Thursday, November 21, 2024
HomeHimachal Newsमुकेश अग्निहोत्री : चिंतपूर्णी की तरह प्रदेश के अन्य मंदिरों में भी...

मुकेश अग्निहोत्री : चिंतपूर्णी की तरह प्रदेश के अन्य मंदिरों में भी पैसे देकर दर्शन की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चिंतपूर्णी में दर्शन की प्रक्रिया पायलट तौर पर शुरू कर दी है। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं और आय भी हो रही है। यह प्रक्रिया हिमाचल के अन्य मंदिरों में भी शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में भारी बारिश से जल शक्ति विभाग को 2000 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। इस दौरान वाटर पंपों को भारी नुकसान हुआ है लेकिन इसके बावजूद विभाग ने राज्य भर में टैंकरों के माध्यम से साफ पानी उपलब्ध करवाया है।

एचआरटीसी में किराए को लेकर फैलाई गईं अफवाहें

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी में किराए को लेकर अफवाहें फैलाई गईं कि लैपटॉप ले जाने पर किराया लगेगा लेकिन ऐसा नहीं है। विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है। विपक्ष को इस तरह के मामलों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। वहीं साथ ही उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Darshan will start by giving money in Himachal temples
Darshan will start by giving money in Himachal temples
RELATED ARTICLES

Most Popular