Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल में इतना भयानक एक्सीडेंट देखें तस्वीरें : एक कार पर चढ़ी...

हिमाचल में इतना भयानक एक्सीडेंट देखें तस्वीरें : एक कार पर चढ़ी दूसरी कार

इस ताजा खबर (latest news) के अनुसार हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर विकास नगर (Vikas Nagar Shimla Himachal) में एक ट्रक ने कोहराम मचाया है। ताज़ा मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक ने चार वाहनों को चपेट में ले लिया। ये चारों ही वाहन शत-प्रतिशत क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है।

माय हिमाचल न्यूज़ को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार ट्रक नागालैंड का बताया गया है। चालक की तलाश जारी है। टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क किनारे खड़ी एक कार कई फुट ऊंचा उठकर देवदार के पेड़ पर अटक गई।

आपको बता दे की फिलहाल जानी नुकसान की सूचना नहीं है, क्योंकि ये वाहन सड़क किनारे पार्क किए गए थे। एक कार, दूसरी कार पर अटकी नजर आई। गनीमत इस बात की रही कि तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीरों को चपेट में नहीं लिया।

वैसे सड़क के किनारे खड़ी कारों में कोई नहीं था. पुलिस जांच के बाद ही घटना के आगे के तथ्य स्पष्ट हो सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular