो ट्रैक्स
रविवार दोपहर गोहर पुलिस को सूचना मिली कि शाला कमरुनाग रोड़ पर खांडणु नाला के समीप एक टैंपो ट्रैक्स (HP 01M-1691) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें 12 लोग सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आई है। जिनका उपचार स्थानीय अस्पताल में करवाया गया है।

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए SP Shalini Agnihotri ने बताया कि टैंपो ट्रैक्स के दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मामूली चोट आई है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular