Saturday, December 21, 2024
HomeBilaspur Newsरात को घर वापिस लौट रहे व्यवसायी के साथ मारपीट, 26 हजार...

रात को घर वापिस लौट रहे व्यवसायी के साथ मारपीट, 26 हजार छीन कर भागे चोर

पुलिस थाना सदर के तहत दुकान बंद कर घर जा रहे एक व्यवसायी के साथ अनजान लोगों ने मारपीट की और व्यापारी से 26 हजार नकदी छीनकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस थाना सदर के तहत सोमवार रात को दुकान बंद कर घर जा रहे एक व्यवसायी के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की और व्यापारी से 26 हजार नकदी छीनकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में कंठ लाल निवासी कंदरौर ने बताया कि रात के समय वह दुकान बंद कर घर की ओर से जा रहा था। तभी दो व्यक्ति वहां पर आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट करने के बाद उन्होंने उसकी जेब से 26 हजार रुपये छीन लिए और जान से मारने की धमकियां देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, थाना प्रभारी भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular