Sunday, December 22, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल नौकरी : TGT, JBT, समेत अन्य अध्यापकों के पद भरे जाएंगे

हिमाचल नौकरी : TGT, JBT, समेत अन्य अध्यापकों के पद भरे जाएंगे

Interviews will be held for the posts of teachers of all subjects in PGT. Walk-in-interviews have been kept on July 2 and 4 for filling up these posts in the Employment Cell of Sainik Welfare Department. Eligible for the posts of TGT (Arts, Medical and Non-Medical) (Arts, Medical and Non-Medical) , JBT, Language teacher, Art teacher and Shastri are eligible to participate in the interview to be held on July 2 in Directorate of Ex-Servicemen Department. can.

हिमाचल नौकरी : हिमाचल में अध्यापक बनने का सुनहरा मौका

प्रदेश में पूर्व सैनिकों के कोटे से टीजीटी, जेबीटी, पीजीटी, भाषा अध्यापक, कला अध्यापक, शास्त्री और पीईटी अध्यापकों (TGT, JBT, PGT, Language Teacher, Art Teacher, Shastri and PET Teachers) समेत फार्मासिस्ट, लैब असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट (Pharmacist, Lab Assistant, Nursing Assistant) और ड्राफ्ट्समैन (Draftsman) के पद भरे जाएंगे। शिक्षा विभाग में भरे जाने वाले प्रशिक्षक स्नातक अध्यापकों में कला, मेडिकल और नॉन मेडिकल तीनों संकायों के अध्यापकों की भर्ती होगी।

पीजीटी में सभी विषयों के अध्यापकों के पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। सैनिक कल्याण विभाग के रोजगार सेल में इन पदों को भरने के लिए वॉक इन इंटरव्यू दो और चार जुलाई को रखे गए हैं। टीजीटी (आर्ट्स, मेडिकल व नॉन मेडिकल) ((Arts, Medical and Non-Medical)), जेबीटी, भाषा अध्यापक, कला अध्यापक और शास्त्री के पदों के लिए पात्र पूर्व सैनिक विभाग के निदेशालय में दो जुलाई को होने वाले साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

पीजीटी, फार्मासिस्ट, लैब असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट, ड्राफ्ट्समैन और पीईटी (PGT, Pharmacist, Lab Assistant, Nursing Assistant, Draftsman and PET) के पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी चार जुलाई को निदेशालय के रोजगार सेल में होने वाले साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। सूबे के पूर्व सैनिक जो इन पदों के लिए पात्र हैं और 31 मई तक प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं, वे साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर एमएस शर्मा ने कहा कि इन पदों के लिए दो और चार जुलाई को साक्षात्कार होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular