हनीट्रैप मामले में फंसी महिला का पाहनाला स्थित डाबरी में तीन कमरों का मकान जलकर राख हो गया है। आग बुधवार सुबह लगी और स्थानीय पंचायत प्रधान ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग कुल्लू को दी। आग की घटना में लाखों को नुकसान हुआ है। जबकि महिला व उसका पति न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। वहीं पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब आठ बजे अग्निशमन विभाग को सूचना मिली कि पाहनाला स्थित डाबरी में एक तीन कमरों के मकान में आग लगी है।
मकान गांव से दूर होने से आग पर काबू नहीं पाया गया। सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने मौक पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन लेंटर वाले मकान के अंदर रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी सरन बिष्ट ने कहा कि टीम के मौके पर पहुंचने पर आग घर के अंदर पूरी तरह से फैल गई थी। उन्होंने कहा कि घर में कोई नहीं था। आग कैसे लगी इसके कारणों को पता नहीं लग पाया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।